अररिया/फारबिसगंज : बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों अनुमंडलों में बच्चियों ने अपने भीतर छिपी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। विषय था पर्यावरण और हम। अररिया व फारबिगंज अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में पांच-पांच सफल प्रतिभागियों का चयन निर्णायकों द्वारा किया गया है, जिनके बीच 27 मार्च रविवार को 11 बजे अररिया में फाइनल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रायोजक दवा व्यवसायी शांति लाल जैन थे। अररिया के महिला कालेज में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने व फारबिसगंज में 32 छात्राओं ने प्रतिभा का परिचय दिया। अररिया में निर्णायक मंडली में शामिल पेंटर व हाईस्कूल मलहरिया के शिक्षक दीन रजा अख्तर ने कहा कि दैनिक जागरण का यह प्रयास सचमुच सराहनीय है। क्योंकि इससे लड़कियों का हौसले बुलंद हुए है।
कार्यक्रम का उद्घाटन दैनिक जागरण के कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा. अशोक झा, कमर आलम, आमोद शर्मा, मंटू भगत, संजय शंकर, अमित अमन, गौतम चौधरी ने सराहनीय योगदान दिया।
उधर,फारबिसगंज से निप्र के अनुसार शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय चित्राकंन प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन (महावीर भवन) में किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग आठ से दस तक के 32 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा अध्यक्ष अनुप बोथरा तेयूप अध्यक्ष जेठमल बैद तथा कलाप्रेमी तमाल सेन ने निभाई। आयोजन में साधना श्री चैरिटेबल ट्रस्ट फारबिसगंज की ओर से सहयोग प्रदान किया गया। वहीं तेयुप की ओर से सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया। प्रतियोगिता में मिथिला पब्लिक स्कूल, रानी सरस्वती विद्या मंदिर, डा. सीवी रमण एकेडमी, स्वनेजर मिशन स्कूल, शिशु भारती आदि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गौरतलब हो कि उक्त प्रतियोगिता के पांच सर्वश्रेष्ठ सफल प्रतिभागियों का मुकाबला रविवार 27 मार्च को जिला मुख्यालय में होने वाले प्रतियोगिता में अररिया से चुने गये प्रतिभागियों के बीच होगा।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बीएन झा, गोकुल मिश्रा, सरिता सिंहा, दिवाकर चौरसिया, अमित गिरी, सनोज कुमार के अलावा राजू अग्रवाल, धनपत , विजय कश्यप, अजय जयसवाल, मीडिया के अजातशत्रु, राहुल ठाकुर, अमरेन्द्र सिंह, अंजनी गौतम, विपुल विश्वास, पंकज रंजीत, फरहत सब्बीर, मुनमुन सिंह, अमन राजा, विशाल कुमार, मो. कलीम, सुमन ठाकुर, अरुण रजक, राहुल सिंह, राजा, बब्लू, दिनेश साह सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाक्स के लिए
चित्राकंन प्रतियोगिता के परिणाम
फारबिसगंज : अंकों के आधार पर चुने गये पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों के नाम-
1.भारत भारती- रानी सरस्वती विद्या मंदिर
2.प्रियम श्रीवास्तव- रानी सरस्वती विद्या मंदिर
3.अपूर्वा आनंद- रानी सरस्वती विद्या मंदिर
4.पलक झा-एमपीएस
5.राधिका बॉयवाला-शिशु भारती
अररिया में अंकों के आधार पर चुने गये पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी-
1.शमा एमन-अररिया पब्लिक स्कूल
2.आस्था सिंह-केन्द्रीय विद्यालय
3.साइमिंन साइजिंग-एपीएस 4.शादां अफसर-एपीएस
5.नायाब जबी-कुल्यातुस सालेहात
0 comments:
Post a Comment