Showing posts with label Jokihat and Palasi. Show all posts
Showing posts with label Jokihat and Palasi. Show all posts

Tuesday, July 3, 2012

एसबीआई मैना ने स्कूलों में किया पंखा वितरित


जोकीहाट/पलासी(अररिया) : भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ व्यापारिक मामलों में ही नहीं बल्कि समाजिक सरोकारों के क्षेत्र में भी सहयोग करता है। यह बैंक समाज के विकास के प्रति सदा संवेदनशील रहा है। ये बातें पलासी प्रखंड के एसबीआई मैना ब्रांच के प्रबंधक मनोज कुमार सिंहा ने कही। वे सोमवार को मवि बलुवा ड्योढ़ी में सिलिंग पंखा वितरण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ,शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंहा ने कहा कि समाज के विकास से ही देश का विकास होगा। श्री सिंहा ने म वि रुपैल मधेल एवं मवि रुपैल श्यामपुर में भी पंखों का वितरण किया।
इस अवसर पर स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र जोकीहाट के संचालक तबरेज आलम उर्फ शब्बू ने स्टेट बैंक के इस कदम को शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान बताया।
मौके पर मवि बलुवा के प्रधानाध्यापक मो.यासिन, रुपैल श्यामपुर के मो.नसीमुद्दीन व मधेल के प्रधानाध्यापक गणेश्वर प्र. मिस्त्री ,शिक्षक विनोद पासवान,अफरोज आलम,मो. जिया, मो शमीम,शौकत अली तथा ग्रामीण संतोष कुमार मुसव्विर, मोजीब आदि उपस्थित थे।

Tuesday, June 26, 2012

मोटर साइकिल व जीप की सीधी टक्कर में दो घायल

पलासी: प्रखंड के उरलाहा चौक के समीप मोटर साइकिल व जीप की सीधी टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति विनोद कुमार व जॉन को इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में कराया गया। पीड़ित महिला स्वास्थ्य कर्मी के पति बताये जाते हैं।

Tuesday, June 19, 2012

अभियुक्त गिरफ्तार

पलासी: पलासी थाना पुलिस ने रविवार रात्रि छापेमारी के क्रम में नगर थाना अररिया कांड सं. 542/2008 के फरार अभियुक्त मो. सन्तार, साकिन मोहनियां को गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। यह जानकारी पुअनि मिथलेश कुमार ने दी।

Monday, June 11, 2012

भूमि विवाद में तीन घायल

पलासी : प्रखंड के कठोरा गांव में रविवार प्रात: भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये। घायल मो. अजफर, जुल्फिकार अलीमुद्दो व मो. आजाद आलम का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। इस बाबत चिकित्सक डा. कुणाल शंकर ने बताया कि मो. अजफर व जुल्फिकार अली की स्थिति गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु अररिया रेफर किया गया है।

चौकीदारों को नौ माह से नहीं मिला वेतन, भुखमरी

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार/दफादारों को नौ माह से वेतन नहीं मिलने से उन सबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस बाबत चौकीदार, दफादार संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमंडलीय सचिव मायानंद मांझी, संयोजक शेख अहमद, राजकुमार ततमा, नरेश चौधरी, रघुनाथ मांझी आदि ने बताया कि नौ माह से वेतन नही मिलने से जहां वे लोग दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं, वहीं बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार भी खाद्यान्न व अन्य रोजमर्रा की चीजें देने से कतराने लगे हैं। जबकि आवंटन की कमी नही है, किंतु विभागीय उदासीनता के कारण अब तक उन सबों का वेतन नही मिल पाया है। उक्त सबों ने जिला प्रशासन से वेतन भुगतान की दिशा में अविलंब ठोस पहल की मांग की है।

Friday, June 8, 2012

2014 तक हर गांव में पहुंचेगी बिजली: प्रदीप


पलासी(अररिया) : जिले के हर गांव को 2014 तक बिजली की व्यवस्था बहाल होगी। इसके लिए बथनाहा में भी बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र लगाया गया है जहां से आठ मेगावाट बिजली के उत्पादन की संभावना है। यह बातें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को उच्च विद्यालय पलासी के प्रांगण में आगामी 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सफलता को लेकर भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक में कही। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मैं भाजपा का एक सिपाही हूं। पद पर बैठे लोग बदलते रहते हैं, किंतु संगठन से जुड़ा कार्यकर्ता स्थायी होता है।
उन्होंने केंद्र की कांग्रेस सरकार को बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के 64 वर्ष हुए जिसमें केंद्र में लगभग 50 वर्ष कांग्रेस की ही सरकार रही, किंतु बिहार का कोई विकास नहीं हुआ। जबकि बिहार की एनडीए सरकार ने सीमित संसाधन व कम समय में बिहार का स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि क्षेत्रों में व्यापक विकास किया है। आज बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों में बन रहे सड़क का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को जाता है।
जबकि केंद्र सरकार ने पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों में बीपीएल के लिए 15 से 20 अंक का मापदंड रखा है, किंतु बिहार में मात्र 13 अंक को रखा है। इतना के बावजूद गुजरात के बाद बिहार का ग्रोथ रेट 11 प्रतिशत है। उन्होंने पार्टी की मजबूती पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
भाजपा के जिला युवा मोर्चा के संयोजक जगदीश झा गुड्डु ने संगठन की मजबूती पर जोर देने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल मंडल ने की। जबकि मंच संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र झा ने की। मौके पर पूर्व भाजपा विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, कुमार निशांत, जागेश्वर ठाकुर, गुड्डु झा, सीताराम सिंह, अनुरंजन ठाकुर, वेदानंद राय, शोभा वि., सुकांत आदर्श आदि मौजूद थे।

Wednesday, May 16, 2012

खुले आसमान के नीचे रह रहे अग्निपीड़ित


पलासी (अररिया) : प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत श्रीपूर टोला में मंगलवार को अग्निकांड के पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। 24 घंटे बीत जाने के पश्चात भी अब तक अग्निपीड़ितों को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है। इस बाबत अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के पश्चात तत्काल राहत सामग्री वितरण करवायी जाएगी।
गौरतलब हो कि मंगलवार अपराह्न प्रखंड के चहटपुर पंचायत के श्रीपुर टोला में शादी को लेकर बच्चों द्वारा फोड़े गये पटाखों की चिंगारी से हुई अग्निकांड की घटना में चार दर्जन से अधिक घर जल गये थे। अग्निशामन दस्ता द्वारा किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया था। जबकि बुधवार को अनवारूल की पुत्री इसरत की शादी होने वाली थी। इस बात पीड़ित ने बताया कि निकाह का दिन तय था इसलिए अब यह शादी उनके मोहनियां गांव के रिश्तेदार के यहां ही निकाह संपन्न कराया जायेगा। अल्लाह को यही मंजूर था तो इसमें कोई क्या कर सकता है। जबकि शादी को लेकर हमारी सारी तैयारी पूरी थी। किंतु सबकुछ आग की भेंट चढ़ गयी। रिश्तेदारों के काफी कहने पर दूसरी जगह निकाह पढ़वाना पड़ रहा है।

बैठक में बीआरजीएफ पर चर्चा



पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी। प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बीआरजीएफ योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन हेतु 2012-13 के वार्षिक कार्य योजना बनाने के संबंध में चर्चा की गयी। बीडीओ अमिताभ ने पंचायत समिति व मुखिया गण को विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में होने वाले जाति आधारित जनगणना में सहयोग की भी अपील की। साथ ही राशन-केरोसीन वितरण के तरीकों के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इस क्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग, दाखिल खारिज आदि कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त अनियमितता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने के साथ ही सही ढंग से क्रियान्वयन को लेकर सदस्यों ने सुझाव भी रखा। इस क्रम में कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्ठी आदि योजनाओं से बिचौलियों को दूर रखने पर भी चर्चा की गयी। मौके पर बीडीओ अमिताभ, सीओ अरुण कुामर, बीईओ मंसूर आलम, एमओ सुरेश मंडल, डा. इकबाल हुसैन, डा. नंदलाल चौधरी, सीडीपीओ सावित्री दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि (सिकटी) शोभा वि., विधायक प्रतिनिधि (जोकीहाट) विश्वनाथ चौधरी, पसस गण व मुखिया मौजूद थे।

Monday, May 14, 2012

भू-विवाद में मारपीट, प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड के मैना-डेंगा गांव के मो. मुस्लिम ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छीनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही छह व्यक्तियों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज मामले में मो. मौजा, याकूब, सकूल, मंजूर व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञात हो तक मैना-डेंगा गांव में बुधवार की रात्रि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में नौ व्यक्ति घायल हो गये थे। इस मामले में एक पक्ष द्वारा पूर्व में ही मंजूर द्वारा चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। जिसमें प्रथम पक्ष के पांच घायलों का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया था। जबकि द्वितीय पक्ष के चार घायलों का उपचार सदर अस्पताल अररिया में कराया गया। जिसमें मो. मुस्लिम द्वारा नगर थाना में दिए फर्द बयान पर पलासी थाना में मामला दर्ज हुआ है।

खसरे का प्रकोप

पलासी (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत अंतर्गत मालद्वार वार्ड नं. 12 (ब्राह्माण टोला उत्तर) में खसरे का प्रकोप है। यहां खसरे के प्रकोप से तीन व्यक्ति आक्रांत हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालद्वार उत्तर ब्राह्माण टोला में इधर तीन-चार दिनों से हुए खसरे के प्रकोप से शशिकांत झा उम्र 52 वर्ष, उनके ही परिवार में आयी साढू की पुत्री निशू कुमारी उम्र 10 वर्ष शनिवार से खसरे से आक्रांत बताये जाते हैं। जबकि उनके पड़ोसी धर्मानंद ठाकुर की नतनी जुली कुमारी 16 वर्ष रविवार से खसरे के प्रकोप से आक्रांत बताये जाते हैं। इस बाबत डा. इकबाल हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य टीम को जांच कर उचित दवाईयां देने का निर्देश दे दिया गया है।

Sunday, May 13, 2012

बेलगाम दौड़ते वाहन, बांट रहे मौत


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर बेलगाम दौड़ते वाहन मौत की सौगात बांट रहे हैं। बीते वर्ष जहां वाहनों की चपेट में आने से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं इस वर्ष 2012 में अब तक 11 मई तक वाहनों ने पांच लोगों की बलि ले ली है। जानकारों का मानना है कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण लोगों के अत्यधिक तेज भागने की मंशा, नशापान कर वाहन चलाना मुख्य कारण है। साथ ही आमजनों व अन्य लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से सड़कों का अतिक्रमण करना भी प्रमुख कारण है। यह सही भी प्रतीत होता है कि सड़कों पर मवेशी, पुआल रखते अनावश्यक रूप से अपने निजी प्रयोग के रूप में फसल सूखाते, पटवन हेतु सड़क काटते देखा जा सकता है। वहीं जानकारों का मानना है कि पूर्व में लोगों को प्रशासन का भय रहता था, वे भय से सड़कों का प्रयोग निजी रूप में नही करते थे।, किंतु आज ऐसी बात नहीं है कि लोग मनमाने ढंग से सार्वजनिक सड़कों का प्रयोग निजी उपयोग में लाने से नहीं झिझकते हैं। प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मौन साधे रहती है। पलासी प्रखंड क्षेत्र में करीब एक दशक पूर्व पक्की सड़क के रूप में मात्र एक पलासी-जोकीहाट पीडब्लूडी सड़क ही उपलब्ध थी।
किंतु इधर कुछ वर्षो में प्रखंड के सुदूर देहाती इलाकों में भी पक्की सड़कें बन जाने से भी लोगों में तेज गाड़ी चलाने की प्रवृत्ति बढ़ी है। वहीं तेज गति से गाड़ी चलाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस बाबत पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है, तेजी व लापरवाही से ड्राइविंग लाइसेंस तो बनवा लेते हैं, किंतु उन्हें यह पता नहीं रहता है कि किस सड़क पर वाहन कितनी गति व किस ढंग से चलावें। साथ ही ट्रैफिक नियमों की भी उन्हें जानकारी नहीं रहती है। पलासी पुलिस कार्यालय के अनुसार बीते वर्ष सड़क हादसों में सात लोगों की जान गयी, वहीं इस वर्ष अब तक पांच लोगों की जान जा चूकी है। वहीं खासकर पलासी प्रखंड के मोहनियां से बलुआ चौक तथा पलासी से इनारा चौक कनखुदिया के बीच मुख्य पीडब्लूडी सड़क पर अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है।

Saturday, May 12, 2012

कुर्सेल में कटाव रोकने को डीएम से मिले ग्रामीण

जोकीहाट (अररिया) : सालों से बकरा नदी के कटाव व बाढ़ की विभीषिका झेल रहे कुर्सेल गांव के लोगों ने गुरुवार को डीएम एम. सरवणन से मिलकर कटान रोकने की मांग की है। कुर्सेल मुखिया मो. कासिम, शमशाद आलम, सरपंच प्रदीप यादव एवं सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन डीएम श्री सरवणन को दिया है। डीएम से मिलने के बाद लोगों ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर आठ व नौ में प्रति वर्ष दर्जनों लोग बेघर हो जाते हैं तथा खेती योग्य भूमि नदी में समा जाते हैं जिससे प्रतिवर्ष ग्रामीण मजदूरी व दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीणों ने नदी के किनारे गाइड बांध बनाकर कटाव रोकने की मांग की है।

भूमि विवाद में चार पर नामजद प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के डेंगा-मैना गांव में बुधवार की रात्रि भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना की बाबत मो. मंजूर द्वारा पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसके थाना कांड संख्या 48/12 के तहत मो. शोयेब, मो. एकराम, मो. तोहिद व मो. मुसलिम को अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार रात्रि डेंगा-मैना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में नौ व्यक्ति घायल हो गया था। जिसमें एक पक्ष के घायल पांच व्यक्तियों का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। जबकि दूसरे पक्ष के चार घायलों का उपचार सदर अस्पताल अररिया में चलने की बात बतायी गयी है।

Thursday, May 10, 2012

शुरू नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद

पलासी (अररिया) : सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से कृषकों के गेहूं खरीदने की घोषणा पलासी प्रखंड में अब तक घोषणा ही बनकर रह गयी है। जिससे कृषकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कृषकों को औने-पौने दामों में गेहूं बेचना पड़ रहा है। इस बाबत कृषक ब्रहमानंद चौधरी, धर्मानंद विश्वास, कृत्यानंद, चैनपुरी आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से जहां गेहूं के फसल का काफी नुकसान हुआ है। जो भी गेहूं की पैदावार हुई है, उनका कृषकों को उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। जबकि पैक्स के माध्यम से सरकार द्वारा की गयी धान की खरीदारी से कृषकों को अवश्य कुछ लाभ हुआ है। किंतु विभागीय उदासीनता व अन्य कतिपय कारणों से कृषकों को समुचित लाभ नही मिल पाया। इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अबतक प्रखंड के पैक्सों द्वारा खरीदी गयी धान का उठाव पुरी तरह नही हुआ है। 15 मई के बाद गेहूं की खरीदारी आरंभ की जायेगी।

Thursday, April 12, 2012

पीआरएस पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप

अररिया : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कुसियारगांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विभिन्न योजना में मनरेगा सचिव द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने यह शिकायत जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में भी देकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना संख्या 16/10-11 में प्राक्कलित राशि के 4.60 लाख में 3.75 लाख की निकासी पीआरएस रूपम कुमारी द्वारा कर ली गयी है। लेकिन कार्य की प्रगति नगण्य है। सड़क में कहीं कहीं मिट्टी डाला गया है जबकि उक्त सड़क में अभी भी बहुत कार्य बाकी है। ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत संपन्न होने वाले तमाम कार्यो की जांच की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि जमीनी जांच हो तो इस पंचायत में व्यापक अनियमितता का मामला उजागर होगा।

Sunday, March 11, 2012

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत


अररिया/पलासी : होली के दिन अररिया में हुए दो सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग जख्मी भी हैं। जख्मियों का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है। एक घटना में पलासी थाना क्षेत्र के डेंगा चौक पर एक एसएसबी वैन ने मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी, जिससे पोठिया निवासी राहुल यादव की मौत इलाज के लिए लेकर जाने के क्रम में हो गयी, जबकि गुड्डू यादव एवं मिथिलेश यादव बुरी तरह घायल हैं। दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। वहीं दूसरी दुर्घटना अररिया-रानीगंज मार्ग पर गिदरिया के निकट स्थित रेलवे गुमटी के निकट हुई, जिसमें कोचगामा निवासी एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है, जबकि दुर्घटना में शामिल एसएसबी वैन के चालक सहित दो जवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पहली घटना पलासी-जोकीहाट मार्ग पर हुई जब टेढ़ागाछ की ओर से कुछ जवानों को लेकर आ रही एसएसबी वैन ( संख्या डब्ल्यू बी 02378) ने डेंगा चौके के निकट मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों को ठोकर मार दी, जिससे मोटर साइकिल जहां क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं सवार तीनों युवक पलासी थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी राहुल कुमार यादव, गुडडू यादव एवं मिथिलेश यादव बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना के बाद आस पास के लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। तीनों को पूर्णिया ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही राहुल की मौत हो गयी। मिथिलेश एवं गुड्डू को सिलीगुड़ी में भर्ती कराया गया है, वहीं ठोकर मार कर भाग रहे एसएसबी का वैन करीब डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे एक पत्थर में ठोकर मार दी, जिससे वह भी पलटी खा गयी। गाड़ी के पलटने से चालक एवं एक अन्य जवान के भी जख्मी होने की सूचना है। बाद में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वैन के चालक एवं एक अन्य जवान को पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर, दूसरी घटना अररिया-रानीगंज मार्ग पर गिदरिया के निकट रेलवे गुमटी के पास घटी। जहां मोटर साइकिल सवार नगर थाना क्षेत्र के कोचगामा निवासी 30 वर्षीय युवक प्रकाश राम रेलवे गुमटी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जख्मी हालत में आस- पास के लोगों व परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया। परंतु पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों ही थाना क्षेत्र के पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया है।

Thursday, February 23, 2012

बस दुर्घटना: नहीं हो पायी मृतक की पहचान


पलासी(अररिया) : कलियागंज मुख्य पथ पर बुधवार को हसनपुर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति की पहचान गुरुवार तक नहीं हो पायी है। जबकि शव को अंत्य परीक्षण के पश्चात पलासी थाना में रखा गया है। इस संबंध में पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि मृतक के शव की पहचान हेतु बर्फ में रखा जायेगा। यदि शुक्रवार तक शिनाख्त नहीं हो पाती है तो शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा।
गौरतलब हो कि बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे अपराह्न पलासी कलियागंज मुख्य पथ पर हसनपुर गिरागाछ के समीप बस के पलटने से जहां एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। मृतक के बाये हाथ पर गोदना से सदानंद लिखे जाने से ही उसके नाम की पहचान की गयी थी। किंतु कहां का रहने वाला है या कौन है? कहां से जा रहा था। इसकी अब तक कोई शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं घायलों को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया था। जिसमें नौ व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए अररिया रेफर किया गया था। इस बाबत कलियागंज निवासी अबुनसर के फर्द बयान पर पलासी थाना में अज्ञात गाड़ी चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Wednesday, February 22, 2012

चार पंचायत सचिवों का वेतन रुका

जोकीहाट : प्रखंड में पदस्थापित चार पंचायत सचिवों के वेतन पर रोक लगाते हुए बीडीओ मो. सिकंदर ने स्पष्टीकरण पूछा है। बीडीओ सिकंदर ने बताया कि पंचायत सचिव अशोक मंडल, प्रदीप सिंह, कमल विश्वास एवं योगेन्द्र मांझी के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। बीडीओ श्री सिकंदर 13 फरवरी को ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित पंचायत सचिवों के पंचायतों का औचक निरीक्षण किए जिसमें उक्त सभी सचिव अनुपस्थित पाए गये।

Tuesday, February 21, 2012

टूटने के दो वर्ष बाद भी नहीं बना आरसीसी पुल


जोकीहाट-पलासी प्ररवंड की सीमा पर ककोड़वा धार में एक अदद आरसीसी पुल के बिना हजारों की आबादी वाले पलासी प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने -जाने में काफी कठिनाई होती है। वहीं जोकीहाट प्ररवंड के लोगों को पलासी जाने की दिक्कत है।
पुल नहीं होने के कारण इस मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन बिल्कुल बंद है। पलासी प्रखंड के बढ़ौली,मनपुरा, सोहन्दर, बुद्धि, धुरगांव,जनता, बिहारी, बरहकुंबा, दौलतपुर,खपरा, जैसे कई गांव के लोगों का अररिया आना-जाना इसी रास्ते से होता है। ग्रामीणों का कहना है कि बैरगाछी चौक से सोहन्दर जाने वाली सड़क पक्की बनाकर लाखों खर्च कर दिये गये लेकिन ककोड़वा धार पर करीब दो वर्षो से आरसीसी पुल क्षतिग्रस्त है इसे देखने वाला कोई नहीं है।
बढ़ौली के ग्रामीण अशोक यादव ,डा सुकदेव यादव आदि ने जिलाधिकारी एम सरवणन से ककुड़वा धार में जल्द आरसीसी पुल बनवाने की मांग की है।