अररिया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रगति जिले में काफी धीमी है। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितता पर भी अब तक कार्रवाई नहीं हो पायी है। शुक्रवार को हुई मनरेगा की समीक्षा बैठक में यह बातें खुलकर सामने आई है। सोराल आडिट में नरपतगंज के भंगही, भरगामा के पैकपार, कुर्साकांटा के सौरगांव व फारबिगंज के हलहलिया पंचायत में अनियमितता उजागर होने के बाद राशि रिकवरी के आदेश दिए गये थे, पर अब तक राशि वापस नहीं की गयी है। इस मामले में एनईपी निदेशक विजय कुमार ने संबंधित पीओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर राशि जमा नहीं होती है तो संबंधित दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने एमआईएस इंट्री की धीमी प्रगति पर आक्रोश जताते हुए रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने वाले पीआएस पर एफआई आर दर्ज करने तथा कामचोर पीआरएस के बर्खास्तगी की अनुशंसा करने का निर्देश दिया। मौके पर कार्यपालक अभियंता सुरेश प्र. सिंह पीओ, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, संजीव मिश्रा, स्वतंत्र कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment