अररिया : बेरोजगारी से तंग आकर आज के युवा आतंकवाद से लेकर नक्सली संगठन में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। ऐसे युवाओं को आतंकवाद के दलदल में जाने से रोकना होगा। इसके लिए राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार युवाओं के प्रति नीति बदलनी होगी। ये बातें सोमवार को अररिया पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक राजेन्द्र जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
कहा कि एक ओर भारत के तमाम सीमा प्रांतों में चीन की कुदृष्टि जमी हुई है, वहीं सरकार की नीति के कारण ही पड़ोसी देश नेपाल दूर होता जा रहा है। हाल के दिनों में कई ऐसे उदाहरण सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि आज नेपाल का झुकाव चीन की ओर ज्यादा हो रहा है। नेपाल के माध्यम से चीन भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है। जबकि सदियों से भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता रहा है। बावजूद नेपाल हमसे दूर होता चला जा रहा है। इसका कारण कहीं न कहीं सरकार की गलत नीति है। प्रांतीय प्रचारक ने बताया कि राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार बेरोजगार नौजवान को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संसाधन मुहैया पर्याप्त ढंग से नहीं करा पा रही है। जब तक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं होता है तब तक वे आतंकवाद एवं नक्सल का पनाह नहीं छोड़ेंगे। इस समस्या का हल करना होगा। उन्होंने बताया कि हमारा देश पंथ निरपेक्ष देश है।
0 comments:
Post a Comment