फारबिसगंज/नरपतगंज/भरगामा/रेणुग्राम/बथनाहा : स्थापना के 99वें वर्षगांठ को लेकर मनाये जा रहे बिहार उत्सव को लेकर फारबिसगंज नगर सहित प्रखंड मुख्यालयों में भी मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बिहार उत्सव को लेकर हर्षोल्लास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के शांति देवी धीर नारायण गुप्ता उच्च विद्यालय (जिला स्कूल) के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान बच्चों ने बढ़ता बिहार विकसित बिहार के गगन भेदी नारे भी लगाये। इस मौके पर विद्यालयों में भाषण एवं संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इधर प्रस्वीकृत द्रोपदी कन्या मध्य विद्यालय में भी बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। वहीं रेफरल अस्पताल के समीप स्थित टारगेट इंटर वेन्सर के द्वारा टी आई कार्यालय में भी बिहार स्थापना के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एड्स के प्रति जागरूकता एवं बचाव पर परिचर्चा भी की गई। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक कुमार भास्कर, रूपा कुमारी, जयंत कुमार, रीना कुमारी, सेकस वर्कर भी मौजूद थी। क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। रेणुग्राम जाप्र. के अनुसार बिहार दिवस के मौके पर मंगलवार को म.वि. मानिकपुर शुभंकरपुर, सिमराहा, लहसनगंज, गोलावाड़ी, तिसकुंड, रमई, घोड़ाघाट आदि विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर म.वि मानिकपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उधर, भरगामा जाटी के अनुसार बिहार स्थापना दिवस के मौके पर सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किये गये। मवि भरगामा, उ.म.वि जामुआन मवि रहडि़या, मवि महथावा आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। हमारा बिहार, गौरवमय बिहार आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। नरपतगंज से जाटी के अनुसार क्षेत्र के विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता,वाद विवाद, खेल कूद व भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित किये गये। वहीं कई विद्यालयों में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं व नारी सशक्तिकरण आदि की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीडीओ अरूण यादव, बीइओ आमी चन्द राम, बीआरपी राजनंदन पोद्दार, अवधेश कुमार, राजदेव बहरदार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उधर, थानाध्यक्ष टीपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने साइकिल जुलूस निकाला।
0 comments:
Post a Comment