Wednesday, July 4, 2012

अवशेष राशि चालान अविलंब करें जमा: डीएम


अररिया : सरकार के द्वारा बार-बार निर्देश के बावजूद जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के द्वारा अब तक एसी विपत्र के माध्यम से निकासी की गई राशि का सामंजन डीसी विपत्र से नहीं किया गया है। वर्ष 2002-03 से 2011-12 के 30 सितंबर 11 तक जिले में अब भी करोड़ों रुपये का डीसी विपत्र तैयार नहीं किया गया है। इसी मुद्दे पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को आत्मन कक्ष में जिले क सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की बैठक बुलाई। सर्वप्रथम बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सभी डीडीओ (बीडीओ छोड़कर) से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश कोषागार पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में रानीगंज अंचल में बकाये डीसी बिल को शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। साथ हीं नरपतगंज अंचल में 40 करोड़ निकासी के विरुद्ध डीसी विपत्र तैयार नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। सीओ ने बताया कि कैश बुक का प्रभार समस्या के कारण यह मामला लंबित है। सीओ के अनुसार 30-31 करोड़ का भाउचर पास किया हुआ है। डीएम ने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि अविलंब इस समस्या का सामाधान करें, वरना कार्रवाई होगी। श्री सरवणन ने कहा कि अगर राशि खर्च हुई है तो डीसी बिल महालेखाकार के पास जमा करें। अन्यथा अवशेष राशि को चालान के माध्यम से वापस कर दें। बैठक की अगली तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गई।
इस अवसर पर डीएसपी बदरे आलम, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, फारबिसगंज के कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार विश्वास, डीईओ राजीव रंजन प्र., डीडब्लूओ सुनील कु. मिश्रा, डीआईओ डा. राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment