अररिया : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित इंटर समकक्ष मौलवी की परीक्षा बुधवार से जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हो गयी। अररिया में परीक्षा के लिए 5 तथा फारबिसगंज में आठ परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन तेरह परीक्षा केन्द्रों पर 6 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिला प्रशासन की पूरी टीम बिहार दिवस कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण परीक्षा के पहले दिन कदाचार की गंगा बही। हालांकि केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये हैं। शहर के हाई स्कूल केन्द्र पर तो काफी भीड़ जमी रही। स्कूल के पीछे दीवार फांदकर व डीईओ कार्यालय के सामने से अभिभावकों ने खूब नकल करवाया। हालांकि डीईओ दिलीप कुमार ने मौलवी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चलने की बात कही है।
0 comments:
Post a Comment