Saturday, December 18, 2010

दुलारदेई नदी पर बने लकड़ी के पुल का अस्तित्व संकट में

बसैटी(अररिया),संसू.: रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत स्थित दुलारदेई नदी पर बना लकड़ी पुल अंतिम सांसे गिन रही है। पुल के ध्वस्त होते ही दर्जनों गांवों का संपर्क जिला व प्रखंड मुख्यालय से भंग हो जायेगा।
ग्रामीण डा. जावेद, जुनेद, शमशाद, नौशाद, पूर्व मुखिया मंसूर आलम आदि ने बताया कि पुल की स्थिति जर्जर रहने के कारण आम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। यही नहीं जिला व प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए यह एक मात्र रास्ता है। पिछले तीन वर्षो से पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व पुल जर्जर रहने के कारण गांव तक दमकल नहीं पहुंच पायी, जिससे दो सौ घर जलकर स्वाहा हो गया था।
जिला पार्षद बेनजीर साकिर ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। मोहिनी, कबैया, मिर्जापुर, नन्दनपुर, धोबिनिया, दुर्गापुर, बसैटी समेत दर्जनों गांव के लोगों ने उक्त पुल पर स्क्रुप पाइप पुल निर्माण की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की है।
पिछले तीन वर्षो से पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व पुल जर्जर रहने के कारण गांव तक दमकल नहीं पहुंच पायी, जिससे दो सौ घर जलकर स्वाहा हो गया था। जिला पार्षद बेनजीर साकिर ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। मोहिनी, कबैया, मिर्जापुर, नन्दनपुर, धोबिनिया, दुर्गापुर, बसैटी समेत दर्जनों गांव के लोगों ने उक्त पुल पर स्क्रुप पाइप पुल निर्माण की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की है।

तार जर्जर, टूटना जारी

रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: विद्युत तार की जर्जर स्थिति से कभी भी जानमाल को व्यापक नुकसान पहुंच सकता है। आये दिन फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्यारह हजार वोल्ट का वायर का टूटना जारी है। वहीं टूटे तारों को नहीं बदले जाने से लोगों के समक्ष बिजली की समस्या उत्पन्न है। विगत माह में बारा, मानिकपुर, सिमराहा कलोनी आदि गांवो में बिजली प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट की तार गिरने की घटना होने के कारण जान-माल का नुकसान हो चुका है।

एक तिहाई पंचायतें सुविधाओं से वंचित

बसैटी(अररिया),संसू.: रानीगंज प्रखंड के एक तिहाई पंचायत आजादी के छह दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव के लोगों को बल्ब की रोशनी व तपती गर्मी में पंखे की हवा नसीब नहीं है। वहीं पंगडंडियों व गड्ढेनुमा सड़कों पर चलना ग्रामीणों की नियति बन गयी है। अगर गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो भगवान ही मालिक है। नीम हकीम खतरे जान की तर्ज पर इलाज कराने के पश्चात ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा के लिए 15-30 किलोमीटर की दूरी तय कर अररिया व रानीगंज आना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों ने वोट के समय लंबे-चौड़े सुनहले सपने दिखा कर वोट तो ले लेते है, लेकिन जीत के बाद गांव में झांकी मारना भी मुनासिब नहीं समझते।

ग्रामीण स्तरीय खेलकूद लाठी कौशल प्रतियोगिता आयोजित

कुर्साकाटा(अररिया), निज संवाददाता: शुक्रवार को मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ग्रामीण स्तरीय खेलकूद लाठी कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कमलदाहा, डहुवाबाड़ी, बलचंदा, तकिया, डाढापीपर, गरैया, नवटोली स्थित अखाड़ों से जंगी जुलूस ताजिया निशान एवं पौराणिक हथियारों सम्य कई टोली सुभाष स्टेडियम में संध्या तीन बजे एकत्रित हुए। इस कौशल प्रदर्शन में लोगों ने लाठी, तलवार आदि भांजकर मनमोहक एवं आश्चर्यजनक करतबों का प्रदर्शन किया।
कहते है कि मुहर्रम हिजरी सन का प्रथम महीना का नाम है। इसलाम धर्म में इस महीना का बड़ा महत्व है। इसी महीने की दसवीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन(रजी) मजीद के हाथों शहीद हुए जो पैगम्बर ए इसलाम हजरत मोहम्मद के नाती थे। अमीर माबिया के पुत्र मजीद धर्म से भटका हुआ शासक था। दूसरी ओर हजरत इमाम हुसैन की अनुयाईयों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। मजीद को इस बात से काफी कूढ़न थी। वह चाहता था कि हजरत हुसैन(रजी) को रास्ते से हटा दिया जाये। अपने घृणित उद्देश्यों को पुरा करने के लिए उन्होंने छल से हजरत इमाम हुसैन को अपने यहां कूफा शहर में आने का निमंत्रण दिया यह कहकर कि हम सभी अपने हाथ पर आपका बयना(अनुयाई) लेंगे। हजरत इमाम हुसैन अपने साथियों के साथ मदीना से निकले। इराक के शहर कूफा के अंतर्गत एक मैदान में मजीद और उनकी सेनाओं ने उसे रोक लिया। तीन दिनों तक युद्ध चलता रहा। तपते हुए वह रेगिस्तानी मैदान खून से रंगीन हो गया। यही मैदान कर्बला कहलाया। अंततोगत्वा मुहर्रम की दसवीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन ने शहादत का जाम पिया। इसलिए इस दिन को यौमे आसूरा(गम का दिन) भी कहते है। इसी की याद में आज के दिन मुस्लिम भाई गम मनाने के साथ साथ हक और वातिल(धर्म और अधर्म) के बीच के युद्ध को सांकेतिक रूप से विभिन्न रूपों में प्रदर्शित करते है। इस अवसर पर जगी जुलूस विभिन्न गांवों के अखाड़ों से निशान, ताजिया, दुलदुल के साथ निकलकर कर्बला में एकत्रित होते है और पहलाम(श्रद्धाजलि) करते है। शुक्रवार को ताजिया जुलूस के दौरान थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक जुलूस के बहाने पूर्व के दुश्मनी का बदला लेने के उद्देश्य रखने वाले उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सशस्त्र बलों के साथ मुस्तैद देखे गये। वहीं अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह शांतिपूर्वक मुसलमान भाईयों को पहलाम करने में सहयोग करते हुए नजर आये। कर्बला में एकत्रित हो रहे विभिन्न जगहों के जुलूसों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन का नेतृत्व मो. मुश्ताक आलम, अयूब आलम, मो. निजामुद्दीन, मो. वारीन, मो. शमशुल हक, मो. इमामुद्दीन, मो. अख्तर, मो. जमाल, कमर, मोजिद, रवाजा, रिजवान, नूर हसन, अमरूल, मोहसिन, अबुल हसन, नजीर, परवेज सहित अनेकों लोग कर रहे थे।

पुल टूटा होने से यातायात बाधित

जोकीहाट(अररिया),निप्र.: जोकीहाट प्रखंड के जोगिन्दर-उदा सड़क पर चिरह पंचायत के धनगांवा गांव के निकट डोढ़ी धार पर बना पुल लगभग दो वर्षो से टूटा है। जिसके कारण दर्जनों गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में कठिनाई होती है। गौरतलब है कि उक्त सड़क से प्रसादपुर डुमरिया,पदमपुर, घोड़मारा, जोगिन्दर,भंसिया, धनगांवा, फुलपुर, चैनपुर आदि गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट आने का एकमात्र रास्ता है। चिरह के मोहीउद्दीन सहित ग्रामीणों ने डोढ़ी धार पर पुल निर्माण की अविलंब मांग की है।

सुविधाओं से वंचित सिकटी बाजार

सिकटी(अररिया),संसू: प्रखंड मुख्यालय स्थित सिकटी बाजार जहां अंतर राष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। वहीं प्रशासनिक अनदेखी के चलते इसका अब तक समुचित विकास नहीं हो पाया है। सरकार को हटिया के माध्यम से राजस्व प्राप्ति तो होती है फिर भी एक अदद शौचालय तक बाजार में नहीं बना है। हटिया में कीचड़ के बीच फुटकर विक्रेता दुकान चलाने को विवश हैं।
सिकटी बाजार से प्रतिवर्ष सरकार को हाट बंदोबस्त द्वारा राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन हटिया के विकास के जल-जमाव निकासी हेतु नाला, शौचालय एवं अतिक्रमण की समस्या का निदान नहीं हो पाया है। अतिक्रमण के कारण तो नोमेंसलैंड भी दुकानों के अंदर सिमट चुका है। हटिया प्रांगण की स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश भी उसे जलाशय का रूप दे देती है। महिलाओं का शौचालय के अभाव में खुले मैदान पर जाने को विवशता है।

परिसीमन व दलीय प्रणाली को ले प्रत्याशियों में संशय

कुर्साकांटा(अररिया),निज संवाददाता: आगामी ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी चुनाव में दलीय आधार पर चुनाव की संभावना व भौतिक आधार पर वार्डो के परिसीमन को लेकर भावी प्रत्याशियों के बीच संशय की स्थिति बनी है। यद्यपि सरकारी तौर पर अब तक किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गयी है। परंतु इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। पार्टी से जुड़े कई जनप्रतिनिधि जहां दलीय आधार पर पंचायत के पक्षधर हैं तो स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाले लोग इसे निरर्थक मान रहे है। वर्तमान चुनाव में सामाजिक परिवेश,सामाजिकलोकप्रियता को महत्वपूर्ण माना जाता है। दलीय आधार पर टिकट के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन कितना प्रभावी सिद्ध होगा इसे लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। स्थिति यह है कि एक ही दल से जुड़े कई लोग इस चुनाव में एक ही पद से चुनाव लड़ने का मन बना रहे है। ऐसे में दलीय आधार कितना सफल सिद्ध होगा।
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पाडेय ने बताया कि दलगत आधार पर चुनाव से संबंधित कोई निर्देश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। पंचायतों में वार्ड के आधार पर सर्वे कार्य किया जा रहा है। कई ऐसे वार्ड है जहां मतदाताओं को बहुत दूर एवं दूसरे वार्डो में जाकर मतदान करना पड़ता है जिसका आकलन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गये है। क्षेत्र में घूमकर जन समर्थन जुटा रहे हैं। विधानसभा चुनाव परिणाम की तरह पंचायत चुनाव में भी इस बार अप्रत्याशित परिणाम आने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल को देखते हुए कई पंचायतों के मतदाता जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का मन बना रहे है। जो भी हो इस चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी तेरह पंचायतों में सरगर्मी तेज होती जा रही है।

इंदिरा आवास: कई मुखिया जा सकते हैं जेल

अररिया, निसं: इंदिरा आवास घोटाला के मामले में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दर्ज करायी गयी थाना कांड संख्या 76/10 अब सुरसा की तरह मुंह फैलाने की तैयारी कर रही है। इस कांड का अनुसंधान ज्यों-ज्यों आगे बढ़ने लगी है त्यों-त्यों घपले-घोटाले में शामिल लोगों का नाम उजागर होने लगा है। ऐसे लोगों का नाम पुलिस इस मामले में समेटने की तैयारी कर रही है।
इधर इस कांड में नामित दो दर्जन से अधिक ऐसे आरोपी जो न्यायालय से अग्रिम जमानत पर रिहा है उन पर तलवार लटकने लगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनुसंधान के क्रम में अग्रिम जमानत पर रिहा होने वाले आरोपियों के विरूद्ध लगे आरोपों की पुष्टि हो रही है। ऐसी परिस्थिति में न्यायालय भी इन आरोपियों का पुन: कटघरे में खड़ा सकती है।
वहीं पुलिस कांड में दर्ज तमाम नामित आरोपियों का नाम पता से लेकर उनके लाभुकों से संबंध के बारे में फाइलें खंगालना शुरू कर दिया है। इसमें थाना पुलिस प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी मदद लेना शुरू कर दिया है। अररिया के बीडीओ नागेन्द्र पासवान अपने पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुलिस को मदद का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई बैंक कर्मियों पर गाज गिर सकती है। जो लाभुकों के बदले बिचौलियों को एक मुस्त राशि उपलब्ध करा दी। फिर बिचौलिये लाभुकों की राशि में मनमर्जी रकम काटकर शेष राशि उन्हें लौटा दी। इस दौरान पंचायत सचिवों के माध्यम से पुलिस वैसे सक्रिय दलालों को चिह्नित कर रही है जो कभी गवाही के नाम पर तो कभी सूची चयन के नाम पर लाभुकों को झांसा देकर दलाली का काम कर रही है।
ज्ञात हो कि थाना कांड संख्या 76/10 उस समय दर्ज की गयी जब प्रतिदिन दर्जनों लाभुकों की शिकायत जिला मुख्यालय पहुंचने लगी। लगातार मिली शिकायतों के बाद जिला पदाधिकारी में एक जांच कमेटी गठित कर कई पंचायत का जांच करायी। जांच के क्रम में सैकड़ों लाभुकों ने पंचायत में बिचौलियों का राज होने की शिकायत की थी।

रजोखर बाजार सुविधाओं से भी वंचित

अररिया, संसू.: मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित रजोखर बाजार नगर परिषद क्षेत्र में रहने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से उपेक्षित है। नप क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में पड़ने वाले इस बाजार में न तो सफाई की कोई ठोस व्यवस्था है और न ही दुकानदारों के लिए पेयजल व शौचालय की सुविधा। रजोखर में हाट के दिन सिर्फ शहरी क्षेत्र के ही लोग नहीं वरन अररिया, रानीगंज के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। थोड़ी सी बारिश होने पर आम लोगों को बाजार घुसने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बाजार निवासी मो. एकबाल आलम, डा. इफ्तखार, मास्टर हैदर अली, मो. इमरान, मो. मारुफ अंसारी, मो. अहमद हुसैन आदि का कहना है कि बाजार की उपेक्षा का जिम्मेवार जितना प्रशासन है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेवार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हैं।

मुखिया अनुपस्थित, पंचायत कार्य बाधित

रानीगंज(अररिया): लगातार छह माह से फरार चल रहे हसनपुर पंचायत के मुखिया की अनुपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय का हसनपुर पंचायत का कार्य बाधित है। मुखिया मुखिया बबलू चौधरी के साथ साथ फरार पंचायत सचिव सत्यनारायण पासवान द्वारा अन्य पंचायत सचिव को कार्य भार नहीं सौंपने के कारण भी पंचायत का कार्य ठप पड़ा है। किसानों को मिलने वाली डीजल अनुदान राशि का भुगतान पंचायत के किसानों को नहीं मिला है। जबकि इंदिरा आवास योजना, नरेगा द्वारा संचालित कच्ची सड़क निर्माण मरम्मत व अन्य योजना भी बाधित है। पंचायत में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य भार नहीं रहने के कारण लंबे समय तक बाधित रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के उपरांत पंचायत स्तर के सभी प्रमाण पत्रों के निर्गत का निर्देश को पंचायत सचिव को दिया गया है।

नाला निर्माण के बाद भी दूर नहीं हुई परेशानी

अररिया, संसू: नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नम्बर 13 में पचकौड़ी चौक से नदी किनारे तक बनाये गये पक्का नाला निर्माण के बाद आम लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा नाला की ऊंचाई अधिक होने से सड़क क्रास करने वाले लोग अक्सर घायल हो रहे हैं। कब्रिस्तान के निकट ही नाला के दोनों ओर बड़ा गड्डा बन गया है। मिट्टी नहीं रहने के कारण आवागमन में परेशानी के अलावा कब्रिस्तान का रास्ता भी पूरी तरह बाधित हो गया है। लेकिन इस ओर न तो नाला निर्माण करने वाले संवेदक ने ध्यान दिया और न ही नप प्रशासन इस ओर पहल कर रही है। वार्ड वासी बासुकी झा, त्रिलोक, शंभू झा, संतोष, कालीकांत झा आदि ने नप प्रशासन से सड़क पर मिट्टी भराई करवाने की मांग की है।

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश अग्निपीड़ित

जोकीहाट(अररिया),निप्र.: प्रखंड के गैरकी पंचायत अंतर्गत गोगरा गांव में गुरुवार की रात लगी भीषण आग में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के घर जलने से अग्निपीड़ित खुले आसमान में ठिठुरता हुआ जाड़े में जाने को मजबूर हैं। देवकी देवी, घनश्याम यादव, विनोद एवं मनोज के छोटे-छोटे बच्चे जाड़े से ठिठुर रहे हैं। बच्चों के खाने तक के लिए घर में कुछ नहीं बचा। गांव के सत्य नारायण यादव ने बताया कि कई लोगों ने बेटी की शादी के लिए तिनका-तिनका जोड़कर घर बनाया था,लेकिन अब कैसे होगी बेटी की शादी। आशियाना ही उजड़ गया। सत्य नारायण यादव ने बताया कि सूचना के बावजूद अब तक प्रशासन ने राहत वितरण नहीं किया है।

मुहर्रम पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड क्षेत्र मोहनिया गांव में मोहर्रम के अवसर पर शुक्रवार की संध्या भीखा पंचायत के तत्वावधान में मो. हारूण रसीद की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लाठी, फरसा, तलवार बाजी आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण बीडीओ अमिताभ ने किया। मौके पर सीओ अरूण कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष आरबी सिंह, प्रअनि प्रशांत कुमार भादद्वाज, संतोष कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, पूर्व मुखिया श्यामानंद ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, मुखिया राजेश मौआर, मो.सोहराब, इसराफिल, खालिद इमाम, मो. इश्तियाक आलम आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुर्हरम के अवसर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में छह टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मोहनिया पश्चिम, द्वितीय पुरस्कार चहटपुर एवं तृतीय पुरस्कार मोहनिया दक्षिण टीम को दिया गया। साथ ही अन्य टीम के खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

अनियमितता मिलने पर खाद फैक्टरी सील

फारबिसगंज, जागरण संवाददाता : फारबिसगंज के एक खाद निर्माता कम्पनी हिमालय एग्रो की फैक्टरी में कृषि विभाग के परियोजना पदाधिकारी के द्वारा शनिवार की देर संध्या जांच की गई। जहां अनियमितता पाए जाने के बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया। परियोजना पदाधिकारी मकेश्वर पासवान ने बताया कि हिमालय एग्रो का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ था। आलोक लेकर कृषि विभाग के निर्देशक के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कागजातों की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है। मालूम हो कि ऐसे ही मामले में फारबिसगंज के एक अन्य खाद निर्माता कंपनी बिहार एग्रों पर भी कुछ दिन पूर्व ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

ऊंची कीमत पर उर्वरक बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

अररिया, निज प्रतिनिधि: एक ओर किसान रबी फसल की बुआई में मशगूल है। वहीं दूसरी ओर उर्वरकों की मनमानी कीमत से परेशान है। जबकि जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि खाद की कालाबाजारी करने व उंची कीमत वसूलने वाले विक्रेताओं व प्रतिष्ठानों पर नकेल कसने के लिए विभाग सक्रिय है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार इन दिनों बाजारों में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक व कीटनाशक उपलब्ध नहीं हो रहा है। कृत्रिम अभाव दिखाकर किसानों से अनाप शनाप दाम वसूले जा रहे है। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रकार के उर्वरकों व कीटनाशकों का मूल्य निम्न प्रकार है।
1. एनपीके 417 रूपये प्रति 50 किग्रा
2. टीएसपी 431 रूपये रूपये प्रति 50 किग्रा
3.यूरिया(नीम कोटेड) 290 रूपये प्रति 50 किग्रा
4 पोटाश 262.86 रूपये प्रति 50 किग्रा
5. जिंक 21/ 40 रूपये प्रति किलोग्राम
6. जिंक 33/ 60 रूपये प्रति किग्रा
7. बोरान 90 रूपये प्रति किग्रा
8.बेभीस्टीन 300 रूपये प्रति 500 ग्राम
9.एजेटोवेक्टर 60 रूपये प्रति किग्रा
10. पीएसबी 60 रूपये प्रति किग्रा
डीएओ वैद्यनाथ यादव का कहना है कि निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने वाले विक्रेताओं को पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दी जा चुकी है।

लक्ष्य से 31 हजार पीछे है अररिया जिला

अररिया, संसू: हमने सोचा था कि जिंदगी सवर जायेगी, पर क्या मालूम था कि किस्मत ही दगा दे जायेगी। ये पंक्तियां अररिया जिले के वैसे गरीब लोगों पर सटीक बैठती है जिन्हें आज तक इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला। एक तरफ बहुचर्चित डेहटी पैक्स घोटाले में दस हजार से अधिक लोगों के आशियाने की राशि डूब गयी है। वहीं दूसरी ओर सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप इंदिरा आवास स्वीकृत नहीं किये गये है। वित्तीय वर्ष 2010-11 के नौ माह बीतने को है लेकिन अभी भी जिले के 31 हजार से अधिक परिवारों के सर पर छत डालने की स्वीकृति नहीं मिल पायी है। हालांकि यह रिपोर्ट नवंबर माह तक की ही है। लेकिन इसमें कोई खास इजाफा होता नहीं दिख रहा है।
सरकारी कागजों में तो प्राय: सभी प्रखंड में लक्ष्य के विरूद्ध 60 फीसदी आवास स्वीकृत होने की बातें कही जा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। इंदिरा आवास निर्माण की जांच डीएम एम सरवणन ने जब करायी तो आम लोगों तक इसकी सही जानकारी सामने आने लगी। डीएम द्वारा कराये गये जांच के बाद पूरे जिले में करीब 100 प्राथमिकी दर्ज की गयी और अब तक दर्जन भर मुखिया व दलाल सलाखों के पीछे हवा खा रहे है। इसके अलावा आवास मद का ही आठ करोड़ की राशि के मामले में डीएम ने एक तत्कालीन डीएम, तत्कालीन डीडीसी, सहायक अभियंता आदि पर भी प्राथमिकी दर्ज करवायी। लेकिन इसके बावजूद इंदिरा आवास में बरती जा रही अनियमितता में कोई कमी नहीं हो रही है।
नवंबर माह तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 78133 व्यक्तियों को आवास मिलना चाहिए पर अब तक 47052 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया जा चुका है। अररिया प्रखंड में 9626 के विरूद्ध 5770 स्वीकृत कर दिये गये। जबकि जोकीहाट में 2801 में 1735 पलासी में 4836 में 2902, सिकटी 4073 में 2450, कुर्साकाटा 3403 में 2042, रानीगंज 18122 में 10875, फारबिसगंज 13905 में 8443, नरपतगंज 13677 में 8225 एवं भरगामा 7690 में 4610 आवास स्वीकृत किये गये है। पर दिलचस्प बात तो यह है कि अब तक मात्र 5876 आवास ही पूर्ण हो पाये है। जो कि लक्ष्य के विरूद्ध मात्र नौ फीसदी उपलब्धि है। आवास निर्माण में अनियमितता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डीआरडीए शासी निकाय की बैठक में डीआरडीए निदेशक ने स्वीकार किया कि डीआरडीए में लाभुकों को सूची उपलब्ध नहीं है। कुल मिलाकर पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि इस योजना पर कुंडली मार कर बैठे है और गरीबों के छत होने का सपना साकार नहीं होने देना चाह रहे है। जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम कहती है कि इंदिरा आवास की रिपोर्ट महज एक दिखावा है। जमीनी स्तर पर मानीटरिंग के अभाव में लूट खसोट किया जा रहा है। जबकि डीआरडीए निदेशक जफर रकीब ने इस संबंध में बताया कि सभी बीडीओ को लक्ष्य के अनुरूप आवास स्वीकृत करने तथा जिला स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक प्रखंड में दो सौ आवास पूर्ण करने का आदेश दिया गया है।

जीवन को बदल सकता है ध्यान: स्वामी गोपाल

फारबिसगंज(अररिया),जासं: स्थानीय महावीर भवन में शनिवार से तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्यान कार्यक्रम से हुई। ऋषिकेष के स्वामी गोपाल भारती व मां ध्यान नीरजा सहित दर्जनों ओशो प्रेमी श्रद्धालु उपस्थित थे। ध्यान के बाद प्रवचन कार्यक्रम में स्वामी गोपाल भारती ने ध्यान और मनुष्य जीवन पर प्रकाश डाला। स्वामी ने कहा कि ओशो के शब्दों में ध्यान ही एक ऐसा मार्ग है जो जीवन को परिवर्तित कर सकता है।
ध्यान मनुष्य का स्वभाव है। बाहरी दुनियां की चकाचौंध में लोग खो जाते हैं, जिस कारण ध्यान कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसे जगाना होगा। जीवन कीे आपाधापी को छोड़कर स्वयं को ध्यान के रास्ते पर लाना चाहिए। जिससे जीवन सार्थक होने के राह पर आगे बढ़ेगा। स्वामी ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए विश्व स्तरीय सरकार होनी चाहिए। जिसमें देश की सीमाएं नहीं हो। तभी यह पृथ्वी बच सकेगी। अथवा इनको विनाश होने से कोई नहीं बचा सकता है।
इस मौके पर ओम प्रकाश भारती, प्रेम गगन, प्रेम प्रकाश, अनंत सरस्वती सहित नेपाल व बंगाल से आये कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

तीन घरों का ताला तोड़ उड़ाई हजारों की संपत्ति

फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर के प्रोफेसर कलोनी में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों से ताला तोड़कर हजारों रुपये कीमत के सामानों की चोरी कर ली। तीनों ही घरों के गृह स्वामी घर में मौजूद नहीं थे। जिस कारण यह जानकारी नहीं हो सकी कि कितने सामान की चोरी हो सकी है। घटना की सूचना पड़ोसियों के द्वारा पुलिस को दी गयी।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी वार्ड संख्या 25 निवासी सेवानिवृत स्कूल कर्मचारी रामाशंकर मिश्र, हरेकृष्ण झा व उनके मकान मालिक के घर का ताला तोड़ समान की चोरी कर ली।

मुहर्रम : जगह-जगह निकाले गये आकर्षक ताजिये

अररिया/जोकीहाट/जोगबनी/पलासी/बसैटी,जाटी: त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धा के साथ इसे मनाया। जगह जगह आकर्षक ताजिये व दुलदुल निकाले गये। साथ ही युवाओं ने लाठी, भाला और तलवार का आकर्षक खेल दिखाया। जिले के पटेगना पलासी, खरैया बस्ती, बैरगाछी, रजोखर, जीरोमाइल, बसैटी, रानीगंज, रेणुग्राम आदि जगहों पर अकीदत मंदों ने इसे गम के त्योहार के रूप में मनाया। पटेगना पलासी में अररिया के लोजपा विधायक जाकिर अनवर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे और मुहर्रम में भाग लेने आये खिलाड़ियों व मुहर्रम कमेटी के लोगों से गले मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। श्री अनवर ने इस मौके पर कहा कि मुहर्रम त्याग, बलिदान और जुल्म के खिलाफ लड़ने का सबक देता है। इस मौके पर उनके साथ जिला पार्षद खालिद हुसैन, इंजी. महमूद आलम, नवाब रजा, शम्स मुर्शीद बबलू, गालिब, तनवीर आलम आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बैरगाछी के करबला मैदान में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे जिसमें महिलाएं व बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रशासन द्वारा पूरा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। बैरगाछी चौक पर लोग झरनी पेश करते व मर्शिया गाते देखे गये। बैरगाछी में अररिया बस्ती, मैनापुर, सूरजापुर, तारण, काकन, कोशिकीपुर, मानिकपुर आदि गांव के लोग ताजियों के साथ पहुंचे। मौके पर जदयु नेता जियाउल्लाह, प्रमुखपति मो. हन्नान, शाद अहमद बबलू आदि उपस्थित थे। जबकि पटेगना में झौवा, बटुरबाड़ी, बोची, मेटन, झमटा, महिषाकोल आदि गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। वहीं रजोखर में हयातपुर, चंद्रदेई, प्रेमनगर, धामा, रूपैली, रहिकपुर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
जोकीहाट निप्र के अनुसार: जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रखंड के जोकीहाट बाजार चिरह महलगांव, मटियारी, गिरदा, बगडहरा, चौकता, काकन तारण, केसर्रा, पथराबाड़ी, काशीबाड़ी आदि क्षेत्रों में छिटपुट घटना को छोड़कर मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जोकीहाट बाजार के पुरानी हाट के करबला मैदान में दर्जनों गांवों के जंगियों ने ताजिया जुलूस निकाला तथा लाठी, फरसा से अपने करतब दिखाये। जुलूस थपकोल, सिसौना, अझुवा, काशीबाड़ी, धनपुरा, अरतिया, करबोला, सिंगारमोहनी आदि गांवों से निकलकर जोकीहाट बाजार पहुंची। जहां जोकीहाट विधायक सरफराज आलम, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बीडीओ मो. सिकंदर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार, दंडाधिकारी, पीके विश्वास, हारूण रशीद, सुनील कुमार, पीएसआई मिथिलेश कुमार, बीके सिंह, नुरूल होदा एवं स्थानीय लोगों में विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मो. वाजुद्दीन, जयप्रकाश भगत, मो. अबुजर, मो. अब्दुल्ला, रणजीत भगत, जोगी भगत, हाफिज एकराम, मो. आफताब, मो. हासिम, मुखिया नौशाद आलम आदि ने जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जोगबनी निप्र के अनुसार जोगबनी शहरी क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। विभिन्न अखाड़े व ताजिये लिये लोग मुख्य मार्गो से गुजरते हुए कर्बला मैदान पहुंचे। जहां लोगों ने लाठियों के खेल के माध्यम से आकर्षक करतब दिखाये।
पलासी निसं के अनुसार
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न करबला में मोहर्रम पर्व शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस मौके पर डेहटी, पचैली, गड़हरा, हाटगांव, कलियागंज करबला में अखाड़ों का भी आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान बीडीओ अमिताभ, पीओ अरूण कुमार शर्मा, डा. नंदलाल चौधरी, थानाध्यक्ष आरबी सिंह आदि विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखे गये।
बसैटी संसू के अनुसार रानीगंज प्रखंड के बसैटी मोहनी, धामा, पचीरा सहित विभिन्न पंचायतों में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

अररिया में बिछेगा सड़कों का जाल: जाकिर

अररिया, संस: अररिया शहरी इलाके में जल्द ही नई सड़कों का जाल बिछेगा, साथ ही चौड़ीकरण एवं रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। यह बात अररिया के लोजपा विधायक जाकिर हुसैन खां ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही अररिया चांदनी चौक से अररिया कोर्ट स्टेशन, जीरोमाइल अररिया से गोढ़ी चौक और नसीर चौक से बेलवा तक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से शहर में जाम की समस्या और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अररिया प्रखंड के विभिन्न गांव व पंचायतों में लगभग 90 किमी सड़कें प्रधानमंत्री, नाबार्ड और आरईओ द्वारा बनाये जायेंगे। जाकिर हुसैन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता न केवल सड़कों का निर्माण करना है बल्कि स्वास्थ्य और गांव गांव तक बिजली पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा ताकि गरीबों की योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंच सके।

दुष्कर्म के मामले में सात वर्ष की सश्रम कैद

अररिया, विसं.: उन्नीस वर्ष पूर्व तोनहा गांव के एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में स्थानीय अदालत के न्यायाधीश विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया, जिसमें एक आरोपी को सात वर्ष का सश्रम कारावास व जुर्माना भरने का फैसला सुनाया गया है। इसी मामले के छह लोगों को रिहा कर दिया गया। उक्त मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय विजय कुमार सिन्हा की अदालत में लंबित था। जहां सत्रवाद संख्या 495/93 के तहत सुनवाई की गयी।
जानकारी के अनुसार 21 जुलाई 91 में दिन के करीब एक बजे तोनहा गांव की एक नाबालिग लड़की (11वर्ष) के साथ स्व. गिरो मेहता के चालीस वर्षीय पुत्र हीरा लाल मेहता ने दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने भरगामा थाना में कांड संख्या 63/91 दर्ज कराया। दोनों पक्षों के सुनने के उपरांत न्यायाधीश श्री सिन्हा ने आरोपी हीरा लाल मेहता को भादवि की धारा 376 के तहत सात वर्षो का सश्रम कारावास तथा पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी। वहीं न्यायालय ने थरवापट्टी निवासी मदन मेहता, जनार्दन मेहता, शशि मेहता, हरिलाल मेहता, नुनु लाल मेहता, किन्नु लाल मेहता के विरुद्ध दोष सिद्ध नहीं होने पर रिहा कर दिया। इस मामले में सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक अफरोज आलम तथा बचाव पक्ष से गणेश लाल मंडल अधिवक्ता ने भाग लिया था।

दूसरों को गम में डालना इंसानियत नहीं: सरफराज

जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट बाजार में पिछले कई वर्षो से मुहर्रम के पर्व आने के पूर्व ही बाजारवासी सहमे रहते थे। जुलूस में उपस्थित शरारती तत्वों द्वारा प्रतिवर्ष दर्जनों दुकानें एवं घरों को नुकसान पहुंचाया जाता था। लेकिन इस वर्ष विधायक सरफराज आलम ने मुहर्रम के पूर्व गांव-गांव घूमकर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की थी। उन्होंने लोगों से गुजारिश किया कि मातम के इस पर्व में दूसरों को नुकसान पहुंचाकर मातम में डालना इंसानियत नहीं है। जुलूस के दौरान विधायक श्री आलम ने बाजार घूम-घूमकर बाजार वासियों को अमन चैन का पैगाम दिया। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, बीडीओ मो. सिकन्दर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने भी सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर रखा था। जिसकी आम लोगों ने सराहना की।

दक्षता परीक्षा में हाई स्कूल के 10 शिक्षक फेल

अररिया, संसू: छात्रों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक का भविष्य भी अधर में लटक रहा है। गत कुछ माह पूर्व संपन्न हुए दक्षता परीक्षा में हाई स्कूल में पदस्थापित जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के 127 शिक्षकों में 10 गुरूजी खुद फेल हो गये हैं। दक्षता परीक्षा में माध्यमिक के 120 तथा उच्चतर माध्यमिक के 7 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम डीईओ कार्यालय पहुंचते ही जहां उत्तीर्ण हुए शिक्षक खुशी मना रहे थे वहीं फेल हुए शिक्षक अपने दक्षता को कोस रहे थे। डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक के पीएन उवि सोहंदर हाट के शिक्षक इम्तियाज अंजुम, रामानुग्रह उवि हांसा कमलपुर के राजेश कुमार, उवि कुर्साकांटा के सुधीर कुमार, विरेन्द्र कुमा यादव, दरबारी राय उवि महथावा के अंत्येज्ञ कुमार सिंह, दीदारबक्स उवि वीरनगर विषहरिया के रामदेव रजक, उवि भरगामा के सुमन कुमार सिंह, उवि जोगबनी के चंदन कुमार हांसदा, राम सुन्दर सिंह तथा प्लस टू में ली एकेडमी फारबिसगंज के राजेश कुमार सिंह फेल हो गये। इन परीक्षा परिणामों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन वर्ष की सेवा पूरा करने वाले गुरूजी भी सौ अंक में 30 अंक नहीं ला पा रहे हैं। इससे शिक्षा पर कितना असर पड़ेगा।

अब्दुल रहीम खानखाना की जयंती पर काव्य संध्या

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: सांप्रदायिक सद्भाव के महान कवि अब्दुल रहीम खानखाना की जयंती इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम काव्य संध्या आयोजित कर की गयी। बुद्धिजीवी विचार मंच कार्यालय में आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल अजीत दत्त ने की।
क्षेत्र में परिचित साहित्यकार डा. मोतीलाल शर्मा, डा. जगदीश लाल मंडल, उमाकांत दास, जनार्दन दास पारखी, डा. अनुज प्रभात, हेमंत यादव शशि ने काव्य संध्या के मौके पर रहीम रचित कविताओं के साथ स्व रचित कविताओं का पाठ कर सुधि श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत कविताओं का भी साहित्यकारों ने काफी सराहना की। वहीं कर्नल दत्त एवं कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार तिवारी ने रहीम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाकवि रहीम संत तुलसीदास के समकालीन एवं प्रशंसक भी थे।
कर्नल दत्त ने कहा कि रहीम वेद, पुराण रामायण एवं महाभारत के भारतीय संस्कृति के पुजारी थे। खासकर अकबर कालीन युग में रहीम की काव्य साधना उनका व्यक्तित्व और सांस्कृतिक एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय रखता है। मौके श्रीवास सिंह, कृष्णानंद सिंह, प्रो. हरि लाल साह, मो. तसद्दुक, मनोज तिवारी, संजीव दास आदि उपस्थित थे।

भाई ने मांगी रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

सिकटी(अररिया), निसं.: सिकटी बाजार स्थित एक चाय नास्ता दुकानदार से उसके अपने ही सगे भाई ने रंगदारी मांगी है। इस घटना को ले दुकानदार ने अपने सगे भाई के विरुद्ध सिकटी थाना कांड संख्या 89/10 दर्ज कराया है। वहीं, सिकटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जानकारी अनुसार सिकटी बाजार स्थित चाय नाश्ता के दुकानदार संजय कुमार साह के सगे भाई राजकुमार साह ने पचीस हजार रूपये की रंगदारी मांग की। रंगदारी नहीं देने पर उसे बुरी तरह मारा पीटा। जिससे चाय नाश्ता दुकानदार ने सिकटी थाना में मामला दर्ज कराया। सिकटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजकुमार साह को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया।
आपसी विवाद को ले मारपीट
सिकटी(अररिया), निसं: बरदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागमाड़ो गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। पीड़ित देवनारायण साह ने सिकटी थाना कांड संख्या 90/10 दर्ज कराया है जिसमें बालकृष्ण साह व बीना देवी को अभियुक्त बनाया है।

मोटर साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

अररिया, निसं: मोटर साइकिल चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। वहीं ताराबाड़ी पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट के आरोपी शंकर राठौर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इधर मोटर साइकिल चोर गिरोह के सदस्यों में मो. मुन्तजीर आजाद नगर एवं सिसौना गैयारी के मो. मंजूर ने पुलिस के समक्ष हाल ही में जीरोमाइल स्थित एक दुकान में लूट, आश्रम मोहल्ला एवं अस्पताल परिसर में हुई मोटर साइकिल की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के समक्ष इन दोनों चोर ने अपने गिरोह के कई अन्य सदस्यों का नाम भी खुलासा किया है।
इधर, नगर थाना पुलिस के अनुसार दोनों चोर चोरी के एक मामले में हाल ही जेल से छूटकर आया था। जेल से छूटकर आने के बाद लगातार तीन चार घटनाओं को अंजाम दिया।

तेजाब पिला कर गर्भवती को मार डाला, पति घायल

अररिया, निसं.: ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत झौवा गांव में अज्ञात लोगों ने विगत रात्रि तेजाब पिला कर बीबी नोखेज नामक 28 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि नोखेज गर्भवती थी। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक यह घटना आपसी विवाद के कारण घटित हुई है। पुलिस को दोषियों के बारे में पता चल गया है, उन्हें जल्द पकड़ लिया जायेगा। वहीं, एसपी ने शिथिलता बरतने के आरोप में ताराबाड़ी के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने पहले तो बीबी नोखेज को जबरन तेजाब पिलाया। जब पति मो. इबरार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया और भाग निकले। तेजाब पड़ने के कारण इबरार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों को अररिया अस्पताल में इलाज के लिये लाया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति के मद्देनजर उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने दोनों को कटिहार अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां शनिवार को बीबी नोखेज की मौत हो गयी। वहीं, पति इबरार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
इधर, पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने घटना के बाद कार्रवाई में शिथिलता बरतने के आरोप में ताराबाड़ी के थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर को निलंबित कर दिया है।
एसडीपीओ मो. कासिम के अनुसार बीबी नोखेज अपने पति के साथ घर में सोयी थी। इसी बीच चार पांच लोग जबरन उसके घर में घुस आये और नोखेज को पकड़ कर उसके मुंह में जबरन तेजाब डाल दिया। पति इबरार के विरोध के बाद बदमाशों न ेउस पर तेजाब फेंक दिया तथा छूरे के वार से घायल भी कर दिया। बताया जाता है कि बदमाशों की पहचान हो गयी है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी तक नाम गुप्त रखा जा रहा है।

जांच के घेरे में आये सीआरसी समन्वयक

फारबिसगंज (अररिया),जासं.:आदर्श मध्य विद्यालय से एमडीएम का चावल बेचने के मामले में सीआरसी समन्वयक भी जांच के घेरे में आ गए हैं। ढोलबज्जा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय संकुल संसाधन केन्द्र भी है। इस सीआरसी के समन्वयक विकास मेहता पर भी बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। समन्वयक श्री मेहता पर आरोप है कि विद्यालय का एमडीएम चावल बेचने के प्रयास करने में उन्होंने प्रधानाध्यापक कपिल कुमार सिंह के साथ मिली भगत की है। घटना के बाद से समन्वयक श्री मेहता को पुलिस तलाश रही है। वे फरार बताए जाते हैं। जबकि आरोपी प्रधानाध्यापक ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इधर, विद्यालय के उस गोदाम की जांच अभी तक नहीं की जा सकी है जिसमें एमडीएम का चावल रखा हुआ है। गोदाम में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा ताला मारकर रखा गया है। जिस कारण पदाधिकारी के वहां पहुंचने के बावजूद गोदाम की जांच नहीं हो सकी। फारबिसगंज के बीईओ चंदन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय को अक्टूबर से दिसम्बर तक का चावल का आवंटन हाल में ही किया गया था। विद्यालय को तीन माह के लिए करीब 83 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया था। गोदाम की जांच के बाद स्थिति और भी स्पष्ट होगी। विद्यालय में जुलाई माह से पका-पकाया भोजन भेजा जाता है बल्कि यहां रसोइया द्वारा भोजन बनाने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि कपिल सिंह द्वारा अन्य विद्यालय से चावल लेने या देने की सूचना उन्हें नहीं दी गयी है। जिसका प्रधानाध्यापक ने जिक्र किया है।
आदर्श मध्य विद्यालय सीआरसी के अधीन 17 प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय है जिसके समन्वयक विक्रम मेहता हैं। श्री मेहता पर एमडीएम खाद्यान्न में घपला करने के आरोप लगाने के बाद अन्य विद्यालयों में एमडीएम खाद्यान्न की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है। चावल उपलब्ध कराये जाने वाले सीआरसी के शेष विद्यालयों में भी बच्चों के चावल में घालमेल किए जाने के भावना बन गयी है। बीईओ चंदन प्रसाद ने माना कि अन्य विद्यालयों में भी जांच की जरूरत है। आगामी 20 दिसम्बर से विद्यालयों में सघन जांच अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति के भंग होने के बाद विद्यालय के ही प्रधानाध्यापक तथा एक अन्य शिक्षक को मिलाकर दो सदस्यीय तदर्थ समिति बनायी गयी है। इस हिसाब से तदर्थ सचिव की भूमिका भी जांच के दायरे में होगी।

बिचौलियों के वर्चस्व को समाप्त किया जायेगा:आंनदी

कुर्साकाटा(अररिया), निसं: जिस आशा और विश्वास के साथ सिकटी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की जनता ने एनडीए को बिहार में ऐतिहासिक जीत दिलायी जनता के उस आशा एवं विश्वास को मैं टूटने नहीं दूंगा। यह बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में गुरूवार को कार्यकर्ता के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में नव निर्वाचित विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि तीन प्रखंडों को छूने वाले इस सिकटी विधान सभा क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय एवं बैंकों आदि में बिचौलियों के वर्चस्व को समाप्त किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गान से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चिंतलाल मंडल ने किया। मंच संचालन भाजपा महामंत्री सुशील झा ने किया। इस अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चार बार लगातार इस क्षेत्र से एनडीए की जीत यही दर्शाता है कि यहां की जनता विकास व अमन चैन चाहती है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन स्वरूप 51 किलो वजनी फूलों की माला से माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सिकटी प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार झा मुन्ना, मनोज सिंह, शमशुल हक, प्रदीप यादव, योगेन्द्र शर्मा, जगन्नाथ झा, गुलाब सिंह, ललन झा, महेन्द्र यादव, अशोक साह, हरिश्चंद्र राय, रामराज साह, किशन लाल, जगन्नाथ सिंह, गिरानंद साह, गजेन्द्र सरदार, रघु सिंह, सविन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत

रानीगंज(अररिया) : सीमेंट उत्पादन में अग्रणी रही एसीसी कंपनी ने क्षेत्र में उत्कृष्ट विपणन कार्य के लिए रानी सीमेंट एजेंसी रानीगंज को एसीसी श्री सहित तीन तीन अन्य पुरस्कारों से अलंकृत किया। उत्तर प्रदेश, वाराणसी के ताज होटल में आयोजित चुनिंदा डीलरों के भव्य समारोह में लगभग दो सौ से अधिक कंपनी के अधिकृत विक्रेता सपरिवार उपस्थित थे। अररिया जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के इस डीलर को सीमांचल का वेस्ट डीलर अवार्ड, एसीसी अवार्ड से एक साथ पुरस्कृत किया गया। इस अलंकरण के दौरान एसीसी कंपनी के कलकत्ता डिवीजन के रिजनल सेल्स हेड सी कुरियन, मुंबई से जे दत्ता गुप्ता, यूपी सेल्स यूनिट हेड संजीव कुमार सिंहा, बिहार सेल्स यूनिट हेड एसएम रजा एवं आरएन सिंहा, चीफ मैनेजर अभिमन्यु सहित बिहार रीजन के दर्जनों अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। क्षेत्र के इस प्रिमियम डीलर को मिले इन पुरस्कारों के लिए व्यवसायियों एवं ग्राहकों एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है।

हनुमत शक्ति जागरण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आगामी 19 दिसंबर को स्थानीय द्विजदेनी मैदान में आयोजित होने वाले हनुमत शक्ति जागरण महायज्ञ की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। इस संदर्भ में स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तैयारी के लिए आयोजित बैठक के उपरांत कार्यक्रम संयोजक रघुनंदन साह के हवाले से मीडिया प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि इस महायज्ञ में देश के कई महान संत उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि महायज्ञ के सफलता के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव मुहल्लों में संपर्क अभियान, बैठक का आयोजन, पर्चा वितरण आदि किया जा रहा है। श्री कुमार ने धर्म प्रेमियों से इस महायज्ञ में हजारों की संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया है। बैठक में विहिप नेता मंचन केसरी, मोहन दास, संतोष मंडल, विंदेश्वरी मेहता, राजनारायण बहरदार, प्रदीप प्रिय, जटाशंकर झा, पंकज, रविशंकर, आशीष देवराज, सुबोध मोहन ठाकुर, रूपेश राज, अभिषेक यादव सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

थम नहीं रही इंदिरा आवास में लूटखसोट

अररिया,संसू: इंदिरा आवास योजना में लूट, कमीशनखोरी एवं पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को अररिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत अररिया बस्ती पंचायत के दर्जनों आवास से वंचित लाभुकों ने डीएम के जनता दरबार पहुंच कर फरियाद लगायी। पीड़ितों के आवेदन को प्रभारी डीएम सह एडीएम कपिलेश्वर विश्वास ने अररिया बीडीओ को 2 जनवरी तक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पीड़ितों ने आवेदन में पंचायत के मुखिया, उनके पति व उनके भाई पर आवास की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। पंचायत की मोसो. जुबैदा, मोसो. डोमनी, मोसो. मनेजा, हजातुल, लैला, तहरून, खैरून, रकीब, रूस्तम आदि ने शपथ पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुखिया, उनके पति व भाई द्वारा कुछ कागजात पर छाप करा कर बाद में किसी को 10 हजार तो किसी को 15 हजार रूपया दिया और बाद में देने का आश्वासन दिया। पीड़ितों ने लिखा है कि उन्हें न तो पासबुक मिला और न ही खाता की जानकारी दी गयी। वहीं अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया व उनके पति ने आरोप को निराधार बताया है तथा कहा है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है।

सरफराजने बाटे पारिवारिक लाभ के दो दर्जन चेक

जोकीहाट(अररिया), निज प्रतिनिधि: जोकीहाट प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड के 24 मृतक के आश्रित महिलाओं को बीडीओ मो. सिकंदर की अध्यक्षता में विधायक सरफराज आलम ने दस दस हजार रूपये का चेक वितरण किया। इससे पूर्व विधायक श्री आलम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष समेत अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो को गति देने पर बल दिया। बैठक में अंचल एवं प्रखंड में बिचौलिया राज खत्म करने का निर्देश श्री आलम ने दिया। उन्होंने कहा दाखिल खारिज, इंदिरा आवास, कन्या विवाह, नरेगा योजनाओं में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने लाभुकों को दलालों से सावधान करते हुए आगाह किया कि जनता खुद अपना काम प्रखंड व अंचल में कराये। श्री आलम ने जोकीहाट बाजार में शराब के अवैध बिक्री एवं पियक्कड़ों के धर पकड़ करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। बैठक में पैक्स चेयरमैन मो. सलीमुद्दीन, रफीक आलम, राजेन्द्र राम, नंदलाल ऋषिदेव आदि उपस्थित थे।

आग लगने से पंद्रह घर हुए राख

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड के पिपरा विजवार पंचायत अंतर्गत मेहरो पिपरा गांव में गुरूवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से पंद्रह घर जल कर राख हो गये। इस अग्निकांड में चूड़ा मिल, आटा-चावल मिल, अनाज कपड़ा नगदी सहित सात लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार पिपरा विजवार पंचायत के मेहरो पिपरा गांव में गुरूवार की रात करीब ढाई बजे अताउर रहमान के घर से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते नुरूल होदा, कमरूल होदा, वजहूल कमर, शमसुल, शमसाद आलम, अब्दुल हमीद, आदि के घर जल गये। इस अग्निकांड में चूड़ा, मिल, चावल मिल व नगदी पैंतीस सौ रूपये जल गये।
सूचना पाकर सीओ अरूण कुमार शर्मा ने शुक्रवार प्रात: घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। स्थानीय निवासी बबुआ राम सरदार, बलराम यादव, दयानंद चौधरी आदि ने प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है।

आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला

अररिया, संवाद सहयोगी: आपदा प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला शुक्रवार को अररिया स्थित एवरग्रीन होटल में संपन्न हुआ। सोसायटी फोर ब्राइट फ्यूचर पटना द्वारा इस कार्यशाला में बिहार के 17 जिलों के लगभग 85 प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में आपदा के न्यूनीकरण को लेकर चर्चा की गयी। सोसायटी फार ब्राइट फ्यूचर नई दिल्ली के कार्यक्रम समन्वयक मो. अकील अहमद ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के समय आपातकालीन राहत कार्य, प्राथमिक उपचार और पुनर्वास को प्रभावी रूप से संचालित किये जाने की जरूरत है। श्री अहमद ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग पांच सौ स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है ताकि आपात कालीन स्थिति में निपटा जा सके। साथ ही आपदा के बाद जीविका संबंधी वस्तुएं, कपड़ा, आवास और चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जा सके। वहीं, डा. मोईज ने कहा कि आपदा के समय प्राथमिक उपचार पर विशेष रूप से जानकारी होनी चाहिए ताकि लोगों की जान बचायी जा सके। इस अवसर पर कटिहार के प्रो. अब्दुल अहद ने कहा कि आपदा के बारे में जानकारी आज समय की जरूरत बन गयी है। हम जिस इलाके में रहते है यह इलाका बाढ़ प्रभावित है। साथ ही भूकंप के मामले में यह जिला खतरनाक जोन में पड़ता है। इसलिए विशेष रूप से इन जिलों में आपदा के संबंध में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इस मौके पर हाजी नैयरूज्जमा ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यशाला में हाजी मोहम्मद मोहसिन, हाजी कमरूल होदा, शम्स आजम, नजरूल इसलाम, मो. मुर्तजा के अलावा फ्रेंडस यूथ क्लब के सफीउल होदा, सलीम, मसरूर, सादाब, जाहिद, मो. आशिफ आलम आदि मौजूद थे।

मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

फारबिसगंज, जासं: शहर के दरभंगिया टोला में गुरुवार की देर संध्या इमामबाड़ा में महिलाओं द्वारा प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुई कहा-सुनी पुरुषों के बीच मारपीट की घटना में तब्दील हो गया। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया। पीड़ित पक्षों में एक मो. इसहाक के द्वारा मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया गया है।

मुहर्रम का अखाड़ा आज

अररिया, संस: अररिया के विभिन्न कमेटियों द्वारा शनिवार को मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर खरैया बस्ती, गाछी टोला, रजोखर, जीरोमाइल और बैरगाछी में अखाड़ा निकाला जायेगा, साथ ही विभिन्न प्रकार के खूबसूरत ताजिये और दुलदुल भी आकर्षण के केंद्र होगे। युवाओं द्वारा लाठी, भाला एवं तलवार खेल के माध्यम से विभिन्न करतब दिखाये जायेंगे।

जिले में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति लचर : कांग्रेस

अररिया, संवाद सूत्र .: जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति जिले में काफी लचर है। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव ओबेस यासीन, प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी, जमील अहमद, मासूम रेजा तथा प्रभात सिंह मुन्ना ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर कहा है कि केन्द्र प्रायोजित पीएमजीएसवाई, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना आदि योजनाओं में काफी अनियमितता बरती जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पीएमजीएसवाई के तहत बनायी जा रही सड़क में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कांग्रेसियों ने कहा है कि गरीबों को दी जाने वाली इंदिरा आवास योजना में भी काफी लूट मची है। वहीं कांग्रेस पार्टी के लोगों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा है कि कुछ जनप्रतिनिधि को कुछ वर्ष पूर्व साइकिल भी मयस्सर नहीं थी आज वे लक्जरी गाड़ी पर घूम रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने ऐसे जनप्रतिनिधि के चल-अचल संपत्ति की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है।

मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज

पलासी: प्रखंड के धपड़ी गांव निवासी मनेाज कु. शर्मा ने पलासी थाना में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए गांव के ही दो व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में दर्ज कांड संख्या 171/10 के तहत गांव के ही बलराम शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा को अभियुक्त बनाया गया है। घटना गुरूवार की बतायी जाती है। सूचक ने कहा है कि वह ट्रैक्टर पर ईट लेकर सड़क पर आ रहा था कि दोनों अभियुक्तों ने उसे टै्रक्टर लेकर आने से मना किया। पूछने पर मारपीट कर जख्मी करते हुए उनके पॉकेट से 2500 रूपये निकाल लिये।

अग्निकांड में चार लाख की संपत्ति राख

जोकीहाट(अररिया), निप्र.: प्रखंड के गैरकी मसुरिया पंचायत अंतर्गत गोगरा गांव में गुरुवार की रात लगी अचानक आग में लगभग डेढ़ दर्जन घर सहित चार लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गये। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट प्रखंड के गोगरा गांव में अचानक लगी आग में पच्चीस हजार रुपये, मोबाइल, धान, गेहूं सहित कीमती सामान समेत लगभग चार लाख की संपत्ति जल गये। अग्निपीड़ितों में देवकी देवी, गणपत यादव, घनश्याम यादव, पंचानन यादव, कुंदन यादव, रामेश्वर यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, शिवानन्द यादव आदि शामिल है। गैरकी गांव के विनोद वर्णवाल एवं उपेन्द्र यादव ने अग्निपीड़ितों को राहत एवं इंदिरा आवास दिलाने की मांग की है।

शिक्षक नियोजन को लेकर बैठक

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में गुरूवार को नगर प्राथमिक शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को लेकर मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, सूर्यनारायण पटेल एवं वार्ड पार्षद अनिल कुमार और सप्तमी पाल उपस्थित थे।
मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर प्राथमिक शिक्षक के आठ पदों के लिए 21 अभ्यर्थियों की सूची मेधा के आधार पर तैयार की गयी है। जिसकी काउंसिलिंग आगामी 22 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय में कार्यालय अवधि तक होगी। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सिन्हा ने बताया कि नव नियुक्त नगर शिक्षकों को उसी दिन नियोजन पत्र भी दे दिया जायेगा।

पाठशाला में किसानों को मिला प्रशिक्षण

बथनाहा(अररिया), संसू: शुक्रवार को राष्ट्रीय विकास योजनान्तर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय सोनापुर पंचायत के प्रांगण में एक दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। आयोजित किसान पाठशाला में उपस्थित 25 किसानों के एक समूह बनाकर कृषि विशेषज्ञ विशाल ठाकुर के द्वारा गेहूं की बुआई के विषय पर, गेहूं के बीज की गुणवत्ता जांच व उसके अंकुरण व फसल के उपचार आदि विषयों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पंचायत किसान सलाहकार संजय कुमार, पृथ्वी चंद्र दास, कृपानंद यादव, विजय यादव, सदानंद यादव, कलानंद यादव, पंकज साह, परमानंद साह, कन्हैया प्रसाद यादव, पंचानंद साह, रघुवंश यादव, शंभू पासवान आदि कृषक उपस्थित थे।
वहीं भंगही एवं नवाबगंज पंचायत में भी इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किये गये।

जोकीहाट में निकला मुहर्रम का जुलूस

जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला। विभिन्न गांवों से निकला मुहर्रम का जुलूस जोकीहाट बाजार होकर निकाला गया। जुलूस में मामूली नोक झोंक में दो तीन लोगों को चोटें आयी हैं। जुलूस में धनपुरा, सिसौना, पथराबाड़ी, थपकोल, काशीबाड़ी, अरतिया, अझुवा, कर्बोला आदि गांव के लोग शामिल थे। पुलिस प्रशासन, विधायक सरफराज आलम एवं बाजार के दोनों समुदायों के प्रयास से शुक्रवार को मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। विधायक सरफराज आलम ने गुरूवार से ही जोकीहाट में शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न कराते देखे गये। श्री आलम ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा मातम का त्योहार मुहर्रम में ऐसा कुछ न करें जिससे दूसरों का अहित हो। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बीडीओ मो. सिकंदर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार एवं दर्जनों जवान उपस्थित थे।

बसैटी में मुहर्रम आज

बसैटी(अररिया),संसू: रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को होने वाले मुहर्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। वहीं बसैटी, रजोखर, धामा, रूपौली, कुपाड़ी, छतियौना, मोहनी, पचीरा आदि स्थानों मे मुस्लिम समुदायों के लोगों ने ताजिया व अन्य कार्यक्रमों के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं शुक्रवार को मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न चौक चौराहों पर मरसिया गाकर तथा लाठी, भाला, गड़ास आदि खेल दिखाया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से मुहर्रम के त्यौहार के उपलक्ष्य में शराब पर प्रतिबंध लगा रखा है।

भू विवाद को लेकर मारपीट, दो जख्मी

कुसियारगांव(अररिया),संसू: भू विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के कारण सिमराहा थाना क्षेत्र डोरिया सोनापुर गांव में गुरूवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में मां-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है।
बताया जाता है कि पड़ोसी मो. रसूल, जुबेर, आरिफ, वारिश, अनवार आदि लोगों से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। भूमि खाली नहीं करने के कारण उठे विवाद में धारदार हथियार से वार कर मो. मुमताज व बीबी अनवरी खातून बुरी तरह जख्मी हो गयी। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़प, चार जख्मी

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: मुहर्रम जुलूस के दौरान शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई तथा स्टेशन चौक व उसके समीप अन्नपूर्णा होटल में तोड़फोड़ की घटना घटी। पुलिस की सक्रियता से तत्काल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। इस घटना में एक अखाड़ा के दो व्यक्ति घायल हुए हैं। वहीं होटल के दो नौकरों को भी हल्की चोटें लगी है। सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मुहर्रम जुलूस में भाग ले रहे दो अखाड़ों के बीच आपसी झड़प और मारपीट को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस दौरान एक अखाड़े के कुछ लोगों ने होटल में घुसकर अपने बचाव के लिए शरण ली। उन्हें खदड़ते हुए दूसरे अखाड़े के लोग भी वहा घुस गये तथा उनके साथ मारपीट व होटल में रखे कोल्ड डि्रंक और कुर्सी बेंच को तोड़फोड़ की। एसडीपीओ शिवकुमार झा के नेतृत्व में पुलिस दल तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।

Friday, December 17, 2010

शिक्षक नियोजन: अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

सिकटी (अररिया),संसू प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 के तहत सरकारी कार्यक्रमों के फेरबदल के चलते अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति है। नियोजन समिति में तालमेल के अभाव के चलते नियोजन की प्रक्रिया ससमय पूर्ण होने में भी संदेह की स्थिति बनी हुई है।
ज्ञात हो गत अगस्त माह में सरकार द्वारा नियोजन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निकाले गये कार्यक्रम के अंदर नियोजन समिति के सदस्यों के खींचतान से अभ्यर्थी नियोजन से वंचित रह गये। बाद में अंतिम समय पूर्व के काउंसिलिंग को रद्द करने का प्रस्ताव लेकर प्राधिकार से नये काउंसिलिंग के आदेश मांगे गये थे। इस विषय में बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा के मुताबिक पूर्व के बैठकों की जानकारी नहीं रहने तथा बिना पंजी अवलोकन किये निर्णय लेने में असमर्थता व्यक्त की गयी थी जबकि बीईओ धनंजय सिंह के मुताबिक कट आफ मार्क के निर्धारण बिना व अन्य विसंगतियों के कारण नियोजन नहीं किया जा सका। जबकि नियोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार द्वारा ससमय नियोजन कराने की दिशा में एड़ी चोटी एक कर दी गयी थी। अब पुन: सरकार ने दिसंबर माह के अंदर नियोजन प्रक्रिया पूर्ण करने का फरमान दे रखा है। ऐसे में काउंसिलिंग कराकर मेधा सूची, आपत्ति निराकरण अंतिम चयन सूची का निर्माण कर नियोजन करना टेढी खीर की स्थिति कही जा सकती है। बीईओ ने बताया कि ससमय नियोजन पूर्ण कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। जल्द ही नियोजन प्रक्रिया का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर दिया जायेगा। बशर्ते इसमें अनावश्यक हस्तक्षेप कर कार्य बाधित करने का प्रयास नहीं किया जाये।

तेरह माह बाद भी नहीं हुआ अनुपालन

अररिया, संसू: डीआरडीए शासी निकाय की बैठक तेरह माह बाद गुरुवार को आयोजित की गयी। पर इन तेरह महीनो में भी संबद्ध विभागों ने बैठक के निर्णय का अनुपालन नहीं किया। 5 नवंबर 2009 को प्रस्ताव संख्या 2 के क में एसजीएसवाई के आधारभूत संरचना मद की राशि में कुर्साकांटा व सिकटी में निर्माण कराये गये। बेसिक ओरियन्टल प्रशिक्षण भवन में गड़बड़ी करने वाले जेई पर कार्रवाई करने, ख में प्रखंडवार किसान क्लब की सूची केकेजीबी के एरिया मैनेजर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन 16 दिसंबर 10 तक इसका अनुपालन नहीं किया गया। वहीं क्रेडिट कम सबसीडी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची बैंकवार एसडीएम से मांगा गया था पर वो भी आज तक अप्राप्त है। इंदिरा आवास लाभार्थियों की सूची शासी निकाय के सदस्यों को आज तक नहीं दी गयी। बाढ़ प्रभावित प्रखंड फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, भरगामा में 186 व्यक्तियों को दिये गये ऋण अनुदान से संबंधित प्रतिवेदन केसीसी वितरण के लिए मेगा शिविर लगाने का निर्देश मिला था। साथ ही सभी पीओ को मनरेगा योजनाओं की सूची उपलब्ध कराये का निर्देश दिया गया था। लेकिन संबंधित अधिकारियों का उदासीनता का आलम यह है कि तेरह माह बाद भी बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं किया जाता है।

सभी को रोजगार सरकार की प्राथमिकता: सरफराज

जोकीहाट(अररिया),निज प्रतिनिधि: जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरूवार को 53 महादलितों के बीच जदयू विधायक सरफराज आलम ने लेदर व‌र्क्स किट वितरण किया। किट वितरण के दौरान विधायक श्री आलम ने कहा कि मोची परिवार को जूता पॉलिस एवं चमड़े का अन्य काम कर जीवन निर्वाह के लिए सरकार सहायता दे रही है। श्री आलम ने कहा कि सरकार की मंशा सबको रोजगार दिलाने की है। लेदर व‌र्क्स किट प्राप्त करने वाले मोची समुदाय के लोगों में संगम लाल राम, सोनाई राम, रमण राम, संजय राम आदि शामिल है। इस दौरान प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम, बीडीओ मो. सिकंदर, सीओ अबुल हुसैन, मुखिया इमरान साबिर, हाफिज एकराम, करीम हासिम, एजाज खान आदि उपस्थित थे।

मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

जोकीहाट(अररिया),जाप्र: जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को जोकीहाट थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील लोगों से की है। उधर थानाध्यक्ष ने बताया कि जोकीहाट बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल एवं सैप जवानों को तैनात कर दिया गया है। विधि व्यवस्था के लिए कई दंडाधिकारियों का प्रतिनियोजन करने की बात बीडीओ मो. सिकंदर ने कही। बीडीओ श्री सिकंदर ने बताया कि सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। पर्व के दौरान सभी शराब दुकानों को शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने की बात बीडीओ ने कही।

ट्रक पर लदे दो सौ बैग यूरिया जब्त

कुर्साकाटा(अररिया),जाटी: प्रखंड के सुंदरी मुस्लिम टोला के पास डुमरिया पैक्स का ट्रक पर लदे इफ्को यूरिया का दो सौ बैग खाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त खाद को ट्रक सहित कुआड़ी ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब्त खाद का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख तेरह हजार रूपये बतायी जा रही है। जानकारी अनुसार बुधवार की रात ग्रामीणों के शिकायत पर रात करीब आठ बजे सुंदरी के पास डुमरिया पैक्स के लिए कसबा स्थित विस्कोमान गोदाम में ट्रक पर आ रहे दो सौ बैग यूरिया खाद कृषि पदाधिकारी मोहन प्रसाद द्विज के द्वारा जब्त कर लिया गया। श्री द्विज ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष सतीश भगत द्वारा खाद का उठाव कर किसानों में वितरण नहीं किये जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी। ग्रामीणों ने ट्रक सहित खाद को रोक कर इसकी सूचना कुआड़ी ओपी पुलिस को दी। इधर पैक्स अध्यक्ष सतीश भगत ने बताया कि ग्रामीण राजनैतिक के तहत यह जब्ती की गयी है। जबकि डुमरिया स्थित पैक्स गोदाम में किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है।

मोबाइल की दुकान से हजारों की चोरी

फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर के सदर रोड स्थित एक मोबाइल दुकान से बुधवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान व नगदी चुरा लिये। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार फहीमुद्दीन द्वारा फारबिसगंज थाना में घटना की सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का तोड़कर नया-पुराना मोबाइल, सिम कार्ड, रिपेयरिंग के लिये रखे नयी-पुरानी घड़ी सहित करीब आठ हजार रुपये नगद व कागजात की चोरी कर लीI

ज्ञान विज्ञान मेला में छात्रों ने लहराया परचम

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: विद्या भारती द्वारा संचालित अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला में स्थानीय रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के चार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित फारबिसगंज का नाम रोशन किया। आठवीं कक्षा के अभिषेक कुमार झा, अमन कुमार और अभय कुमार अग्रवाल ने जहां विज्ञान प्रश्न मंच विभाग में दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं वैदिक गणित प्रदर्श में कक्षा सप्तम शरद सुमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। गुरूवार को छात्रों के इस अभूतपूर्व सफलता पर छात्रों एवं अभिभावकों को सम्मानित और पुरस्कृत करने के उद्देश्य से विद्यालय के सुदर्शन प्रशाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विगत 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ उनके माता पिता क्रमश: उदय कांत झा व रेशमी रश्मि देवी, उपप्रमुख प्रदीप मेहता व किरण देवी, रमेश अग्रवाल व सुलोचना देवी और सुभाष चंद्र सुमन व वंदना देवी को भी शाल एवं नारियल समर्पित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रामकुमार केसरी ने भैयाओं की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय द्वारा उनके विकास शुल्क माफ कर दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित विद्यालय द्वय के भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर इच्छा शक्ति सुदृढ़ रहे तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्थान प्राप्त कर सकते है। वहीं विद्या मंदिर के प्राचार्य शंभू शरण तिवारी एवं शिशु मंदिर के प्राचार्य भोला प्रसाद ने अपने अभिभाषण में छात्रों को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इस प्रतियोगिता की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले आचार्य अरविंद ठाकुर, अमित पांडेय, संजय जी, रमण जी, अशोक झा, केशव देव जी, प्रभाष जी, राज जी आदि का भी आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी के संरक्षक डा. एनएल दास, सचिव सीताराम जायसवाल, सदस्य शालिग्राम गुप्ता एवं डा. एसपी नायक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु मंदिर एवं रानी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने सीतामढ़ी में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय अंग्रेजी प्रश्न मंच प्रतियोगिता के किशोर बाल व शिशु वर्ग में स्थान प्राप्त कर विद्यालय विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य भोला प्रसाद ने बताया कि बाल वर्ग में अविनाश कुमार, रंजीत रमण और शुभम कुमार, शिशु वर्ग में प्रसुन कुमार, अमूल्य वर्मा और सौरभ भारद्वाज तथा किशोर वर्ग में पीयुष कुमार, अभिनव राज और आशीष कुमार शामिल है। बताया कि इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर भी इस विद्यालय के आशीष झा ने पत्र वाचन में एवं शुभम वर्मा ने विज्ञान प्रदर्श में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है। विद्यालय परिवार द्वारा गुरूवार को पुरस्कृत किया गया।

आरोपी प्रधानाध्यापक भेजे गये जेल, प्राथमिकी

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता : एमडीएम चावल के साथ पकड़े गये फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिल सिंह को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया। विद्यालय के लिये आवंटित एमडीएम चावल बेचने हेतु ले जाने के आरोप में प्रधानाध्यापक कपिल कुमार सिंह पर स्थानीय बीडीओ अजीमउल्लाह अंसारी द्वारा फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। इधर थाना से प्रधानाध्यापक को निजी वाहन पर ले जाने के समय गुरुवार को अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। पुलिस कर्मी के साथ हेडमास्टर को सुविधाजनक वाहन से ले जाया जा रहा था। बाद में मीडिया कर्मियों के पहुंच जाने के बाद उन्हें निजी वाहन से उतार कर पैदल बस पड़ाव ले जाया गया।
मालूम हो कि आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबच्चा के प्रधानाध्यापक कपिल कुमार सिंह को बुधवार की संध्या स्कूल के मध्याह्न भोजन के चावल को अपने बोलेरो वाहन पर बेचने हेतु ले जाते ग्रामीणों ने रंगे हाथों बजरंग चौक के पास पकड़ लिया था। बोलेरो में 12 बोरा में रखे करीब छह क्विंटल चावल को ग्रामीणों ने बरामद किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि रात के अंधेरे में प्रधानाध्यापक अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय का चावल बेचने के लिये ले जा रहे थे। एमडीएम चावल के साथ पकड़े गये प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने घंटों रोके रखा तथा उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। उग्र ग्रामीणों ने बोलेरो का शीशा तोड़ डाला तथा सड़क जाम कर दिया था। घटना के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंची थी। लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए फारबिसगंज के प्रभारी एसडीओ मुकेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ एसके झा, बीडीओ को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा था और बंधक प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों से छुड़ाया था। उचित कार्रवाई के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए थे। इधर प्रधानाध्यापक श्री सिंह के मुताबिक वे एमडीएम चावल को वापस करने जा रहे थे। जबकि ग्रामीणों के अनुसार यह काम दिन के उजाले में क्यों नही किया गया? ग्रामीण मनोज मंडल, हरेराम मंडल, संजय पांडय, महेश मंडल, कमलू मंडल, रिंकू ठाकुर, दिलीप मंडल ने कहा कि विद्यालय में पिछले करीब तीन माह से भोजन बंद है। इससे पूर्व भी आये दिन विद्यालय का खाद्यान्न बेचा जाता रहा है।

बैठक में जिला छात्र जदयू का पुनर्गठन

अररिया, निप्र: विभिन्न मुद्दों को ले गुरूवार को छात्र जदयू की एक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कु. मिश्र उर्फ राजा मिश्रा ने की।
बैठक में जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिला कमेटी में शशांक कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, सुनील कुमार साह, प्रवीण कुमार चौधरी को जिला उपाध्यक्ष तथा राजीव रंजन को महासचिव सह प्रवक्ता मनोनीत किया गया। मुसादिक जमाल, मुजफ्फर हाशमी एवं महेश साह को महासचिव तथा मो. सोहराब, मनीष कुमार राय, नारायण कु. रवि कुमार, फारूक आलम व रवि राज को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों में उदय प्रताप, सुधीर रंजन जोकीहाट, पप्पू पासवान -भरगामा, अनिल मंडल- रानीगंज, महानंद पासवान -नरपतगंज, महेश वर्णवाल -कुर्साकांटा, विकास कु. केसरी-फारबिसगंज, चंदन मंडल-पलासी एवं कमल कुमार-सिकटी के नाम शामिल हैं। जबकि रंधीर कुमार सिंह को अररिया, रूपेश कु. को फारबिसगंज व राहुल गंगावत को जोगबनी का नगर अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में आगामी 19 दिसंबर को पटना में होने वाली कार्यकत्र्ता बैठक सह विजयोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्यों को नामित किया गया।

प्रशासनिक ढिलाई पर जमकर बरसी शगुफ्ता

अररिया, संसू: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक जिप अध्यक्ष सह डीआरडीए अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में गुरूवार को अभिकरण के सभा भवन में आयोजित की गयी। आठ विषयों पर बुलाई गयी शासी निकाय की बैठक कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के उपरांत सदस्यों की मांग पर बैठक स्थगित कर दी गयी। अब यह बैठक एक सप्ताह के भीतर 20 दिसंबर के बाद बुलाई जायेगी।
बैठक के स्थगन से पूर्व कनीय अभियंता विनोद पासवान पर तीन दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के अनुपालन की जिम्मेवारी डीआरडीए के निदेशक जफर रकीब को सौंपी गयी।
मौके पर डीआरडीए अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि सात वर्षो से अभियंता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है। परंतु डीआरडीए के अधिकारी गण कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में एसजीएसवाई आधारभूत संरचना मद से बेसिक ओरियन्टल प्रशिक्षण भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही ढांचा ध्वस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि तेरह माह पूर्व शासी निकाय की बैठक में इंजीनियर विनोद पासवान पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, पर निष्कर्ष शून्य है। श्रीमती अजीम ने बड़े ही तल्ख तेवर में कहा कि डीडीसी अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहे हैं। सिर्फ खानापूर्ति कर डीआरडीए अधिकारी व कर्मी को बचा रहे हैं। सिकटी के विधायक आनंदी यादव ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशासन इस ओर विफल साबित हो रहा है। बैंकों द्वारा किसान क्लब की सूची अब तक नहीं देने, इंदिरा आवास वितरण सूची सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराने तथा बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में वित्तीय वर्ष 2008-09 में बांटे गये ऋण की रिपोर्ट नहीं देने पर डीआरडीए व बैंक अधिकारियों की जमकर खिंचाई की गयी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के साथ बैठक स्थगित की घोषणा कर दी गयी। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, विधायक आनंदी यादव, परमानंद ऋषिदेव, सरफराज आलम, देवयंती देवी, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्र, एमएलसी राजेन्द्र गुप्ता के प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी, फारबिसगंज प्रमुख अशोक विश्वास, प्रभारी एलडीएम मो. अशफाक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

बाबा सलीम के उर्स पर कार्यक्रम

ताराबाड़ी(अररिया),संसू: प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी बाबा सलीम के उर्स के मौके पर किस्मत खबासपुर पंचायत अंतर्गत करबला मैदान में बुधवार की रात्रि उर्स मुबारक का आयोजन किया गया।
रात्रि नौ बजे से शुरू हुए गायन कार्यक्रम में लगभग एक हजार दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम में भागलपुर से आये गायक कलाकार परवेज आलम व बच्चा बिहारी की टीम पूरी रात दर्शकों को रोमांचित करती रही। कार्यक्रम के व्यवस्थापक एवं मंच संचालक पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी ने बताया कि अत्यधिक ठंड होने के बावजूद दर्शक रात भर संगीत व मेले का आनंद लेते रहे। मेले में कपड़े पर बनाये गये मक्का मदीना के दृश्य, फूल, ताजमहल आदि ने लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निजामुद्दीन, रईश, कलीम, फकरूद्दीन, महमूद अंसारी, अयूब अंसारी, इस्हाक अंसारी आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

Thursday, December 16, 2010

विकास कार्यो में तेजी लायी जायेगी : सांसद

रानीगंज(अररिया),जाप्र: विधायक निधि के साथ साथ सांसद निधि को समाप्त कर देना चाहिए एवं प्रत्येक संसदीय क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र के विकास प्राधिकार का गठन कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य होना चाहिए। इससे न सिर्फ विकास कार्य में तेजी आयेगी। यह कहना है अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह का जिन्होंने विधायक फंड समाप्त करने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। बुधवार की देर शाम उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बरसात एवं विधानसभा चुनाव के उपरांत पुन: विकास कार्य में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि विधायक फंड समाप्त होने से कार्य में पारदर्शिता आयेगी।

मोहनी में एक दर्जन से अधिक बच्चे कोल्ड डायरिया से ग्रस्त

बसैटी(अररिया),संसू: रानीगंज प्रखंड के बसैटी व मोहनी गांव में एक दर्जन से अधिक बच्चे कोल्ड डायरिया से ग्रसित है। वहीं, सरकारी उदासीनता के कारण ग्रामीण नीम हकीम के हत्थे चढ़ने को विवश है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से डाक्टर टीम भेजने की मांग की है। वहीं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर न तो दवा मिलती है न ही चिकित्सक ही रहते है। रेफरल हास्पिटल रानीगंज के प्रभारी चिकित्सक डा. अवधेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि रेफरल हास्पिटल में दवा उपलब्ध है। रानीगंज आने पर दवा मिल जायेगी। बसैटी रबड़ा टोला मोहनी के मो. रकीब की एक वर्षीय पुत्री पिछले एक सप्ताह से कै-दस्त की बीमारी से ग्रसित है। वहीं बसैटी गांव के हदीस के डेढ़ वर्षीय पुत्र मो. जहांगीर अंसारी, दो वर्षीय पुत्र मुस्तकीम, गुड्डु, नसीम, वाजिद आदि के पुत्र व पुत्री उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रसित है। इसकी पुष्टि करते हुए पंचायत समिति सदस्य मो. जाकिर अंसारी ने बताया कि यह बीमारी अधिकांश छह माह से दो वर्ष तक के बच्चों में अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकारी सुविधा मुहैया नहीं होने के कारण ग्रामीण नीम हकीम के हत्थे चढ़ने को विवश है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसैटी में न दवा मिलती है न चिकित्सक रहते है। ग्रामीण बीस से तीस किमी रानीगंज या अररिया जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण ग्रामीण झोला छाप डाक्टरों के दोहन का शिकार होना पड़ता है। इस बाबत गुरूवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसैटी पहुंचने पर केंद्र में ताला लगा हुआ था। दूरभाष पर रेफरल हास्पिटल रानीगंज के प्रभारी चिकित्सक डा. अवधेश कुमार ने बताया कि रेफरल हास्पिटल में आपरेशन हो रहा है। इस बसैटी केंद्र के स्टाप को बुलाया गया है। रेफरल अस्पताल में दवा उपलब्ध रोगी के पहुंचने पर दवा दे दी जायेगी। स्टाप की कमी है। ग्रामीणों ने बसैटी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व दवा उपलब्ध कराने तथा डाक्टरों की टीम भेजने की मांग की है।

इंदिरा आवास घोटाला के आरोपी मुखिया गिरफ्तार

अररिया, निसं: इंदिरा आवास घोटाला के आरोपी मुखिया मो. रईसउद्दीन को नगर थाना पुलिस ने उनके घर पर छापामार कर गुरूवार की संध्या गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले के छह आरोपी आज भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस इन आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने गत फरवरी में विभिन्न पंचायतों की जांच की गयी। जांच के क्रम में इंदिरा आवास की राशि में हेराफेरी की व्यापक पैमाने पर शिकायतें आयी थी। इसी शिकायतों के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 76/10 दर्ज की थी। इस कांड में 40 लोगों को आरोपित किया गया था। कई आरोपियों ने न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली।

कुलदीप झा के शहादत दिवस समारोह को लेकर कमेटी गठित

जोगबनी(अररिया),निप्र: नेपाली क्रांति के अग्रदूत डा. कुलदीप झा की शहादत दिवस 26 दिसंबर को मनाये जाने को लेकर एक बैठक यंग मेंस क्लब के प्रांगण में क्लब की संयोजिका सह विधायक देवयंती यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें डा. झा के शहादत दिवस समारोह की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहादत दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लेते हुए कार्यक्रम में मंत्रियों और विधायकों को लाने की जवाबदेही क्लब की संयोजिका को सौंपी गयी। तथा कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक कमेटी गठन करने का भी प्रस्ताव लिया गया। अगली बैठक में कार्यक्रम कमेटी भी गठित कर ली जायेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से चंद्रकिशोर ठाकुर, गंगा झा, ईश्वर चंद्र यादव, शिवकांत ठाकुर, मनोज राय, अनिल झा, रमेश राय, शंकर भगत, राजेश पूर्वे एवं गोपाल यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।

पेट्रोल की कीमत में वृद्धि से आक्रोश

रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: पेट्रोल की कीमत में लगातार वृद्धि से आम उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पैक्स अध्यक्ष तरूण कुमार, युवा नेता दिलीप कुंवर, किसान महेन्द्र मंडल, इंद्रदेव चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि पेट्रोल की कीमत में पिछले छह महीने से लगातार हो रही वृद्धि से आम लोगों पर महंगाई की मार बढ़ गयी है। लोगों ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल की कीमत वापस लिये जाने की मांग की है।

मंथर गति से चल रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना

फारबिसगंज(अररिया),जासं: सरकार के दावों के बावजूद 2010 तक जिले में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाया। वर्षो बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। गांवों तक बिजली पहुंचाने की यह योजना अपने निर्धारित समय और लक्ष्य से फिलहाल काफी पीछे चल रही है। कछुआ गति से अगले कुछ वर्षो में भी गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो सकेगा। यह कहना कठिन है। प्रथम चरण के तहत वर्ष 2002 से 2006 तक जिले के चयनित 593 गांवों में विद्युतीकरण कार्य को पूरा कर लेना था। जिसमें से अब तक मात्र 90 गांव तक ही बिजली पहुंच सकी है। प्रथम चरण के चयनित गांवों में विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद दूसरे चरण में जिले के अन्य गांवों में विद्युतीकरण का काम किया जाना था। प्रथम चरण के काम की रफ्तार से ही योजना के हश्र का अनुमान लगाया जा सकता है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का कार्य पावर ग्रिड के माध्यम से एसपीएमएल को दिया गया है। गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति के लिए बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को हस्तगत करना है। जिले के कुल 90 गांवों को काम पूरा होने के बाद विभाग को हस्तगत किया जा सका है। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों के करीब 110 गांवों में काम अंतिम चरण में है। शेष लक्षित गांवों का काम अभी कोसो दूर है। हस्तगत किये जाने वाले विद्युतीकृत गांवों में अभी भी कहीं ट्रांसफार्मर ही लगा है। अथवा यह खराब पड़ा हुआ है। विद्युत विभाग ऐसे गांवों को स्वीकार नहीं कर रहा है जहां काम अधूरा कर सौंपा जा रहा है। पावर ग्रिड और एसपीएमएल की लेट लतीफी और लापरवाही का नमूना यहीं देखने को मिलता है। फारबिसगंज स्थित एसपीएमएल के स्टोर में नये ट्रांसफार्मर तथा अन्य सामान आसमान के नीचे काफी समय से पड़ा हुआ है।
विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह कहते है कि संवेदक द्वारा काम बहुत धीमा किया जा रहा है। जिसके कारण योजना लक्ष्य से पीछे चल रहा है। 110 गांवों का कार्य प्रगति पर है। श्री सिंह बताते है कि इन गांवों में या तो ट्रांसफार्मर नहीं लगा है या फिर लगने के बाद चोरी हो गयी। जिस वजह से विभाग इसे हस्तगत नहीं ले रहा है। योजना के तहत विद्युतीकरण के साथ गांव के दस फीसदी बीपीएल परिवारों के घर तक बिजली का कनेक्शन भी संवेदक को ही पूरा करके विद्युत विभाग को सौंपना है। जिला भर में दर्जनों ऐसे गांव है जहां आधे अधूरे विद्युतीकरण के बाद विद्युत की आपूर्ति भी चोरी छिपे हो रही है। इससे प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व की हानि हो रही है। संवेदक द्वारा विभाग को ऐसे गांव हस्तागत नहीं होने के कारण विभाग के अधिकारी बिजली चोरी के मामले से पल्ला झाड़ ले रहे है। इधर विलंब को लेकर कार्यपालक अभियंता के द्वारा कई पत्रों के बाद एवं फिर चार दिसंबर को भी पावर ग्रिड पूर्णिया उप महाप्रबंधक को पत्र लिख गया जिसमें कहा गया कि बिना ट्रांसफार्मर लगे गांवों की सूची भेजी जा रही है। विद्युतीकृत किये जा सकने वाले गांवों की सूची मांगी गयी है। ताकि समय पर बिजली दिया जा सके। अभी पहले चरण के काम की यह दुर्दशा है।

मुहर्रम को लेकर नगर की सफाई शुरू

अररिया, निसं: शांति समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में मुहर्रम को लेकर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। शांति समिति की बैठक में बुद्धिजीवियों के सुझाव पर नप प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं चांदनी चौक, अस्पताल चौक व काली मंदिर चौक पर लगे मास्ट लाइट को दुरूस्त कर दिया गया है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुहर्रम तक शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कर दी जायेगी तथा शहर के विभिन्न जगहों पर लगाये जा रहे टेम्पो चालकों को विशेष हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वाले टेम्पो चालक या अतिक्रमण कर सड़कों पर बैठे दुकानदारों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
शहर के सभी सड़कों व नालों की सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं। इस दौरान नप प्रशासन ने आम लोगों से अपील करते कहा है कि वह अपने अपने दुकानों या घरों के आगे गंदगी न फैलाये। सभी लोग कूड़े कचरे को बकेट में जमा करके रखे और उनके सफाई कर्मी उस गंदगी को तुरंत साफ कर सके।