नरतपगंज (अररिया) : जनसंख्या नियंत्रण में नरपतगंज क्षेत्र की महिलाओं ने पुरुषों को मात दे दिया। वित्तीय वर्ष 2011-12 में चिकित्सकों द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 688 बंध्याकरण आपरेशन हुआ। वहीं विगत वित्तीय वर्ष 2010-11 में 1253 महिलाओं का आपरेशन हुआ। लेकिन एक भी पुरुषों द्वारा नसबंदी नहीं करायी गयी। नरपतगंज पीएचसी प्रभारी डा. राजेश्वर गोइत का कहना है कि महिला बंध्याकरण की उपेक्षा पुरुष नसबंदी आसान है, फिर भी महिलाएं जान जोखिम में डालकर जनसंख्या नियंत्रण में आगे हैं। डा. गोईत ने बताया पुरुष नसबंदी काफी साधारण है। साथ ही पुरुषों को नसबंदी कराने के एवज में महिलाओं से ज्यादा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया पुरुषों को 1100 रुपये प्रोत्साहन राशि व इनके मोटीवेटर को 200 रु. तथा महिलाओं को 750 व इनके मोटीवेटर को 150 रु. प्रोत्साहन राशि मिलती है। फिर भी पुरुष जनसंख्या नियंत्रण में ज्यादा दिलचस्पी नही लेते हैं। छोटा परिवार सुखी परिवार तथा बच्चे दो ही अच्छे जैसे नारे पुरुषों के लिए बेमानी प्रतीत होती है।
0 comments:
Post a Comment