Wednesday, May 16, 2012

शहर वासियों को नहीं मिलता शुद्ध पेयजल

फारबिसगंज(अररिया) : वर्षों बाद भी शहर वासियों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। पीएचईडी की वर्षों पुरानी जलमिनार सफेद हाथी साबित हो रहा है। फिलहाल यह जलमीनार आयरन युक्त गंदा पेयजल लोगों को आपूर्ति कर रहा है। जलापूर्ति की पाइप भी जमीन के नीचे कई जगहों पर टूट चुका है। हालांकि नये पाइप लाइन बिछाने तथा नया नया प्लांट लगाने के लिए कुछ वर्ष पूर्व डीपीआर भी बनाया गया था, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।

0 comments:

Post a Comment