Wednesday, May 16, 2012

एसएसबी ने मारा दवा दुकान पर छापा


फारबिसगंज(अररिया) : बिना चिकित्सकीय सलाह तथा पर्ची के नशीले दवा बेचने के आरोप में बथनाहा एसएसबी तथा ड्रग इंस्पेक्टर ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल रोड स्थित एक दवा दुकान में छापेमारी की। जहां बिना पर्ची के कोरेक्स, स्पासमो, प्रोक्सीवान टेबलेट आदि की जांच की गयी।
इससे पूर्व बथनाहा स्थित एसएसबी के अधिकारी ने सोमवार को नेपाल के धरान निवासी सुदान लिंबो को मोटर साइकिल के साथ पकड़ा था। जिसके पास से 50-60 बोतल कोरेक्स तथा स्पास्मो प्रोक्सीवान की टेबलेट बिना कागजात के बरामद हुआ था। लिंबो ने अस्पताल रोड स्थित जगरंग मेडिकल से दवा खरीदने की बात कही थी। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ तथा एसएसबी की की एक विशेष टीम गठित कर उक्त दवा दुकान में लिंबो के साथ जाकर दोबारा वहीं दवा खरीदा। इस प्रकार बिना पर्ची के अधिक मात्रा में नशीली कोरेक्स तथा स्पास्मो प्रोक्सीवान टेबलेट सूई बेचने जाने का मामला पकड़ा गया। ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिल रही थी कि नेपाल के लोग भारी मात्रा में कोरेक्स तथा स्पासमो प्राक्सीवान सुई भारतीय क्षेत्र से खरीदकर नेपाल ले जाते हैं। नेपाली युवक लिंबो से पूछताछ की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment