Saturday, March 26, 2011

धड़कन से भी तेज दौड़ें, सपनों से आगे..


अररिया : तेरी काली आंखों से जिंद मेरी जागे। धड़कन से भी तेज दौड़ें सपनों से भी आगे ..तेरा सजदा। हाई स्कूल कैंपस में बने खूबसूरत मंच पर गुरुवार की शाम संगीत यंत्रों की अनुनादी संगत के बीच सूफियाना मिजाज के इस गीत को जब अमर आनंद व प्रिया राज ने शानदार तरीके से गाया। कि अपनी मंजिल को हासिल करने के लिये आपको शायद दिल की धड़कन से तेज रफ्तार पकड़नी होगी और सपनों से भी आगे जाना होगा।
अररिया के गिदवास गांव में जन्मे अमर ने अपनी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियों से यह जता दिया कि दुलारदेई का पानी संस्कृति की सौगात लेकर ही आता है। रेणु ने भी दुलारदेई तट पर जन्म लिया था और अब अमर आनंद सामने हैं। बिहारी आन बान और शान को अररिया की एक सुंदर भेंट हैं अमर आनंद। बिहारी अस्मिता व बिहार गौरव को समृद्ध करने वाला एक गायक। मालूम रहे कि अमर के पिता एक लोक गायक हैं तथा संगीत ही उनकी जिंदगी है। स्वयं अमर ने राष्ट्रीय स्तर आयोजित संगीत प्रतियोगिता सुर संग्राम के टाप टू में अपना स्थान बनाया है। भोजपुरी के अमिताभ कहे जाने वाले मनोज तिवारी मृदुल व इस्माइल दरबार जैसी संगीत हस्तियों ने उनकी सराहना की है।
कार्यक्रम में अमर आनंद ने कई शानदार प्रस्तुतियां दी। कागा सब तन खाइयो, चुन चुन खइयो मास। पर दो अखियां मत खाइयो पिया मिलन की आस जैसी सांगीतिक पूर्णता हो या फिर तेरा तुझको सौंपता क्या लागे है मेरा से मुखरित हो रही त्याग की भावना अमर के गीत श्रोताओं के मन मिजाज में रच बस कर बोले। कार्यकम में अमर व कोसी क्षेत्र की बेटी प्रिया राज ने भी एक से बढ़ कर एक गीत गाये। प्रिया द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम ने दर्शकों को झंकृत कर दिया।

पंचायत चुनाव: सिंबल आवंटन के साथ जोर पकड़ा प्रचार अभियान


अररिया : पंचायत चुनाव को ले चरणवार प्रक्रिया जारी है। कुर्साकांटा, सिकटी, भरगामा में जहां चुनाव चिन्ह पूर्व में ही आवंटित हो चुका है, वहीं पलासी प्रखंड में भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। सिम्बल मिलने के साथ ही क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में अचानक तेजी आ गयी है। पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन जिला परिषद के क्षेत्र है। क्षेत्र सं. 25 से सात, 26 से दस तथा 27 से ग्यारह उम्मीदवार मैदान में डटे रह गये हैं। जिला परिषद सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी डा. विनोद कुमार के द्वारा सभी जिप सदस्य प्रत्याशियों को छाप का आवंटन प्रपत्र 9 में कर दिया गया है। क्षेत्र सं. 25 से भाग्य आजमा रही बासमती देवी को पतंग, राना सेहर को लेडी पर्स, रूपा रानी को लेटर बाक्स, शहनाज खातून को ताला और चाबी, सरजाना को मक्का, सरिता देवी को प्रेशर कूकर, सोगरा खातून को रेल का इंजन आंवटित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र सं. 26 के प्रत्याशी जैनब को पतंग, नीतू देवी को लेडी पर्श, निरिया देवी को लेटर बाक्स, महेश्वरी देवी को ताला और चाबी, यशोदा देवी को मक्का, रहमेतुन निशा को प्रेशर कूकर, रोशन को रेल का इंजन, शीला देवी को आरी, सरिता देवी को कैंची व सविता देवी को सिलाई मशीन दिया गया है। जबकि क्षेत्र सं. 27 के अच्छु मंडल को पतंग, उमेश कु. सुमन को लेडी पर्स, ताहिर को लेटर बाक्स, द्वारिका प्र. साह को ताला और चाबी, नवीन कु. यादव को मक्का, नसीमउद्दीन को प्रेशन कूकर, नागेश्वर विश्वास को रेल का इंजन, प्रेमलाल मंडल को आरी, मनोज कुमार सिंह को कैंची, विजय कुमार यादव को सिलाई की मशीन तथा मो. शब्बीर अहमद को स्लेट मिला है।

सवारी गाड़ी की चपेट में आने से बच्चे की मौत


पलासी (अररिया) : पलासी-जोकीहाट पीडब्लूडी मुख्य पथ पर डेंगा बस्ती के समीप शुक्रवार को एक सवारी गाड़ी की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक मो. सादिक की मौत हो गयी। बुरी तरह घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अररिया लाया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गाड़ी छोड़कर भाग रहे चालक को भी लोगों ने खदेड़कर पकड़ा तथा उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार सवाड़ी गाड़ी 407 झाला चौक से अररिया जा रही थी। जैसे ही वह डेंगा बस्ती के समीप पहुंचा कि चालक ने संतुलन खो दिया। इस बीच मो. आदिल का पुत्र मो. सादिक उसकी चपेट में आ गया। गाड़ी ने उसे पूरी तरह कुचल दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उक्त वाहन ने दो मवेशी व दो बकरियों को भी ठोकर मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पलासी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है।

अग्निकांड में एक लाख की संपति राख

अररिया : प्रखंड अंतर्गत पंचायत गैड़ा के वार्ड न.-7 में बुधवार की रात आग लगने से तीन परिवारों के पांच घर जल कर राख हो गये। जिसमें लगभग एक लाख रु. मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी। इस अग्नि कांड के पीड़ित परिवारों में मो. इलयास, मो. सरवर व मो. अकबर के नाम शामिल हैं। निवर्तमान मुखिया मो. मुर्तजा सहित आसिफ, काबा आदि ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री मुहैय्या कराने की मांग की है।

चारो ओर गूंजती जिसकी जय-जय कार है...


अररिया, : चारों ओर गूंजती जिसकी जय जय कार है वो हमारा बिहार है के बोल के साथ तीन दिवसीय बिहार दिवस महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। अंतिम दिन गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा उच्च विद्यालय के प्रागंण में सुरमई संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि काली मंदिर के साधक नानू बाबा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मो. मोहसीन तथा सेवानिवृत प्रमंडलीय आयुक्त प्राण मोहन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बिहार गौरव गान पर सुंदर नृत्य पेश कर किया। सुर संगम संगीत कालेज के छात्र मिथिलेश कुमार मंडल ने जो राष्ट्र का श्रृंगार है। वो बिहार है तथा एपीएस के शगफ अलहक ने चारों ओर गूंजती जिसकी जय जय कार है अपना दिल बिहार है, अपनी जां बिहार है एकल गीत ने उपस्थित दर्शकों को बिहारीपन का एहसास दिलाया। महिला कालेज की छात्रा कुमारी साधना देव ने लगा चुनरी में दाग पर तथा कुमारी शालिनी के पिया तोसे नैना लागे रे गीत पर क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया। ग‌र्ल्स हाईस्कूल की छात्रा मिनी कुमारी ने देवदास फिल्म के गीत डोला रे डोला रे गीत पर डांस कर के खूब झूमाया। विशेष तौर पर आमंत्रण पर आए गायक अमर आनंद, प्रिया राज के गीतों पर तो पूरा जनसमूह में जोश भर गया। प्रिया राज ने वंदे मातरम् गाकर अपनी जादुई आवाज का नमूना पेश किया तो अमर आनंद ने भी बिना निराश किये हुए माई नेम इज खान के हिट गीत रोम रोम तेरा नाम पुकारे, टिंकू जिया गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसमें अमर के भाई गोपाल की भी अहम भूमिका रही। एमपीएस के बच्चों ने अनाखटी डोमरी तोर डोम केतै गेलौ गे की प्रस्तुति की तो मानों तालियों की आवाज बंद नही हो रही थी। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पलासी, सिकटी, नरपतगंज, सिमरहा, कुर्साकांटा, भरगामा, रानीगंज, की बच्चियों ने उम्मीद से हटकर एक पर एक नमूना पेश किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा संथाली नृत्य व मोटी घघरी में मार दियो ढेला की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। महिला कालेज की छात्रा कुमारी शालिनी ने एक राधा एक मीरा गाकर कृष्ण राधा प्रेम की याद दिलायी तो संजय मिश्र ने हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह व धूप भरी छत से बरस गया पानी गजल गाकर दर्शकों को निराश नही किया। इसके अतिरिक्त ग‌र्ल्स हाई स्कूल की स्वागत स्मृति प्रिया धूम की सिंगर पल्लवी जोशी डांस संग्राम के डांसर रोशन, मिताली के कार्यक्रम भी अच्छे रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दिया जबकि मंच संचालन का कार्य आकाशवाणी के उद्घोषक व कविरत्‍‌न हारून रशीद गाफिल ने किया।

एक से 12 अप्रैल तक थानों में होगा शस्त्र सत्यापन


अररिया : पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर शस्त्रों के सत्यापन के लिए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम तय कर दिये हैं। सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस बिना कारण पूछे रद कर दिया जायेगा। इस विषय में जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी एम. सरवणन ने आदेश जारी कर थानाक्षेत्र वार सत्यापन की तिथि निर्धारित कर दी है। साथ ही सभी थानों में सत्यापन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। शस्त्रों व कारतूस का सत्यापन अभियान की तिथि एक अप्रैल से 12 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। इस संबंध में सामान्य शाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विधान यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक से चार अप्रैल के बीच अररिया, फारबिसगंज, कुर्साकांटा, नरपतगंज थाना, आरएस ओपी, पांच से आठ अप्रैल के बीच बैरगाछी, मदनपुर, सोनामनी गोदाम, जोकीहाट, सिकटी, रानीगंज फुलकाहा, सिमराहा थाना क्षेत्र का, नौ से 12 अप्रैल के बीच ताराबाड़ी, कुआड़ी, पलासी, महलगांव, बरदाहा, बौसी, बसैठी, भरगामा, घुरना, बसमतिया, बथनाहा तथा 11 से 12 अप्रैल तक जोगबनी थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों का सत्यापन किया जायेगा।

छह लाख बच्चों को दी जायेगी अल्बेंडाजोल दवा


अररिया,  06 वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी स्कूली बच्चों को डीवर्म प्रोग्राम के तहत कृमि मुक्त करने के उद्देश्य से अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी। यह गोली जिले के सभी सरकारी स्कूलों व मदरसों में सात अप्रैल को शिक्षकों के माध्यम से दी जायेगी। सात अप्रैल को दवा से वंचित बच्चे के लिए 11 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग मार्क अप राउंड चलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करेगा। आस-पास के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे को भी सरकारी स्कूल पर ही दवा दी जायेगी।
इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को डीआरडीए सभा भवन में आयेाजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने की। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन भी उपस्थित थे। बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रुपरेखा तैयार की गयी। सीएस श्री सिंह ने कहा कि 28 मार्च को प्रखंड स्तर पर चिकित्सा पदाधिकारी बीईओ व संकुल समन्वयक को प्रशिक्षण देकर उनसे दवा वितरण करने वाले शिक्षकों की सूची प्राप्त करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि 06-14 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चे को कृमि मुक्त करने के उद्देश्य से दवा देनी है। श्री सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार तथा भूखे पेट वाले बच्चे को यह दवाई नहीं दी जायेगी। बैठक में डा. एसआर झा, डा. जितेन्द्र, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, डीपीएम रेहान अशरफ, आशा डीसीएम अंजुलता समेत सभी चिकित्सा पदाधिकरी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद थे।

अररिया: जिप सदस्य के लिए हुए नौ नामांकन


अररिया, : अररिया प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन चार जिला ने नामांकन पत्र भरा है। शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में क्षेत्र सं. 17 से आमना बेगम, रीना देवी, तारा देवी, सुशीला देवी, क्षेत्र सं. 18 से केश्वर सुल्ताना, मेहर फातमा, क्षेत्र सं. 22 से राजेन्द्र मंडल, मुकर्रर बीन तथा क्षेत्र सं. 23 से मो. एकरामुद्दीन ने पर्चा दाखिल किया है। यह जानकारी एआरओ देवेन्द्र मंडल व सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से दी।

दो चिकित्सकों व एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आयकर जांच


अररिया : कर चोरी की सूचना पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने शहर के दो निजी चिकित्सकों के क्लीनिक एवं एक हार्ड वेयर की दुकान में अचानक पहुंच कर जांच की तथा कई कागजातों को जब्त किया है। देर संध्या तक जब्त कागजातों की जांच जारी थी।
जांच के दौरान सहायक आयकर आयुक्त मो. शादाब अहमद ने बताया कि कर चोरी को रोकने के लिए आयकर अधिनियम 1961 के तहत उक्त प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गड़बड़ी पाये जाने पर धारा 271(1)(सी) के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने फिलहाल विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया है।
इधर आयकर विभाग द्वारा की जा रही जांच की सूचना मिलते ही कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद कर दिये। छापेमारी दल में आईटीओ निर्मल पोद्दार आनंद मोहन मिश्रा, निरीक्षक अभय कुमार, जीसी सिंह, ओपी मधुकर एवं कर सहायक राजीव मिश्रा, मिलन जी, नीरज कुमार, विनोद कर्ण समेत 25 लोग शामिल थे।

नामांकन करने आये एक वारंटी सहित दो गिरफ्तार


अररिया : अररिया प्रखंड के दियारी पंचायत से पंच पद के लिए नामांकन करने आये वारंटी सदानंद मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध न्यायालय ने कांड संख्या 160/01 में गैर जमानती वारंट निर्गत किया था। इसी दौरान पुलिस ने तिरहुत भिट्टा के शिवन ऋषिदेव को भी गिरफ्तार किया है जो एक वार्ड सदस्य के प्रस्तावक के रूप में नामांकन स्थल तक पहुंचे थे।

आग लगने से तीन घर जले


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के काकन पंचायत के पार काकन गांव में गुरुवार की रात अचानक लगी आग में तीन घर जल गये। इस घटना में अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। अग्निपीड़ितों में मंजर आलम व अन्य शामिल हैं।

मारपीट में दो महिलाएं जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें बीबी जुवेदा व बीबी हाजरा को पीटकर जख्मी कर दिया गया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।

प्रलोभन देकर किया यौन शोषण


कुसियारगांव (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में स्व. देवा मंडल की पुत्री लिलम कुमारी (काल्पनिक नाम) को पड़ोस के ही संतोष मंडल ने प्रलोभन देकर यौन शोषण किया जिससे युवती गर्भवती हो गयी। गांव में कई बार पंचायत भी हुआ मामला नहीं सुलझने के कारण स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच करवाने के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया में लाया।

दल्लू टोला में पकड़ाया अपराधी था गोली कांड में शामिल


फारबिसगंज (अररिया) : गुरुवार की संध्या शहर के गोयल स्कूल रोड में हुए गोलीकांड तथा दल्लू टोला में हथियार के साथ ग्रामीणों द्वारा दबोचे गये अपराधी के तार एक-दूसरे से जुड़े होने का दावा पुलिस ने किया है। व्यवसायी योगेश लखोटिया को गोली मारने वाले पांच अपराधियों में से एक जोगबनी के उसरी निवासी बेचन मियां था। जिसे दल्लू टोला में ग्रामीणों ने भागते समय शक होने पर पकड़ा था। शेष चार अपराधी अभी भी फरार है जिसकी तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार योगेश के घर के समीप बेचन मियां पूर्व से घात लगाये बैठा था। जबकि दो मोटर साइकिल पर सवार चार अपराधी पहुंचे और किराना व्यवसायी योगेश लखोटिया को गोली मारकर लूटने का प्रयास किया। लोगों की भीड़ जमा होने से पहले अपराधी भाग खड़े हुए। इधर बेचन मियां को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पीड़ित व्यवसायी के परिजन के बयान पर फारबिसगंज थाना में गोली कांड संख्या 136/11 दर्ज किया गया है।

श्री अनुकूल चंद्र जी का महोत्सव आज


फारबिसगंज (अररिया) : युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्रीठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 123वां जन्म महामहोत्सव एवं दिव्य सत्संग का आयेाजन फारबिसगंज आईटीआई के निकट सत्संग अधिवेशन केन्द्र जयानंद दयानंद नगर में 26 मार्च शनिवार को होगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में सत्संग प्रेमियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इस मौके पर नौवत, उषाकीर्तन, सामूहिक प्रार्थना, सत्यानुसरण अनुष्ठान किये जायेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर गुरु भाई पुरी लगन के साथ कार्यो को पूरा करने में लगे हुए है। वहीं मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखी बच्चियों की प्रतिभा


अररिया/फारबिसगंज : बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों अनुमंडलों में बच्चियों ने अपने भीतर छिपी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। विषय था पर्यावरण और हम। अररिया व फारबिगंज अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में पांच-पांच सफल प्रतिभागियों का चयन निर्णायकों द्वारा किया गया है, जिनके बीच 27 मार्च रविवार को 11 बजे अररिया में फाइनल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रायोजक दवा व्यवसायी शांति लाल जैन थे। अररिया के महिला कालेज में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने व फारबिसगंज में 32 छात्राओं ने प्रतिभा का परिचय दिया। अररिया में निर्णायक मंडली में शामिल पेंटर व हाईस्कूल मलहरिया के शिक्षक दीन रजा अख्तर ने कहा कि दैनिक जागरण का यह प्रयास सचमुच सराहनीय है। क्योंकि इससे लड़कियों का हौसले बुलंद हुए है।
कार्यक्रम का उद्घाटन दैनिक जागरण के कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा. अशोक झा, कमर आलम, आमोद शर्मा, मंटू भगत, संजय शंकर, अमित अमन, गौतम चौधरी ने सराहनीय योगदान दिया।
उधर,फारबिसगंज से निप्र के अनुसार शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय चित्राकंन प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन (महावीर भवन) में किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग आठ से दस तक के 32 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा अध्यक्ष अनुप बोथरा तेयूप अध्यक्ष जेठमल बैद तथा कलाप्रेमी तमाल सेन ने निभाई। आयोजन में साधना श्री चैरिटेबल ट्रस्ट फारबिसगंज की ओर से सहयोग प्रदान किया गया। वहीं तेयुप की ओर से सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया। प्रतियोगिता में मिथिला पब्लिक स्कूल, रानी सरस्वती विद्या मंदिर, डा. सीवी रमण एकेडमी, स्वनेजर मिशन स्कूल, शिशु भारती आदि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गौरतलब हो कि उक्त प्रतियोगिता के पांच सर्वश्रेष्ठ सफल प्रतिभागियों का मुकाबला रविवार 27 मार्च को जिला मुख्यालय में होने वाले प्रतियोगिता में अररिया से चुने गये प्रतिभागियों के बीच होगा।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बीएन झा, गोकुल मिश्रा, सरिता सिंहा, दिवाकर चौरसिया, अमित गिरी, सनोज कुमार के अलावा राजू अग्रवाल, धनपत , विजय कश्यप, अजय जयसवाल, मीडिया के अजातशत्रु, राहुल ठाकुर, अमरेन्द्र सिंह, अंजनी गौतम, विपुल विश्वास, पंकज रंजीत, फरहत सब्बीर, मुनमुन सिंह, अमन राजा, विशाल कुमार, मो. कलीम, सुमन ठाकुर, अरुण रजक, राहुल सिंह, राजा, बब्लू, दिनेश साह सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाक्स के लिए
चित्राकंन प्रतियोगिता के परिणाम
फारबिसगंज : अंकों के आधार पर चुने गये पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों के नाम-
1.भारत भारती- रानी सरस्वती विद्या मंदिर
2.प्रियम श्रीवास्तव- रानी सरस्वती विद्या मंदिर
3.अपूर्वा आनंद- रानी सरस्वती विद्या मंदिर
4.पलक झा-एमपीएस
5.राधिका बॉयवाला-शिशु भारती
अररिया में अंकों के आधार पर चुने गये पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी-
1.शमा एमन-अररिया पब्लिक स्कूल
2.आस्था सिंह-केन्द्रीय विद्यालय
3.साइमिंन साइजिंग-एपीएस 4.शादां अफसर-एपीएस
5.नायाब जबी-कुल्यातुस सालेहात

आ‌र्म्स लाइसेंस रद


अररिया :  जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी एम. सरवणन ने गत विधान सभा में प्रत्याशी रहे अजय कुमार झा की पत्‍‌नी संजू झा का आ‌र्म्स लाइसेंस रद कर दिया है। डीएम श्री सरवणन ने एक आदेश जारी कर संजू झा के नाम निर्गत एनपी बोट रिवाल्वर 57/08 लाइसेंस रद कर दिया है।

डीपीओ पर 25 हजार का अर्थदंड


अररिया : राज्य सूचना आयोग ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पर निर्धारित अवधि में आवेदक को सूचना नहीं उपलब्ध कराने के मामले में 25 हजार रुपया का आर्थिक दंड लगाया है। राज्य सूचना आयुक्त पीएन नारायण ने वाद सं. 30232/09-1 के सुनवाई के दौरान 28 जनवरी को यह आदेश जारी किया है। आयोग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 7 जून 10 से 28 जनवरी 11 तक डीपीओ पर आर्थिक दंड निर्धारित किया गया है साथ ही उन्हें 14 मई 11 तक हर हाल में आवेदक को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि मदनपुर पोखरिया गांव के गिरिनाथ सिंह ने लोकसूचना पदाधिकारी के विरुद्ध आयोग के समक्ष अपील दायर की थी।

आ‌र्म्स लाइसेंस रद


अररिया :  जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी एम. सरवणन ने गत विधान सभा में प्रत्याशी रहे अजय कुमार झा की पत्‍‌नी संजू झा का आ‌र्म्स लाइसेंस रद कर दिया है। डीएम श्री सरवणन ने एक आदेश जारी कर संजू झा के नाम निर्गत एनपी बोट रिवाल्वर 57/08 लाइसेंस रद कर दिया है।

आ‌र्म्स लाइसेंस रद


अररिया :  जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी एम. सरवणन ने गत विधान सभा में प्रत्याशी रहे अजय कुमार झा की पत्‍‌नी संजू झा का आ‌र्म्स लाइसेंस रद कर दिया है। डीएम श्री सरवणन ने एक आदेश जारी कर संजू झा के नाम निर्गत एनपी बोट रिवाल्वर 57/08 लाइसेंस रद कर दिया है।

डीपीओ पर 25 हजार का अर्थदंड


अररिया : राज्य सूचना आयोग ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पर निर्धारित अवधि में आवेदक को सूचना नहीं उपलब्ध कराने के मामले में 25 हजार रुपया का आर्थिक दंड लगाया है। राज्य सूचना आयुक्त पीएन नारायण ने वाद सं. 30232/09-1 के सुनवाई के दौरान 28 जनवरी को यह आदेश जारी किया है। आयोग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 7 जून 10 से 28 जनवरी 11 तक डीपीओ पर आर्थिक दंड निर्धारित किया गया है साथ ही उन्हें 14 मई 11 तक हर हाल में आवेदक को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि मदनपुर पोखरिया गांव के गिरिनाथ सिंह ने लोकसूचना पदाधिकारी के विरुद्ध आयोग के समक्ष अपील दायर की थी।

डीपीओ पर 25 हजार का अर्थदंड


अररिया : राज्य सूचना आयोग ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पर निर्धारित अवधि में आवेदक को सूचना नहीं उपलब्ध कराने के मामले में 25 हजार रुपया का आर्थिक दंड लगाया है। राज्य सूचना आयुक्त पीएन नारायण ने वाद सं. 30232/09-1 के सुनवाई के दौरान 28 जनवरी को यह आदेश जारी किया है। आयोग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 7 जून 10 से 28 जनवरी 11 तक डीपीओ पर आर्थिक दंड निर्धारित किया गया है साथ ही उन्हें 14 मई 11 तक हर हाल में आवेदक को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि मदनपुर पोखरिया गांव के गिरिनाथ सिंह ने लोकसूचना पदाधिकारी के विरुद्ध आयोग के समक्ष अपील दायर की थी।

आ‌र्म्स लाइसेंस रद


अररिया :  जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी एम. सरवणन ने गत विधान सभा में प्रत्याशी रहे अजय कुमार झा की पत्‍‌नी संजू झा का आ‌र्म्स लाइसेंस रद कर दिया है। डीएम श्री सरवणन ने एक आदेश जारी कर संजू झा के नाम निर्गत एनपी बोट रिवाल्वर 57/08 लाइसेंस रद कर दिया है।

आ‌र्म्स लाइसेंस रद


अररिया :  जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी एम. सरवणन ने गत विधान सभा में प्रत्याशी रहे अजय कुमार झा की पत्‍‌नी संजू झा का आ‌र्म्स लाइसेंस रद कर दिया है। डीएम श्री सरवणन ने एक आदेश जारी कर संजू झा के नाम निर्गत एनपी बोट रिवाल्वर 57/08 लाइसेंस रद कर दिया है।

आ‌र्म्स लाइसेंस रद


अररिया :  जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी एम. सरवणन ने गत विधान सभा में प्रत्याशी रहे अजय कुमार झा की पत्‍‌नी संजू झा का आ‌र्म्स लाइसेंस रद कर दिया है। डीएम श्री सरवणन ने एक आदेश जारी कर संजू झा के नाम निर्गत एनपी बोट रिवाल्वर 57/08 लाइसेंस रद कर दिया है।

मनरेगा की प्रगति जिले में धीमी


अररिया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रगति जिले में काफी धीमी है। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितता पर भी अब तक कार्रवाई नहीं हो पायी है। शुक्रवार को हुई मनरेगा की समीक्षा बैठक में यह बातें खुलकर सामने आई है। सोराल आडिट में नरपतगंज के भंगही, भरगामा के पैकपार, कुर्साकांटा के सौरगांव व फारबिगंज के हलहलिया पंचायत में अनियमितता उजागर होने के बाद राशि रिकवरी के आदेश दिए गये थे, पर अब तक राशि वापस नहीं की गयी है। इस मामले में एनईपी निदेशक विजय कुमार ने संबंधित पीओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर राशि जमा नहीं होती है तो संबंधित दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने एमआईएस इंट्री की धीमी प्रगति पर आक्रोश जताते हुए रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने वाले पीआएस पर एफआई आर दर्ज करने तथा कामचोर पीआरएस के बर्खास्तगी की अनुशंसा करने का निर्देश दिया। मौके पर कार्यपालक अभियंता सुरेश प्र. सिंह पीओ, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, संजीव मिश्रा, स्वतंत्र कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

जोकीहाट: संवीक्षा में सभी नामांकन पाये गये वैध


अररिया : पंचायत चुनाव के लिए जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के चार जिला परिषद सदस्य क्षेत्रों के लिए दिये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में हुई। संवीक्षा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के चार जिप क्षेत्रों से प्राप्त 39 नामांकन पत्र वैध पाये गये। इस संबंध में सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सं. 24 से 10, क्षेत्र सं. 28 से 14, क्षेत्र सं. 29 से पांच तथा तीस से 10 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। सवींक्षा के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेन्द्र राम, चन्द्रप्रकाश सिंह, अनिरुद्ध यादव समेत कई प्रत्याशी मौजूद थे।

एपीपी हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार


अररिया : एपीपी सह वरिष्ठ भाजपा नेता देव नारायण मिश्रा हत्याकांड का अभियुक्त प्रकाश कुमार यादव को पलासी पुलिस ने गुरुवार को मदनपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इसकी तलाश कई अन्य आपराधिक मामलों में भी थी। गिरफ्तार अभियुक्त बेलगच्छी निवासी प्रकाश ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अधिवक्ता हत्या कांड के षड्यंत्र में वह भी शामिल था। जब अधिवक्ता को गोली मारी गयी थी तो उस समय वह क्षेत्ररक्षण में था।
ज्ञात हो कि करीब दो वर्ष पूर्व आश्रम चौक के निकट दिन दहाड़े मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अनुसंधान के क्रम इस हत्या कांड का मुख्य षड्यंत्र कर्ता जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर गिरोह का हाथ सामने आया था। पुलिस इस कांड के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एपीपी हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार


अररिया : एपीपी सह वरिष्ठ भाजपा नेता देव नारायण मिश्रा हत्याकांड का अभियुक्त प्रकाश कुमार यादव को पलासी पुलिस ने गुरुवार को मदनपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इसकी तलाश कई अन्य आपराधिक मामलों में भी थी। गिरफ्तार अभियुक्त बेलगच्छी निवासी प्रकाश ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अधिवक्ता हत्या कांड के षड्यंत्र में वह भी शामिल था। जब अधिवक्ता को गोली मारी गयी थी तो उस समय वह क्षेत्ररक्षण में था।
ज्ञात हो कि करीब दो वर्ष पूर्व आश्रम चौक के निकट दिन दहाड़े मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अनुसंधान के क्रम इस हत्या कांड का मुख्य षड्यंत्र कर्ता जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर गिरोह का हाथ सामने आया था। पुलिस इस कांड के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एपीपी हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार


अररिया : एपीपी सह वरिष्ठ भाजपा नेता देव नारायण मिश्रा हत्याकांड का अभियुक्त प्रकाश कुमार यादव को पलासी पुलिस ने गुरुवार को मदनपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इसकी तलाश कई अन्य आपराधिक मामलों में भी थी। गिरफ्तार अभियुक्त बेलगच्छी निवासी प्रकाश ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अधिवक्ता हत्या कांड के षड्यंत्र में वह भी शामिल था। जब अधिवक्ता को गोली मारी गयी थी तो उस समय वह क्षेत्ररक्षण में था।
ज्ञात हो कि करीब दो वर्ष पूर्व आश्रम चौक के निकट दिन दहाड़े मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अनुसंधान के क्रम इस हत्या कांड का मुख्य षड्यंत्र कर्ता जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर गिरोह का हाथ सामने आया था। पुलिस इस कांड के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एपीपी हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार


अररिया : एपीपी सह वरिष्ठ भाजपा नेता देव नारायण मिश्रा हत्याकांड का अभियुक्त प्रकाश कुमार यादव को पलासी पुलिस ने गुरुवार को मदनपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इसकी तलाश कई अन्य आपराधिक मामलों में भी थी। गिरफ्तार अभियुक्त बेलगच्छी निवासी प्रकाश ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अधिवक्ता हत्या कांड के षड्यंत्र में वह भी शामिल था। जब अधिवक्ता को गोली मारी गयी थी तो उस समय वह क्षेत्ररक्षण में था।
ज्ञात हो कि करीब दो वर्ष पूर्व आश्रम चौक के निकट दिन दहाड़े मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अनुसंधान के क्रम इस हत्या कांड का मुख्य षड्यंत्र कर्ता जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर गिरोह का हाथ सामने आया था। पुलिस इस कांड के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Thursday, March 24, 2011

अच्छे पेंटिंग्स का बनाया जायेगा ग्रीटिंग्स कार्ड: डीएम


अररिया : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि फार्म हाउस में स्कूली बच्चों के बीच ओपेन बाल प्रतिभा प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। पहले चरण में तीन ग्रुपों में पेंटिंग्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. नवल किशोर दास मौजूद थे। पेंटिंग में स्कूली बच्चों के अतिरिक्त शिक्षक, अभिभावक व अधिकारियों ने भी भाग लिया। वहीं दूसरे चरण में सृजन नायक प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों से ही जिले के विकास के लिए 99 आइडिया प्राप्त किये गये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनवरी खातून थी। इस मौके पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कहा कि तीनों ग्रुप में से तीन को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही अच्छे पेंटिंग को ग्रीटिंग्स कार्ड के लिए अगले बिहार दिवस तक प्रयोग में लाया जायेगा। जिससे पेंटिंग करने वाले का उत्साह बढ़ेगा। पेटिंग के लिए निर्णायक मंडली में अनवरी खातून, भीम सिंह, अनुपमा शर्मा्र, तुफैल अहमद व मो. मोहसिन शामिल थे। जबकि 99 आइडियाज प्रतियोगिता में जज के रूप में डीपीओ चन्द्र प्रकाश, डीएओ, वैद्यनाथ यादव, डा. एनके दास, प्रो. एके झा, प्रो. बीएन झा, डा. इंदू, एसके राठौर आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएम ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे

बिहार दिवस के बहाने किया गया याद


अररिया : बिहार की स्थापना दिवस समारोह के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कराये गये कई कार्यक्रमों में जिले के नामचीन हस्तियों को याद किया गया। प्रशासन ने 99वें बिहार दिवस समारोह में जिले के चर्चित लोगों को आमंत्रित किया है। जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में डा. नवल किशोर दास को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया। वहीं कृषि फार्म में कृषि मेला का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्ण झा से कराया गया। स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत एडीजे जुबेरूल हसन, क्विज प्रतियोगिता में मो. मोहसिन व विजय कुमार, विकास हेतु 99 आयडिया में हेडमास्टर अनवरी खातून को मुख्य अतिथि बनाया गया। इसके अतिरिक्त मेगा ऋण में एपीपी एमपी शर्मा, साइकिल रेस प्रतियोगिता में अब्दुर रहमान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में काली मंदिर के पुजारी नानू बाबा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया।

मानव व्यापार की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण


अररिया : मानव व्यापार रोक थाम हेतु आद्रा इंडिया द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। परियोजना के तहत भारत-नेपाल सीमा पर कार्यरत व स्वरोजगार में शामिल व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जोगबनी थानाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव की रक्षा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है। स्नेह वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अनवर राज ने मानव व्यापार की दिशा में रिक्शा चालकों से खबरों का अदान-प्रदान करने पर बल दिया। परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा पर कार्यरत रिक्शा चालक, कूली, दुकानदार, टेलीफोन बूथ कर्मी आदि को इस विषय में जानकारी दी गयी। इस मौके पर मनोज श्रीवास्तव व अभय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

हाट व बस स्टैंड की बंदोबस्ती


अररिया :जिले के रानीगंज एवं अररिया अंचल के विभिन्न हाटों व बस स्टैंड का बंदोबस्ती की गयी। बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में एडीएम कपिलेश्वर विश्वास व रानीगंज अंचलाधिकारी राम विलास झा की मौजुदगी में बंदोबस्ती की गई। जिसमें रानीगंज हाट प्रभा सिंह एवं रानीगंज बस स्टैंड अनवीर को दिया गया। अररिया जिरोमाईल बस स्टैंड मो. शमशाद आलम के नाम बंदोबस्ती किया गया। इस अवसर पर अंचलकर्मी आनंद झा एवं मीर मो. असहाब आदि भी मौजूद थे।

मेगा ऋण वितरण समारोह में 20 करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति वितरित


अररिया : बिहार दिवस महोत्सव के दूसरे दिन कृषि फार्म हाउस परिसर में बुधवार को मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एपीपी एमपी शर्मा ने किया। इस शिविर में 20 करोड़ के ऋण बांटे गये। समारोह में किसान क्रेडिट कार्ड, वित्तीय अनुदान तथा किसानों के बीच पावर टीलर, ट्रैक्टर, आदि बांटे गये। शिविर में एसबीआई की 19 शाखाओं ने 9 करोड़ 61 लाख, पीएनबी 143.4 लाख, सीबीआई 131 लाख, बैंक आफ इंडिया 162.2 लाख, बैंक आफ बड़ौदा 74.25 लाख, यूनियन बैंक 12 लाख, यूनाइटेड 363.5 लाख, केनरा 14.36 लाख, इलाहाबाद बैंक 42.68 लाख, यूको बैंक 25.2 लाख, यूबीजीबी 101.2 लाख, कोपरेटिव ने 4.8 लाख की राशि ऋण के रूप में बांटी गयी। मौके पर डीएम एम. सरवणन, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीएम डीके सिंहा, एसबीआई, एलबीओ मो. अशफाक आलम, डीएओ वैद्यनाथ यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

मांगों को लेकर रिक्शा चालकों का धरना


अररिया : आठ सूत्री मांगों के समर्थन में रिक्शा चालक यूनियन के सदस्यों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय परिसर में धरना दिया। धरना का नेतृत्व संघ के महासचिव मो. नसीमउद्दीन ने किया। धरना के उपरान्त सदस्यों ने मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की।
उनकी मांगों में टेम्पो एवं टैक्सी स्टैंड बीच बाजार से दूर हटकर बनाने, रिक्शा चालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, नगर पालिका टैक्स से मुक्त करने, रिक्शा चालकों का नाम बीपील सूची में दर्ज करने व इंदिरा आवास का लाभ आदि शामिल हैं। धरना में मुख्य रूप से अध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, सुरेश पासवान, कमली पासवान, सुरेन्द्र ऋषिदेव, अब्दुल कैय्युम, जैनुद्दीन, नईम, हीरालाल यादव, श्रवन बहरदार आदि शामिल थे।

दुर्घटना में तीन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : उच्च पथ 57 स्थित गैयारी ओवर ब्रिज के समीप बुधवार को दो मोटर साइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डा. विनोद कुमार ने एक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। घायलों में मो. अफाक, करहारा पैकटोला, अख्तर अली, धर्मगंज, अजिममुद्दीन, कौड़ा गाछ सिकटी निवासी बताया गया है।

स्वास्थ्य मेला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर


अररिया : बहार दिवस के मौके पर सदर अस्पताल अररिया में स्वास्थ्य मेला आयोजित कर कुल 413 मरीजों को निशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध कराई गई। मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने किया। मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीएस श्री सिंह ने बताया कि इस मौके पर सामान्य मरीज 85, हड्डी रोग 42, हृदय रोग 58, महिला संबंधी 81, आंख के 87, आंख चश्मा के 57, पैथोलोजी के 53, इसीजी के 12, एक्सरे के 44 एवं आयुष चिकित्सक द्वारा 100 मरीजों को देखा गया।

भारत-नेपाल सीमा पर फिर सक्रिय हुआ अपहरणकर्ता गिरोह


फारबिसगंज (अररिया) : अंतरराज्यीय अपहरणकर्ता गिरोह के तार सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ने से पुलिस एक बार फिर सकते में है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एक बार फिर अपराधी अपनी जड़ें पुख्ता करने में लगे हैं। इस बात का खुलासा देवघर के व्यवसायी एनके सिघांनियां के अपहरण मामले में फारबिसगंज से गिरफ्तार हुए मास्टर माइंड बब्बन सिंह गिरोह के सरोज सिंह तथा कन्हैया चौधरी उर्फ फौजी से पूछताछ के बाद हुआ है। प्रोफेसर कालोनी स्थित सरोज सिंह के रिश्तेदार योगानंद सिंह के घर से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी से पूर्व दोनों अपराधी फारबिसगंज के टेढ़ी मुसहरी गांव में राजेन्द्र सिंह के घर ठहरे हुए थे। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पूर्व ही दोनों शहर पहुंच गये थे। इधर फारबिसगंज एसडीपीओ आके शर्मा ने कहा कि कोसी-सीमांचल में अपहरणकर्ताओं का गिरोह एक बार फिर सिर उठाने की फिराक में है जिसे सफल नहीं होने दिया जायेगा। फरार मास्टर माइंड बब्बन सिंह भी मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र का ही मूल निवासी बताया जा रहा है। अपहरण के तार सहरसा से भी जुड़े है जहां से पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में पूर्णिया पुलिस भी जिला में छापेमारी कर रही है। इधर अररिया-फारबिसगंज में भी अपराधी और अपहृत व्यवसायी की बरामदगी को लेकर छापामारी जारी है।

दहेज नही देने पर की दूसरी शादी, प्राथमिकी दर्ज


फारबिसगंज (अररिया), जासं: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ गांव निवासी मुन्ना लाल पासवान की पुत्री रीता देवी (21) ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज नहीं देने पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। फारबिसगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 132/11 के अनुसार रीता ने पति व ससुराल वालों द्वारा उस पर अपने मायके से एक लाख रुपये लाने के लिये दवाब दिया जाने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर उसके मारपीट भी की जाती रही है। इतना ही नहीं दहेज लाने से इंकार करने पर पति अजय पासवान ने पत्‍‌नी रीता देवी को धोखे से मझुआ गांव स्थित मैके पहुंचा दिया और दूसरा विवाह रचा लिया है। पीड़िता ने पति, रामानंद पासवान, दुर्गानंद पासवान, सुटा पासवान, मुन्नी देवी, आशा देवी व सरिता देवी पर दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। रीता तथा अजय का विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था।

पोलियो राउंड की सफलता को लेकर बीटीएफ की बैठक


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रांगण में गुरुवार को आगामी पोलियो चक्र की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमिताभ ने की। बैठक में मुख्य रूप से बीते पोलिया चक्र की समीक्षा के उपरांत आगामी पोलियो चक्र की सफलता को लेकर आइसपैक, नवजात शिशुओं की टै्रकिंग पर बल सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
मौके पर प्रभारी डा. जहांगीर आलम, डा. इकबाल हुसैन, डा. अरुण कुमार, एस.एम.ओ. डा. अरुण कुमार पांडेय यूनिसेफ की ओर से परमानंद, पवन बजरंग, कमलानंद मंडल आदि मौजूद थे।

मुकेश ने जीती साइकिल रेस प्रतियोगिता


अररिया : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गुरुवार को ओपेन साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह रेस गोढ़ी चौक के टाल टैक्स से मुड़बल्ला होते हुए पुन: टाल टैक्स तक पहुंचा। रेस में शामिल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में अररिया कालेज के छात्र खरैया बस्ती निवासी मुकेश कुमार यादव प्रथम, अखिलेश कु. यादव द्वितीय तथा यादव कालेज के छात्र अजय कु. यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को कार्यक्रम स्थल पर ही मुख्य अतिथि डा. कुमार ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को साइकिल दी गयी। प्रतियोगिता में नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी थी। जबकि डीआईओ डा. राजेश कुमार की अगुवाई में मेडिकल टीम स्थल पर मौजूद थी। इस अवसर पर डीईओ दिलीप कुमार, मिथुन कुमार, विवेकानंद यादव, मो. नौशाद, संजय मिश्र, अनवर करीम आदि मौजूद थे।

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चालक को पीटा


अररिया  : रंगदारी में शराब की राशि नही देने पर एफसीआई से चावल लेकर बसैटी जा रहे ट्रैक्टर चालक हरिलाल यादव को बाजार प्रागंण के समीप चार युवकों ने लोहे की राड से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पीड़ित चालक ने नगर थाने में दो नामजद शिवपुरी के मनु, खरैया बस्ती के छोटुआ व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं।

विदेशों में जमा काला धन वापस लाने को लेकर धरना


रानीगंज (अररिया) : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वाधान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत एक मांगपत्र बीडीओ को सौंपा गया। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गये ज्ञापन में विदेशों में जमा काले धन को भारत लाने एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने आदि मांगें शामिल हैं। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के जुड़े लोगों ने प्रखंड परिसर में भ्रष्टाचार मिटाना है-भारत को समृद्ध बनाना है, काला धन को वापस लायेंगे और देश को खुशहाल बनायेंगे आदि नारे के साथ धरना कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति के नाम दिये गये ज्ञापन की प्रति बीडीओ चन्द्रमा राम को सौपा गया जिस पर सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे। इस अवसर पर शिव शंकर कलाकार, प्रमोद कुमार, महेन्द्र यादव, डा. नरेश साह, कृपानंद झा, सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रतिभागी पुरस्कृत


जोगबनी (अररिया) : बिहार दिवस के मौके पर जोगबनी युवा मंच द्वारा गुरुवार को साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साइकिल रेस प्रतियोगिता का प्रारंभ रेलवे परिसर से जोगबनी थानाध्यक्ष एके पाल व जीआरपी प्रभारी अनवारुलहक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। लगभग दो किमी के साइकिल रेस में प्रथम मकबूल, द्वितीय मो. जुबेर तथा तृतीय रूपेश पंडित आये। थानाध्यक्ष श्री पाल ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया। इस मौके पर मंच के मंटू भगत, कमल तापडिया, सुनिल राय, सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

मजदूरी को लेकर एनएच जाम, पुलिस ने चटकायी लाठियां


अररिया : चातर पंचायत के करीब पांच दर्जन मजदूरों ने बकाया मजदूरी के लिए गुरुवार को एनएच 57 अररिया-पूर्णिया मार्ग को करियात कैंप के पास बाधित कर करीब आधा घंटा तक यातायात को ठप रखा। बाद में वहां पहंची पुलिस ने उन पर लाठियां भी चटकायी। इस क्रम में कई मजदूरों को चोटें आयी है। हालांकि सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर आंदोलन कारियों को दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर मजदूरों ने जाम हटाया। मजदूरों का कहना था कि वे लोग मनरेगा योजना के तहत पंद्रह दिनों से काम कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं पंचायत के उप मुखिया मो. वसीक ने बताया कि नियमानुसार मजदूरों को सात दिनों के बाद ही मजदूरी का भुगतान हो जाना चाहिये था लेकिन पीआरएस की लापरवाही से समय पर मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रहा है। जबकि पीआरएस राज कुमार ने बताया कि मजदूरों के सात दिन की मजदूरी का चेक गढ़बनैली पोस्ट आफिस में जमा कराया गया है। चेक कलेक्शन नहीं होने के कारण ही समय पर मजदूरों को भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि मजदूरों के दूसरे सप्ताह की राशि का चेक भी जमा करा दिया गया है।

विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली जागरूकता यात्रा


अररिया : विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर गुरुवार को ग्रामीण बाल एवं मानव विकास समिति, आद्रा व व‌र्ल्ड विजन के तत्वावधान में सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता यात्रा निकाली गयी। यात्रा को सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर सीएस श्री सिंह ने आम लोगों से टीवी रोग को दूर भगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की अपील की। जागरूकता रथ अस्पताल से निकलकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए अररिया, रानीगंज, फारबिसगंज, कुर्साकांटा व जोकीहाट के कई पंचायतों में घूमा। इस संबंध में रूपेश कुमार, विश्वनाथ झा ने बताया कि जागरूकता रथ शुक्रवार को भरगामा, पलासी, सिकटी, नरपतगंज के पंचायतों तक जाकर गांव के लोगों को टीवी के बारे में जागरूकता करेगी। इस रैली में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोईज आद्रा के डीसी शैलेश सिन्हा, अवधेश प्र. कर्ण, तपन कुमार विश्वास, शंकर प्रसाद, दिनेश गुप्ता, फिरोज, युगेश पासवान, अहमद रेजा आदि मौजूद थे।

प्रत्याशियों का डोर टू डोर अभियान तेज


कुर्साकांटा (अररिया) : आगामी 20 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अब डोर टू डोर प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है। मतदाताओं से आशीर्वाद पाने की उनमें होड़ लग गई है। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा हर संभव प्रयास शुरू कर दिया गया है। चुनाव पर्व को ले होली पर्व के अवसर पर प्रत्याशियों ने दिल खोलकर उदारता का भी परिचय दिया। एक मतदाता ने बताया कि सभी प्रत्याशी पहुंच रहे हैं, अभी सभी को आश्वस्त कर भेज देता हूं, बदले में जो कुछ मिलता है लेने में क्या बुराई है। वोट तो जिसे देना है उसे ही देंगे। मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य एवं जिला परिषद सभी छ: पदों पर दर्जनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। सभी अब घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं। कई पंचायत में मुखिया पद के लिए 17 तो समिति सदस्य के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं।

धीमी साइकिल रेस में रत्‍‌ना व मासूकप्रथम


अररिया : बिहार दिवस महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से नेताजी सुभाष स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग के अलग-अलग धीमी गत की साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को डीईओ दिलीप कुमार व डीएसई अहसन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बालक वर्ग में मो. मासूक अहमद उर्फ सोना प्रथम, सफीअल होदा द्वितीय तथा उवि के अमन कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में ग‌र्ल्स हाई स्कूल की छात्रा कुमारी रत्‍‌ना ने प्रथम, शबनम आरा ने द्वितीय तथा एपीएस की शायमिन सफी ने तृतीय पुरस्कार जीता। सभी प्रतिभागियों को स्टेडियम में मुख्य अतिथि मो. रहमान, मो. ताहा, विजय कुमार एवं गंगा प्रसाद के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीएम, एसपी, एसडीओ, डा. नवल किशोर दास, विजय कुमार समेत कई अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
उधर, रानीगंज से जाप्र के अनुसार बुधवार को लाल जी उच्च विद्यालय के प्रांगण में धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ चन्द्रमा राम ने किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रखंड बीआरसी भवन में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रा. शिक्षक संघ द्वारा उपस्थित अतिथि का सम्मान माल्यार्पण व भेंट देकर किया गया। इस अवसर पर बीईओ अवरुद्ध प्र. मंडल, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक विस्नोई वोपोई, समाज सेवी लीलानन्द सिंह, आदि मौजूद थे जबकि कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार झा कर रहे थे।

सांस्कृतिक धरोहरों की प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र


अररिया : जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला कृषि फार्म में आयोजित दो दिवसीय मेगा किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में सांस्कृतिक धरोहरों की प्रदर्शनी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कानून विद् श्रीकृपण झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सांस्कृतिक धरोहरों से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। सांस्कृतिक धरोहर स्टाल पर फणीश्वरनाथ रेणु सहित अन्य महान रचनाकारों के पुस्तक, पेटिंग, मिथिला पेटिंग सहित कुशल शिल्पकारों द्वारा यतन पूर्वक बनाये गये मूर्ति व अन्य शिल्प सभी को बरबस आकर्षित कर रही थी। वहीं शिक्षा की अलख जगाने के लिए आदिवासी महिलाओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य गायन ने भी सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक धरोहर स्टाल के प्रभारी प्रो. बासुकीनाथ झा, डीएम एम. सरवणन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मां ने बेटे को बताया हत्यारोपी


फारबिसगंज (अररिया) : सच्चाई की बलि बेदी पर एक मां ने अपनी ममता कुर्बान कर दी है। मां ने एसडीपीओ को बताया है कि उसके बेटे ने ही पड़ोसी राकेश की हत्या की है। मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढ़ोलबज्जा गांव का है। जहां से एक युवक के पहले गुमशुदा होने और फिर पड़ोसी द्वारा कथित हत्या किये जाने की प्राथमिकी बीते दिनों दर्ज हुई है। इसी मामले में हत्यारोपी नरेश मंडल (35) की मां सारो देवी ने बुधवार को फारबिसगंज एसडीपीओ के सामने इकबालिया बयान में कहा कि उसके बेटे नरेश ने ही पड़ोसी राकेश कुमार वर्मा (23) की हत्या की है। इसके अलावा गांव के करीब दो दर्जन लोगों ने भी नरेश द्वारा ही युवक की हत्या किये जाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार ढ़ोलबज्जा निवासी सतीश प्रसाद वर्मा का पुत्र राकेश कुमार वर्मा पांच फरवरी से लापता है जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को 15 फरवरी को एक सनहा के माध्यम से दी थी। आखिर में 15 मार्च को सतीश वर्मा द्वारा पड़ोसी नरेश मंडल पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में कांड संख्या 115/11 दर्ज कराया गया। जिसमें कहा गया कि नरेश द्वारा उसके बेटे को अगवा कर हत्या कर दी गई और शव को कहीं छिपा दिया है। राकेश का शव अभी तक पुलिस को नही मिला है। पुलिस नरेश और उसकी पत्‍‌नी अनीता देवी की तलाश में जुटी है। एसडीपीओ श्री शर्मा ने बताया कि राकेश वर्मा नरेश मंडल के घर उसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। एसडीपीओ श्री शर्मा ने कहा कि हत्या के पीछे अवैध संबंध एक प्रमुख कारण हो सकता है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

अपहरण मामले में गिरफ्तार दोनों अपराधियों को देवघर पुलिस को सौंपा


फारबिसगंज (अररिया) : झारखंड के देवघर के उद्योगपति एनके सिंघानिया के अपहरण मामले में फारबिसगंज से गिरफ्तार अपराधी सरोज सिंह तथा कन्हैया चौधरी उर्फ फौजी को देवघर पुलिस बुधवार की देर रात अपने साथ ले गई। देर संध्या फारबिसगंज थाना पहुंची देवघर पुलिस टीम पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत विमर्श किया। साथ ही गिरफ्तार दोनों युवकों से भी पूछताछ की। लेकिन अभी तक अपहृत व्यवसायी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। साथ ही दोनों की निशानदेही पर दूसरे जिले से कई और अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना है। दोनों को फारबिसगंज पुलिस ने शहर के प्रोफेसर कालोनी निवासी योगानंद सिंह के घर छापेमारी कर पकड़ा था। पुलिस ने पूछताछ के लिए योगानंद सिंह को भी पकड़ा था किंतु फिलहाल उन्हें छोड़ दिया गया है। अपराधी के साथ पुलिस ने श्री सिंह के आवास से एक मोटर साइकिल भी बरामद की थी।

साइकिल रेस में छात्राओं ने लहराया परचम

अररिया : विश्व का सर्वाधिक पढ़े जाने वाले हिन्दी समाचार पत्र दैनिक जागरण की ओर से बिहार दिवस के मौके पर गुरुवार को बालिकाओं की महादेव चौक से टाल टैक्स के बीच दो किमी साइकिल रेस का आयोजन किया गया। रेस में शामिल प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा शबनम आरा प्रथम, साजरा प्रवीण द्वितीय, नंदिनी कुमारी तृतीय, चन्द्रमुखी कुमारी चतुर्थ तथा महिला कालेज की छात्रा कोमल कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को सुभाष स्टेडियम में जागरण परिवार की ओर से आयोजित समारोह में डीएम एम. सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर डीएम श्री सरवणन ने दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। वहीं एसपी श्रीमति मल्लिक ने दैनिक जागरण को जमीन व समाज से जुड़ा अखबार बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन जागरण के डा. अशोक झा ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर जागरण के अररिया कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार, कमर आलम, आमोद शर्मा, अमित अमन, अमर वर्मा, अरुण झा, मंटू भगत, राजीव मिश्रा, संजय शंकर, घनश्याम, गौतम चौधरी, बंधु, राकेश प्रसाद के अलावा शिक्षक विवेकानंद यादव, जिला क्रीड़ा संघ के मासूम रेजा, आबिद अंसारी आदि मौजूद थे।

दूसरे दिन चार नामांकन


अररिया : पंचायत चुनाव के लिए अररिया प्रखंड में नामांकन का दौर जारी है। प्रखंड के चार जिला परिषद क्षेत्रों के लिए पहले दिन बुधवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। दूसरे दिन गुरुवार को दो क्षेत्र से चार नामजदगी के पर्चे दाखिल किये गये हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेन्द्र राम ने बताया कि क्षेत्र सं. 22 से विपिन बिहारी सिंह, अबु शहमा व मूसा एवं क्षेत्र सं. 23 से इदरीश लहेटी ने नामांकन भरा है। जबकि क्षेत्र सं. 17 व 18 में दूसरे दिन भी नामांकन का खाता नहीं खुल पाया है।

पत्‍‌नी को पीट-पीट कर मार डाला


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी के पास बुधवार की शाम को पति सद्दाम ने बीबी शोबरत खातून को पीट पीट कर मार डाला है। गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने लाश देखकर जोकीहाट पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। मृतका के चाचा शोयब आलम के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा पति सद्दाम को नामजद बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरदा पंचायत के बनमोतर गांव निवासी रज्जाक की पुत्री बीबी शोबरत की शादी मटियारी गांव निवासी मो. सद्दाम से हुई थी। कुछ ही महीनों के बाद दहेज आदि की मांग को लेकर शोबरत को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रताड़ना से तंग आकर वह कुछ दिनों पूर्व अपने पिता के घर बनमोतर आ गई। इस बीच बुधवार को सद्दाम ससुराल पहुंचकर शोबरत को बहला-फुसलाकर घर ले जाने लगा। इसी बीच रास्ते में ही वह छोटकी परमान धार के निकट पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी तथा फरार हो गया। अनि मधुबन सिंह घटना की छानबीन कर रहे हैं।

मौलवी परीक्षा: दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंटर के समकक्ष मौलवी की परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये सभी चार परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा में करीब 15 सौ परीक्षार्थी शामिल हुये। किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। इसे पूर्व बुधवार को परीक्षा के प्रथम दिन एसडीओ जीडी सिंह ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर शांति देवी, धीर नारायण गुप्ता जिला स्कूल केन्द्र से कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया था। वही भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र से केन्द्राधीक्षक के द्वारा एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। वहीं दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे मो. नसीर नामक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया था। इधर अनुमंडल के परीक्षा केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय ढ़ोलबज्जा में 352, लीएकेडमी में 413, भगवती देवी गोयल में 471 तथा जिला स्कूल में 218 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। जिनमें दो दर्जन से अधिक अनुपस्थित भी रहे। केन्द्रों पर अपर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को कुर्साकांटा में एक विवाहिता के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता के द्वारा दो नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध जबरन दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। कुर्साकांटा थाना पुलिस ने नामजद अभियुक्त मुसाकिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को न्ययायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं प्रखंड स्थित बलचंदा गांव में बुधवार की रात्रि एक विवाहिता के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। पीड़िता के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना में मो. शबूर के पुत्र मो. महबूब को नामजद किया गया है। जबकि उसको सहयोग करने वाले कुछ अन्य युवकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Wednesday, March 23, 2011

मदनपुर पश्चिम: 22 पंचायत शिक्षकों को शिक्षण कार्य से किया मुक्त


अररिया : प्रथम चरण शिक्षक नियोजन 2007 में नियोजन समिति द्वारा बरती गयी अनियमितता व गड़बड़ी मामले में कार्रवाई होने लगी है। अररिया में कई पंचायत में नियोजन में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद अब मदनपुर पश्चिम पंचायत में जालसाजी कर नियोजन करने का आरोप प्रमाणित हुआ है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार ने दर्जन भर शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पंचायत में नियोजित 25 शिक्षकों में से 22 को शिक्षण कार्य से मुक्त करने का फैसला सुनाया है। इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने मुखिया व सचिव को पत्र लिखकर आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों को शिक्षण कार्य से मुक्त करने का निर्देश दिया है। प्राधिकार ने अपने आदेश में मदनपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया व सचिव पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। साथ ही डीएसई द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक दीपक तिवारी पर भी कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। प्राधिकार ने जांच व सुनवाई क्रम में माना है कि पंचायत में जाली हस्ताक्षर का खेल हुआ है तथा फर्जी पंजी का प्रयोग किया गया है। प्राधिकार सदस्य ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 25 शिक्षकों में से सिर्फ अनिल कुमार साह व आबिद हुसैन प्रशिक्षित हैं पर उनके कागजातों का सत्यापन नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जो जांच का विषय है। बीबी अरशदी बेगम के विरुद्ध आरोप प्रमाणित नहीं होने पर उन्हें कार्य से मुक्त नही किया गया है। शेष अनिल साह, आबिद हुसैन, ब्रजनंदन ठाकुर, प्रियंका कुमारी, ललिता देवी, मंजू कुमारी, मोहन लाल मांझी, उपेन्द्र कु. चौधरी, राजीव कुमार, मो. हसमुद्दीन, दिलीप कुमार सिंह, शमा अंजुम, बीबी नुसरत जहां, सरीता कुमारी, रोमी कुमारी, रीना कुमारी, तरन्नुम खातून, साजदा खातून, मंजूद मिश्रा, रोहित, केशव झा, दिव्येन्दु, सुनील कु. दास, विजेन्द्र कु. निराला तथा सुनितेश मोहन कश्यप को अगले आदेश तक कार्य से मुक्त कर दिया गया है।
प्राधिकार ने पंचायत के मुखिया सचिव व दीपक तिवारी से सात अप्रैल तक कारणपृच्छा मांगा है।
बाक्स के लिए
सहायक शिक्षक पर षडयंत्र रचने की आशंका
- स्पष्टीकरण नहीं देने पर हो सकता है एफआईआर
अररिया, संसू: अररिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत मदनपुर पश्चिम पंचायत में हुये प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता में सहायक शिक्षक दीपक तिवारी पर कई आरोप प्रमाणित हुये र्है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार सदस्य ने कहा है कि श्री तिवारी अवैध प्रतिनियुक्त रह कर अपने पुत्र दिव्येन्दु सहित अन्य रिश्तेदारों की नियुक्ति करने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचा तथा अभिलेख में छेड़-छाड़ की है। सदस्य ने पूरे नियोजन प्रक्रिया को प्रभावित करने का जिम्मेवार दीपक तिवारी को ही माना है। प्राधिकार ने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि सात अप्रैल तक स्पष्टीकरण नहीं देने पर सहायक शिक्षक के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। श्री तिवारी पर हस्तलिपी सूची तैयार कर 9 और शिक्षकों की गलत नियुक्ति करने का भी आरोप है।

खाना खजाना में मिली बिहारी डिश की सुगंध


अररिया : एक बार फिर लिट्टी और चना का स्वाद जिले के लोगों ने चखा। सिर्फ यही नहीं करारी पकौड़ी व तरावटी लस्सी का स्वाद भी लोगों की जुबान पर वाह के साथ सामने आया। मौका था बिहार महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन लगाये गये 'खाना खजाना' में खाने का। जिला प्रशासन द्वारा बिहार दिवस के मौके पर बुधवार की शाम स्थानीय टाउन हाल में व्यंजन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एम सरवणन व कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश के निर्देशन में आयोजित मेला स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। बच्चों के मनोरंजन के लिए एयर रायफल काउंटर व म्यूजिकल चेयर लगाया गया। जिसका बच्चों ने ही नहीं अभिभवकों ने भी लुप्त उठाया। टाउन हाल में आठ काउंटर पर एक पर एक लजीज व्यंजन बिक रहे थे। डीईओ दिलीप कुमार के काउंटर पर 10 रुपये में करारी पकौड़ी, लिट्टी व चना बिक रहा था, तो डीएसई अहसन के द्वारा 10 रुपया में खट्टी-मीठी दहीबाड़ा कर इंतजाम किया गया था। डीटीओ सदन लाल जमादार की ओर से 15 रुपये प्लेट चटकारे छोले भटूरे, सदर एसडीओ डा. बिनोद कुमार के सौजन्य से चाय, काफी व सुप, उप निर्वाचन पदाधिकारी वीके सिंह की ओर से तरावटी लस्सी व ठंडई, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब की ओर से वेज बिरयानी , डीएचएस डीपीएम रेहान अशरफ की ओर से 10 रुपये में जिलेबी तथा डीआईओ सौम्यव्रत सिन्हा की ओर से रसगुल्ला व मीठी खीर की व्यवस्था की गयी थी। व्यंजन मेला शाम चार बजे से देर रात तक चलता रहा। इससे पूर्व मेला का उद्घाटन विजय कुमार फीता काटकर किया।

बिहार दिवस के बहाने किया गया याद

अररिया : बिहार की स्थापना दिवस समारोह के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कराये गये कई कार्यक्रमों में जिले के नामचीन हस्तियों को याद किया गया। अब तक समारोह या कार्यक्रम में राजनेता या अधिकारी मुख्य अतिथि दुआ करते थे। लेकिन प्रशासन ने 99वें बहार दिवस समारोह में ये परिपाटी बदल कर जिले के चर्चित लोगों को आमंत्रित किया जो काबिले तारीफ है। सर्वप्रथम जला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वरिष्ठ पत्रकार डा. नवल किशोर दास को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया। वहीं कृषि फार्म में कृषि मेला का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्ण झा से कराया गया। स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत एडीजे जुबेरूल हसन, क्विज प्रतियोगिता में मो. मोहसीन व विजय कुमार, विकास हेतु 99 आयडिया में हेडमास्टर अनवरी खातून को मुख्य अतिथि बनाया गया। इसके अतिरिक्त मार्च को होने वाले मेगा ऋण में एपीपी एमपी शर्मा, साइकिल रेस प्रतियोगिता में अब्दुर रहमान, 24 मार्च को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में काली मंदिर के पुजारी नानू बाबा को मुख्य अतिथि के रूप में पेश किया जाएगा।