अररिया : चातर पंचायत के करीब पांच दर्जन मजदूरों ने बकाया मजदूरी के लिए गुरुवार को एनएच 57 अररिया-पूर्णिया मार्ग को करियात कैंप के पास बाधित कर करीब आधा घंटा तक यातायात को ठप रखा। बाद में वहां पहंची पुलिस ने उन पर लाठियां भी चटकायी। इस क्रम में कई मजदूरों को चोटें आयी है। हालांकि सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर आंदोलन कारियों को दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर मजदूरों ने जाम हटाया। मजदूरों का कहना था कि वे लोग मनरेगा योजना के तहत पंद्रह दिनों से काम कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं पंचायत के उप मुखिया मो. वसीक ने बताया कि नियमानुसार मजदूरों को सात दिनों के बाद ही मजदूरी का भुगतान हो जाना चाहिये था लेकिन पीआरएस की लापरवाही से समय पर मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रहा है। जबकि पीआरएस राज कुमार ने बताया कि मजदूरों के सात दिन की मजदूरी का चेक गढ़बनैली पोस्ट आफिस में जमा कराया गया है। चेक कलेक्शन नहीं होने के कारण ही समय पर मजदूरों को भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि मजदूरों के दूसरे सप्ताह की राशि का चेक भी जमा करा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment