Saturday, March 26, 2011

चारो ओर गूंजती जिसकी जय-जय कार है...


अररिया, : चारों ओर गूंजती जिसकी जय जय कार है वो हमारा बिहार है के बोल के साथ तीन दिवसीय बिहार दिवस महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। अंतिम दिन गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा उच्च विद्यालय के प्रागंण में सुरमई संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि काली मंदिर के साधक नानू बाबा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मो. मोहसीन तथा सेवानिवृत प्रमंडलीय आयुक्त प्राण मोहन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बिहार गौरव गान पर सुंदर नृत्य पेश कर किया। सुर संगम संगीत कालेज के छात्र मिथिलेश कुमार मंडल ने जो राष्ट्र का श्रृंगार है। वो बिहार है तथा एपीएस के शगफ अलहक ने चारों ओर गूंजती जिसकी जय जय कार है अपना दिल बिहार है, अपनी जां बिहार है एकल गीत ने उपस्थित दर्शकों को बिहारीपन का एहसास दिलाया। महिला कालेज की छात्रा कुमारी साधना देव ने लगा चुनरी में दाग पर तथा कुमारी शालिनी के पिया तोसे नैना लागे रे गीत पर क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया। ग‌र्ल्स हाईस्कूल की छात्रा मिनी कुमारी ने देवदास फिल्म के गीत डोला रे डोला रे गीत पर डांस कर के खूब झूमाया। विशेष तौर पर आमंत्रण पर आए गायक अमर आनंद, प्रिया राज के गीतों पर तो पूरा जनसमूह में जोश भर गया। प्रिया राज ने वंदे मातरम् गाकर अपनी जादुई आवाज का नमूना पेश किया तो अमर आनंद ने भी बिना निराश किये हुए माई नेम इज खान के हिट गीत रोम रोम तेरा नाम पुकारे, टिंकू जिया गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसमें अमर के भाई गोपाल की भी अहम भूमिका रही। एमपीएस के बच्चों ने अनाखटी डोमरी तोर डोम केतै गेलौ गे की प्रस्तुति की तो मानों तालियों की आवाज बंद नही हो रही थी। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पलासी, सिकटी, नरपतगंज, सिमरहा, कुर्साकांटा, भरगामा, रानीगंज, की बच्चियों ने उम्मीद से हटकर एक पर एक नमूना पेश किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा संथाली नृत्य व मोटी घघरी में मार दियो ढेला की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। महिला कालेज की छात्रा कुमारी शालिनी ने एक राधा एक मीरा गाकर कृष्ण राधा प्रेम की याद दिलायी तो संजय मिश्र ने हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह व धूप भरी छत से बरस गया पानी गजल गाकर दर्शकों को निराश नही किया। इसके अतिरिक्त ग‌र्ल्स हाई स्कूल की स्वागत स्मृति प्रिया धूम की सिंगर पल्लवी जोशी डांस संग्राम के डांसर रोशन, मिताली के कार्यक्रम भी अच्छे रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दिया जबकि मंच संचालन का कार्य आकाशवाणी के उद्घोषक व कविरत्‍‌न हारून रशीद गाफिल ने किया।

0 comments:

Post a Comment