अररिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मंगलवार को आत्मण कक्ष अररिया में समन्वय बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभाष कुमार महंथ ने मुख्य रूप से इंदिरा आवास, बीआरजीएफ एवं 13वें वित्त से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। डीडीसी ने मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2012 में बांटी गई। इंदिरा आवास की राशि एवं बचे हुए राशि का जानकारी ली। साथ ही दूसरी किस्त की स्थिति का प्रखंडवार समीक्षा किया। डीडीसी ने आपदा के तहत बांटी गई अग्निपीड़ितों को दी गई मुआवजा की जानकारी ली। साथ ही डीडीसी ने बैठक में सभी बीडीओ से कहा कि बीआरजीएफ की वार्षिक कार्य योजना हर हाल में 22 मई तक जिला में जमा कर दें। 13वें वित्त से व्यय की गई। पंचायतवार उपयोगिता प्रमाण भी जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जोकीहाट, कुर्साकांटा, पलासी, रानीगंज, भरगामा, नरपतगंज, सिकटी के बीडीओ के अलावा वरीय उप समाहत्र्ता गोपाल प्रसाद, डीपीआरओ एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Wednesday, May 16, 2012
समन्वय बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
अररिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मंगलवार को आत्मण कक्ष अररिया में समन्वय बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभाष कुमार महंथ ने मुख्य रूप से इंदिरा आवास, बीआरजीएफ एवं 13वें वित्त से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। डीडीसी ने मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2012 में बांटी गई। इंदिरा आवास की राशि एवं बचे हुए राशि का जानकारी ली। साथ ही दूसरी किस्त की स्थिति का प्रखंडवार समीक्षा किया। डीडीसी ने आपदा के तहत बांटी गई अग्निपीड़ितों को दी गई मुआवजा की जानकारी ली। साथ ही डीडीसी ने बैठक में सभी बीडीओ से कहा कि बीआरजीएफ की वार्षिक कार्य योजना हर हाल में 22 मई तक जिला में जमा कर दें। 13वें वित्त से व्यय की गई। पंचायतवार उपयोगिता प्रमाण भी जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जोकीहाट, कुर्साकांटा, पलासी, रानीगंज, भरगामा, नरपतगंज, सिकटी के बीडीओ के अलावा वरीय उप समाहत्र्ता गोपाल प्रसाद, डीपीआरओ एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment