फारबिसगंज (अररिया) : रेफरल में बुधवार को एसडीओ ने औचक निरीक्षण कर कई अनियमितताएं पकड़ी तथा अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकारा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ ने अस्पताल में साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति, भोजन, दवा वितरण व रजिस्टर इंट्री में भारी अनियमितता पायी, जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बाद में एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि अस्पताल हेल्थ मैनेजर, ब्लाक हेल्थ मैनेजर तथा अस्पताल प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति पूरी तरह लचर है तथा भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। कहा कि दवा वितरण सहित कई अन्य मामलों की भी जांच की जायेगी। इधर एसडीओ के निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया।
गौरतलब हो कि उक्त अस्पताल में अनियमितता होने की बात आये दिन दबी जुबान में मरीज व परिजनों से मिलती रही है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डा.जेएम प्रसाद सहित अन्य अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment