अररिया : आठ सूत्री मांगों के समर्थन में रिक्शा चालक यूनियन के सदस्यों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय परिसर में धरना दिया। धरना का नेतृत्व संघ के महासचिव मो. नसीमउद्दीन ने किया। धरना के उपरान्त सदस्यों ने मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की।
उनकी मांगों में टेम्पो एवं टैक्सी स्टैंड बीच बाजार से दूर हटकर बनाने, रिक्शा चालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, नगर पालिका टैक्स से मुक्त करने, रिक्शा चालकों का नाम बीपील सूची में दर्ज करने व इंदिरा आवास का लाभ आदि शामिल हैं। धरना में मुख्य रूप से अध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, सुरेश पासवान, कमली पासवान, सुरेन्द्र ऋषिदेव, अब्दुल कैय्युम, जैनुद्दीन, नईम, हीरालाल यादव, श्रवन बहरदार आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment