Wednesday, May 23, 2012

भवन निर्माण में गड़बड़ी करने वाले आधा दर्जन हेडमास्टरों पर होगी


नरपतगंज (अररिया) : बुधवार के रोज आदर्श मध्य विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की विद्यानंद ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में भवन निर्माण में गड़बड़ी करने वाले आधा दर्जन विद्यालय प्रधानों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
डीपीओ श्री ठाकुर ने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के कई विद्यालयों मं अभी तक शौचालय, रसोई घर, छत ढलाई नहीं हुई है ऐसे सभी विद्यालयों में काम को 20 जून तक हर हालत में कार्य पूरा कर लें। अन्यथा 20 जून के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं 25 मई को पून: सभी विद्यालय प्रधान को केशबुक, पासबुक, कार्यवाही पंजी की छाया प्रति के साथ बीआरसी में उपस्थित होने को कहा गया है। कार्रवाई का दिया आदेश: प्रखंड के प्रावि थलहा गढि़या, प्रावि बबुआन ऋषिदेव टोला, महेशपट्टी पूरब भाग, उमवि दरगाहीगंज, अचीतनगर मिरदौल, रिफ्यूजी पलासी के प्रधानाध्यापक पर डीपीओं ने बीईओ आमीचन्द राम से जांच कर अनुशासनात्मक व प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई का आदेश दिया। इस समीक्षात्मक बैठक में बीईओ आमीचन्द राम, बीआरपी अवधेश कुमार, अर्चना कुमारी, अनु. शिक्षक संघ के सचिव विद्यानंद पासवान, मो. एहसान, मदन यादव, सहित आदि प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।

जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक


कुर्साकांटा (अररिया) : बुधवार को कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक बैठक आयोजित की गयी। संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष भवतारिणी शरण की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक में राज्य संयोजिका पूनम कुमारी ने स्वास्थ्य अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल कराने हेतु राज्य में 20-25 मई तक जनजागरण चेतना यात्रा के आयोजन पर बल दिया। मौके पर राज्य के संघर्ष उपाध्यक्ष सुशील कुमार झा, किरण झा, मदन पासवान, राजेन्द्र पासवान, मनिषा कुमारी, माला कुमारी, विभा झा, उर्मिला देवी सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

निर्मल बाबा मामले में नया मोड़


अररिया : निर्मल सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा द्वारा पटना हाई कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के बाद गिरफ्तारी पर रोक के साथ ही मामले में नया मोड़ आ गया है। अब अररिया में उनकी लंबित अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई की संभावना भी बढ़ गयी है।
पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने कैंप कोर्ट अररिया में निर्मल बाबा का अग्रिम जमानत अर्जी 15 मई 12 को सुनवाई की तथा इस मामले में एबीपी नंबर 440/12 में केश डायरी की मांग करते अगली तिथि निर्धारित कर दी। इसी क्रम में अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक की अदालत में 21 मई 12 को निर्मल सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया। यह आदेश फारबिसगंज थाना कांड संख्या 154/12 के अनुसंधानकर्ता राम दिनेश मंडल के 23 अप्रैल, 12 को दाखिल अनुरोध पत्र के बाद जारी हुआ। इस मामले में फारबिसगंज के एसडीपीओ ने अपने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में निर्मल बाबा के खिलाफ दर्ज आरोप सत्य पाया था। तत्पश्चात सीजेएम श्री रजक ने इसी मामले के जीआर नंबर 875/12 में उक्त गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
उधर अररिया की अदालत के इस आदेश के विरुद्ध निर्मल बाबा पटना हाई कोर्ट की शरण में गये तथा गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका दाखिल कर दी।
जानकारी के अनुसार निर्मल बाबा की गिरफ्तारी पर 22 जून तक रोक लगा दी है। जिस कारण अब निर्मल बाबा के विरुद्ध जारी गैर जमानतीय वारंट की प्रक्रिया स्थगित होने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं।

अच्छे बोर्ड गठन की वकालत

अररिया, : अररिया नगर परिषद वार्ड सं. 23 की नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी है। वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने एक बयान जारी कर कहा है कि नये बोर्ड गठन में सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आकर भूमिका निभाना चाहिए। उन्होंने सभी बड़े या छोटे जनप्रतिनिधि को अच्छे बोर्ड गठन के लिए एकजुट होने तथा शहर को सजाने, संवारने का उद्देश्य रखने वाले व्यक्ति को मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद बनाने की वकालत की है।

कन्या मवि की छात्राओं के बीच बंटी पोशाक राशि


अररिया : शहर के चांदनी चौक स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में बुधवार को मुख्य मंत्री पोशाक योजना के तहत 305 छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण प्रधानाध्यापिका श्रीमती सउदा खातून द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं से जल्दी पोशाक सिलवा कर नियमित रूप से स्कूल आने को कहा। उन्होंने बच्चों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह भी दी।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि
छात्राओं के बीच बांटी गयी राशि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की है तथा वर्ग छह व सात की 160 छात्राओं को 700 रुपये व वर्ग तीन से पांच तक की 145 छात्राओं को 500 रुपये प्रति छात्रा की दर से राशि बांटी गयी है।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक हरहिर प्रसाद यादव, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुमन देवी, सचिव जीनत प्रवीण, सदस्य शबनम प्रवीण, सारिका देवी, भागवती देवी एवं स्कूल की सहायक शिक्षक सुश्री रीता दास, प्रतिभा देवी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन घायल


कुसियारगांव (अररयिा) : जिले के अलग-अलग मामला को लेकर दो पक्षों के बीच विगत 24 घंटे के दौरान जमकर धारदार हथियार के इस्तेमाल करने के कारण दो पक्षों से महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। घटना को लेकर लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ फर्द ब्यान पुलिस के समक्ष देने की बात कही गयी है।
जानकारी के अनुसार आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर जटवाडा वार्ड नं. 5 में बिजली तार घर के उपर से ले जाने और करंट पूरे घर आ जाने के कारण तार हटाकर ले जाने का पर कहे जाने के कारण दूसरे पक्षों से तू-तू, मैं-मैं होते-होते मामला मारपीट तब्दील हो गया। जिसमें नसीम साह, अमिना खातुन, नाजमीन, शहनाज, फरजना, निशाद आलम, दिलशाद जख्मी हो गया जिसमें अब्बा साह सहित आठ लोगों के खिलाफ संबंधित थाना से फर्द बयान दिया गया है। दूसरी घटना आरएस ओपी क्षेत्र के ही जख्मी में चंदेश्वर राम, विजय कुमार, जोकीहाट गिरदा के मो. आसिक, पलासी थाना क्षेत्र के बरहट निवासी बीबी सरिना बताया गया है कि मजदूरी का रुपया मांगने के कारण सरिया से महिला को पीटा गया। वहीं नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोद्दरकट्टी दियागज टोला में भूमि विवाद के कारण बीबी नजबूल के दबिया से वार कर जख्मी कर दिया।

पोशाक राशि वितरित


अररिया : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ऋषिदेव टोला सगुना में बुधवार को कक्षा तीन, चार व पांच वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि वितरण किया गया। पोशाक राशि का वितरण प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस दौरान 500 प्रत्येक छात्रों को पोशाक हेतु दिया गया।
इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रूको देवी, सचिव आरती देवी, शिक्षक गोपाल कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे। प्राथमिक विद्यालय शिशवा मुसहरी में भी मंगलवार को कक्षा तीन, चार, व पांच वर्ग के 88 छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। राशि का वितरण प्रधानाध्यापक संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भेदय सादा, सचिव सोमनी देवी व शिक्षक अखिलेश कुमार झा, ग्रामीणों में जितेन्द्र सादा, महिषानंद सादा, रामलाल सादा, दामोदर सादा, श्री प्रकाश सादा आदि मौजूद थे।

वर्दी के दोस्ती भरे स्पर्श ने बदली हबुआ के जीवन की दिशा


अररिया/पलासी : जो दिखता है, हमेशा सच नहीं होता। क्योंकि यह अक्सर छुपा होता है। सच को देखना हो तो दोस्ती भरे हाथ बढ़ाईये, वक्त व हालात से बना पत्थर पिघल जायेगा और मौके पर एक सच्चा व संपूर्ण इंसान नजर आयेगा। सदियों पहले भगवान बुद्ध के दोस्ती भरे स्पर्श ने डाकू अंगुलीमाल के जीवन की दिशा ऐसे ही बदली होगी। कोई व्यक्ति पैदाइशी बदमाश नहीं होता। हालात व कुसंगति उसे बदमाश बना देते हैं। लेकिन जीवन के सफर में कोई हाथ ऐसा भी बढ़ता है जो निर्दय व बर्बर रत्‍‌नाकर को विज्ञान विशारद बाल्मिकी बना देता है। पलासी के कुख्यात हबुआ की कहानी भी इससे मिलती जुलती है।
अररिया जिले के पलासी प्रखंड अंतर्गत पलासी बस्ती का रहने वाला कुख्यात अपराधी हबीब उर्फ हबुआ पलासी थाना क्षेत्र ही नहीं अररिया के जोकीहाट, रानीगंज पूर्णिया, डगरूआ, आमौर, किशनगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के डकैती, लूट, चोरी, बम विस्फोट आदि के तीन दर्जन संगीन कांडों का वांछित अपराधी था। उसे कुछ वक्त पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसने अपनी गिरफ्तारी के समय ही अररिया के तेज तर्रार एसपी शिवदीप लांडे के समक्ष अपराध को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की इच्छा जतायी थी।
हबुआ पहले किसी पत्थर की माफिक कठोर था और पुलिस को देखकर भागा फिरता था। लेकिन आज वह उसी पलासी थाने के सामने शान से अपनी दुकान लगाता है, जहां उसने शायद कभी जाना नहीं चाहा होगा। यह कमाल खाकी वर्दी से निकले उस मुलायम स्पर्श का है, जिसकी समाज को आज बेहद जरूरत है।
इस संबंध में श्री लांडे ने बताया कि कोई भी व्यक्ति शौकिया बदमाश नहीं बनता। या तो परिस्थितियां उसे बदमाश बनाती हैं या फिर खराब संगत का असर उसे क्राइम की दुनियां में लेकर चला जाता है। उन्होंने बताया कि हबुआ एक ड्रेडेड क्रिमिनल था, लेकिन उसकी केस स्टडी से पता चला कि वह हालात का गुलाम बन कर ही अपराध की दुनियां में आया था। इसी कारण उन्होंने उस पर अपना ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने बताया कि उसे समाज की मुख्य धारा में बनाये रखने की जिम्मेदारी एसडीपीओ मो. कासिम तथा पलासी थाना पुलिस को सौंपी गयी। ज्यों ही हबुआ जेल से छुटकर घर आया उसने पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह व पीएसआई मिथिलेश कुमार से संपर्क किया। दोनों ने उसे हर संभव सहायता दी व उसका मार्गदर्शन किया। उसे रोजमर्रा की उपयोग में आने वाली सब्जी, आलू, प्याज आदि की दुकान खोलने की सलाह दी गयी। हबुआ ने इस सलाह पर अमल करते सब्जी की दुकान खोल ली और आज शान से सिर उठा कर समाज से रूबरू है। एसपी श्री लांडे के समक्ष हबुआ ने बताया कि उसने फिलहाल करीब चार हजार रुपये की पूंजी से दुकान खोली है, जिससे उसकी रोजी रोटी की समस्या हल हो गयी है।
हालांकि हबुआ के लिए उत्प्रेरक बने खाकी वर्दी के दोस्ती भरे वे ही हाथ जिसने कभी दिघली गांव के आठ कुख्यात अपराधियों को समाज की मुख्य धारा में लाया था। कभी मिनी चंबल के नाम से जाना जानेवाला दिघली के आठ कुख्यात अपराधियों ने पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह की पहल पर बीते दिसंबर में श्री लांडे के समक्ष आत्म समर्पण किया था। पुलिस उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध हर सरकारी लाभ दिलवाने को प्रयासरत रही। इधर, एसपी श्री लांडे ने हबुआ को भी हर संभव सरकारी लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया है।

जेबीएसआई: कुव्यवस्था को ले महिलाओं ने किया हंगामा



जोकीहाट(अररिया) : रेफरल अस्पताल जोकीहाट परिसर में बाल जननी सुरक्षा योजना की राशि लेने बुधवार को आयी महिलाओं ने कुव्यवस्था के कारण शोर शराबा व हंगामा मचाया। हंगामा कर रही प्रसूति महिलाओं और आशा कर्मियों ने बताया कि दस बजे से तीन बजे तक छोटे छोटे बच्चे को लेकर खड़ी हैं, बैठने तक की व्यवस्था नहीं की गयी है। चिलचिलाती धूप में बच्चों के साथ घंटों खड़े रहने के बाद प्रसूति महिलाओं के बच्चे इधर उधर बिलखते देखे गये। महिलाओं का कहना था कि व्यवस्था नहीं रहने के बावजूद हमें बुलाया गया तथा बुलाकर भी चेक नहीं दिया जा रहा है। मौके पर रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन अनुपस्थित थे। इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने बताया कि चेक वितरण की निर्धारित तिथि 19 से 21 मई तक थी। उस दौरान आयी 600 महिलाओं को चेक वितरण कर दिया गया है। जबकि 615 महिलाओं को चेक बांटा जाना है। छूटे हुए लाभार्थियों का चेक बांटने की तिथि बुधवार को रखी गयी थी। प्रबंधक श्री अहमद ने बताया कि अधिक लाभुकों के अचानक पहुंच जाने के कारण थोड़ी गड़बड़ी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन की तैयारी जोरों पर


फारबिसगंज(अररिया) : आगामी 26 व 27 मई को फारबिसगंज के रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय सभागार में आयोजित होने वाले 24 वीं अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, फारबिसगंज के तत्वावधान में होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर मिथिलांचल एवं मैथिली भाषियों में उत्साह व्याप्त है।
आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन व ध्वजारोहण के उपरांत विभिन्न सत्रों में भारत व नेपाल में मिथिला राज्य की अवधारणा और आवश्यकता विषय पर चर्चा तथा सायंकाल कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जबकि दूसरे दिन रविवार को संगठन की मजबूती, मातृ भाषा में प्राथमिक शिक्षा, मैथिली भाषा के प्रयोग और प्रसार पर विचार विमर्श के अतिरिक्त नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी।
इस सम्मेलन में भारत व नेपाल के कई विद्वान व प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे। जिनमें प्रमुख रूप में अ.मै.प. के संरक्षक डा. भुवनेश्वर प्रसाद गुरमैता, पूर्वाचल विवि नेपाल के कुलपति डा. रामावतार यादव, परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डा. कमल कांत झा, केंद्रीय उपाध्यक्ष डा.नित्यानंद लाल दास, विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं.ताराकांत झा, महामंत्री डा. रामरीझन यादव, प्रवक्ता डा. धनाकर ठाकुर, फारबिसगंज इकाई के संयोजक मांगन मिश्र मार्तण्ड आदि शामिल हैं।

किरोसीन की कालाबाजारी से लोग परेशान


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में किरोसीन की कालाबाजारी से आम लोग परेशान हैं। किरासन तेल की कालाबाजारी से जुड़े लोगों द्वारा तेल 30-40 रुपये लीटर बेचा जा रहा है। वहीं प्रशासन मूकदर्शक बना है। नगर के कई गुप्त स्थानों पर तेल की कालाबाजारी करने वाले लोग तेल को इकट्ठा कर उसे खपाने का काम करते हैं। बताया जाता है कि डीजल इंजनों में डीजल की जगह किरोसीन के बढ़ रहे प्रचलन के कारण इसकी कालाबाजारी को काफी बल मिल रहा है। वहीं, कालाबाजारी से जुड़े लोग किरोसीन को पड़ोसी देश नेपाल में भी भेजने का काम करते हैं।
उपभोक्ताओं ने भी बताया कि राशन किरासन की दुकानों से मिलने वाला तेल जरूरत के हिसाब से कम है जिस कारण उन्हें कालाबाजार से तेल की खरीददारी ऊंची कीमत पर करनी पड़ती है।

अतिक्रमण से विद्यालय जाने में छात्रों को हो रही कठिनाई

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के गैरकी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोगरा के निकट सरकारी जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिससे विद्यालय आने जाने में छात्र छात्राओं को काफी कठिनाई हो रही है। इस सिलसिले में विशिस अध्यक्ष बीबी अरबून एवं सचिव इसरत एवं ग्रामीण हासिम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी अबुल हुसैन एवं बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी अतिक्रमण होने की पुष्टि की है। 

स्काउट गाइड के छह दिवसीय दीक्षांत समारोह का समापन


अररिया : जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर सह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगर परिषद अररिया के परिसर में बुधवार को स्काउट गाइड द्वारा आयोजित छह दिवसीय दीक्षांत समारोह का समापन किया गया। बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाईड संस्थान की ओर से आयोजित इस समापन समारोह में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बसंत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
प्रशिक्षण शिविर समापन के मौके पर सर्वप्रथम स्काउट के बच्चों के द्वारा अतिथियों के माथे पर तिलक लगाकर व स्वागत गान प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डीपीओ श्री कुमार ने स्काउट झंडोत्तोलन कर सलामी दी। स्काउट गाईड की ओर से ब्रजेश प्रसाद साह ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 132 छात्र-छात्राओं को स्काउट का गाउन प्रशिक्षित होने पर दिया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में साक्षर भारत कार्यक्रम के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बासुकीनाथ झा, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस के अलावा उमवि जयप्रकाश नगर के प्रधानाध्यापक सह कस्तूरबा संचालक महबूबन नबी, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मंजू देवी, सदस्य संजू देवी, ललित बेसरा, ललिता देवी, शिक्षिका रेणु कुमारी, मंजू श्री सिन्हा बालदीदी गीता कुमारी सहित स्कूल उत्थान केन्द्र के सभी शिक्षक व स्वयं सेवक मौजूद थे।

आपरेशन मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान


अररिया : कुर्साकांटा के कपरफोड़ा में एनजीओ द्वारा आयोजित बंध्याकरण शिविर में अनियमितता का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर राच्य मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और पूर्णिया के डीआईजी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग द्वारा पांच विंदुओं पर मांगी गयी रिपोर्ट के आलोक में डीआईजी और आरडीडीई ने रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट बाद राच्य मानवाधिकार आयोग की कार्रवाई पर लोगों की नजर टिकी हुई है।
गौरतलब है कि कुर्साकांटा प्रखंड के मध्य विद्यालय कपरफोड़ा में एनजीओ द्वारा बंध्याकरण शिविर का लगाया गया था। भारी अव्यवस्था और अनियमितता की सूचना पर पहुंच एसपी शिवदीप लांडे ने यहां छापेमारी की। इस दौरान वहां मरीजों को दी गयी एक्सपायरी दवाएं सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी। राच्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है। इस बाबत आरडीडीई पूर्णिया सह अररिया सिविल सर्जन डा. हुस्न आरा ने कहा कि रिपोर्ट आयोग को भेज दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर शिविर आयोजित किया गया वह स्थान उप स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक है। आपरेशन के दौरान यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। एक्सपायरी दवाओं की बाबत उनका कहना था कि दो-तीन मरीजों को दवा दी गयी थी जिसे बाद में एएनएम ने रोक दिया था। एनजीओ को आपरेशन के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। इधर डीआईजी बच्चू सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई उचित थी और इससे संबंधित रिपोर्ट राच्य मानवाधिकार आयोग को भेज दी गयी है।
जबकि एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि इस मामले में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है। वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निम्न निर्देशों का होना था अनुपालन
भारत सरकार के निर्देश के आलोक में बंध्याकरण शिविर आयोजन सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों में होना है। कैंप का आयोजन दिन के नौ बजे से शाम के चार बजे तक होना है। आपात स्थिति के लिए मौके पर एम्बुलेंस होना चाहिए। कैंप में एक सर्जन द्वारा अधिकतम पचास आपरेशन किया जाएगा। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कम्यूनिटी मोबलाइजर उपस्थित होकर बंध्याकरण कार्य की व्यवस्था देखेंगे। कैंप में मरीजों की विडियोग्राफी व फोटोग्राफी आवश्यक है।

खरीफ महोत्सव में किसानों को खेती के टिप्स


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में बुधवार को कृषकों के लिए खरीफ महोत्सव शिविर का आयोजन किया गया। खरीफ महोत्सव शिविर का उद्घाटन उप प्रमुख मो. इम्तियाज आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी मो. नईम अशरफ ने कृषकों को श्री विधि से धान की खेती करने से संबंधित तरीके व इसके फायदे के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि श्री विधि से धान की खेती करने से कम लागत में अधिक उपज होती है। साथ ही उन्होंने कम्पोस्ट खाद के प्रयोग पर जोर देते हुए इसके बनाने के तरीके पर भी जानकारी दी। इस क्रम में जिला कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार ने भी श्री विधि से धान की खेती हेतु बीज की बोआई, रोपाई, सिंचाई, खाद के प्रयोग, कीटनाशक दवाओं के प्रयोग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री विधि से धान की खेती हेतु प्रखंड के चहटपुर, पीपरा विजवार, दक्षिण डेहटी, पकरी व बरहकुंबा पंचायत के 830 कृषकों को चिन्हित किया गया है। साथ ही शंकर बीज के लिए विभिन्न पंचायतों के 800 कृषकों को भी चिन्हित किया गया है। शिविर में कृषि यंत्र व बीज के लिए स्टाल भी लगाया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, बीडीओ अमिताभ, मुखिया रामानंद मंडल, हारुण रशिद, शुकदेव मंडल, जिप सदस्य प्रेम लाल मंडल, कृषि परामर्शी श्रवण कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

तेज आंधी में उड़े दर्जनों घर

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की संध्या आयी तेज आंधी व वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इस क्रम में तेज आंधी से दर्जनों टीन के छप्पर उड़ गये। वहीं दर्जनों पेड़ भी धाराशायी हो गये। इस आंधी का मुख्य प्रभाव उत्तरी व पूर्वी क्षेत्र में होने की बातें बतायी गयी है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के बलुआ, कनखुदिया, बरदबट्टा, कुजरी व अन्य पंचायतों में तेज आंधी से दर्जनों टीन के छप्पर को उड़ा दिया। तेज आंधी से प्रभावित लोगों में बरदबट्टा के अनंत नारायण मिश्र, कृपानारायण मिश्र, नारायण मिश्र, सुंदर लाल यादव, केदार झा, प्रभाष कुमार, मायानंद साह, गणेश साह, फूलसरा ककेमाजउद्दीन जमील, देवानंद मंडल, सूर्यानंद मंडल आदि शामिल हैं। इस बाबत सीओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दे दिया गया है।

प्राइवेट कोचिंग संस्थान के संचालकों की बैठक


अररिया : बुधवार को स्थानीय हाईस्कूल सभागार में जिले में संचालित प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के संचालकों की बैठक बुलायी गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डीईओ सह माध्यमिक डीपीओ बसंत कुमार ने की। श्री कुमार ने बिहार कोचिंग संस्थान नियंत्रण एवं विनियमन अधिनियम 2010 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बनाये गये एक्ट के अंतर्गत निर्धारित शर्तो के तहत प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को हर हाल में निबंधन कराना होगा। उन्होंने कहा कि निबंधन के लिए 15 जून अंतिम तिथि है। इसके बाद बिना निबंधन के चलने वाले कोचिंग को हर हाल में बंद कर संचालक पर कार्रवाई की जायेगी। डीपीओ ने निबंधन के लिए आवेदन के साथ 5 हजार रूपये का ड्राफ्ट भी जमा करने को कहा है। श्री कुमार ने सभी बीईओ से लगातार निरीक्षण कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर बीईओ विजय कुमार सिंह, अनिरूद्ध प्रसाद मंडल, मंसूर आलम, चंदन प्रसाद, ग्यासुद्दीन अंसारी के अलावा दर्जनों कोचिंग संचालक मौजूद थे।
बड़े बडे़ संचालकों ने नहीं लिया भाग
अररिया: हाईस्कूल सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा बुलायी गयी कोचिंग संचालकों की बैठक में जिले के कई बड़े बड़े कोचिंग चलाने वाले नहीं दिखे। जिस कोचिंग संस्थान में 10 से 25 छात्र छात्रा पढ़ रहे हैं, वे सभी बुधवार को बैठक में दिखे। जहां 100-120 छात्र पढ़ रहे हैं वैसे एक भी संचालक बैठक में भाग लेना मुनासिब नहीं समझा।

अररिया की गलियों में गूंजती नागराज की फुंफकार


कुसियारगांव(अररिया) : वनों से आच्छादित रहे अररिया की गलियों में आज भी नागराज की फुंफकार गूंजती है। आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि जिले में नागराज का राज आज भी कायम है। एक साल के दौरान नागराज ने यहां के 369 लोगों को अपना शिकार बनाया। इसमें सर्वाधिक प्रभावित इलाका फारबिसगंज का रहा जहां 120 लोग इसके शिकार हुए।
उत्तर बिहार में अररिया वनों से सर्वाधिक आच्छादित रहने वाला जिला माना जाता रहा है। यहां पेड़-पौधों की अधिकता के साथ-साथ जीव-जंतु की पर्याप्त संख्या में पाए जाते रहे हैं। कहते हैं कभी यहां अजगर सहित कई प्रकार के सांपों की प्रजाति पायी जाती थी। समय बदला और लोगों की आबादी बढ़ी। आबादी का असर वनक्षेत्र और यहां रहने वाले जीव-जंतुओं पर पड़ा। अब यहां यदा-कदा ही अजगर जैसे सांपों के मिलने की सूचना मिलती है। यद्दपि विषैले सापों आज भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। बीते एक साल के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां 369 लोग सर्पदंश के शिकार हुए। नागराज ने फारबिसगंज के लोगों को एक साल में सबसे अधिक शिकार बनाया। जबकि जोकीहाट, सिकटी और भरगामा में नागराज की एक ना चली। सिविल सर्जन डा. हुस्न आरा बताती हैं कि सर्पदंश की दवाएं अस्पताल में उपलब्ध है।
आंकड़े
प्रखंड प्रभावित लोग
फारबिसगंज - 120
कुर्साकांटा - 88
जोकीहाट - 00
नरपतगंज - 38
पलासी - 11
सिकटी - 00
रानीगंज - 09
अररिया - 103
भरगामा - 00

संदिग्धावस्था में युवती की मौत

कुर्साकांटा (अररिया) : बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी प्रयाग नाथ झा की 16 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी को बेहोशी अवस्था में उसके परिजनों ने कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी कुछ ही देर में मौत हो गयी। मृत्यु के कारण का पता अबतक नही चल सका है। घटना की सूचना पाते ही कुर्साकांटा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। इधर मृतका के पिता अपने फर्द बयान में मृत्यु का कारण चमकी बीमारी बताया। वहीं थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने बताया कि यह हत्या, आत्म हत्या या बीमारी है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

नेपाल बंद : आवश्यक सामग्रियों की किल्लत


जोगबनी (अररिया) : नेपाल में जारी आंदोलन के कारण आवश्यक सामग्री की किल्लत होनी शुरू हो गयी है। जिस कारण घरेलू सामानों के साथ-साथ डीजल व पेट्रोल के लिए नेपाली वाहनों की भारतीय पंपों पर भीड़ लगी हुई।
इधर लगातार 15वें दिन नेपाल बंद के कारण भारतीय क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।
जानकारी अनुसार संविधान में अपने हक व अधिकारों को समाहित करने को ले जारी आंदोलन 15वें दिन भी जारी रहा। बंद के कारण जहां यातायात सभी व्यवसायिक प्रष्ठिानों बंद है वही आवश्यक उपयोग की सामग्री सहित डीजल, पेट्रोल की किल्लत हो गयी है जिस कारण भारतीय पंपों पर नेपाली वाहनों की लंबी कतार तेल लेने को लग गयी है। वहीं डीजल व पेट्रोल की तस्करी बढ़ गयी है।

केसीसी घोटाला : फर्जी दस्तावेज खंगालने के लिये पांच टीम गठित


अररिया : केसीसी ऋण में की गई फर्जीवाड़ा का असली स्वरूप जल्द ही सामने आने वाला है। अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने फर्जी दस्तावेज के जांच हेतु अलग-अलग बैंकों के लिये अलग-अलग टीम का गठन किया है। यह टीम जल्द बैंकों में दस्तावेज खंगालने के लिये पहुंचेगी। एसपी श्री लांडे ने बताया कि अररिया के लिये चार एवं फारबिसगंज के लिये एक टीम गठित की गयी है। यह टीम उन तमाम दस्तावेजों को खंगालेगी जिसके आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, ट्रैक्टर, थ्रेसर एवं अन्य कृषि अधारित ऋण का वितरण किया गया है। एसपी ने बताया कि जांच के बाद फर्जीवाड़ा का असली स्वरूप सामने आयेगा कि कितने लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंकों को चूना लगाया है। उन्होंने बताया कि कई बैंक अधिकारियों एवं बिचौलियों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ कि जिले में 600 से अधिक विभिन्न कंपनियों के ट्रैक्टर ऐसे है जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर आवंटित करायी गयी है। एसपी ने बताया कि फर्जीवाड़ा का दौर वर्ष 2005 से 2008 तक व्यापक पैमाने पर होने का खुलासा हुआ है। लेकिन उनकी टीम वर्ष 2010 के रिकार्ड खंगालेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों के आधार पर प्रथम दृष्टया यह घोटाला 15 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। रिकार्ड जांच के बाद हीं इस घोटाले का असली रूप सामने आयेगा। उन्होंने घोटाले की राशि 15 करोड़ से अधिक भी होने की संभावना जतायी है। मौके पर एसपी ने तमाम बैंक कर्मियों से जांच में मदद करने की भी अपील की है।
ज्ञात हो कि चार माह पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 70 वर्षीय मुंशी साहेब लाल को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी। जिस समय मुंशी को गिरफ्तार किया था उस समय उनके पास से दर्जनों पदाधिकारियों के मुहर एवं कई तैयार फर्जी दस्तावेज की बरामदगी हुई थी। मुंशी ने एसपी के खुलासा किया था कि केसीसी ऋण समेत आधा दर्जन से अधिक ऐसे सरकारी योजना है जिनमें उनके द्वारा तैयार दस्तावेज लगाकर बिचौलिये ऋण की उगाही करते है। यह मामला उजागर होने के बाद पलासी, जोकीहाट, अररिया, भरगामा आदि प्रखंडों के लोग सामने आये और बताया कि बिना ऋण लिये हीं बैंक उनके नाम से नोटिस भेज रहे हैं। मुंशी के निशानदेही पर ही एसपी ने जीरोमाईल स्थित महतो ट्रैडर्स में छापा मारकर लाखों रुपये के कृषि संयत्र जब्त करने में सफलता पायी। बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज गिरोह का मुख्य सरगना हारुण ही है जो एक संगठित गिरोह बनाकर किसानों के नाम पर करोड़ों का अनुदान हड़प लिया।

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग



रानीगंज (अररिया) : पिता से मिली संगीत की शिक्षा के बदौलत कुछ अच्छा कर सकूं तो मेरा सौभाग्य है। यह बात भोजपुरी वीडियो एलबम लोभी नजरिया के गायक सह सावंरिया फिल्म प्रालि के डायरेक्टर सुमन सांवरिया ने शनिवार की संध्या रानीगंज वृक्ष वाटिका प्रागंण में एलबम की शूटिंग के बाद कही। लोभी नजरिया मानवा ना माने.. सहित नौ गाने की शूटिंग इन दिनों रानीगंज स्थित 200 एकड़ में फैले वृक्ष वाटिका की हरी-भरी वादियों में चल रही है। यह पहला मौका है जब रानीगंज के वासी किसी फिल्म अथवा एलबम की शूटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। 150 से अधिक हिन्दी एवं भोजपूरी गानों की एलबम बना चुके सुमन सांवरिया ने नेपाल के प्रसिद्ध मैथिली गायक विरेन्द्र झा जो हिन्दी सिनेमा के पाश्‌र्र्वगायक उदित नारायण के भतीजा हैं, के संग बेवफा भ गेलऊ की चर्चित वीडियो एलबम बना चुके हैं, टीवी रियलिटी शो ड्रांस सम्राट भक्ति संगीत के वीडियो एलबम छत पिटवाई दीं हे मइया, आदी काफी चर्चित हैं। हिन्दी व भोजपुरी फिल्म के संबंध में सुमन सांवरिया बताते हैं कि शाहिद कपूर के साथ उनकी आने वाली फिल्म दिल तुझ से लगा एवं योगीजी के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म तकदीर में वे काम कर रहे हैं। मूल रूप से सुपौल जिले के किशनपुर गांव के ताल्लुक रखने वाले इस कलाकार के संग महिला कलाकार लिजा एवं अंशिका राज बन रहे इस वीडियो एलबम के अभिनित हैं। अंशिकाराज जिन्होंने हिन्दी स्टंट फिल्म रेप टू मर्डर एवं भोजपूरी सिनेमा शिवगुरु की महिमा में बतौर सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया है। शूटिंग के सेट पर एडीटर शशिभूषण जी, कोर्डियोग्राफर संजीव कुमार, संजू सहित लगभग एक दर्जन विभिन्न कलाकार थे।

विभिन्न मांगों को ले 31 मई को शिक्षक संघ का धरना

अररिया : बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई अररिया के सौजन्य से आगामी 31 मई को अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। इनकी मुख्य मांगों में प्रवरण कोटि का प्रोन्नति, बेसिक ग्रेड में कार्यरत स्नातक, स्नोकोत्तर डिग्री धारी शिक्षक को स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति देना अपने ही प्रखंड के वरीय प्रधानाध्यापक को निकासी व्ययन पदाधिकारी बनाना, बीईओ का आवास प्रखंड मुख्यालय में करना एवं अवकाश तालिका में संशोधन करना शामिल है। ये जानकारी संघ के प्रधान महासचिव रामानंद यादव, सरंक्षक सूर्य किशोर झा, उप प्रधान साकिब, शैलेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

सड़क पर खड़े पेड़ दे रहे हादसों को आमंत्रण


अररिया : नीतीश सरकार के कार्यकाल में विकास का सबसे पहले और सबसे अधिक असर सड़कों पर पड़ा। सात वर्षो के दौरान शायद हीं कोई ऐसा गांव होगा जहां सड़के नही बनी हो। खासकर मुख्य मार्गो का विकास भी काफी तीव्र गति से हुआ। चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण का दौर आज भी जिले के विभिन्न मार्गो का जारी है। लेकिन सड़कों से सटे पेड़ एवं बिजली के खंभे कैसे हटेगी इस ओर न तो वन विभाग का ध्यान केंद्रित है और न हीं सरकार कोई ठोस दिशा निर्देश जारी कर रही है। सड़क से से पेड़ से टकरा कर कितने हीं लोग अपने हाथ-पैर तुड़वा रहे है तो कईयों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अररिया से कुआड़ी कुर्साकांटा जाने वाली मार्ग पर एक दर्जन से अधिक जगहों पर पेड़ सड़क के एक फीट अंदर तक खड़े है। उन पेड़ों से टकराकर दर्जनों लोग अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं। दो दिन पूर्व ही तेगछिया के निकट एक ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गयी। इस घटना बरकुरवा गांव के अरुण देव मंडल, पंकज भगत एवं अन्य दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बलवात के निकट आम का पेड़ दर्जनों हादसे का गवाह बन चुकी है। दो वर्ष पूर्व पटेगना के निकट कुआड़ी की ओर लौट रहे एसएसबी के जवान पेड़ से टकरा गये थे। इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी थी। इस रोड पर पेड़ से टकराने के आंकड़े ढेर परे हुए हैं। हाल हीं बने अररिया सुपौल पथ पर रानीगंज से भरगामा के बीच पांच किलोमीटर तक पेड़ सड़क किनारे खड़े हैं। कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है, लेकिन पेड़ कैसे हटेगा यह जानकारी देने के लिये कोई तैयार नही है। वहीं, अररिया जीरो माइल से गोढ़ी चौक तक बन रही सड़कों पर एक दर्जन से अधिक बिजली के खंभे हादसे को आमंत्रण दे रहा है। इसके बावजूद विभाग मौन है।

बिचौलिया हारुण के घर की होगी कुर्की जब्ती : एसपी

अररिया : फर्जी दस्तावेज के आधार पर कृषि अनुदान हड़पने के मुख्य सरगना मो. हारुण के घर की कुर्की जब्ती जल्द ही करायी जायेगी। ये बातें एसपी शिवदीप लांडे ने पत्रकारों से कही है। एसपी ने बताया कि क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट 1944 के तहत पुलिस यह प्रक्रिया शुरू करने वाली है। उन्होंने बताया कि कुर्की जब्ती के अलावे पुलिस उनके चार वर्षों के दौरान अर्जित की गयी संपत्ति का ब्यौरा भी तैयार करेगी। फिर भी हारुण पुलिस गिरफ्त में नहीं आता तो उनके जुड़े लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है। जब तक हारुण पुलिस गिरफ्त में नहीं आती है तब तक इस धंधे से जुड़े रैकेट का पर्दाफाश पूर्ण रूप से नहीं किया जा सकता है। चूंकि हारुण ही मुंशी को झांसे में लेकर फर्जी कागजात तैयार कराने का धंधा शुरू कराया था। हारुण से जुड़े एक अन्य दलाल आबिद नामक व्यक्ति को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्त में ले चुकी है। आबिद ने भी पुलिस के समक्ष इस गिरोह का मुख्य सरगना हारुण को ठहराया है।

मनरेगा: मजदूरी भुगतान को लेकर श्रमिकों का प्रदर्शन


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के गोखलापुर पंचायत के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार के रोज प्रखंड मुख्यालय में मजदूरी भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। मनरेगा कार्यालय में किसी पदाधिकारी के न रहने पर श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी को सैकड़ों महिला-पुरुष मनरेगा मजदूरों ने लिखित आवेदन भेजा। श्रमिकों के भलाई के संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अताउल रहमान ने बताया गोखलापुर पंचायत के कोचगामा में पोखर खुदाई हेतु कुल 109 मजदूरों मिट्टी कटाई कार्य किया। उनलोगों की कुल मजदूरी एक लाख 75 हजार रु. होती है। जहां मुखिया द्वारा 50000 रु. मांग की जा रही है। पोस्टमास्टर उनलोगों का खाते में पैसा रहने के बावजूद भी पैसा नही दे रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में रमेश ऋषिदेव, जीतन, रामप्रसाद, लक्ष्मी, अर्जुन ऋषिदेव, राम प्रसाद चोपाल, रीता देवी, सुनिता देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, सुलेखा देवी, विमला देवी, खूदनी देवी, फूलकुमारी देवी, रतनी देवी, हरिया देवी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।

सड़क जाम करने वाले अभाविप कार्यकर्ता जायेंगे जेल


अररिया : बीते मार्च माह में हत्या के एक मामले में अररिया-रानीगंज मार्ग को बाधित कर सरकारी कार्य को बाधा पहुंचाने वाले तीन दर्जन से अधिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर जल्द ही कार्रवाई होने वाली है। ऐसे कार्यकर्ताओं को जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गयी है।
इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि आरोपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट की प्रार्थना करेगी। एसपी ने बताया कि सड़क जाम किसी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि और समस्या को जन्म देते है। ऐसे लोग कानून की नजर में दोषी हैं। उन्होंने आम जनों से सड़क बाधित कर कार्यो को बाधित नही करने की अपील भी की।
ज्ञात हो कि 22 मार्च को दिनेश साह के नामक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी। हत्या के बाद रानीगंज पुलिस आवश्यक कार्रवाई की। लेकिन अभाविप कार्यकर्ताओं ने शव को उनके घर से उठाकर काली मंदिर चौक के निकट रखकर तीन घंटे तक मार्ग को बाधित कर दिया था। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी कार्यकर्ता जाम स्थल से नहीं हटे। अंत में एसपी ने स्वयं रानीगंज पहुंचकर जाम को तोड़वाया था। एसपी के निर्देश पर रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने 21 नामजद समेत 40 लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 45/12 दर्ज की थी। कांड दर्ज होने के बाद हेड क्वार्टर के डीएसपी बदरे आलम ने मामले की जांच की। डीएसपी के पर्यवेक्षण रिपोर्ट को देखते हुये एसपी ने मामले को सत्य पाया और कार्रवाई का निर्देश दिया है।

भारतीय ट्रक चालकों ने जाम की अंतर्राष्ट्रीय सीमा


जोगबनी (अररिया) : नेपाल में जारी लगातार बंदी के कारण जहां आम जनजीवन चरमराने लगी है वहीं नेपाल गए भारतीय ट्रक चालक भुखमरी के कगार पर है जिस कारण आक्रोशित ट्रक चालक अपने वाहनों को नेपाल में ही छोड़ जोगबनी पहुंच सीमा को जाम कर आंदोलन पर उतर गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 दिनों से नेपाल में जारी आंदोलन के कारण भारतीय ट्रक चालक अपने वाहनों के साथ नेपाल में फंसे है। जिसे निकलने का कोई रास्ता नजर नही आता है जिस कारण उनकी जमा पूंजी भी खत्म हो गयी है जिस कारण उन्हें भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस संबंध में ट्रक चालक केवल सिंह, नरेन्द्र सिंह, रवि प्रकाश व गोपाल सिंह का कहना है कि हमलोग माल लेकर नेपाल गये हैं बंद के कारण हमारी वाहन माल सहित नेपाल में खड़ी है। स्थिति यह है कि हमलोगों को पेशाब व शौचालय के लिए भी 50-100 तक भुगतान करना पड़ रहा है। ऐसे में हम लोगों की जमा पूंजी भी खत्म हो भूखे मरने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि नेपाल प्रशासन खाली ट्रक को भी नेपाल से आने में मदद नही कर रही है ऐसे में हम कहां जाए। इस कारण हम लोगों ने अपने देश में जाम किया है। ताकि हमारी सरकारी व प्रशासन नेपाल प्रशासन से बात कर खाली ट्रक को निकालने में मदद करें। क्योंकि हमलोग वाहन को नेपाल में छोड़ भी भी नही सकते। इस कारण हमलोगों ने सीमा को जाम किया है।
इधर आक्रोशित ट्रक चालकों ने लगभग आधा घंटा भारतीय बैरियर को भी गिरा कर प्रदर्शन किया बाद में कस्टम एवं स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद बैरियर तो खोल दिया गया लेकिन जाम बरकरार रखा। जाम करने वाले चालकों मं कालू राम, धर्मजीत सिंह, गोपाल सिंह सहित दर्जनों चालक मौजूद थे।

एक टांग के लिए पहुंचे एसपी के द्वार


अररिया : एसपी के सामने बुधवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति ने भैंस की एक टांग के लिए अपने अधिकार की गुहार लगायी। इसे सुन कर एसपी भी चौंक गये। लेकिन जब एसपी ने जाना कि टांग से अर्थ फरियादी का भैंस के मूल्य में हिस्सा से है तो उन्होंने तुरंत उसके निदान का आदेश दिया। वहीं, इस मौके पर अपनी अपनी फरियाद लेकर दूर दूर से आयी ग्रामीण महिलाओं की कतार भी दिखी।
दोपहर बाद एसपी शिवदीप लांडे के सामने अपनी अलग अलग फरियाद लेकर तीन दर्जन से अधिक फरियादी पहुंचे। इसमें तीन चौथाई संख्या महिलाओं की थी। भूमि विवाद से पीड़ित एक महिला एसपी को आवेदन देते ही रोने लगी। इस पर श्री लांडे ने कहा कि आप पहले अपनी बात कहिये, रोइये मत। मैं किसी के आंसू नहीं देखना चाहता। वहीं, फारबिसगंज से आयी एक महिला ने तीन साल से गुम अपने लड़के की बरामदगी की फरियाद की। एसपी ने थाने को टेलीफोन पर ही एफआइआर दर्ज करने व कार्रवाई करने को ले जरूरी टिप्स दिये।
जोगबनी से आयी एक अन्य महिला ने पति व उनके परिजनों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ना की शिकायत की। इस मामले में भी उचित कार्रवाई की गयी।
लेकिन फरियादियों की भीड़ में आये एक बुजुर्ग की फरियाद ने एसपी को चौंका दिया। आरएस ओपी अंतर्गत हृदयपुर के कीरतु मंडल ने एसपी को कहा कि हुजुर, गैयारी गांव का जहीरुद्दीन मुझे भैंस की एक टांग नहीं दे रहा। जबकि हमारा उस पर हक बनता है। इस पर एसपी चौंके तथा मौके पर मौजूद एसडीपीओ कासिम से इस बाबत पूछा। दर असल कीरतु मंडल ने भैंस के एक बच्चे को बचपन से ही पाल पोस कर बड़ा किया था। सामाजिक नियम के अनुसार उसे इस एवज में भैंस की कुल कीमत का एक चौथाई मिलना चाहिये था। लेकिन कीरतु मंडल के अनुसार भैंस का मालिक उससे पूरी भैंस छु़ड़ा कर ले गया। जबकि भैंस प्रति शाम तीन किलो दूध भी दे रही थी। इस मामले में भी कार्रवाई के आदेश हुए। लेकिन, इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ देख कर यही लगा कि अधिकतर लोग अपनी फरियाद के साथ महिलाओं को आगे कर इमोशनल इनपुट अधिक जोड़ना चाहते हैं। ताकि भावनाओं के दरिया में उन्हें त्वरित एक्शन मिल सके। ऐसी ही एक महिला से एसपी ने पूछा कि आप के पति कहां हैं? जवाब मिला कि वे नीचे एक दुकान में चाय पी रहे हैं।
बहरहाल, फरियाद लेकर आये लोगों की बात सुनी गयी और लगभग सभी मामलों में मौके पर कार्रवाई भी हुई।

ग्रामीण अस्पताल लंबे समय से बीमार

बथनाहा (अररिया) : अस्पताल में मरीजों के मर्ज का इलाज होता है। लेकिन जब अस्पताल ही बीमार हो तो वहां जाने वाले मरीजों का क्या हाल होगा। यह दास्तान नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत के स्वास्थ्य उपकेन्द्र की है जो बथनाहा-बीरपुर मुख्य सड़क मार्ग के उत्तरी किनारे पर स्थित है। इस सड़क मार्ग से अब तक दर्जनों बार चिकित्सा प्रभारी एवं अनुमंडल व जिला प्रशासन के आला अधिकारी गुजरे होंगे मगर किसी ने अब तक इसका कोई सुधि नही लिया है। स्वास्थ्य केन्द्र का भवन वर्षो से अधूरा पड़ा है जो धीरे-धीरे जीर्ण-शीर्ण होता जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र का उपयोग ग्रामीण द्वारा जलावन रखने एवं मवेशी बांधने के लिये किया जा रहा है। एक और केन्द्र एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य मिशन पर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है दूसरी ओर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है।

डीपीसी की बैठक में 27.18 करोड़ की योजनाएं पारित



अररिया : स्थानीय जिला परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला योजना समिति की विशेष बैठक आहूत की गयी। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जिला परिषद सह जिला योजना समिति शगुफ्ता अजीम ने की। सरकार द्वारा निर्धारित डेडलाइन के आलोक में इस बैठक में बीआरजीएफ मद में प्राप्त 18 करोड़ की राशि का डेढ़ गुणा 27 करोड़ 18 लाख की योजनाओं को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। हालांकि कुछ प्रखंड व निकाय से योजनाओं की सूची अप्राप्त थी। बैठक में समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बीआरजीएफ तथा एमएसडीपी मद से वर्षो से जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। परंतु योजनाओं का पर्यवेक्षण जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर नही होता है। इस कारण काफी गड़बड़ियां हो रही है। श्रीमती अजीम ने जिले के सभी बीडीओ को बीआरजीएफ व एमएसडीपी मद से अब तक संचालित, क्रियान्वित तथा स्वीकृत योजनाओं की सूची एक पक्ष के भीतर डीडीसी के माध्यम से सदन में उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश हो रहा है। श्रीमती अजीम ने सदस्यों के सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि जिले में योजनाओं के संचालन में सरकारी गाइडलाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने कहा कि जिस प्रखंड व निकाय से योजनाओं की सूची अनुपलब्ध है वहां से तीन दिन के भीतर बीआरजीएफ मापदंड के अनुरूप कर्णांकित राशि का डेढ़ गुणा की योजना समर्पित करें। इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर जिप के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जफर रकीब, जिप उपाध्यक्ष मो. उस्मान, जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी के अलावा प्रमुख अशोक विश्वास, दिव्य प्रकाश यादवेंदु, सदानंद यादव, नीलम देवी, जिप सदस्य प्रिंस विक्टर, प्रयाग पासवान, रेखा देवी, कलानंद विराजी, सुशीला देवी सहित कई सदस्य व बीडीओ मौजूद थे।

हज यात्रियों की उड़ान गया से किया जाना गलत: सलाउद्दीन

अररिया : बिहार के हज यात्रियों की जद्दा के लिए अब पटना के बजाय गया एयरपोर्ट से उड़ान किए जाने के निर्णय से हाजियों में आक्रोश है। जैसे ही ये खबर अररिया के लोगों ने सूनी उनकी परेशानी बढ़ गई। विशेषकर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अररिया के वरिष्ठ नागरकि गाजी मो. सलाहउद्दीन, कारी नियाज अहमद कासमी व मो. इजहार कासमी ने कहा कि हज कमेटी का यह फैसला गलत है। पटना में बिहार हज भवन है। यातायात की समुचित व्यवस्था एवं राजधानी होने के कारण हर सुविधा मौजूद है ऐसे में पटना के बदले गया एयरपोर्ट से जद्दा के लिए उड़ान हास्यास्पद है। जबकि गया शहर में हज यात्रियों के लिए कोई सुविधा नही है। इस संबंध में केंद्रीय हज कमेटी को स्टेट हज कमेटी से विचार विमर्श कर फैसला करना चाहिए था। हाफिज अब्दुर रहमान एवं हाफिज बसारत करीम ने कहा कि हज वैतुल्लाह जैसी इबादत के लिए सरकार को बेहतर से बेहतर इंतजाम करना चाहिए। सबों ने कहा कि पहले की ही तरह पटना एयरपोर्ट से ही जद्दा के लिए हाजियों के उड़ान को बहाल रखा जाए।

डीआईजी ने की फारबिसगंज में समीक्षा बैठक


फारबिसगंज(अररिया) : पूर्णिया डीआईजी बच्चू सिंह मीणा ने मंगलवार को फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक की। अररिया एसपी शिवदीप लांडे, एसडीपीओ विकास कुमार, अररिया एसडीपीओ मो. कासिम, डीएसपी सदर बदरे आलम सहित जिले के कई पुलिस इंस्पेक्टर, थाना तथा ओपी अध्यक्ष डीआइजी की बैठक में मौजूद थे।
इससे पहले बीएमपी के जवानों द्वारा डीआइजी मीणा को गार्ड आफ आनर दिया गया। जिसके बाद डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय में बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान अपराध, विधि व्यवस्था, कांडों के निष्पादन की गति, अनुसंधान की गति सहित कई बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गयी। डीआईजी श्री मीणा ने पुलिस पदाधिकारियों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन की हिदायत अनुसंधानकर्ता तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारी को दी।

किसानों को दी गई धान सघनीकरण की तकनीक



रानीगंज (अररिया) : कृषि विभाग एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड परिसर के प्रांगण में खरीफ महोत्सव 2012 का जिले में आगाज रानीगंज से किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ की उपस्थिति में महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत से आये किसानों को श्री विधि से खेती के लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में धान की सघनीकरण प्रणाली की भी जानकारी किसानों को दी गयी। कृषि वैज्ञानिक जावेद आलम ने इस अवसर पर किसानों को खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के विभिन्न उपायों को बताया। खेतों के पोषण तत्व प्रबंधन, बीज की छटाई एवं उपचार, खर पतवार पर नियंत्रण आदि की जानकारी। प्रो. रघुनंदन सिंह ने इस अवसर पर किसानों की मूल समस्याओं से भी कृषि अधिकारियों को अवगत कराया तथा किसानों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं से अवगत कराया तथा किसानों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में चयनित किसानों को श्री विधि कीट एवं कोनोविडर की आपूर्ति की गयी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने प्रखंड में चलाये जा रहे विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी इस महोत्सव में दी।

एसएसबी जवानों की मौत पर डीआइजी ने जताई चिंता

फारबिसगंज (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन में जवानों की असामान्य तथा हत्या की घटनाओं से जुड़े मामलों को लेकर पूर्णिया डीआईजी बच्चू सिंह मीना ने कहा कि इन मामलों में पुलिस की जांच चल रही है। उन्होंने ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। डीआईजी ने कहा कि एसएसबी जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए काउंसिलिंग की जरूरत है साथ हीं जवानों को योगा और ध्यान भी कराया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि यह एसएसबी का मामला और उन्हीं के वरीय अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा सकते है। डीआईजी श्री मीणा ने एसएसबी कैंप लगातार आ रहे इस प्रकार के मामले और जवानों की मौत पर चिंता व्यक्त की।

किसानों की समृद्धि से ही समाज की तरक्की: विधायक

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को कृषि शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक सरफराज आलम ने करते हुए उपस्थित किसानों को कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए संवेदनशील है। किसान समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा। बगैर किसानों के विकास के समाज की तरक्की नामुमकिन है। उपस्थित किसानों को विधायक श्री आलम ने कहा कृषि के क्षेत्र में रिकार्ड उत्पादन करने वाले किसानों को सरकार पुरस्कृत कर हौसला आफजाई कर रही है, आप भी खरीफ की फसल का बेहतर उत्पादन कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ायें। शिविर में कई किसानों को धान के बीज, कैल्सियम,यूरिया ,आदि का वितरण किया गया। शिविर में दर्जनों किसानों ने गेहूं के श्रीविधि बीज में दाना नही लगने से आक्रोशित हो मुआवजे की मांग कर रहे थे, इस दौरान शिविर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशफ, उपप्रमुख तारिक अनवर, बीएओ राजेन्द्र प्रसाद साह, बेचन झा,विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, रफीक आलम,पैक्स अध्यक्ष सलीमुद्यीन, पंसस मो. वाजुद्दीन, फिरोज आलम सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

निर्मल बाबा की गिरफ्तारी को जाएगी पुलिस टीम


फारबिसगंज: धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के मामले झेल रहे निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरूला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम शीघ्र दिल्ली अथवा दूसरे राज्यों में जायेगी। पूर्णिया डीआईजी बच्चू सिंह मीणा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इसके लिये गठित की गयी टीम को दूसरे राज्यों में जाने के लिये शीघ्र अनुमति दे दी जायेगी।
करंट से बिजली मिस्त्री घायल
कुसियारगांव: सिमराहा थाना क्षेत्र के हलदिया बिहार में सोमवार की संध्या बिजली कनेक्शन ठीक करते बिजली मिस्त्री मो. शौराब विद्युत प्रभावित तार से संपर्क हो जाने के कारण अधमरा हो गया। उस परिजनों से सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।

ठनका गिरने से आधा दर्जन घायल

कुर्साकांटा : सोमवार की संध्या आए तूफान एवं ठनका गिरने से प्रखंड के मरातीपुर निवासी तेतरू मंडल बुरी तरह जख्मी हो गया। उन्हें परिजनों द्वारा कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इधर बनमती गांव स्थित विकास प्रसाद साह के ईट भट्टा पर कार्य कर रहे मजदूर अजीत सिंह, निरंजन सिंह, विरेन्द्र मंडल, संतोष सिंह एवं विरेन्द्र साह भी ठनका गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गये। सबों को कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

एनडीआरएफ जवानों ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण



फारबिसगंज(अररिया) : बाढ़ पूर्व तैयारी तथा बचाव को लेकर एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन बिहटा पटना की एक टीम द्वारा सोमवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आपदा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि सहित सरकारी कर्मी एवं आम लोगों ने भाग लिया। जिला प्रशासन के संयोजन में जागरण कल्याण भारती के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा के समय सुरक्षा, बचाव तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारियां दी गयी। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कमल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में बटालियन के एसआई पीके शर्मा, एसआई आरके सिंह, एसआई जितेन्द्र सिंह, जय सिंह राठौर सहित हवलदार स्तर के जवानों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। एनडीआरएफ के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन से नाव तैयार करने, ऊंचे स्थान को चिह्ति करने, खाद्य पदार्थ को एकत्रित करने सहित कई जानकारियां दी। साथ ही बाढ़ आने की स्थिति में किये जाने वाले सुरक्षात्मक उपाय के बारे में भी बताया। वहीं सर्पदंश, सड़क दुर्घटना, बीमार पड़ने की स्थिति में किये जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, बीडीओ किशोर कुमार दास, सीओ शिवशंकर प्रसाद, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन के एमआरपी पंकज कुमार झा, सदानंद मेहता, उमर अली, महिला कालेज के प्रो. आनंद लाल देव सहित करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं, पंचायतों के मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

श्रद्धा के साथ मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस


भरगामा(अररिया) : संतमत के गुरू महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का महा परिनिर्वाण दिवस भरगामा प्रखंड में सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अनुयायियों ने इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सत्संग एवं ध्यान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सत्संग का यह कार्यक्रम सोमवार प्रात: से प्रारंभ की गयी। जिसमें ध्यान, भजन आदि के साथ संतमत के आचार्य महर्षि मेंॅहीॅ जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी। सत्संग का यह कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। सत्संग में ध्यान के साथ कर्म को प्रधान बताते हुए स्वामी दिनेशानंद जी महाराज ने संतमत के गुरू महर्षि मेहीं के सादगीपूर्ण जीवन चरित्र को अपने कर्म में उतारने की अपील श्रद्धालुओं से की। इस अवसर पर कई जगहों पर सत्संग के साथ भंडारा का आयोजन किया गया।

पोशाक योजना: 599 कालेज छात्राओं को मिली राशि


फारबिसगंज (अररिया), : फारबिसगंज महाविद्यालय में मंगलवार अपराह्न प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम में सत्र 2011-12 के 11वीं और 12वीं की कुल 599 छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पद्म पराग राय वेणु और 24वीं बटालियन एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह, विशिष्ट अतिथि रेणु वर्मा एवं मुखिया परमानंद यादव के हाथों प्रति छात्रा एक हजार रुपये की राशि वितरित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वेणु ने कहा कि अब लड़कियां में किसी क्षेत्र में पीछे नही है और माता-पिता के गर्व के कारण है। जबकि पहले लोगों की मानसिकता कुछ और ही थी। वहीं सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना और पोशाक योजनाओं के कारण छात्राओं शिक्षा के प्रति सम्मान बढ़ी है। जबकि समाज सेविका रेणु वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सूबे के सरकार की योजनाओं के कारण छात्राओं में एक नया उत्साह जागृत हुआ है और वे सफलता के हर शिखर छूने को लालायित है। कार्यक्रम का संचालन डा. एस नायक ने किया।
इस अवसर पर प्रो. चन्द्रिका प्र. साह, डा. अरविंद वर्मा, डा. कुशेश्वर ठाकुर, डा. पवन कुमार मल्लिक, प्रो. सिद्दीक आलम, प्रो. दीपक कुमार सिंहा, डा. जेएम राय, डा. भगवान मिस्त्री, मंजर साहब, दीनानाथ यादव, सुनील मिश्रा, अरुण झा, रमेश प्रसाद सिंह, राम बहादुर झा, केके मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य एवं कालेज परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

ग्रामीण बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता


फारबिसगंज(अररिया) : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच शैक्षिक गतिविधि एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षक चेतना मंच फारबिसगंज के तत्वावधान में कौन बनेगा सौ पति क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। स्थानीय सहबाजपुर पंचायत के छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष मो. सिराजुद्दीन ने की। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
तीन चक्र में आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सहबाजपुर मध्य विद्यालय की पंचम कक्षा की छात्रा सीता कुमारी को एक सौ रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंशु भारती, वर्षा कुमारी, अनुपमा भारती, ऋचा कुमारी, शबनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, वैशाली कुमारी, रूपा कुमारी, शिवानी कुमारी, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, सुमन, ओंकार भार्गव, पारस कुमार, रूपेश और ललित कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। क्विज मास्टर की भूमिका ललित नारायण देव, सुबोध कुमार सिंह व हर्ष नारायण दास ने की।
मौके पर मंच के विज्ञान विश्वास, अमित कुमार, दुर्गानंद साह, अनुज दास, नीरज कुमार, रामकुमार सिंह सहित सच्चिदानंद मिश्र, गंगा प्रसाद सिंह, देवनारायण झा, संजीव कुमार झा, चंद्रभूषण सिंह, रामचंद्र झा आदि उपस्थित थे।

बकरा के कटान से बचाने की मांग

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंडक्षेत्र होकर बहने वाली बकरा नदी के कटान से हर वर्ष मटियारी गांव के दर्जनों लोग बेघर हो जाते हैं सैकड़ो किसान खेती योग्य जमीन के कट जाने से जहां मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं वहीं अब गांव के बच्चों की मी पढ़ाई लिखाई कहीं बाधित न हो जाए ग्रामीण इससे चिंतित हैं। क्योंकि गांव में स्थित एकमात्र मध्य विद्यालय कटान के कगार पर है। करीब दो वर्ष पूर्व ही लाखों की लागत से विद्यालय भवन बना है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विद्यालय भवन कट गया तो बच्चे आठवीं क्लास तक की पढ़ाई से वंचित हो जाएगें। इस सिलसिले में मटियारी पंचायत समिति सदस्य मो सलाउद्दीन एवं पूर्व उपप्रमुरव मो वाजुद्दीन व ग्रामीण हबीब ,जाहिद राही सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ मो. सिकन्दर को देकर कटान से गांव को बचाने के लिए चिरान एवं अन्य व्यवस्था की मांग की है। आवेदन के अनुसार मनरेगा योजनान्तर्गत चिरान के लिए अभिकर्ता के नाम से 25000 की राशि निर्गत होने के बाद भी कार्य नही होने से लोगों क े मन में डर है कि इस बार चिरान नहीं हुआ तो बरसात के दिनों में विद्यालय भवन को कटान से बचाना मुश्किल होगा। इतना ही नही प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्जनों लोग कटान से बेघर हो जाएंगे। ज्ञात हो कि इससे पूर्व गांव में स्थित उपस्वास्थ केन्द्र ,जामा मस्जिद, मटियारी हाट आदि कट चुके हैं । ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के दिनों में कटान रोकने के लिए जल नि:स्सरण विभाग की ओर से सेंड फिलिंग कर बोरा नदी के किनारे लगा कर खानापूर्ति कर ली जाती है जबकि इससे कटान नहीं रुकता है ,हां सरकारी राशि को चूना अवश्य लग जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि चिरान कर नदी की तेज धारा क ो दूसरी ओर मोड़कर कटान से बचाया जा सकता है। मटियारी की मुरिवया अनवरी रवातून, नजीबुर्रहमान,वसीम अंसारी आदि लोगों का कहना है कि कनकई नदी में केसर्रा एवं बारा इस्तबरार गांव के निकट जिस तरह पारकोपाइन विधि से कटान रोकने की व्यवस्था की जा रही है उसी तरह यहां भी पारकोपाइन बांध बनाकर कटान को रोका जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द अगर कटान नहीं रोका गया तो हजारों की आबादी वाला मटियारी गाव का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। ग्रामीणों ने बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जिला पदाधिकारी एम सरवणन से जल्द कटान से रोकथाम के लिए उपाय किये जाने की मांग की है।

पत्रकार को पितृशोक

फारबिसगंज : फारबिसगंज के युवा पत्रकार मुनमुन सिंह के पिता चक्रम सिंह का निधन रांची में इलाज के दौरान रविवार को हो गया। वे 75 वर्ष के थे। सोमवार को उनका शव फारबिसगंज पहुंचा। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक निवास बीकोठी भटोतर में संपन्न हो गया।

भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित

फारबिसगंज : सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तेज धूप तथा भीषण गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। इधर स्कूली बच्चों के लिए तेज धूप परेशानी का सबब बन गया है। दोपहर के समय बच्चे स्कूल से निकलकर तेज धूप में अपने घर जा रहे हैं जिससे बच्चे बीमार पड़ रहे है।

वार्षिकोत्सव पर नौ कुंडी महायज्ञ


रानीगंज(अररिया) : गायत्री शक्ति पीठ के 8वें वार्षिकोत्सव पर पीठ के प्रांगण में नौ कुंडी यज्ञ का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें 501 महिलाओं कलश के साथ एवं इसके अतिरिक्त गायत्री साहित्य के साथ दर्जनों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने इस शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। भजन, कीर्तन के साथ पीताम्बरी व लाल परिधानों में निकली शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने आगवानी की। इससे पूर्व सोमवार को प्रात: नौ कुंडी यज्ञ का आरंभ सूर्य अराधाना मंत्रोच्चारण के अखंड जाप से की गयी।
कार्यक्रम के संबंध में नरेश कुमार साह ने बताया कि बुधवार को नौ कुंडी यज्ञ गायत्री शक्ति पीठ के प्रागंण में गायत्री मंत्र के साथ प्रारंभ होगा तथा उसी शाम दीप यज्ञ, प्रवचन एवं भजन संगीत हरिद्वार से पधारे विद्वतजनों द्वारा की जायेगी और गुरुवार को नौ कुंडी यज्ञ की पूर्णाहुति दी जायेगी। इस कार्यक्रम को लेकर पूरा रानीगंज गायत्री शक्ति पीठ प्रागंण में भक्तिमय माहौल है तथा श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नौ कुंडी इस यज्ञ को सफल बनाने में पूरे नगरवासियों की जहां असीम सहयोग है वहीं जगदीश प्र. जायसवाल, सत्यदेव चौधरी, सुंदर लाल, राज कुमार साह, सावित्री देवी, नरेश प्र. साह, जामून साह, रोशन कुमार जायसवाल, पिंकी कुमारी आदि यज्ञ को सफल बनाने में सक्रिय हैं।

मत्स्यजीवी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड कार्यालय परिसर में मत्स्यजीवी समिति के गठन को लेकर चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बीडीओ मो. सिकंदर के हवाले से प्रधान लिपिक रणवीर पासवान ने बताया कि अध्यक्ष एव मंत्री पद के लिए चुनाव के बाद मतगणना कार्य संपन्न हो गया। श्री पासवान ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पंचानन चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फुलेश्वर चौधरी को 32 मतों से तथा कोषाध्यक्ष सह मंत्री पद पर निर्मल चौधरी ने हरिलाल चौधरी को 20 मतों से हराकर विजय श्री हासिल कया। जबकि सभी ग्यारह सदस्य पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये थे। विजयी उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों ने जीत हासिल कर रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया।

प्रमुख-बीडीओ मामले की जांच करेगी कमेटी

अररिया : रानीगंज प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के साथ वहां के बीडीओ ललन ऋषि तथा प्रधान सहायक द्वारा किए गए कथित अमर्यादित व्यवहार मामले की जांच जिलास्तर की तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम करेगी। जांच टीम के सदस्यों के नाम पर मंगलवार को जिला योजना समिति की विशेष बैठक परं मुहर लगा दी गई। जिला परिषद अध्यक्ष ने जांच कमेटी के अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधान चन्द्र यादव तथा एक विधायक को रखने का सुझाव दिया, जिसे बैठक में सर्व सम्मति से पारित किया गया। बीडीओ द्वारा प्रखंड प्रमुख के साथ कथित तौर पर किये गये दु‌र्व्यवहार मामले को लेकर मंगलवार को आहूत डीपीसी की बैठक में कई प्रखंड प्रमुख तथा जिला पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। सदन में महादलित समुदाय की प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के साथ बीते दिनों हुये बदसलूकी का जिम्मेवार सदस्यों ने बीडीओ को ठहराया। हालांकि बैठक में काफी विलंब से पहुंचे बीडीओ ललन ऋषि ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताया तथा कहा कि वे प्रमुख पद का पूरा सम्मान करते हैं। डीपीसी की बैठक में गठित जांच दल को हर हाल में चार जून से पहले जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

अतिक्रमण हटाने की मांग

अररिया : विनोदपुर मिर्जापुर सड़क पर अतिक्रमण के चलते लोगों परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर न केवल दुकान लगाया जाता है बल्कि ट्यूबवेल रहने से जलजमाव एवं अनावश्यक भीड़ सड़क पर ही जमा रहती है। जिससे गाड़ियों के आवागमन में भारी परेशानी होती है। मिर्जापुर के मुखिया प्रदीप कुमार सहित ग्रामवासियों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

भू-विवादों की विस्तृत रिपोर्ट बनायी जायेगी: डीआईजी


फारबिसगंज (अररिया) : जिले में आदिवासियों से जुड़े भू-विवाद मामलों को लेकर पुलिस एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसके तहत इन मामलों की गहन समीक्षा कर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। इसमें अन्य संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जायेगा।
पूर्णिया डीआईजी बच्चू सिंह मीणा ने मंगलवार को फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में ये बातें कही। डीआईजी श्री मीणा ने कहा कि अररिया जिला में आदिवासी से जुड़े एक दर्जन भू-विवाद के मामले हैं जिसकी गहन समीक्षा की जा रही है। आदिवासियों द्वारा तीर-धनुष के साथ बड़े भू-भाग पर जबरन कब्जा करने के मामले सामने आते रहे हैं। डीआईजी ने भू-विवाद से जुड़े इन मामलों में नक्सलियों की सहभागिता की संभावना से इंकार नही किया। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की जायेगी तथा ऐसी योजना अपनायी जायेगी कि भूमि विवाद के मामले नही हो। इस मौके पर अररिया एसपी शिवदीप लांडे भी मौजूद थे। सरकारी योजना तथा राशि गबन के घोटालों से संबंधित मामलों में दो माह के भीतर घोटालेबाजों पर सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिन घोटालेबाजों के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध है उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। डकैती, लूट, हत्या जैसे जघन्य मामलों में खासकर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मामलों में जिसमें अपराधियों की शिनाख्त नही हो पाने के कारण अपराधी अबतक खुले घूम रहे हैं। इस तरह के मामलों में प्राथमिकता के साथ अपराधियों की शिनाख्त कर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। जबकि काफी समय से लंबित मामलों का बोझ ढो रहे थानों को मामले के शीघ्र निष्पादन की हिदायत दी गयी है। पुराने मामलों में शीघ्र चार्जशीट दायर कराने के लिए एसडीपीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फर्जी दस्तावेज मामलों में भू-विवाद तथा अन्य मामलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, अररिया एसडीपीओ मो. कासिम तथा डीएसपी बदरे आलम भी मौजूद थे।

प्रावि भूना के सहायक शिक्षक निलंबित

अररिया : एक साथ एक ही समय में दो शिक्षण संस्थानों में कार्य करने का दंश आखिरकार पीपुल्स कालेज के प्राचार्य तथा प्रावि भूना के सहायक शिक्षक मो. महफुजुर्रहमान को झेलना पड़ा। श्री रहमान को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राजीव रंजन प्रसाद ने निलंबित कर दिया है। डीईओ श्री प्रसाद ने श्री रहमान पर विद्यालय से बिना सूचना प्राय: गायब रहने, अनुपस्थित अवधि का हाजिरी प्रभाव दिखाकर बनाने, तथा प्रावि में सहायक शिक्षक व पीपुल्स कालेज में प्राचार्य बनकर कार्य करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में श्री रहमान का मुख्यालय नरपतगंज बीईओ कार्यालय में स्थिर किया गया है। श्री रहमान 34540 प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली में बहाल हुए तथा उनकी पोस्टिंग जोकीहाट के भुना में हुई। इसके बावजूद श्री रहमान मैट्रिक, इंटर की परीखा मं पीपुल्स कालेज में प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक के प्रभार में रहे। सूत्रों की माने तो जब श्री रहमान को कार्रवाई का डर सताने लगा तो मौलवी व फोकानियां की परीक्षा में डीईओ के आंख में धूल झोंककर वीक्षक के रूप में अपनी प्रतिनियुक्ति पीपुल्स कालेज में ही कराकर परीक्षा के दौरान वसूली अभियान चलाया परंतु पाप का घड़ा अधिक दिन तक नही टिकता है। इधर श्री रहमान ने अपना व अपनी मां की अस्वस्थता का हवाला देते हुए मुख्यालय नरपतगंज से हटाकर अररिया में करने की मांग डीईओ से की है। वहीं डीईओ ने बताया कि श्री रहमान पर आरोप पत्र गठित किया जा रहा है।

बटराहा ने डुमरिया को हराकर जीता टी 20 फाइनल

कुर्साकांटा (अररिया) : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के जय मां लक्ष्मी स्टेडियम आशा भाग बटराहा में एनबीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें आशा भाग बटराहा एवं डुमरिया टीम के बीच मैच खेला गया। सर्वप्रथम डुमरिया की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी प्रारंभ की। उन्होंने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट गवांकर 115 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी आशा भाग बटराहा की टीम ने 19.5 ओवर में अपने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस प्रकार आशा भाग बटराहा टीम को तीन विकेट से विजयी घोषित किए गये। मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार मंडल ने मैच आफ द मैच का खिताब बटराहा टीम के ब्रेटली को मैन आफ द सीरीज का खिताब डुमरिया टीम के सुनील कुमार को दिया। इस मैच में अंपायर के रूप में सतीश कुमार एवं संजय पंडित वहीं कमनटेटर के रूप में शशि कुमार गौरव एवं जोशी कुमार तथा स्कोरर के रूप में जितेन्द्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

मुखिया के गायब रहने से विकास कार्य बाधित


नरपतगंज (अररिया), : प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत के मुखिया रविलाल ऋषिदेव के पंचायत से फरार रहने के कारण पंचायत के विकास कार्य सहित एवं योजना का कार्य बाधित हो रहा है।
बता दें कि दरगाहीगंज पंचायत में मनरेगा योजना के राशि गबन के मामले में मुखिया सहित पंचायत सेवक पोस्टमास्टर एवं पीओ पर नरपतगंज थाना में कांड संख्या 42/12 का मामला दर्ज है। जिस कारण मुखिया सहित सभी पंचायत से चार महीनों से फरार हैं। मुखिया रविलाल ऋषिदेव के फरार होने के कारण पंचायत का विकास कार्य पूर्ण रूपेण बाधित है। वहीं पंचायत के लोग वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, मनरेगा योजना आदि अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित रह रहे है। पंचायत के विकास को लेकर उपमुखिया भूपेन्द्र यादव ने बताया कि एक माह पूर्व ही जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा गया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो दास ने बताया कि जिला से रिपोर्ट आने पर पदभार दिया जायेगा।

खाबदह मुखिया से मांगी रंगदारी

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के खाब्दह पंचायत के मुखिया रमेश कुमार मंडल के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने फोन कर पचास हजार रुपयों की मांग की, नही तो गोली मार देने की धमकी दी गई। इस बाबत मुखिया रमेश मंडल ने नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है कि उनके मोबाइल नं. 8809650081 पर 19 मई के शाम पांच बजे व 20 मई को दिन के 10 बजे व रात्रि दस बजे मोबाइल नं. 8521484996 से फोन आया मैं खान बोल रहा हूं पच्चास हजार रु. तुम व खन्नू से दो लाख रु. व्यवस्था करों नही तो दोनों को गोली से उड़ा दिया जायेगा। मुखिया ने थाना प्रभारी से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। इधर, पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

प्रोत्साहन राशि नही मिलने से आक्रोश

अररिया : मैट्रिक 2011 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि अभी तक नही दिए जाने से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। जिला कल्याण विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते छात्र परेशान है। विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र इस प्रोत्साहन से अभी तक वंचित है। प्रोत्साहन राशि के रूप में छात्रों को आगे पढ़ाई करने के लिए दस हजार रुपया दिया जाता है। जिला अल्पसंख्यक छात्र संघ के अध्यक्ष मो. अलानूर ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रोत्साहन अविलंब दिलाने की मांग की है।

अररिया जिले में छह सौ ट्रैक्टर फर्जी?


अररिया, : जिले के विभिन्न स्थानों पर चल रहे तकरीबन छह सौ ट्रैक्टर ऐसे हैं, जिन्हें जमीन के फर्जी कागजातों के सहारे बैंकों से उठाया गया है। यह बात पुलिस द्वारा पलासी में गिरफ्तार बैंक दलाल के स्वीकारोक्ति बयान से पता चला है। एसपी शिवदीप लांडे ने इसकी जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला बेहद गंभीर है तथा उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पलासी में गिरफ्तार बैंक दलाल के बयान पर हुई जांच में कई सनसनीखेज जानकारियां प्राप्त हुई हैं। बिचौलियों, दलालों व कुछ भ्रष्ट बैंक कर्मियों ने मिलकर बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर केसीसी व ट्रैक्टर ऋण की स्वीकृति व निकासी करवायी तथा उसे हड़प लिया। उन्होंने कहा कि अब तक मिली सूचना के अनुसार जिले में लगभग छह सौ ट्रैक्टर ऐसे हैं, जिनकी निकासी फर्जी जमीन कागजात के सहारे की गयी है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। एसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न शहरों व गांवों में कार्यरत एक दर्जन बैंक संदेह के दायरे में हैं, जल्द ही उनके दस्तावेजों की सघन जांच की जायेगी। इस क्रम में उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित आधा दर्जन बैंक शाखा सहित उरलाहा, मैना, गैरकी आदि गांवों में कार्यरत बैंकों का नाम लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस वर्ष 2005 से 2012 के बीच ऋण निकासी की सघन जांच करेगी।
इस महाघोटाले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि ट्रैक्टरों की निकासी या तो सीधे जमीन के फर्जी कागजातों के आधार पर की गयी या फिर उन्हीं फर्जी दस्तावेजों की मदद से केसीसी ऋण लेकर ट्रैक्टर उठाया गया। इसमें दलालों व कुछ भ्रष्ट बैंक अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसपी के मुताबिक पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को सरकारी गवाह बनाकर असल घोटालेबाजों तक पंहुचना चाहती है। जल्द ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जायेगी।

जर्जर सड़क

भरगामा : स्टेट हाइवे से खजुरी बलुवाही टोला मुसहरी जाने वाली ईट सोलिंग जर्जर हालत में रहने से आवागमन में आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो किलोमीटर का यह सड़क पैकपार, गोविंदपुर, सिरसिया कला आदि जाने का मुख्य रास्ता है। ग्रामीणों ने इस जर्जर पथ के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को आवेदन प्रेषित किया है।

दो सप्ताह से विद्युत आपूर्ति दयनीय


फारबिसगंज (अररिया) : पिछले करीब एक पखवारे से फारबिसगंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति दयनीय हो गई है। फारबिसगंज को जितनी बिजली की जरूरत है उसमें आधा से भी अधिक की कटौती हो गई है। भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही बिजली आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गयी है। कहलगांव में बिजली उत्पादन ठप्प होने तथा राज्य में गर्मी में बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी के कारण फारबिसगंज में विद्युत की कटौती की गई है। बिजली की कमी के कारण उद्योग धंधे पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है।
इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता भोला प्रसाद ने कहा कि विद्युत उत्पादन में कमी तथा सभी जगहों पर बिजली की खपत में हुई वृद्धि का असर सभी क्षेत्र में पड़ रहा है। यही कारण है कि फारबिसगंज सहित पूरे जिला में बिजली कम मिल रही है। यह स्थिति कब तक बनी रहेगी इसे कहना मुश्किल है। हालांकि विभाग को उम्मीद है कि विद्युत उत्पादन में कमी की समस्या शीघ्र ठीक हो सकता है।
विद्युत आपूर्ति का हालत ऐसी है कि दिन को छोड़ भी दिया जाय तो रात को भी सही से बिजली लोगों को नही मिल पा रही है। बिजली आपूर्ति में आयी कमी के कारण छोटे-छोटे उद्योग धंधे तथा व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

एक दर्जन से अधिक स्कूल भवनहीन


भरगामा (अररिया) : भवन के अभाव में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में नामांकित बच्चे चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में भी पढ़ने को विवश हैं। जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल संचालित विद्यालयों की सं. 154 है। जिसमें उच्च विद्यालय 6, मध्य वि. 61 शेष प्राथमिक एवं नवसृजित विद्यालय है। जिसमें भवन हीन विद्यालय, नवसृजित वि., गोढ़ीयारी टोला महथावा, नवसृजित वि. हरीनंदन टोला खजुरी, न.प्रा.वि. जार्मुआन ठाकुर टोला, न. प्रा. वि. आनंदनगर खजुरी, नप्रावि राम टोला भरगामा न. प्रा. वि. बेचन यादव टोला मानुलहपट्टी, न.प्रा. वि. नया नगर विषहरिया, विजेन्द्र यादव टोला लक्ष्मीपुर, नप्रावि. पैकपार, न.प्रा. वि. विजय रक्षित टोला, न.प्रा.वि. एतवारी महतो टोला, नवसृजित प्रा. विद्यालय सिरसिया मुसहरी बाग नगर टोला है। चिलचिलाती धूप में विद्यालय के नामांकित बच्चों में सुमन ऋषि, अमन कुमार, पूनम कुमारी का कहना है विगत कई वर्षो से कड़ाके की ठंड हो या चिलचिलाती धूप हम सभी बच्चे ससमय विद्यालय पहुंचकर पढ़ते हैं।
भवन हीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कथन:
नवसृजित प्रा. वि. गोढ़ीयारी टोला महथावा के प्रधान छेदी पासवान का कहना है कि विद्यालय में नामांकित कुल बच्चों की सं. 140 है। जो मुसहर, गोढ़ी एवं अन्य जाति के है। इस जंगल में विद्यालय निर्माण के बाद से अकेले पढ़ाना मेरी विवशता है। कभी-कभी जंगल से सर्प भी निकलता है। यहां गंदगी रहने के कारण बदबू आती रहती है। फिर भी बच्चे विद्यालय ससमय चले आते हैं। पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है विद्यालय में जमीन कोई देना नही चाहता है। अगर कोई जमीन देने को तैयार भी होता है तो कार्यालय का चक्कर लगाने से डरते है। ग्रामीणों का कहना है एक तो जमीन विद्यालय में दान करो। दूसरी कार्यालय का चक्कर लगाओ।
क्या कहते हें बीईओ:
प्रखंड शिक्षा पदा. भरगामा राधेय सिंह का कहना है भवनहीन वही विद्यालय है जिसको अपनी जमीन नही है। इस संदर्भ में भी विभा प्रयासरत है।
जबकि कुछ मामले ऐसे बताये जा रहे हैं। विद्यालय प्रधान द्वारा भवन निर्माण की राशि की पुरी निकासी वर्षो पूर्व कर ली गई है। भवन निर्माण आधा-अधूरा पड़ा है।

टीएसी सदस्य बनने पर दी बधाई

फारबिसगंज: भाजपा के नगर महामंत्री प्रदीप कुमार कनौजिया को कटिहार मंडल टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी) का सदस्य बनाए जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है। श्री कनौजिया को सांसद प्रदीप कुमार सिंह के कोटे से टीएससी सदस्य मनोनीत किया गया है। उन्हें बधाई देने वालों में भाजपा के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, फारबिसगंज नगर अध्यक्ष रघुनंदन प्र. साह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार झा, मो. नसीमुद्दीन, सरदार रंजीत सिंह, वीणा देवी, मो. मुस्तफा आदि शामिल हैं।

Monday, May 21, 2012

मनुष्य शरीर में ही साधन का धाम : अच्युतानंद बाबा


कुसियारगांव (अररिया) : कुसियारगांव आजम नगर में सात दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन चंपा देवी के सौजन्य से किया गया है। इस अवसर पर कोलकाता से आये महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के शिष्य स्वामी अच्युतानंद जी महाराज ने कहा कि संसार में जितने जीव हैं सबसे श्रेष्ठ मनुष्य है। मनुष्य का शरीर साधन का धाम है और मोक्ष का मार्ग शरीर से ही निकलता है। इस शरीर में ब्रह्मा ज्योति और बुद्ध नाद हैं। इस शरीर में ही सारी विद्या सभी देवता और सभी तीर्थ रहते हैं। इसी शरीर से ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य सिर्फ एक दिन यह सोच ले कि हम झूठ नहीं बोलेंगे तो देख लीजिये ईश्वरीय शक्ति।
कार्यक्रम में विजय बाबा, सधवेली, जय किशोर बाबा, सिमराहा व खन्ना बाबा , अररिया ने भी अपने प्रवचन से भक्तों को मोहित किया। कार्यक्रम के संचालन में चौकीदार शंभू धरकार के अलावा मुखिया लक्ष्मण चौधरी, सरपंच बच्चन बिहारी, पंसस अनसरी अफसाना, अनिल गोस्वामी, नूनू लाल, छोटे बिहारी, दिलीप व पूर्व मुखिया लक्ष्मी ऋषिदेव सक्रिय रूप से योगदान कर रहे हैं।

सीमा पर 166 किलोग्राम इलायची जब्त


बथनाहा (अररिया) : सोमवार की दोपहर एसएसबी के कमांडो दस्ता ने बथनाहा रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जाने वाली तेज सवारी गाड़ी से छापेमारी के दरम्यान 166 किलोग्राम इलायची एवं 42 किलो चाइनिज सेब बरामद किया है। जब सामानों की कीमत करीब एक लाख रुपया आंका गया है। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। इलायची टायलेट के सिलिंग के अंदर 5-5 किग्रा के पैकेट में छुपाकर ले जाया जा रहा था। हाल के दिनों में यह ईलायची की सबसे बड़ी बरामदगी है।
सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि इलायची नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी मात्रा में उपजायी जाती है। जिसे तस्कर तस्करी के माध्यम से भारत के विभिन्न शहरों में भेजकर भारी मुनाफा कमाते हैं। यह भारत में काफी महंगी बिकती है। एक किग्रा का करीब 600 रु. से अधिक लगता है। जबकि यह नेपाल में 300 से 400 रु. किग्रा में मिलता है।

अभिभावक ने शिक्षक पर दर्ज करायी प्राथमिकी

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में पुत्र के नामांकन को गए एक अभिभावक के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं छात्र का जन्म प्रमाण पत्र फाड़ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित अभिभावक दिवाकर कुमार ने सिमराहा थाने में शिक्षक के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी है। दिए गए आवेदन में आवेदक ने आरोप लगाया है कि वे अपने गांव स्थित विद्यालय में अपने पुत्र का नामांकन हेतु गये थे जहां शिक्षक धीरेन्द्र मंडल ने नामांकन लेने से इंकार करते हुए गाली गलौज व धक्का मुक्की की और विद्यालय से निकाल दिया। शिक्षक ने प्रमाण पत्र को भी फाड़ कर फेंक दिया। इस संबंध में सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। पीड़ित अभिभावक ने जिला पदाधिकारी सहित विभागीय अधिकारी को भी आवेदन दिया है।

सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जोकीहाट : प्रखंड क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण सोमवार को सीडीपीओ रंजना सिंहा ने किया। इस सिलसिले में सीडीपीओ श्रीमती सिंहा ने बताया कि केन्द्र संख्या 10, 11, 12 में निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम देखी गयी। इस दौरान कई केन्द्रों पर सेविकाओं को पंजी संधारण, सही ढंग से केन्द्र चलाने, 40 बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

दहेज प्रताड़ना मामले में महिला ने पति सहित चार को किया नामजद

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी सोनी देवी ने अपने पति, सास, ससुर एवं ननद पर दहेज के लिए मारपीट करने तथा प्रताड़ित किये जाने के मामले को लेकर स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। दर्ज शिकायत में पति राकेश यादव, सास प्रमिला देवी, ननद रानी कुमारी, ससुर महानंद यादव, सा. पोठिया को नामजद किया है। दिये गए आवेदन में बताया गया है कि वे चार वर्ष पूर्व राकेश के साथ प्रेम विवाह किया था तबसे अपने ससुराल में शांति पूर्वक जीवन बिताने लगी लेकिन विगत एक माह से ससुराल वालों द्वारा डेढ़ लाख रुपया तथा मोटर साइकिल की मांग करने लगे तथा मारपीट करने लगा जिससे मैं अपना मैके चली गई।

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना


अररिया : ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को बाल श्रमिक विशेष विद्यालयों के शिक्षकों ने जिला समहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना पर बैठे सदस्यों ने बताया कि अप्रैल 2009 से अब तक शिक्षको को मानदेय का भुगतान नही किया गया है। इसके लिये जिला प्रशासन से कई बार अनुरोध भी किया गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। सदस्यों ने कहा कि विद्यालय कर्मचारियों का मानदेय का आवंटन तीन वर्ष पूर्व ही जिला को प्राप्त है। बावजूद शिक्षक मानदेय के लिये भटक रहे हैं।
बैठक में मुख्य रूप से मुस्ताक आलम पुनम, नंद कुमार पंजियार, पवन कुमार सिंह, धर्मनाथ मंडल, प्रमोद मंडल, नाजीश, भुमेश्वर दास, तहमीद अनवर, शमीम, अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

प्रकृति के कवि पंत की जयंती


फारबिसगंज (अररिया) : इंद्र धनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान व कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में पद्धति के कोमल कवि सुमित्रा नंदन पंत की जयंती सोमवार को द्विजदेनी विद्यालय के परिसर में आयोजित की गई।
कवि पंत के तैलचित्र पर अतिथियों द्वारा श्रद्धापूष्प अर्पित करने के उपरांत सभाध्यक्ष डा. दत्त, उमाकांत दास, डा. एमएल शर्मा आदि ने बताया कि प्रकृति-चित्रण के श्रेष्ठ चितेरे कवियों में कविवर पंत का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। बताया कि इनका जन्म भी प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता से ओतप्रोत अलमोड़ा जिले के कोसांबी में हुआ था। वहीं कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार तिवारी, कृत्यानंद राय, जगत नारायण दास, डा. अनुज प्रभात ने बताया कि महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित कवि पंत संस्कृत, बंगला और अंग्रेजी भाषा के अच्छे ज्ञाता थे। इस मौके पर भूवनेश्वर लाल दास, शिव नारायण चौधरी, देवकला देवी, विनोद दास, तारानंद मंडल, राज नारायण प्रसाद, बिहारी झा आदि भी उपस्थित थे।

लिंक फेल रहने से उपभोक्ताओं ने बैंक में काटा बवाल


फारबिसगंज (अररिया) : बैंक आफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में विगत पांच दिनों से लिंक फेल रहने के कारण सोमवार को उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। दरअसल पांच दिनों से लगातार लिंक फेल रहने के कारण सोमवार को बैंक का मुख्य द्वार और पीछे के दरवाजे भी बंद कर दिए गये थे। बैंक के दरवाजे बंद पाकर उपभोक्ताओं की नाराजगी और बढ़ गयी।
इस संदर्भ में संपर्क साधने पर शाखा प्रबंधक ए. चौधरी ने भी स्वीकार किया कि बीएसएनएल के गड़बड़ी के कारण विगत कई दिनों से लिंक फेल रहने की समस्या झेलनी पड़ रही है। जबकि इस बाबत बीएसएनएल तथा बैंक के मुम्बई स्थित प्रधान कार्यालय को कई बार सूचित किए जाने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उपभोक्ताओं को समुचित ढंग से सेवा उपलब्ध नही हो पा रही है।

बिजली के तार की चपेट में ट्रक चालक की मौत


बसैटी (अररिया) : रानीगंज अररिया मार्ग पर कमलपुर चौक के समीप ठेकपुरा जाने वाली सड़क के समीप बिजली का तार ट्रक में स्पर्श कर जाने के कारण सोमवार की शाम चालक मो. सुलेमान(48 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वह किशनगंज का रहने वाला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी नंबर डब्लूबी 59ए/7886 ठेकपुरा गांव में गिट्टी उतारकर वापस आ रहा था कि कमलपुर चौक के समीप बिजली का तार ट्रक में सट गया। शोर होने पर ड्राइवर ने जैसे ही जमीन पर एक पैर रखा वह करंट का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
समाचार लिखे जाने के वक्त रानीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी कई बार बड़ा हादसा होते-होते बचा है। उन्होंने तार को उंचा करने की मांग की।

मत्स्यजीवी समिति का चुनाव आज

जोकीहाट : प्रखंड में मत्स्यजीवी समिति के गठन को ले आज चुनाव होंगे। बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव में एक अध्यक्ष, एक मंत्री सह कोषाध्यक्ष तथा ग्यारह सदस्या पद के लिए चुनाव प्रखंड कार्यालय परिसर में कराया जायेगा। इस चुनाव में कुल नौ सौ वोटर हैं जो मतदान में हिस्सा लेंगे।

मजबूत इच्छा शक्ति ने शानू को बनाया आइआइटियन


रेणुग्राम (अररिया) : इरादे नेक हों तो सफलता अपने आप कदम चुमती है। मजबूत इच्छा शक्ति व मेहनत की बदौलत खबासपुर जैसे अति पिछड़े गांव के एक शिक्षक श्यामलाल भगत के पुत्र कुमार शानु ने आईआईटी की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव ही नही जिले का भी नाम रोशन किया है।
आईआईटी के दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करने वाले कुमार शानू ने दसवीं की पढ़ाई नवोदय विद्यालय अररिया से 94.6 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीण की थी तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा मिथिला पब्लिक स्कूल फारबिसगंज से 87 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी। इसके बाद वे राजस्थान के कोटा स्थित बंसल इंस्टीच्यूट में कोचिंग के लिए चले गये जहां उन्होंने आईआईटी की तैयारी की। शानू को ओबीसी रैंक 1148 है जबकि सामान्य में 7238 वां स्थान हासिल किया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिजनों को देते हुए शानू ने बताया कि उनकी आगे की इच्छा आईएएस बनना है। उनकी इस सफलता पर उनके चाचा भगवान लाल भगत, पंचायत के मुखिया कुमार झा, अमर नाथ झा, सीताराम सिंह, वासुकी मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है।

न नौकरी और न ही जमीन, फिर भी बन गए करोड़पति!


अररिया : न सरकारी नौकरी, न जमीन जगह और न ही कोई खास व्यवसाय, फिर भी पांच वर्ष में हो गये करोड़ों के मालिक। है न अजीब! लेकिन अररिया में यह बात भी अब पुरानी हो गयी। हाल के वर्षो में घपले, घोटाले के लिये चर्चित हुये अररिया में कई ऐसे चेहरे नजर आने लगे हैं जो फर्जी दस्तावेज का फर्जीवाड़ा कर कम हीं दिनों में करोड़ों के मालिक हो गये।
अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि गिरफ्तार दलाल मंटू भगत भी ऐसे लोगों में से हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बैंक अधिकारी शंभूनाथ ठाकुर ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया था कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर गरीब किसानों के नाम ऋण की स्वीकृति दी जाती थी। फिर उस राशि की बंदर बांट कर ली जाती थी। इस कार्य में कई बैंक कर्मियों को भी पैसे के बल पर विश्वास में लेना पड़ता था। थाना कांड संख्या 5/12 में बैंक कर्मी मुकेश रंजन वर्मा को आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी श्री वर्मा के सहयोग से हीं मंटू नामक दलाल ने कई लोगों के नाम पर ऋण स्वीकृति करवा कर राशि हड़प ली। इस तरह के कई और मामले उजागर होने की संभावना है। एसपी ने बताया कि अररिया के परमान नदी किनारे के मुहल्ले में एवं शिवपूरी में भूदान टोला के समीप लाखों की लागत का आलीशान मकान खड़ा किया है। मंटू द्वारा एक एनजीओ को संचालित किया जा रहा है। यह विकलांगों के लिए काम करता है। इस दौरान एनजीओ द्वारा कोई कार्य भी नही किया गया है। फिर इतनी बड़ी रकम और इतने कम दिन में खर्च करना निश्चय हीं फर्जीवाड़ा की ओर इंगित करता है। एसपी ने बताया कि मंटू के स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा हुआ कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर ऋण स्वीकृत कराने में कुद्दुस नामक व्यक्ति भी बराबर का भागीदार है। कुद्दुस के ही इशारे पर मंटू कागजात तैयार कराता था।

बाछा चोरी, प्राथमिकी


रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलई पोठिया निवासी सुगंधा देवी पति सित्यानंद मंडल ने बाछा चोरी किए जाने के मामले को लेकर अपने ही गांव के जलाम मियां के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
प्राथमिकी
रेणुग्राम: सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलई निवासी मो. समीम ने मारपीट के मामले को लेकर स्थानीय थाना में गांव के ही धनपत मंडल सहित ग्यारह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
मेडिकल जांच
कुसियारगांव: सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज में एक दुष्कर्म के मामला को लेकर पुलिस द्वारा सोमवार को मो. शमरूल की पुत्री ताराना खातुन (काल्पनिक नाम) को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया।

चौकीदारों को तीन माह से नही मिला वेतन

जोकीहाट : प्रखंड क्षेत्र के चौकीदार व दफादार को पिछले तीन माह से वेतन नही मिलने से उनके बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। चौकीदार जीतन लाल, स्वरूपलाल एवं सीताराम ने बताया कि ऐसी समस्या अक्सर होती रहती है। स्वरूप लाल ने बताया कि वेतन नही मिलने से राशन खरीदने व बच्चों की पढ़ाई आदि में परेशानी होती है।

मंटू के अररिया स्थित दो आवासों पर छापा, दस्तावेज जब्त

अररिया : केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा आवास की राशि में फर्जीवाड़ा के आरोपी बेलगच्छी निवासी मंटू भगत की पलासी में गिरफ्तारी के बाद अररिया स्थित उनके दो आवास पर छापा मारकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त की गयी है। छापेमारी के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जब्त दस्तावेज गरीबों के हकमारी करने की कहानी दुहरा सकती है। फिलहाल दस्तावेज को खंगालने की प्रक्रिया देर शाम तक शुरू नही हो पायी है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि मंटू भगत ने फर्जीवाड़ा के खेल में कई पुराने एवं शातिर खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है। पुलिस ऐसे लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जीवाड़ा करने में एक बड़ा रैकेट सक्रिय है। इसका खुलासा चार माह पूर्व फर्जी दस्तावेज बनाने में महारथ हासिल करने वाले मुंशी साहेब लाल की गिरफ्तारी के बाद हीं हो गयी थी। फर्जी लाभुकों को ऋण आवंटित करने के आरोप में पंद्रह दिन पूर्व ही पांच बैंक अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं फर्जी कागजात तैयार करा कर बैंकों से ऋण आवंटित कराने वाले आबिद नामक दलाल को पुलिस जेल भेज चुकी है। ज्ञात हो कि मंटू भगत के विरुद्ध पलासी थाने में अलग-अलग प्राथमिकी पूर्व से दर्ज है। थाना कांड संख्या 5/12 में गजानंद मंडल ने आरोप लगाया है कि पीएमआरवाई के तहत 2.75 लाख रुपये स्वीकृत हुई। बैंक से राशि की निकासी भी हुई। लेकिन वह राशि बैंक अधिकारी एवं मंटू भगत ने आपस में बंदर बांट कर लिया। इधर जब्त दस्तावेज के संबंध में कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी के स्वयं सेवी संस्था की पोल खुल सकती है।