Friday, June 8, 2012

तालीम के बिना विकास का सपना अधूरा: सरफराज

जोकीहाट (अररिया) : तालिम के बगैर समाज व मुल्क के विकास का सपना पूरा नही हो सकता है। खासकर अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता है। यह बात विधायक सरफराज आलम ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय कजलेटा में स्कूली विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरण के दौरान कही। श्री आलम ने कहा कि पोशाक राशि हौसला आफजाई के लिए एक बड़ी राशि है जिसे पाकर ग्रामीण बच्चे खुशी-खुशी स्कूल की राह पकड़ लेते हैं। प्रधानाध्यापिका वदुरा खातुन की अध्यक्षता में विधायक श्री आलम ने करीब 470 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरण किए। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव इशरती, शिक्षक अहमद हुसैन, आसिफ नसीम, कंचना देवी, अंजुमन एवं ग्रामीणों में मोजीबुर्रहमान, जफर आलम, शौकत आलम, हसीब, पैक्स अध्यक्ष सलीमुद्दीन, इलायची देवी सहित दर्जनों विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे।

नगर संगठन के विस्तार पर की गई चर्चा


अररिया : विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विकास कुमार झा ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने नगर संगठन के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए आपस में चर्चा की। मौके पर बूथ स्तर पर एक-एक बीएलए की नियुक्ति पर भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता उपस्थित थे। वहीं कार्यकर्ताओं में जिला महासचिव सुरेन्द्र झा, महामंत्री संजय मिश्रा, नगर के कुमार निशांत, नवीन मिश्रा, राजू जैन, गुड्डु झा, संजय झा, अरविंद, विनय जी, राहुल झा, विजय पोद्दार, राजेश गुप्ता, रामभरोस सहनी, सरफुद्दीन आदि उपस्थित थे।

रंगदारी मांगने वाले पर प्राथमिकी

कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के गरैया लैलोखर में रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपयों की मांग को लेकर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गरैया निवासी कयामउद्दीन की पत्‍‌नी बीबी अफसर ने उसी गांव के मो. हसीब, सिकंदर एवं जुबेर के विरुद्ध आरोप लगाया है कि वे उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की अन्यथा सौहर एवं बेटा को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में कांड संख्या 64/12 दर्ज कर लिया गया है।

कुव्यवस्था के मकड़जाल में बौनी पड़ी स्वास्थ्य सेवा


अररिया  : जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवा घोषणाओं व वायदों के मकड़जाल में फंसकर रह गयी है। मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पतालों में पहुंचते तो हैं, लेकिन उन्हें घोषणाओं के अनुरूप सुविधा उपलब्ध नही हो पाती है। सरकार ने अस्पतालों में 113 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध कराने की घोषणाएं कर रखी है। लेकिन आज तक सदर अस्पताल अररिया में 30 से 40 प्रकार से अधिक की दवा मरीजों को नही मिल पाती है। यहां तक कि अधिकांश दिनों में कुत्ता काटने की दवा भी अस्पतालों में उपलब्ध नही रहती है। जबकि कुत्ता काटने के शिकार प्रति माह 200 से अधिक लोग होते है। खास बात तो यह है कि अस्पतालों में मिलने वाली दवा भी असर हीन होते है। अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों का भी ऐसा मानना है। आश्चर्य तो यह है कि जिले में जितने अस्पतालों की संख्या है उसके एक चौथाई यहां चिकित्सक भी नही हैं। जिले में एक सदर अस्पताल, तीन रेफरल अस्पताल, 8 पीएचसी, 32 अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं 199 स्वास्थ्य उप केन्द्र है। लेकिन इन अस्पतालों में सेवा देने के लिए जिले भर में नियमित पदास्थापित 46 चिकित्सक तथा संविदा पर 16 चिकित्सक बहाल है। जबकि यहां नियमित चिकित्सकों के 137 तथा संविदा के 36 पद स्वीकृत है।
खासबात तो यह है कि 28 लाख की आबादी वाले इस जिले में एक मात्र महिला चिकित्सक डा.हुस्नआरा वहाज है। लेकिन उन्हें भी मरीजों को देखने के लिए फुर्सत नही होती, क्योंकि वे आरडीडी व सिविल सर्जन आदि पदों का कार्य देखती हैं।
सदर अस्पताल अररिया में ग्रेड वन नर्स के 55 पद सृजित है। लेकिन मात्र 3 नर्सो के भरोसे ही अस्पताल का कार्य चल रहा है। कर्मियों के अभाव में लाखों की कीमत से लगे अल्ट्रासाउंड मशीन रखे-रखे जंग खा गयी। कर्मियों के अभाव में ही मरीजों को आपरेशन की सुविधा भी नही मिल पाती है। साफ-सफाई का आलम यह है कि कक्ष के भीतर रखे मखमली सेज एवं दुधिया संगमरमर भी बहुत दुर्गध दे रही है। चार दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जब अस्पताल का निरीक्षण किया तो वे भी साफ-सफाई की दयनीय स्थिति से भनभना गये। उन्होंने तुरंत एक कमेटी का गठन कर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। समिति द्वारा की गई जांच में सबसे खराब स्थिति सफाई का उजागर हुआ है।

ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या


रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया पंचायत अंतर्गत सुखसेना गांव में एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा गुरुवार की रात्रि मारपीट एवं गला घोंट कर कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका मंजू देवी की मौसी बिजली देवी सा. मधुलता थाना रानीगंज निवासी ने सिमराहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
दर्ज प्राथमिकी में आवेदिका ने बताया कि मेरी बहन की बेटी मंजू देवी की शादी करीब आठ-नौ साल पहले सुखसेना निवासी दिलीप मेहता के साथ हुई थी। जिससे दो संतान भी है। दस-पंद्रह दिन पहले मंजू देवी को पति दिलीप मेहता के साथ झगड़ा हुआ। जिसको लेकर मृतका अपने मामा के पास मधुलता गई तो वहां भी पंचायत हुआ जिसमें मृतका ने कोई बात मानने से इंकार कर दिया। प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद किया गया है। इधर सिमराहा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

डीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव


फारबिसगंज(अररिया) : जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षक संघ की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। फारबिसगंज अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में एक बैठक आयोजित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। संघ के अनुमंडल अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में बैठक कर डीईओ पर शिक्षा तथा शिक्षक विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया। संघ के प्रधान सचिव गणेश यादव ने विभागीय पदाधिकारी द्वारा सहयोगात्मक नीति की जगह दमनात्मक नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों में भय है। शिक्षा के मामले में प्रदेश में 10वें स्थान पर रहा अररिया जिला अब 37वें स्थान पर चला गया है।
अपनी मांगों को 16 जून तक नहीं माने जाने पर संघ के सदस्यों ने 18 जून को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक में प्रकाश चंद्र विश्वास मदन यादव, जगदीश यादव, रामप्रकाश यादव, आनंदी राम, रामचंद्र यादव, नरेश यादव, पारस नाथ सिंह, राजेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।

जिला टीम ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

नरपतगंज (अररिया) : बाल पोषण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला टीम द्वारा गठित कर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 78 पर्यवेक्षिकाओं ने प्रखंड के 233 केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के परियोजना द्वारा प्रदत्त सेवाओं का प्रदान, लाभार्थी सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा, टीकाकरण की जांच, पूरक पोषाहार स्कूल से पूर्व मिलने वाली शिक्षा के संचालन एवं गुणवत्ता की जांच की गई एवं सभी संधारित पंजी की जांच की गई एवं रख-रखाव की भी जांच की गई। केन्द्रों की स्थिति को देखकर सेविका सहित सहायिका को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही गयी। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह नरपतगंज एवं भरगामा के सीडीपीओ राज कुमारी सिंह, सिकटी एवं जोकी के सीडीपीओ रंजना सिन्हा, कुर्साकांटा वीणा झा, पलासी सावित्री दास एवं जिले के 78 प्रवेक्षिका ने निरीक्षण किया। सेविकाओं ने केन्द्रों से जांच रिपोर्ट तैयार पर प्रखंड कार्यालय में सौंपी गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रों का आकलन कर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरित

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड स्थित महर्षि मेही किशोरी यादव इंटर महाविद्यालय के छात्रों के बीच मुख्यमंत्री पोशाक राशि का वितरण मधुरा दक्षिण की मुखिया मिक्की देवी द्वारा किया गया। पोशाक राशि के रूप में प्रति छात्रा 1000 रुपया की दर से राशि दी गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव ने बताया कि 11वीं एवं 12वीं वर्ग की कुल 366 छात्राओं को पोशाक राशि वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. राम कुमार राय, प्रो. दिनेश प्रसाद भगत, प्रो. भुवनेश्वर यादव, प्रो. प्रवीण कुमार, प्रो. एकराम उद्दीन एवं महा विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

जागरूकता मेला में शाखा डाकपालों को किया पुरस्कृत


अररिया : डाक सेवा को जन-जन तक पहुंचाने तथा सुलभ सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्य डाकघर अररिया में जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमण ने किया। मौके पर पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक आरके लाल ने शाखा डाकपालों को उनके कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। श्री लाल ने बताया कि डाककर्मी डाक मैनुअल के तहत काम करें, ताकि अपर कोई आंच नही आये।
इस अवसर पर डाक निरीक्षक श्री कुमार ने वित्तीय वर्ष में डा कर्मियों द्वारा किये गये कार्य को सराहा। श्री कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में डाक कर्मियों ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में 79 लोगों को जोड़ा जो काफी सराहनीय है।
श्री कुमार ने रिपोर्ट जारी करते बताया कि अररिया अनुमंडल पूर्णिया प्रमंडल में आरपीएलआई में प्रथम तथा पीएसआई में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जो यहां कर्मियों में कार्य के प्रति उत्साह का द्योतक है। इस अवसर श्री कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को पुरस्कृत भी किया। मेला में मुख्य रूप से अररिया पोस्टमास्टर राजा राम यादव, सहायक संजय कुमार वर्मा, डीएन साह, राजेन्द्र बहरदार, विद्यानंद पासवान, राम बाबू, सदानंद पासवान, शंभू नाथ मिश्र, अशोक राय आदि उपस्थित थे।

चार दर्जन एचएम सहित 100 शिक्षकों का वेतन होगा बंद


अररिया : काम नही तो वेतन नहीं की तर्ज पर आज कल अररिया जिले का शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है। एक तरफ अधिकारियों द्वारा स्कूल का निरीक्षण करने तथा गायब शिक्षकों पर कार्रवाई करने का शिक्षक संघों द्वारा विरोध किया जा रहा है, वहीं अधिकारी जिले के करीब 80 विद्यालयों के 250 से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा कर चुके हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन पर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद तथा निरीक्षण कोषांग के प्रभारी डीपीओ बसंत कुमार ने इन शिक्षकों पर कार्रवाई की मुहर लगा दी है।
डीईओ श्री प्रसाद ने कार्रवाई चार दर्जन हेडमास्टर समेत 100 शिक्षकों के वेतन पर अलग आदेश तक रोक लगा दी है। जबकि तकरीबन 125 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटकर सेवापुस्तिका में सजा के तौर पर दर्ज करने का आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पलासी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय सहित 37 विद्यालय, जोकीहाट के 35 विद्यालय तथा रानीगंज के 15 विद्यालयों के शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार पलासी कस्तूरबा की शिक्षिका शिखा शिल्पी, लेखापाल सूरज प्रसाद गुप्ता, आदेशपाल मो. रविन, रविना, गार्ड मो. रज्जाक का वेतन अगले आदेश तक रोका गया है तथा वार्डेन रंजना कुमारी को सख्त हिदायत दिया गया है। वहीं पलासी प्रखंड अंतर्गत प्रावि करोड़ के सभी शिक्षकों का, उमवि हसनपुर कन्या, प्रावि डकैता कालोनी, उमवि मोहनियां, प्रावि बकराडांगी, प्रावि डेंगा, प्रावि मंडल टोला मोहनियां, प्रावि मनबोध कन्डा के एचएम का वेतन रोका गया है। जबकि नव उत्क्रमित प्रावि रहिका टोला बलुआ के एचएम शम्स तबरेज से स्पष्टीकरण पूछा गया है। वहीं डीईओ ने प्रावि उत्तरी मुखियाजी टोल की पंचायत शिक्षक गुलनाज कुद्दुस जो एक वर्ष से दूसरे पंचायत में नियम विरुद्ध प्रतिनियोजित हैं, का प्रतिनियोजन अविलंब रद्द करने का निर्देश बीईओ को दिया है। वहीं जोकीहाट प्रखंड के एक दर्जन स्कूलों के प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में विभाग के निर्देशानुसार 75 फीसद बच्चों की उपस्थिति व गुणवत्तापूर्वक पठन-पाठन सुचारु रूप से कराने के लिए सभी बीईओ, प्रअ को चेतावनी के साथ 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। क्योंकि निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्कूलों में 20 से 25 प्रतिशत छात्रोपस्थिति मिली है।
डीईओ ने रानीगंज के प्रावि छतियौना, प्रावि नीलामी टोल गुणवंती, मवि गुणवंती, प्रावि नदाफ टोल प्रावि महसैली, मवि रामपुर के शिक्षकों का वेतन रोका है। साथ ही प्रावि नदाफ टोला की शिक्षिका अनिता कुमारी दो वर्ष से अनुपस्थिति पर कोई कार्रवाई नही करने के आरोप में रानीगंज बीईओ से स्पष्टीकरण पूछा है।

2014 तक हर गांव में पहुंचेगी बिजली: प्रदीप


पलासी(अररिया) : जिले के हर गांव को 2014 तक बिजली की व्यवस्था बहाल होगी। इसके लिए बथनाहा में भी बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र लगाया गया है जहां से आठ मेगावाट बिजली के उत्पादन की संभावना है। यह बातें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को उच्च विद्यालय पलासी के प्रांगण में आगामी 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सफलता को लेकर भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक में कही। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मैं भाजपा का एक सिपाही हूं। पद पर बैठे लोग बदलते रहते हैं, किंतु संगठन से जुड़ा कार्यकर्ता स्थायी होता है।
उन्होंने केंद्र की कांग्रेस सरकार को बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के 64 वर्ष हुए जिसमें केंद्र में लगभग 50 वर्ष कांग्रेस की ही सरकार रही, किंतु बिहार का कोई विकास नहीं हुआ। जबकि बिहार की एनडीए सरकार ने सीमित संसाधन व कम समय में बिहार का स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि क्षेत्रों में व्यापक विकास किया है। आज बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों में बन रहे सड़क का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को जाता है।
जबकि केंद्र सरकार ने पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों में बीपीएल के लिए 15 से 20 अंक का मापदंड रखा है, किंतु बिहार में मात्र 13 अंक को रखा है। इतना के बावजूद गुजरात के बाद बिहार का ग्रोथ रेट 11 प्रतिशत है। उन्होंने पार्टी की मजबूती पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
भाजपा के जिला युवा मोर्चा के संयोजक जगदीश झा गुड्डु ने संगठन की मजबूती पर जोर देने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल मंडल ने की। जबकि मंच संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र झा ने की। मौके पर पूर्व भाजपा विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, कुमार निशांत, जागेश्वर ठाकुर, गुड्डु झा, सीताराम सिंह, अनुरंजन ठाकुर, वेदानंद राय, शोभा वि., सुकांत आदर्श आदि मौजूद थे।

महिला सहित दो ने जहर खा कर दी जान


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किसी बात को लेकर एक महिला सहित दो लोगों ने जहर खाकर अपनी इहलीला गुरुवार को समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार आरएस ओपी क्षेत्र के हरिया निवासी सत्यनारायण ऋषिदेव की पत्‍‌नी शांति देवी ने विषपान कर ली। दूसरी घटना जोकीहाट निवासी मो. एखलाख के पुत्र मो. आदिल हुसैन घरेलू विवाद के कारण बुधवार की रात्रि विषपान कर लिया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डा. शरद कुमार ने मृत घोषित कर दिया।

पहले नामांकन करने वाले का बैलेट में पहला होगा स्थान



अररिया : नौ जून को अररिया व फारबिसगंज नगर परिषद तथा जोगबनी नगर पंचायत के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव निर्धारित है। चुनाव जीतने के लिए जहां एमपी पद के प्रबल दावेदारों द्वारा जोड़-तोड़ की राजनीति की जा रही है, वहीं प्रशासन के द्वारा स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में है। चुनाव के लिए अररिया नगर परिषद का आरओ एसी कपिलेश्वर विश्वास, फारबिसगंज नप का आरओ एसडीओ जीडी सिंह तथा जोगबनी नप का आरओ डीआरडीए निदेशक जफर रकीब को बनाया गया है। चुनाव क लिए समाहरणालय परिसर में बेरिंकेटिंग कर तीन बैरियर लगाये गये हैं। पार्षदों के प्रवेश के लिए एक अलग वे बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव को ले कई दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के बारे में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि चुनाव कक्ष तक कुमार ने बताया कि चुनाव कक्ष तक प्रतिनियुक्त कर्मी, अधिकारी व वार्ड पार्षद ही जा सकते हैं। इसके अलावा अनाधिकृत व्यक्ति को गिरफ्तार किया जायेगा। निर्देश के अनुसार कक्ष के भीतर गड़बड़ी करने व हंगामा करने वाले पार्षदों को बाहर कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। प्रपत्र 26 में मुख्य पार्षद क लिए नामांकन होगा। इस बार अल्फाबेटिकल अनुसार प्रत्याशी का नाम बैलेट पर नही होगा, बल्कि जिसका नामांकन पत्र पहल जमा होगा उसका नाम प्रथम में होगा। वोट के लिए पार्षदों को प्रत्याशी के सामने क्रास का ही चिन्ह लगाना होगा। नियम के अनुसार मुख्य पार्षद बनने के लिए वोटिंग का आधा से एक अधिक वोट लाना अनिवार्य है। अगर बराबर-बराबर मत मिले तो लाटरी के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया होगी। कुल मिलाकर इस बार के चुनाव नये नियम के अनुसार होंगे।

परमानंदपुर पंचायत के मुखिया की मौत, शोक

रानीगंज : प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत की मुखिया फियाना खातुन की बुधवार की देर रात्रि उनके निजी आवास पर मृत्यु हो गयी। हालांकि परिजनों ने मुखिया की मौत को बीमारी का कारण बताया है परंतु ग्रामीणों में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। गत वर्ष पूर्व मुखिया पद के लिए जीत कर आयी फियाना खातुन पति मो. अरशद पंचायत के विकास के लिए अग्रसर थी। गुरुवार को ग्रामीणों एवं परिजनों के समक्ष उन्हें मिट्टी देने की रस्म अदा की गयी। इस अवसर पर प्रखंड बीडीओ ललन ऋषि, मुखिया संघ अध्यक्ष दुखमोचन यादव, खरहट मुखिया ममता देवी, पंसस दामोदर मंडल, जय प्रकाश सिंह सहित गांव के काफी संख्या में लोग थे।

विकास की गति तेज करने को लेकर बैठक



अररिया : गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क/सेतु योजना निमित्त जिला संचालन समिति, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तथा मुख्यमंत्री समेकित शहरी विकास योजना की अलग-अलग बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य के उर्जा मंत्री तथा जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने की।
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की बैठक की समीक्षा की गई। मंत्री श्री यादव ने बताया कि अब नये नियम के अनुसार विधायक व विधान पार्षद एक करोड़ रुपये वार्षिक का योजना दे सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधान पार्षद को उसी राशि में अधीनस्थ जिलों के बीच बांटना है। उन्होंने कहा कि सारे विधायक तीनों योजना में अपने-अपने क्षेत्र की योजनाएं एक सप्ताह के भीतर प्रशासन को सूची बनाकर सौंप दें। साथ हीं अगर गत वर्ष की सूची में संशोधन करना हो तो उसे भी तुरंत कर दें। बैठक में श्री यादव ने स्पष्ट किया कि जिस क्षेत्र से सूची नही सौंपी जायेगी उस विस क्षेत्र की योजनाओं का चयन प्रशासन की ओर से किया जायेगा।
मुख्यमंत्री सेतु व सड़क योजना की समीक्षा में भी कुछ ऐसे ही निर्देश दिए गये। जबकि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। जिले में पार्क निर्माण मद में प्राप्त 95 लाख की राशि भूमि के अभाव में वापस न हो जाए तो अररिया नगर परिषद की राशि से समाहरणालय परिसर का सौंदर्यीकरण कराने पर सहमति बनी। जबकि जोगबनी में स्थापित शहीद कुलदीप झा स्मारक व अररिया बस पड़ाव स्थित डा. अंबेदकर प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया। प्रभारी मंत्री ने भी अंबेडकर प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण पर हामी भरी है।
बैठक में विधायकों ने सीमा क्षेत्र विकास योजना मद में प्राप्त 9 करोड़ की राशि अब तक खर्च नहीं होने पर आपत्ति जताई। मंत्री ने जिला योजना पदाधिकारी को अविलंब राशि खर्च करने का निर्देश दिया। इसके अलावा और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर प्रभारी डीएम प्रभात कुमार महथा, विधायक जाकिर अनवर, आनंदी प्र. यादव, परमानंद ऋषिदेव, देवयंती यादव, सरफराज आलम पद्मपराग राय वेणु, जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी, डीएसपी बदरे आलम, आरईओ अररिया के कार्यपालक अभियंता यूके मिश्रा, फारबिसगंज के ईई मनोज कुमार, विकास शाखा प्रभारी विधान चन्द्र यादव, एडीपीआरओ योगेन्द्र कु. लाल आदि मौजूद थे।
बाक्स के लिए
मंत्री के बैठक में भी नही पहुंचे तीनों कार्यपालक पदाधिकारी
अररिया: यूं तो पहले से ही जिला राजस्व की बैठक से तीनों नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं परंतु गुरुवार को आयोजित मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की बैठक में भी तीनों निकाय के कार्यपालक ने भाग नही लिया। जबकि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना समिति में कार्यपालक पदाधिकारी सदस्य होते हैं। बैठक में अररिया नगर परिषद, फारबिसगंज नगर परिषद तथा जोगबनी नगर पंचायत के कार्यपालक अनुपस्थित पाये गये।

पूर्व बीडीओ के खिलाफ कुर्की जब्ती को लेकर इस्तहार


अररिया : अररिया के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ब्रजेश मणि त्रिपाठी की अदालत ने जोकीहाट के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश झा के खिलाफ कुर्की-जब्ती के लिए इस्तहार देने का आदेश जारी किया है तथा उक्त आदेश की प्रति पुलिस अधीक्षक के माध्यम भेजी गयी है। तत्कालीन बीडीओ रमेश झा के खिलाफ अररिया जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता द्विजेन्द्र कुमार गुप्ता ने केस दायर किया था। आरोप लगाया गया कि बीडीओ श्री झा ने अपने पद का दुरुपयोग किया तथा अपनी भतीजी के नाम से मांगा गया प्रमाण पत्र निर्गत नही किया। उल्टे अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया।
इस घटना को लेकर सीजेएम कोर्ट में केस नंबर 590सी/08 दायर हुआ था। जिसकी सुनवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी श्री त्रिपाठी के यहां मामला भेजा गया। इस मामले में पूर्व बीडीओ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया। परंतु वे अदालत में पेश नही हुये। तत्पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कड़ा रुख अपनाया तथा आरोपी बने जोकीहाट के पूर्व बीडीओ रमेश झा के खिलाफ दप्रस की धारा 82 के तहत कुर्की जब्ती के लिए इस्तहार का आदेश दिया है।

बीआरजीएफ व मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना को लेकर बैठक

अररिया : बीआरजीएफ एवं मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय अररिया स्थित सभागार में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जुगनु परवीन ने की। बैठक में मौजूद सभी मुखिया से वित्तीय वर्ष 2012-13 का वार्षिक कार्ययोजना बनाकर 12 जून 2012 तक हर हाल में प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया। प्रखंड प्रमुख ने जानकारी देते हुए कहा कि बीआरजीएफ में जितनी राशि स्वीकृत है उतनी ही मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना में आवंटित की जायेगी। बैठक में उप प्रमुख गुलशन आरा मुखिया सैयद एजाज अहमद, मुखिया मो. इमरान, कुलानंद ऋषिदेव, मो. समद, बीबी शबनम, शाद अहमद बबलू, नुजहत बानो, मोहर्रम अली, मुखिया संघ के प्रखंड सचिव मो. आसिफुर रहमान, अली हसन, मो. मसूद, बानो, अब्दुल कैयूम, शोएब आलम, मो. खालिद हुसैन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल हन्नान आदि मौजूद थे।

कौन बनेगा फारबिसगंज नगर परिषद का 15वां चेयरमैन


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद एक सौ वर्ष पूरे हो गये हैं। इस सौ वर्ष के इतिहास में फारबिसगंज नगर निकाय की कुर्सी पर 14 मुख्य पार्षद विराजमान हो चुके हैं। अब 15 वां मुख्य पार्षद कौन बनेगा इसका फैसला 9 जून को होगा। इसको ले उत्सुकता चरम पर है।
सन् 1912 ई. में बनी फारबिसगंज नगरपालिका वर्ष 2007 में उत्क्रमित होकर नगर परिषद बन गयी। ब्रिटिश शासन के दौरान इसके पहले 24 वर्षो तक कोई चेयरमैन नहीं चुना गया। सन् 1936 ई. में रामदेनी तिवारी द्विजदेनी पहले चेयरमैन (1936-42) बने। द्विजदेनी देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। उनके बाद दूसरे चेयरमैन स्वतंत्रता सेनानी बौकाय मंडल (1942-51) बने। इसके बाद तीसरे सदानंद सिंह (1951-59) चौथा रामेश्वर प्रसाद (1959-67), पांचवें बृजमोहन बांयवाला (1967-71), छठे कुसुम लाल यादव (1971-76), सातवें शंभू नाथ मिश्र (1976-77) तथा 06-07-77 से 3.1.78 तक अवक्रमण के बाद नौवें चेयरमैन के रूप में विजय कुमार जायसवाल (1978-82) ने कार्यभार संभाला। दसवें एवं ग्यारहवें चेयरमैन के पद पर 1984 से 06.08.90 तक जयप्रकाश अग्रवाल रहे। बारहवें चेयरमैन के रूप में अरविंद कुमार यादव (1992-95), तेरहवें चेयरपर्सन सुनीता जैन (2002-2007) और चौदहवीं मुख्य पार्षद वीणा देवी (2007-12) बनी। इस बीच 1995-02 तक नगर निकाय का बोर्ड भंग रहा। तदर्थ कमेटी से बोर्ड का कामकाज चलता रहा जिसके चेयरमैन अरविंद कुमार यादव थे।
बाक्स के लिए
सौ वर्ष पर नगर परिषद में नहीं मनी खुशियां
फारबिसगंज: फारबिसगंज नगर पंचायत से नगर परिषद के सफर का सौ वर्ष 2012 में पूरा हो गया है। इस वर्ष 2012 जून का महीना भी बीत रहा है। लेकिन अफसोस कि नगर निकाय के सौ वर्ष पूरे होने पर किसी प्रकार का कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया जा सका है। नगर परिषद प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता फारबिसगंज के गौरवशाली इतिहास की खुशियों पर पानी फिर रहा है।
बाक्स में
फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षदों की सूची
1. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी- 1936- 42
2. बोकाय मंडल 1942- 51
3. सदानंद सिंह- 1951-59
4. रामेश्वर प्रसाद-1959-67
5. बृजमोहन बांयवाला- 1.11.67 से 31.01.7
6. कुसुम लाल यादव 1.4.71-76
7. शंभूनाथ मिश्र 1976 से 1977
8. अवक्रमित
9. विजय कुमार जायसवाल 1978- 82
10.जयप्रकाश अग्रवाल 1984- 89
11. 25.1.90 से 6.8.90
12. अरविंद कुमार यादव 1992 से 95 तक
13: सुनीता जैन 2002 से 2007 तक
14. वीणा देवी 2007 से 2012 तक

अंतरजिला अपराधी मिथुन यादव गिरफ्तार


भरगामा(अररिया) : अंतरजिला गिरोह के शातिर अपराधी मिथुन यादव उर्फ मिथिलेश को भरगामा थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या पूर्णिया के के हाट चौक से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मिथिलेश को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। मिथुन यादव की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि उक्त अपराधी के गिरफ्तारी से विभिन्न जिलों के पुलिस ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि सुपौल के जदिया निवासी भवेश यादव से वर्ष 2010 में भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में दो मोटर साइकिल पर सवार कुल चार अपराधियों ने नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लिया था। जिसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करवायी गयी थी। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने अपराधी का पीछा किया था। जिसमें अपराधी मोटर साइकिल छोड़कर भाग निकला। बाद में पुलिस ने घटना में दोनों मोटर साइकिल जो बनमनखी व सरसी थाना से छीनी गयी थी के साथ बेलसरा निवासी भवेश यादव तथा गौरव सिंह को भी गिरफ्तार किया जो अंतर जिला अपराध गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। पुलिस को पिछले कई वर्षो से मिथिलेश की तलाश थी। थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने बताया कि मिथिलेश यादव पर छिनतई, डकैती, लूट आदि के दर्जनों मामले दर्ज है जो पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल व अररिया आदि थाना में है। गिरफ्तारी के इस अभियान में पुअनि देवराज, शिवपूजन, चौकीदार मनोज व लक्ष्मण भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि मिथिलेश वर्षो से पूर्णिया के किसी छात्रावास में पुलिस से छिपकर रह रहा था जहां से भरगामा पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया।

जिला प्रभारी मंत्री के समक्ष उठा कोचगामा का मामला


अररिया : पिछले दिनों अररिया थाना क्षेत्र के कोचगांव में रैयती जमीन पर आदिवासियों द्वारा कब्जा करने का मामला गुरुवार को जिला संचालन समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव के समक्ष उठाया गया। सर्वप्रथम अररिया के विधायक जाकिर हुसैन खान ने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले को सिर्फ लीपापोती करने की साजिश रची जा रही है। विधायक ने कहा कि अन्य जिलों व राज्य से आए आदिवासियों को प्रशासन पर्चा देने पर कैसे राजी हो गई। वहीं इस पूरे मामले को जोकीहाट विधायक सरफराज आलम व सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने गलत करार दिया। श्री आलम ने कहा कि वह जमीन रैयती है जो मुकदमा के माध्यम से जीता गया है। इन लोगों ने कहा कि आदिवासियों के भीड़ की आड़ में माओवादी व क्रिमनल भी घुस कर ऐसा काम कर रहे हैं। वहीं आनंदी यादव ने भी कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है। नेताओं ने पूरे घटनाक्रम में पुलिस विभाग की वाहवाही बताई तथा प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया।
इधर राज्य के उर्जा मंत्री सह जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने पूरे मामले की रिपोर्ट प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर मांगी है। मंत्री ने बैठक के दौरान ही डीएसपी बदरे आलम को सख्त निर्देश देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है। मंत्री ने कहा कि अररिया जिला शांत है, इसे अशांत करने वाले को बख्शा नही जायेगा।

अब सोलर पंपों से होगी खेत की सिंचाई


अररिया : तपते सूरज की गर्मी से अब नहीं सूखेंगे अररिया के खेत, अपितु सूरज की गर्मी ही खेतों में खड़ी फसल की जिंदगी का आधार बनेगी। जिले के खेतों को अब सौर ऊर्जा चालित पंपों से सींचा जायेगा। अररिया सहित कोसी-सीमांचल के पांच जिलों में सौर पंपों के प्रयोग के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की जायेगी।
ऊर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को बताया कि सीमांचल की फिजां पर सूर्य देव की बड़ी कृपा है। यहां इतनी सौर ऊर्जा उपलब्ध है कि कम से कम 15 हजार मेगावाट बिजली आराम से हासिल की जा सकती है। इस संबंध में प्रापर सर्वे के बाद सरकार ने अररिया, सुपौल, मधेपुरा व किशनगंज जिलों में सोलर पंपों की शुरूआत करने का निर्णय लिया है।
मंत्री ने बताया कि एक सोलर पंप पर कुल तीन लाख रुपयों की लागत आती है, लेकिन इसके लिए किसानों को केवल तीस हजार ही देने होंगे। शेष पैसा सरकार अनुदान के रूप में उपलब्ध करायेगी।
उन्होंने सीमांचल की नदियों में 25 स्थानों पर स्माल हाइडेल प्रोजेक्ट लगाने के बारे में भी बताया। मंत्री ने कहा कि बिहार हाइडेल पावर कारपोरेशन के तहत यहां की परमान, बकरा, मेची, कनकई, रतवा आदि नदियों में चार से सात मीटर तक प्रपात (फाल) वाले 25 स्थानों का सर्वेक्षण किया गया है, जहां पन बिजली का उत्पादन किया जायेगा। इनमें से बथनाहा में आठ मेगावाट क्षमता वाली यूनिट की स्थापना का कार्य चल रहा है। जबकि अन्य स्थानों के लिए डीपीआर बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कोसी नदी से भी 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन के बारे में बताया।
मौके पर रेणु जी के पुत्र सह फारबिसगंज के विधायक पदम पराग राय वेणु ने श्री यादव को मैला आंचल की प्रति भेंट की। इस अवसर पर सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी भी उपस्थित थीं।

चैनपुर मसुरिया पंचायत में बीस लाख का घोटाला?

जोकीहाट (अररिया) : प्ररवंड के चैनपुर मसुरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सादिक आलम के कार्यकाल में बीडीओ मो. सिकंदर द्वारा कराए गये जांच में करीब बीस लाख से अधिक की राशि स्थल पर कार्य के बगैर ही उठाव कर बंदरबांट कर लिया गया। मामला प्रकाश में तब आया जब वर्तमान मुखिया महबूब आलम ने जब दो पंचायत शिक्षक ों में सदन लाल मांझी एवं शाहिद रजा का वेतन रोका। वेतन रोकने की बात वर्तमान मुखिया से जब वरीय उपसमाहर्ता बुधप्रकाश ने पूछा तो जांच के क्रम में सारा घोटालों से पर्दा उठ गया। मामले की जांच बीडीओ मो. सिकंदर ने भी अपने स्तर से की है। इस सिलसिले में बीडीओ श्री सिकंदर एवं प्रधान सहायक रणवीर पासवान ने बताया कि पंचायत बीआरजीएफ योजना संख्या 01/10-11 में अभिकर्ता सदनलाल मांझी ने चापाकल के नाम पर दस लाख बत्तीस हजार की निकासी कर राशि बंदरबांट कर ली। जबकि वार्षिक कार्ययोजना में उक्त योजना न तो शामिल है और न ही अभिलेख पर पंचायत सचिव का हस्ताक्षर है। वहीं तेरहवीं वित्त योजनान्तर्गत योजना संख्या 01/10-11 पंचायत भवन मरम्मत कार्य में एक लाख 82 हजार की निकासी पंचायत शिक्षक शाहिद रजा द्वारा कर ली गई। इतना ही नही पंचायत एकादश योजनान्तर्गत योजना संख्या 02/06-07 में चैनपुर मसुरिया मदरसा इस्लामिया का दो कमरे का अधुरा भवन के ढलाई एवं मरम्मत के लिए तत्कालीन दो पंचायत सचिवों रैसुल हक के नाम दो लाख 25 हजार एवं बलराम प्रसाद के नाम 99 हजार की राशि के गबन का मामला भी प्रकाश में आया है। बीडीओ मो. सिकंदर ने मदरसा ढलाई कार्य में इसी वर्ष विधायक मद से भी राशि निकासी की आशंका व्यक्त की है। इसकी जांच चल रही हैं। बीडीओ ने ताज्जुब व्यक्त करते हुए बताया कि पंचायत शिक्षकों को अभिकर्ता बनना नियम के खिलाफ है फिर भी ये अभिकर्ता कैसे बने ये भी जांच का विषय है।

गोदाम में आग लगने से लाखों की संपत्ति नष्ट


अररिया : सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर से सटे पूरब बुधवार की देर रात गोदाम मे आग लगने से लगभग डेढ़ लाख का किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में कई फर्नीचर भी जलने की बात बतायी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो टीमों ने हटिया पहुंचकर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर गुप्ता मोमबत्ती जलाकर गोदाम में माल व्यवस्थित कर रहे थे। मोमबत्ती जलाकर छोड़ वह घर चला गया। कुछ देर बाद मोमबत्ती से सामान में आग पकड़ लिया और देखते-देखते पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। गोदाम से धुआं उठते देख आस-पास के लोग वहां दौड़कर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना असंभव हो गया। अंत में फायर स्टेशन को सूचना दी गयी और अग्नि शामक दस्ते ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया।

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर गांव स्थित परमान नदी क किनारे गुरुवार की सुबह करीब 55 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ पुरुष के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर सिमराहा थाना पुलिस धटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे सिमराहा पुलिस के अनि टीपी सिंह एवं सुनील सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है अधेड़ की हत्या कर शव को फेंका गया है। घटनास्थल से पुलिस ने कई देशी शराब के खाली पाउच, सिगरेट का खाली डिब्बा, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल ग्लास आदि बरामद किये। मृतक के पैर मुंह आदि पर चोट के निशान पाए गए है। मृतक हरा रंग का लुंगी एवं आसमानी रंग का शर्ट पहने था। पुलिस ने बताया कि शव का शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है। घटना की सूचना पर डीएसपी विकास कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे।

मुखिया व पंस पर वार्ड सदस्यों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के खाबदह पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया रमेश मंडल तथा पंचायत सचिव पर विकास कार्य योजनाओं में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। डीएम को प्रेषित आवेदन के अनुसार पंचायत में सोलर प्लेट आम सभा में पारित कराये बिना नकली एवं गलत जगहों पर लगाया गया है, शौचालय अपने घर पर बनवाया तथा पैसा निजी लोगों को दिया, खाता खुलवाने के नाम पर बीपीएल परिवारों से सौ लिया गया तथा कबीर अंत्येष्ठि में व्यापक गड़बड़ी की गयी तथा मृतक के परिजनों को राशि भी नही मिली। पंचायत के उप मुखिया कौशल्या देवी, वार्ड सदस्य रमेश पासवान, ब्रह्मादेव पासवान, मानकी दवी, चंदा देवी, गुलाब देवी, सनोज मेहता, इस्लाम, साहीन परवीण, मो. अब्बास, अनिता देवी, बीबी जहीना सहित एसडीपीओ, बीडीओ, जिला पंचायत अधिकारी को प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

कार्यकर्ता सम्मेलन 10 को

अररिया: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 10 जून को टाउन हाल में आयोजित किया गया है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य रामचन्द्र प्र. सिंह भाग लेंगे। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत स्तरीय कमिटी के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

11 को सीएम करेंगे 10 पुलों का शिलान्यास, दो का उद्घाटन

अररिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 11 जून को जिले के 10 पुलों का शिलान्यास करेंगे तथा दो निर्मित पुलों का उद्घाटन भी करेंगे। यह उद्घाटन सीएम श्री कुमार पटना से ही रिमोट के माध्यम से करेंगे। यह जानकारी जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा 2 करोड़ 27 लाख 10 हजार की लागत से निर्मित ललुआबाड़ी से दोमुहना जाने में चतरा धार पर स्क्रू पाईल पुल व 5 करोड़ 23 लाख से निर्मित थपकौल से करहमना प्रधानमंत्री सड़क में गिरदा से ललिया जाने में ललिया धार पर आरसीसी पुल का उद्घाटन करेंगे। जबकि गैर योजना मद से पुल निगम के द्वारा 10 पुलों का निर्माण कराया जायेगा। इसमें सैफगंज महथावा पथ के तीसरे व छठे किमी पर आरसीसी पुल, अररिया कोर्ट से चन्द्रदेई रजोखर पथ के 3वें, 6वें व 7वें किमी पर आरसीसी पुल जोकीहाट-दलमालपुर पथ के 11वें किमी में आरसीसी पुल, उदाहाट टेकनी खाताघाट के 6वें, 13वें व 15वें किमी पर आरसीसी पुल एवं अररिया-कुर्साकांटा पथ के 37वें किमी मे 2 गुणा 18.75 मीटर का आरसीसी पुल का शिलान्यास 11 जून को मुख्यमंत्री पटना से करेंगे।

अररिया को बिजली सुधार की सौगात


अररिया : राज्य की नीतीश सरकार ने पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिले को बिजली सुधार की दिशा में नई सौगात दी है। आने वाले कुछ वर्षो में इन जिलों को छह से सात हजार मेगावाट बिजली मिलेगी। अररिया में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ढाई अरब की राशि खर्च की जाएगी। सरकार ने इस परियोजना को 17 फरवरी को ही मंजूरी दे दी है। किशनगंज, कटिहार, अररिया व पूर्णिया से होकर गुजरने वाली महानंदा नदी में 24 वाटर फॉल प्वाइंट चिन्हित किया गया है, जहां 2 हजार करोड़ की लागत से 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इससे चारों जिले को फायदा मिलेगा।
सूबे के उर्जा मंत्री तथा जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिला संचालन समिति की बैठक में भाग लेने आए मंत्री श्री यादव ने सरकार की इस उपलब्धि को सारे विधायकों के समक्ष पेश किया। उन्होंने पूरे परियोजना के बारे में बताया कि 2 अरब 34 करोड़ 10 लाख का डीपीआर स्वीकृत कर लिया गया है। इस परियोजना से जिले के 2 लाख 67 हजार 352 बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा। मंत्री ने बताया कि जिले के भरगामा, कुर्साकांटा तथा सिकटी प्रखंड में तीन नये पॉवर सब स्टेशन खुलेंगे। इसके अलावा जिले में टूटे, जीर्ण-शीर्ण व पुराने तारों को भी बदला जाएगा। इसके लिए 33 हजार वोल्ट का 75 किलोमीटर, 11 हजार वोल्ट का 1502.69 किमी तथा एलटी लाइन का 1306.17 किमी तार बदला जाएगा।
मंत्री ने कहा कि लगातार छोटे ट्रांसफारमर के खराब होने की जानकारी मिलती है। इस परियोजना के तहत अररिया में 25 केवीए के 2944 नये ट्रांसफारमर लगाए जाएंगे।
उर्जा मंत्री ने अररिया के कोने-कोने तक बिजली देने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले के नरपतगंज, फारबिसगंज, रानीगंज, अररिया, पलासी तथा जोकीहाट के पॉवर सब स्टेशन में डेढ़ गुणा बिजली का इजाफा जल्द ही होगा। मंत्री के अनुसार टेंडर प्रक्रिया जारी है, छठ के बाद कार्य शुरू होगा।

टेम्पो पलटने से दो महिला घायल

कुर्साकांटा : सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पीरगंज बजरंगबली मंदिर के निकट गुरुवार की सुबह एक टेम्पों के पलट जाने से उस पर सवार दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी जिसे ग्रामीणों के सहयोग से कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल सौराभाग सिमराहा वार्ड नं. 4 निवासी दिनेश मंडल की पत्‍‌नी देवकी देवी एवं विधयानंद की पुत्री रूपा कुमारी को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने देवकी देवी को पूर्णिया रेफर कर दिया है।

विवाहिता की गला दबाकर हत्या


जोकीहाट(अररिया) : सोमवार को महलगांव थानाक्षेत्र के चिल्हनियां गांव में ससुराल वालों ने दहेज नहीं देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या मामले में मंगलवार को स्थानीय थाने में मृतका के पति, ससुर, सास व ननद पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मृतका के पिता पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थानाक्षेत्र अन्तर्गत सोनापुर गांव निवासी मो हसीबुर्रहमान ने अपने दामाद परवेज आलम,समधी अबुल हसन, मृतका की सास हसीना खातून, ननद अफसाना खातून के खिलाफ महलगांव थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका साजन खातून की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व चिल्हनियां गांव के अबुल हसन के बेटे के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों के अंदर दहेज के नाम पर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान पीड़िता के पिता श्री हुसैन ने दहेज के नाम पर गाय खरीद कर दामाद को दिया। परंतु पुन: दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच रविवार को चिल्हनियां गांव से तैयब नामक किसी व्यक्ति ने हसीबुर्रहमान को साजन की हत्या की सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रदूषण का जहर निगल रहा नदियों का जीवन


अररिया : प्रदूषण व उससे उत्पन्न पर्यावरण असंतुलन का जहर नदियों को असमय मार रहा है। नेपाल तराई की गोद में बसे इस इलाके में प्रदूषण के कारण नदियां विलुप्त हो रही हैं तथा आंतरिक जल भंडार सिकुड़ रहा है। इसके भीषण कुपरिणाम सामने आ रहे हैं।
सीमा पार नेपाल की फै क्ट्रियों का कचरा बगैर किसी ट्रीटमेंट के भारतीय क्षेत्र की ओर प्रवाहित होने वाली नदियों में डाल दिया जाता है। इन दिनों कुर्साकाटा, सिकटी, पलासी, अररिया व जोकीहाट प्रखंड के लोग बकरा व परमान के प्रदूषण से परेशान हैं। बकरा में अक्सर लाल पानी बहता रहता है। जानकारों की मानें तो यह नेपाल के सुगर मिलों का कचरा है। लाल पानी के कारण न केवल गांवों के लोग आतंकित रहते हैं, बल्कि इससे नदी जल का पारंपरिक उपयोग भी बाधित हो रहा है। नदियां इस इलाके में आम जीवन के लिए बेहद महत्वूपर्ण रही हैं। स्नान, पशुओं के पीने व खेतों की सिंचाई के लिए नदी के पानी का उपयोग यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार रहा है। लेकिन प्रदूषण के कारण नदी जल का उपयोग अब खतरनाक हो गया है।
अररिया जिले से बहने वाली अधिकांश नदियां नेपाल की पहाड़ियों से निकलती हैं। इनके उद्गम स्थल में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई होने के कारण पहाड़ियां अब नंगी हो गयी हैं और बारिश के मौसम में पानी के साथ भारी मात्रा में सिल्ट का प्रवाह होने लगा है। इस सिल्ट ने यहां की डेढ़ दर्जन नदियों को विलुप्त कर दिया है। ये नदियां कोसी व सेंट्रल पूर्णिया प्लान की हैं।
फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा व रानीगंज प्रखंडों में सिल्ट डिपाजिट तथा अंडरग्राउंड वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण सीता, हिरण, बुढ़कोसी, लछहा, बिलैनियां, कजला, कमताहा, फेरियानी, काली कोसी, गेरुआ, कमला, नितिया, चक्कर, वग्जान व पेमा जैसी प्राचीन नदियों को विलुप्त कर दिया है। जानकारों के मुताबिक एक दशक पहले तक ये नदियां जीवंत थी।
नदियों की विलुप्ति तथा प्रवाह परिवर्तन को रोग अब परमान कनकई प्लान की नदियों पर भी लग गया है। इस कड़ी में ताजा नाम नूना का है। यह नदी विगत वर्ष पूरी तरह सूख गयी थी। वहीं, बकरा, परमान व रतवा जैसी सदानीरा धाराओं पर भी प्रदूषण का कहर हाबी हो रहा है। इनका जलस्तर सामान्य से अब कम होता जा रहा है। वहीं, पुराने जमाने में इस प्लेन से प्रवाहित होने वाली कटुआ, जोगजान, दास आदि नदियंा अब पूरी तरह विलुप्त हो गयी हैं।
इस प्लेन की नदियों में सिल्ट डिपाजिट के कारण उनका प्रवाह पथ भी लगातार बदल रहा है तथा बाढ़ व कटाव की विभीषिका पहले की तुलना में बेहद बढ़ गयी हैं। आंकड़े बताते हैं कि विगत पांच साल में बकरा व उसकी सहायक नदियों ने दो हजार से अधिक परिवारों को गृहविहीन बनाया तथा दस हजार एकड़ से अधिक खेतों को बालू की सफेद चादर से तोप कर उसर बना दिया।
वहीं, नदियों को बचाने की किसी योजना पर अब तक काम प्रारंभ नहीं हुआ है। लगभग साढ़े छह सौ करोड़ की महानंदा बेसिन परियोजना अभी कागजों में ही दौड़ लगा रही है। नदियां भले ही ग्रामीण विमर्श का केंद्र हों सरकार व राजनीतिक गलियारों में इसका 'प्रवाह' प्रारंभ नहीं हुआ है।

एकेसी सिंह का स्थानांतरण, एसके ध्यानी होंगे नये सेनानायक


बथनाहा(अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह का स्थानांतरण डीजी मुख्यालय दिल्ली के आदेश से 52वीं बटालियन वीरपुर में कर दिया गया है। श्री सिंह के स्थान पर बथनाहा में 21वीं बटालियन बगहा के सेनानायक एसके ध्यानी की नियुक्ति बथनाहा में की गयी है। श्री सिंह के तबादले की खबर सुनकर उनके चाहने वालों में दुख का माहौल छा गया। कलाकार श्री नारायण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा, समाजसेवी उमेश गुप्ता, रामानंद यादव आदि ने श्री सिंह के तबादले को दुख प्रकट करते हुए उनकी बथनाहा में ही रहने दिए जाने की मांग विभाग के उच्च अधिकारियों से की है।

उपमुखिया के घर से 20 अवैध सिलेंडर जब्त


अररिया : जाली नोट के कारोबार से जुड़े डेंगा रामपुर पंचायत के उपमुखिया नौशाद आलम के घर से पुलिस ने बुधवार को 20 अवैध सिलेंडर जब्त किया है। छापेमारी के दौरान वह भागने में सफल रहा। रसोई गैस के अवैध कारोबार को लेकर उपमुखिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाल में ही उप मुखिया के घर से पुलिस ने 50- 50 हजार रुपये के दो बंडल बरामद किए थे, जिसमें दस हजार जाली नोट थे।
डीएसपी मो. कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना पर जब पुलिस टीम उपमुखिया के घर छापेमारी करने पहुंची, तो वह फरार हो गया। लेकिन उसके घर 20 गैस सिलेंडर पाए गए। उपमुखिया के सहयोगियों ने पुलिस को बताया कि नौशाद जाली नोट के साथ कई तरह के अवैध धंधे से जुड़ा है। उपमुखिया पलासी के किसी एजेंसी से गैस भरा सिलेंडर लेता है, फिर उसे ऊंची कीमत पर ग्राहकों को बेचने का काम करता है।

Wednesday, June 6, 2012

उपमुखिया के घर से 20 अवैध सिलेंडर जब्त


अररिया : जाली नोट के कारोबार से जुड़े डेंगा रामपुर पंचायत के उपमुखिया नौशाद आलम के घर से पुलिस ने बुधवार को 20 अवैध सिलेंडर जब्त किया है। छापेमारी के दौरान वह भागने में सफल रहा। रसोई गैस के अवैध कारोबार को लेकर उपमुखिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाल में ही उप मुखिया के घर से पुलिस ने 50- 50 हजार रुपये के दो बंडल बरामद किए थे, जिसमें दस हजार जाली नोट थे।
डीएसपी मो. कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना पर जब पुलिस टीम उपमुखिया के घर छापेमारी करने पहुंची, तो वह फरार हो गया। लेकिन उसके घर 20 गैस सिलेंडर पाए गए। उपमुखिया के सहयोगियों ने पुलिस को बताया कि नौशाद जाली नोट के साथ कई तरह के अवैध धंधे से जुड़ा है। उपमुखिया पलासी के किसी एजेंसी से गैस भरा सिलेंडर लेता है, फिर उसे ऊंची कीमत पर ग्राहकों को बेचने का काम करता है।

सुपारी नरम, सेब गरम


अररिया : तस्करी के बाजार में सुपारी नरम और सेब गरम हो गया है। नेपाल और भारत में सेब की कीमत में तीन गुने अंतर के कारण इसकी तस्करी चरम पर है। नेपाल सीमा से प्रतिदिन एक हजार से बारह सौ क्विंटल सेब रेलवे के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहा है। तस्करी के इस खेल में सैंकड़ों छोटे-बड़े कारोबारी लगे हैं।
गुटखा पर बिहार में प्रतिबंध और सीमा के दोनों तरफ चौकसी के कारण सुपारी की तस्करी काफी कम हो गई है। कभी हजारों क्विंटल का यह कारोबार अब किलोग्राम में सिमट गया है। लेकिन तस्करों के लिए चाइनीज सेब वरदान साबित हो रहा है। कम लागत और बड़ा बाजार इसकी तस्करी में चार चांद लगा रहा है।
नेपाल सीमा के आसपास है गोदाम : सूत्र बताते हैं कि तस्करों द्वारा नेपाल सीमा के आसपास बने गोदामों में इसका स्टाक किया जाता है। फिर कूरियर के माध्यम से छोटी-छोटी टोकरियों और कार्टून में सीमा के पार लाया जाता है। इसके बाद रेल के माध्यम से यह देश के विभिन्न शहरों में पहुंचाया जाता है। खासकर, सीमांचल एक्सप्रेस तस्करों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की मानें तो इस रेल गाड़ी के एसी और स्लीपर बोगी में यह आराम से देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षित पहुंच जाता है।
सीमा पर करते है बढ़ जाती है कीमत : बताते हैं कि सीमा पर करते ही इस सेब की कीमत तीन गुनी बढ़ जाती है। जोगबनी सीमा पार यह सेब 50 से 55 रुपये किलो उपलब्ध होता है। जबकि सीमा पार करते ही यह 150 से 165 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाता है। तीन गुनी कीमत और कम रिस्क को देखते हुए तस्करों का पूरा फोकस फिलहाल चाइनीज सेब बना हुआ है।
तस्करी में महिलाएं व बच्चों का इस्तेमाल : रेल और सीमा दोनों ही जगहों पर सेब की तस्करी में महिलाओं और बच्चों को कूरियर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। सीमा पार कराने के एवज में कूरियर को प्रति कार्टून या टोकरी पचास रुपये मिल जाते हैं। समय-समय पर सीमांचल एक्सप्रेस में हुई कस्टम विभाग की छापेमारी और जब्ती तस्करी की पुष्टि करती है।
-------------
कोट :-
''सेब की तस्करी हो रही है परंतु यह संगठित रूप से नहीं हो रही है। समय-समय पर एसएसबी द्वारा तस्करी के सेब पकड़े जाते रहे हैं।''
के. रंजीत, कमांडेंट 28वीं बटालियन

डीईओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित


अररिया : प्रखंड शिक्षक संघ नरपतगंज के द्वारा बीईओ आमीचन्द्र राम के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के विरुद्ध जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को उच्च विद्यालय के सभागार में संघ की आपात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा, सचिव मो. असरार भी मौजूद थे।
बैठक में सर्वप्रथम सम्मति से डीईओ के कार्यशैली के खिलाफ संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके अतिरिक्त संघ की बैठक में आठ और प्रस्ताव पारित किए गये है। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा क्षेत्र में जिला का 37वां स्थान आने पर डीईओ के प्रति खेद प्रकट किया गया। संघ ने कहा कि विद्यालय भवन निर्माण की राशि का चेक निर्गत करने में मोटी रकम ली जा रही है। संघ ने जिले के विद्यालयों में पुस्तक व अग्निशामक यंत्र क्रय करने में डीईओ पर अपने लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। संघ ने डीईओ पर और कई गंभीर आरोप लगाये हैं। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने सारे आरोपों को मनगढ़ंत व बेबुनियाद बताया है। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष अमर कुमार यादव, उप प्रधान सचिव पंकज कुमार सिंह, सचिव अब्दुल गफ्फार, अंकेक्षक जय प्रकाश विश्वास, कार्यालय सचिव अभिषेक कु. रंजन, सज्जाद आलम, मुजाहिद आलम, आशीष कुमार, मदन यादव, वरुण कुमार आदि मौजूद थे।

युवक नशाखुरानी का शिकार

फारबिसगंज : दिल्ली से सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर फारबिसगंज लौट रहे हरिपुर डाक गांव निवासी आशीष कुमार नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। नशा खिलाने वालों ने उसके करीब 25 हजार मूल्य के सामान उड़ा लिये। मंगलवार को फारबिसगंज स्टेशन पर अचेत हालत में उतारे गए पीड़ित युवक ने उपचार के बाद होश आने पर उक्त जानकारी दी।

स्वास्थ्य सचिव ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण


जोकीहाट(अररिया) : बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने सोमवार को रेफरल अस्पताल जोकीहाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, जनरल वार्ड, ओटी आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में फैले गंदगी, रोगियों की ओर से मिली शिकायत से श्री कुमार ने नाराजगी जताई।
स्वास्थ्य सचिव के वाहनों का काफिला रेफरल अस्पताल जोकीहाट पहुंचते ही दर्जनों लोग जमा हो गये और श्री कुमार से रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम एवं अन्य कर्मियों की शिकायत करने लगे। शिकायत के दौरान रहड़िया गांव के मतीन, बगडहरा के सुफियान, थपकोल के शमीम अख्तर, गिरदा के किराना व्यवसायी तबरेज ने जन्म प्रमाण पत्र में बिचौलियों द्वारा राशि लेने, अस्पताल में दवाई नहीं देने, रेफरल प्रभारी के अस्पताल से गायब रहने की शिकायत करने लगे। कुव्यवस्था से नाराज श्री कुमार ने स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेस अहमद को तीन तीन के अन्दर व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। पूछने पर स्वास्थ्य सचिव श्री कुमार ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले डाक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन डा हुस्न आरा, डीपीएम रेहान अशरफ को भी कई सख्त निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा था।

पढ़ाई बंद रहने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के बाराइस्तबंरार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गढ़ीबाड़ी टोला में सवा नौ बजे दिन तक मंगलवार को विद्यालय भवन मे ताला लटका देख छात्र वापस लौट गये। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर पहुंच कर हंगामा किया एवं शिक्षकों के विरोध में नारे लगाये। प्रदर्शनकारी ग्रामीण अब्दुल वहाब, इलियास, विशिस के मो. जावेद, हरमुद्यीन, मुमताज आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापिका आशता परवीन विद्यालय से अक्सर गायब रहती हैं तथा पढ़ाई एवं विद्यालय कार्यो में रुचि नहीं लेती हैं। ग्रामीणों ने करीब एक माह से एमडीएम बंद रहने की भी बात बतायी। प्रधानाध्यापक ने शिक्षण कार्य में उदासीनता बरतने क ो लेकर विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की दयनीय स्थिति की जानकारी कई बार वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
इस दौरान प्रदर्शन की बात सुन विद्यालय पहुंची प्रधानाध्यापिका आशता परवीन ने बताया कि छात्रों को लाने टोला पर गई थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप बेबुनियाद हैं। इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी शिक्षको पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों ने मचाया डीईओ कार्यालय में हंगामा


अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षक संघ के बीच ठन गयी है। शिक्षकों ने खिलाफ विभागीय कार्रवाई से आक्रोशित शिक्षक नेताओं ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान प्रधान लिपिक के साथ शिक्षकों ने गाली-गलौज तक कर डाला। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आहूत हुई। इस बैठक में शिक्षकों के व्यवहार की तीखी निंदा की गयी है।
बैठक में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार जिला प्राथमिक संघ के नेताओं ने शिक्षकों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई पर हंगामा मचाने की बात कही गयी है। इसमें संघ के अध्यक्ष मो. कुद्दुस, पंकज सिंह, विनय कुमार यादव, मो. सज्जाद आलम, अमरनाथ यादव, अभिषेक रंजन पर आरोप लगाया गया है कि मांग पत्र के साथ उन्होंने कार्यालय में जबरन प्रवेश किया और हंगामा मचाया। कहा जाता है कि शिक्षक नेता इस बात पर खासे उत्तेजित थे कि लगातार विद्यालयों का निरीक्षण क्यों हो रहा है तथा शिक्षकों पर कार्रवाई क्यों हो रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में शिक्षकों के व्यवहार की निंदा की गयी है। कहा गया है कि शिक्षकों की मानसिकता ऐसी रही तो जिले में शिक्षा के स्तर में और भी गिरावट आ सकती है। दूसरी ओर शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

किराना दुकान में चोरी

फारबिसगंज : स्टेशन चौक स्थित किराना दुकान पूनम स्टोर में सोमवार की रात नकदी सहित हजारों रुपये के सामान की चोरी हो गई। दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चोर दुकान का चदरा काटकर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि विगत 20 दिसंबर 2011 से अब तक उनके दुकान में यह लगातार तीसरी चोरी की घटना है।

एसएफसी व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक



अररिया : धान व गेहूं अधिप्राप्ति के मुद्दे पर मंगलवार को सदर एसडीओ कार्यालय में एसएफसी व कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से एमडीएम पदाधिकारी रविन्द्र राम व डीएसओ सह एसएफसी जिला प्रबंधक कैय्युम अंसारी भी मौजूद थे। बैठक में डीएसओ श्री अंसारी ने बताया कि एसएफसी के द्वारा खरीद की गयी 9460 एमटी धान की कीमत 10 करोड़ 21 लाख 73 हजार 475 रुपया आवंटित कर दी गई है। एसडीओ डा. कुमार ने प्रखंडवार बीएओ से लक्ष्य के विरुद्ध क्रय किए गए धान व अवशेष की खरीद के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही गेहूं अधिप्राप्ति की तैयारी शुरू करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कई एजीएम, बीएओ, एसएमएस आदि मौजूद थे।

अग्निकांड: दुकान सहित दो घर जलकर राख


जोकीहाट(अररिया) : अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं में एक इलेक्ट्रानिक दुकान सहित दो घर जलकर राख हो गये।
पहली घटना हड़वा चौक पर सोमवार की शाम घटी जिसमें शाहिद नामक व्यवसायी का इलेक्ट्रानिक सह स्टेशनरी दुकान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब ढ़ाई लाख से अधिक की संपति के नुकसान की आशंका है। वहीं, महलगांव थाना क्षेत्र के टेकनी हाट में अकलीम नामक व्यक्ति के घर में ज्ञात लोगों ने सोमवार की रात आग लगा दी। घटना उस समय हुई जब अकलीम अपने परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। इस घटना में करीब तीस हजार की संपति जलकर नष्ट हो गयी।

टाइगरलैंड में दोबारा लौटेगी हरियाली


अररिया : घने जंगल व दुर्लभ वन्य प्राणियों की अधिकता के कारण डेढ़ सौ साल पहले अंग्रेजों ने अररिया को टाइगरलैंड की संज्ञा दी थी। लेकिन लगातार जंगलों की कटाई व बढ़ती जन संख्या के दवाब के कारण इलाका वृक्षविहीन होता चला गया। अब वन विभाग तथा हरियाली के संरक्षण में लगे लोगों ने जिले को दोबारा हरा भरा करने की ठान ली है। इस साल अररिया में 21 किमी लंबा ग्रीन बेल्ट बनेगा तथा छह लाख से अधिक पौधे लगाये जायेंगे।
दूसरी तरफ जिले में कार्यरत निजी व सरकारी नर्सरियों की मदद से पेड़ों से प्यार करने वाले आम लोग भी बड़ी संख्या में वृक्ष लगाने में जुटे हैं।
अररिया के वन प्रमंडल पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इस साल नेपाल सीमा पर बसे इस इलाके में छह लाख 48 हजार नये पेड़ लगाये जायेंगे। जिनमें से 44 हजार पेड़ किशनगंज जिले में लगेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार इस इलाके से गुजरने वाले राजमार्गो के तट पर 21 किमी लंबा ग्रीन बेल्ट विकसित किया जायेगा।
डीएफओ श्री सिंह के मुताबिक इस वर्ष ग्रीष्म प्लांटेशन के तहत 2.27 लाख पेड़ लगाये जायेंगे। वहीं, इससे पहले स्प्रिंग प्लांटेशन के दौरान 1.53 पेड़ लगाए जा चुके हैं। वृक्षों की प्रजाति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्प्रिंग प्लांटेशन में मुख्य रूप से सागवान, शीशम, महोगनी जैसी टिंबर स्पेसी के प्लांट लगाए गये हें, जो आगे चलकर जिले के लिए एक बड़ा एसेट साबित होंगे।
डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि इस साल जिले में चार सरकारी नर्सरियां कार्यरत हैं। ये करियात, बथनाहा, रानीगंज वृक्ष वाटिका तथा नरपतगंज बागवानी मिशन की भूमि पर लगायी गयी हैं। इसके पहले विगत साल कुसियारगांव, आजमनगर, सैफगंज परवाहा, हड़िाबाउ़ा, सिमराहा, रहिकपुर आदि जंगलों का पुनस्र्थापन किया जा चुका है। इधर, दैनिक जागरण द्वारा पर्यावरण को लेकर चलाए गए अभियान के बाद निजी तौर पर भी लोग बड़ी संख्या में पेड़ लगाने के प्रति प्रेरित हुए हैं। इसके तहत जिले में कार्यरत तकरीबन दो सौ निजी नर्सरियों का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने वृक्षों की कई नयी प्रजातियों के बोर में लोगों को बताया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न की है।
बहरहाल इन प्रयासों से ऐसा प्रतीत होता है कि कभी टाइगरलैंड कहा जाने वाला यह इलाका अब जंगलों के लिए नहीं रोएगा।

इंदिरा आवास: मैले आंचल की सूनी आंखों का अधूरा ख्वाब


अररिया : कोसी प्रताड़ित मैला आंचल की जमीन पर बेहद उसर खेतों में कुछ खूबसूरत फूल खिलते हैं जो बस दो चार दिनों में ही बिखर जाते हैं। जैसे यहां के ग्रामीण चेहरों की खुशी, जो बस कुछ पलों के लिए ही आती है। सरकारी इंदिरा आवास योजना ने यहां के गांवों में ऐसी ही क्षणिक खुशी लायी थी। सूनी आंखों में कुछ पल के लिए पक्के आवास के ख्वाब तैरे और फिर कमीशनखोरी की अंधी गलियों में गुम हो गये। सब देखते रहे। बिचौलिए व दलालों ने खूब सक्रियता दिखायी और प्रशासन तटस्थ बना रहा। डेहटी पैक्स घोटाले को देखें तो कहीं कहीं तो प्रशासन का एक हिस्सा कमीशन के खेल का 'लुटेरा' पक्ष भी बना।
दरअसल यहां के गांवों में पक्का आवास भाव शून्य आंखों का ऐसा सपना है जो भ्रष्टाचार, दलाली, कमीशनखोरी व प्रशासनिक उदासीनता के भंवर में पड़कर अक्सर पूरा होने से पहले ही बिखर जाता है।
इंदिरा आवास योजना इस जिले में नब्बे के दशक के मध्य में प्रारंभ हुई तथा वर्ष दो हजार के बाद से परवान चढ़ी। प्रारंभ में अजा व अजजा समुदाय के लोगों के लिए ही इसकी व्यवस्था थी। लेकिन बाद में अन्य समुदायों के लोग भी शामिल किए गये। लिहाजा, समाज का दलाल तबका इस योजना के नाम पर कमीशनखोरी के खुले खेल में शामिल हो गया। इन दलालों ने, जिनमें 2001 के बाद कई पीआरआई प्रतिनिधि भी शामिल हो गये, प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों को कमीशन की जड़ी सुंघाकर अपने वश में कर लिया। इसी तबके ने डेहटी पैक्स जैसे घोटाले को अंजाम दिया और गरीबों के आवास के नाम पर आयी करोड़ों की राशि बगैर ढकार के गटक ली।
जानकारों की मानें तो विगत दो दशक के दौरान इस जिले में ग्रामीण आवास के नाम पर तकरीबन पांच सौ करोड़ की राशि आयी है। लेकिन पूरे जिले में घूम जाइए कहीं एक अदद इंदिरा आवास पूरा नहीं मिलेगा।
इस मुद्दे को दैनिक जागरण द्वारा उठाये जाने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ तथा डेहटी पैक्स व अन्य घोटाले में संलिप्त लोगों पर नकेल कसी गयी। लेकिन गरीबों के आवास तो नहीं ही बने न।
जिले में इंदिरा आवास योजना लंगड़ाती हुई चलती रही। वर्ष 2004 व उसके बाद आपदा के नाम पर आयी आवास राशि की भी बंदरबांट कर ली गयी। आज स्थिति यह है कि नदी के कटान से पीड़ित एक हजार परिवार, अग्निपीड़ित लगभग दो हजार परिवार व सैकड़ों कालाजार पीड़ित परिवारों को प्रावधान के बावजूद पक्के आवास नहीं मिले हैं।
इधर, प्रशासन ने लगभग चालीस हजार परिवारों के लिए पक्के आवास देने की योजना पर अमल प्रारंभ किया है। डीडीसी प्रभात कुमार महथा की मानें तो लक्षित बीपीएल परिवारों को आवास देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। बहरहाल आवास का सपना पूरा होगा या नहीं यह तो समय ही बतायेगा।
बाक्स: इंदिरा आवास नहीं बनने के प्रमुख कारण:
-लक्ष्य समूह के बीच जागरूकता की कमी एवं निरक्षरता
-योजना में व्याप्त कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार
-पंचायत से जिला स्तर तक दलालों बिचौलियों की सक्रियता
-सार्थक सामाजिक हस्तक्षेप की कमी
-योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के प्रति प्रशासन की उदासीनता
-सरकारी दफ्तरों में आवास योजना के अभिलेख संधारण में लापरवाही
-प्रखंड व जिला स्तर पर डाटा बेस का अभाव
-विभिन्न स्तरों पर स्वार्थ प्रेरित राजनीतिक हस्तक्षेप
-लक्ष्य समूह के बीच आवास के नाम पर सिर्फ पैसों के प्रति ललक

सड़क हादसे में युवक की मौत


फारबिसगंज (अररिया) : मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में भारतीय जनता मजदूर महासंघ के जिला महामंत्री श्री शिशिर कुमार राय के 26 वर्षीय पुत्र ऋषभ राय की मौत विगत 3 जून को हो गई। दुर्घटना की सूचना पर महासंघ के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। इस दुख की बेला में महासंघ की और से मंगलवार को जिलाध्यक्ष रघुवीर विश्वास के निवास पर एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर भाजपा मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन, एमपी सिंह, जीवछ ठाकुर, संतोष ऋषिदेव, रघुवीर विश्वास, मुकेश सिंह, राणा प्रताप सिंह, प्रभाकर चौधरी, उमेश पासवान, लाल बहादुर सिंह, कुंदन सिंह, आलोक साहा, पवन सिंह, चंद्रानंद मेहता, रामदेव ऋषिदेव, जलील मस्तान, दीपक कुमार सिंह, सुरेन्द्र मोहन झा, मनीष कुमार, कैलाश मंडल, त्रिभुवन ठाकुर आदि उपस्थित थे।

चार जख्मी

कुसियारगांव : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सोमवार को चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वही चिकित्सक डा. विमल कुमार ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। घायलों में मदनपुर चांद भाग के मोटर साइकिल सवार नौरेज आलम व मो. तबरेज, जुबेदा खातुन चिल्हनियां, स्वारून निशा दिगली कयामुद्दिन चन्द्रदई शामिल हैं।

पर्यावरण दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता


फारबिसगंज( अररिया) : मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिथिला पब्लिक स्कूल, आरबी नगर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिनमें निबंध लेखन, चित्रांकन, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।
कक्षा दस के लिए पर्यावरण जागरूकता भाषण प्रतियोगिता में जहां विशाल प्रसाद, रत्‍‌नेश और रविकांत ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सप्तम से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में 25 बच्चों को ए-1(ए1) ग्रेड मिला। नवम वर्ग के क्विज प्रतियोगिता में विद्यापति हाउस, द्विजदेनी हाउस तथा अर्जुन हाउस ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा आठवीं के पर्यावरण संरक्षण निबंध प्रतियोगिता में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के मैदान में कक्षावार वृक्षारोपण भी किया गया।
सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के ए. झा, एसके गांगेय, एम.के. चटर्जी, एम मजमुदार, सुशील झा, हरेन्द्र झा, चंचल चांद, एसएन प्रसाद, एसरआर घोष आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन उप प्राचार्य बीएन झा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य पुतुल मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इसके प्रति जागरूकता आवश्यक है।

इलाज के नाम पर धोखा, डाक्टर पर प्राथमिकी

फारबिसगंज (अररिया) : एक चिकित्सक द्वारा पहले तो इलाज के नाम मरीज के साथ धोखा किया गया फिर मरीज के सरकारी हेल्थ कार्ड से फर्जीवाड़ा कर राशि भी निकाल ली। मामला फारबिसगंज बस स्टैंड स्थित निजी क्लिनिक डा. चौधरी हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर का है। पीड़ित मरीज सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज निवासी सैयद मोतीबुल के आवेदन पर अररिया एसपी के आदेश (ज्ञापांक 3924) के बाद फारबिसगंज थाना में इलाज करने वाले चिकित्सक डा. बीके चौधरी के खिलाफ धारा 206/420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज कांड संख्या 202/12 के अनुसार पीड़ित सैय्यद मोतीबुल के दाहिने कंधे में फोड़ा हो गया था तथा उसकी पत्‍‌नी अमीना खातुन के दाहिने पैर में दर्द था। दोनों पति-पत्‍‌नी फारबिसगंज रेफरल अस्पताल गये। जहां डा. बीके चौधरी मिले और दोनों से कहा कि उनका इलाज डा. चौधरी हास्पीटल एंड रिसर्च संस्थान में करने की बात कही। जहां मोतीबुल से पहले तो सरकारी हेल्थ कार्ड ले लिया फिर दोनों का आपरेशन कर इलाज किया। थोड़ी बहुत दवा दी एवं दो-तीन बार काफी परेशान करने के बाद कार्ड वापस किया। लेकिन पत्‍‌नी अमीना की स्थिति बिगड़ गयी। जिसके बाद उसे पति द्वारा स्थानीय चिकित्सक डा. मनोज निरंजन के यहां भर्ती कराकर इलाज कराया। हेल्थ कार्ड की जांच करने पर पता चला कि डा. चौधरी द्वारा कार्ड से करीब 29 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डा. चौधरी ने दवा भी कम दी और अधिक राशि निकालकर परेशान करने के बाद हेल्थ कार्ड वापस किया था। इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चार ने किया विषपान


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद के कारण विगत 24 घंटे के दौरान चार लोगों ने विषपान कर लिया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दिया है। डा. डीएनपी साह के मुताबिक दो की स्थिति नाजुक बनी है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र के सतबीटा निवासी मो. शुफियान एक दिन पूर्व दिल्ली से मजदूरी कर लौटा था और मंगलवार को अपने ससुराल बोची गया। ससुराल में किसी से कहासुनी को लेकर उसने विषपान कर लिया। उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी है। वहीं, बटुरबाड़ी की फरहाना, मदनपुर के नौशाद तथा गेंहूआ चातर के मो. इसराफिल को भी विषपान से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में लाया गया है।

जाम की समस्या

फारबिसगंज: फारबिसगंज नगर में सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। नगर के प्राय: सभी व्यस्त मार्गो पर सड़क जाम की समस्या लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है। सुबह हो या शाम सड़कों पर जाम ही जाम। बताया जाता है कि जाम की समस्या का एक बड़ा कारण सड़कों के किनारे खडे़ होने वाले वाहन होते हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक

पलासी: प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। बैठक में मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, टीबी, डायरिया आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. कुणाल शंकर, डा. श्रीकांत, डा. साबिर अंसारी, कमलानंद मंडल, बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे।

एमएसडीपी योजना के कार्यान्वयन में गड़बड़ी


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में एमएसडीपी योजनान्तर्गत पानी टंकी लगाने की योजना कथित भ्रष्टाचार के कारण मूल उद्देश्य से काफी दूर है। खासबात यह है कि योजना मद की पूरी की पूरी राशि की निकासी संबंधित शिक्षक द्वारा कर ली गई है जबकि पानी टंकी लगाने का कार्य वर्षो बाद भी आधा अधूरा पड़ा है।
जानकारी मुताबिक प्रखंड के कुल 55 मध्य विद्यालयों हेतु योजना मद से करीब 45 लाख 10,000 की राशि आवंटित की गयी। 8,20,000 के इस योजना से 34,000 की राशि से पानी टंकी तथा इसके लिए पाइप कनेक्शन करवाया जाना था तथा शेष 48,000 से उपस्कर आदि की खरीद की जानी थी। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि पूरी राशि उठाव के बाद उदाहरण के तौर पर भी एक विद्यालय नहीं है जहां पानी टंकी लगाया गया हो या कार्यान्वयन में पारदर्शिता रखी गयी हो। आरोप है कि कहीं टंकी को केवल छत पर लगाकर योजना पूरी कर ली गयी तो कहीं केवल पाइप बिछाकर योजना को पूर्ण दर्शा दिया गया है। अधिकांश विद्यालयों में उपस्कर की खरीद में भी व्यापक अनियमितता का आरोप है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा राधेय सिंह का कहना है कि छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी।

विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी


फारबिसगंज(अररिया) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार बाल मंच एवं द्विजदेनी चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण पखवाड़ा का शुभारंभ एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यावरण पखवाड़ा का शुभारंभ समाज सेविका रेणु वर्मा द्वारा स्थानीय द्विजदेनी मैदान में फूल का पौधा और वट वृक्ष के पूजन के साथ किया गया।
इस अवसर पर संगोष्ठी में वृक्ष हमारे साथी विषय में भाग लेते हुए प्रतिभागी स्कूलों से बच्चों ने चंदन, नीम, आंवला, वट, पीपल, तुलसी आदि वृक्षों से मिलने वाले लाभ एवं पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा की। इस अवसर पर ईशु कुमारी, वर्षा कुमारी, नैना राज, साक्षी एवं मोनिका को श्रीमती वर्मा ने पुरस्कृत किया। पर्यावरण प्रेमी विनोद कुमार तिवारी के अगुवाई में स्कूली बच्चों ने पर्यावरण प्रहरी के रूप में अपने दायित्व निभाने का संकल्प भी लिया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित ई. अजय कुमार मंडल(मंटू), मनोज तिवारी, संजीव विश्वास, शंभू बनर्जी, राकेश देव, सतीश उपाध्याय, बबलू चक्रवर्ती, मृत्युंजय तिवारी, विजय साह आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

एनएच 57 पर पलटी सवारी गाड़ी, आठ घायल


नरपतगंज (अररिया) : सोमवार की रात्रि दस बजे एनएच 57 पर गढि़या गांव में निर्माणाधीन पुल के पास सवारी गाड़ी के पलट जाने से आठ आदमी घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया से बारात वापसी के क्रम में सवारी गाड़ी बीआर11जी/428 गढि़या गांव सीमा पर निर्माणाधीन पुल के निकट पलटकर 20 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ी। जहां ग्रामीण मो. शादीक व गुड्डू के सहयोग से दुल्हन सहित आठ घायलों को स्थानीय पीएचसी नरपतगंज ले जाया गया। घायल एनूल साठी, मो. अलाउद्दीन, भोला खातुन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं दुल्हन हीना खातुन, अनवर साथी इमामुद्दीन साठी, रूधाम खातुन व पलू साठी का इलाज किया जा रहा है। घायल सभी सुपौल जिले के उधमपुर गांव का बताए जा रहे हैं।

एक दर्जन गांव में खूनी संघर्ष की स्थिति


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड क्षेत्र में भू-विवाद एक जटिल समस्या बन गई है। खुद प्रशासन का मानना है कि अगर समय रहते ऐसे मामलों को सुलझाया नहीं गया तो विवाद की आग में पूरा इलाका झुलस सकता है।
भरगामा थाना पुलिस ने भू-विवाद के गंभीर समस्या से जिला प्रशासन समेत बिहार सरकार को भी पत्र प्रेषित कर स्थिति से अवगत करवाने की बात कही है। इस पत्र में विवाद के निकट भविष्य में उग्र रूप लेने की आशंका भी जाहिर की गयी है। थाना पुलिस द्वारा समर्पित रिपोर्ट के मुताबिक सिरसिया कला पंचायत के गम्हरिया गांव में यादव, उरांव व भगत समुदाय के बीच भू-विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। रघुनाथपुर दक्षिण पं. में अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जनजाति के बीच जबरदस्त विवाद है। इसी विवाद में वर्ष 2000 में एक हत्या भी हो चुकी है। इसी पंचायत में 07 एकड़ जमीन को लेकर यादव व महादलित समुदाय के बीच खूनी संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। इसी तरह मानुलह पट्टी पंचायत में यादव एवं महादलित के बीच तथा एक अन्य मामले में अत्यंत पिछड़ा वर्ग व महादलित के बीच पैकपार पंचायत में महादलित व राजपूत समुदाय के बीच, गजबी गांव में यादव समुदाय व मुस्लिम तथा एक अन्य मामले में मुस्लिम व मुस्लिम के बीच कम से कम 13 एकड़ जमीन को लेकर खूनी संर्घष की स्थिति है। इसी तरह बैजू पट्टी गांव में महादलित व मुस्लिम के बीच, नया भरगामा पंचायत में कुम्हार व मुस्लिम के बीच भी टकराहट की स्थिति भू-विवाद को लेकर बनी हुई है। वहीं टपड़ा, तिनकोनवां, खजुरी मिलीक, पैकपार के साथ सिरसिया कला आदि पंचायत के केवल जमीन विवाद के ऐसे मामले भी हुए जिसे पुलिस, प्रशासन व प्रतिनिधियों ने काफी सूझ-बूझ के साथ निष्पादन किया। पुलिस की अगुवाई में स्थानीय प्रशासन व प्रतिनिधियों द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों की समाज में जबरदस्त सराहना भी हुई। पुलिस के मुताबिक ऐसे मामलों में विभिन्न पक्षों में पांच दर्जन से उपर मुकदमा दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने बांकी मामलों या फिर जमीन विवाद मामले के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसे मामलों के प्रति उदासीन बताया है। उन्होंने कहा कि दीवानी आदि मामले में राजस्व कर्मचारी ने दो-दो या तीन-तीन व्यक्तियों के नाम से एक ही जमीन का राजस्व चलान काट दिया गया है जो विवाद का अहम कारण है। इसी तरह बासगीत पर्चा को अधिकांश बार अलग-अलग लोगों के नाम से पंजीकृत करना आदि भी है। जबकि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस बल तक लाचार है।

विधिक सेवा प्राधिकार में मना पर्यावरण दिवस

अररिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार मंगलवार को स्थानीय विधिक सेवा सह सुलह केन्द्र में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जहां उपस्थित न्यायिक अधिकारियों समेत अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर पर्यावरण से संबंधित तथ्यों की चर्चा कर स्वच्छ पर्यावरण के लिए उठाये जाने वाले कदम की ओर ध्यान केन्द्रित किया गया तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए कर्मियों के माध्यम लोगों के बीच जागरूकता लाने पर बल दिया गया। इस अवसर स्थानीय न्यायालय के न्यायिक अधिकारी तथा कई अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया।

बिजली: पावर हाउस में 21 घंटा, शहर में 13 घंटा


अररिया : नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अम‌र्त्य सेन ने कहा है कि किसी वस्तु का अभाव उसके कम उत्पादन से नहीं बल्कि उसके दोषपूर्ण वितरण व व्यवस्था की खामियों की वजह से अधिक होता है। अररिया में बिजली की बदहाली के पीछे यह सिद्धांत पूरी तरह सही प्रतीत होता है।
जर्जर कंडक्शन लाइन, लोड से हांफते पावर ट्रांसफार्मर तथा संसाधनहीन बिजली विभाग के कारण अररिया के लोग बिजली रहते हुए भी बिजली से वंचित रहते हैं। आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं कि अररिया के पावर सब स्टेशन को जितने घंटे बिजली सप्लाई मिली, औसतन उसका आधा ही उपभोक्ताओं को मिल सका।
विभागीय अधिकारी का पक्ष:
अररिया के सहायक विद्युत अभियंता
मनोज कुमार रजक के मुताबिक सब स्टेशन का पावर ट्रांसफार्मर ओवर लोडेड है तथा स्टाफ की कमी भी एक समस्या है। इस वक्त सब स्टेशन में पांच एमवीए का एक तथा 3.15 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर हैं। इनकी क्षमता बढ़ा कर क्रमश: दस व पांच करने की जरूरत है। कम क्षमता के होने के कारण पावर ट्रांसफार्मर लोड नहीं उठाते हैं तथा किसी न किसी फीडर को काट कर सप्लाई चलानी पड़ती है।
बाक्स:
अररिया में बिजली सप्लाई व वितरण की स्थिति:
तिथि सबस्टेशन को मिला उपभोक्ता को मिला
30 मई 19 घंटा 13 घंटा
31 मई 16.5 घंटा 10.5घंटा
01 जून 10 घंटा 3.2 घंटा
02 जून 20 घंटा 9.5 घंटा
03 जून 21.3घंटा 17.4घंटा
04 जून 15 घंटा 13.2घंटा
बाक्स:
फोटो - 05 एआरआर 3
कैप्शन- सांसद प्रदीप कुमार सिंह
बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही गड़बड़ी: सांसद
क्रासर-मंत्री व चेयरमैन से करेंगे बात, दोषियों पर होगी कार्रवाई
अररिया, जाप्र: अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि अररिया जिले को जितनी बिजली मिलती है उतनी उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचना चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि ऐसा बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण हो रहा है। अगर कोई तकनीकी दिक्कत है तो वे बताते क्यों नहीं ताकि बिजली बोर्ड के अध्यक्ष तथा बिजली मंत्री से बात कर जरूरी सामान मंगवाया जा सके?
सांसद श्री सिंह ने कहा कि कई जगहों पर बिजली की चोरी भी की जा रही है। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अररिया में बिजली आपूर्ति व वितरण व्यवस्था की गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिंहित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

लगना था सिंटैक्स, लग गया मिनटैक्स


अररिया : बच्चों की प्यास बुझाने के लिए विद्यालयों में सिंटैक्स पानी टैंक लगना था। परंतु अधिकांश विद्यालयों में इसके नाम पर घटिया पानी टैंक लगा दिया गया। इस पूरी योजना में विद्यालय शिक्षा समिति मूकदर्शक बनी रही और रुपये का बंदरबांट होता रहा।
जानकारी के अनुसार जिले में एमएसडीपी योजना के मद से विद्यालयों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना में गड़बड़ियां ही गड़बड़ियां रही। वित्तीय वर्ष 2010-11 में विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए 372 विद्यालयों में टेरा फिल्टर लगाने की योजना एमएसडीपी के तहत बनी। सर्व शिक्षा परियोजना द्वारा इस योजना के तहत प्रति विद्यालय 33 हजार रुपये विद्यालय शिक्षा समिति को दिए गये। विद्यालय शिक्षा समिति को इन रुपये से पानी टैंक, टेरा फिल्टर, पाइप सहित अन्य सामग्री की खरीदना था। परंतु सर्व शिक्षा अभियान अररिया के चहेते एक व्यक्ति द्वारा विद्यालयों में घटिया टेरा फिल्टर और पानी टैंक की आपूर्ति कर दी गयी। स्थिति यह रही कि कई स्थानों पर आज तक टैंक में पानी नहीं पहुंच पाया। कुछेक विद्यालयों को छोड़कर यह फिल्टर अपनी उपयोगिता साबित करने में अक्षम रहा। जबकि कई ऐसे विद्यालय भी हैं जहां आज तक बच्चों को आज तक इसके दर्शन ही नहीं हुए। बताते हैं कि अररिया नप अंतर्गत उमवि रहिका टोला में टेरा फिल्टर गायब हैं। बताया जाता है कि चोरी होने के बाद अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। प्रावि जमुआ में टेरा फिल्टर लगा या नहीं इसकी सूचना कहीं नहीं है। नरपतगंज के मवि फतेहपुर, मवि फतेहपुर पिठौरा में टेरा फिल्टर बंद है। उमवि बेला में भी यही स्थिति है। वहीं उमवि नाथपुर कुर्मी टोला में टेरा फिल्टर की राशि आज तक स्कूल को नहीं मिली है। यह कुछ ऐसे स्कूलों का उदाहरण हैं जहां टेरा फिल्टर के नाम पर गड़बड़ियां हुई है।

तथ्य छुपाने के आरोप में वार्ड पार्षद पर प्राथमिकी


अररिया : नामांकन प्रपत्र में तथ्य छुपाने को लेकर नव निर्वाचित वार्ड पार्षद कमाले हक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाची पदाधिकारी बुधप्रकाश ने करायी है। दर्ज थाना कांड संख्या 205/12 में निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी कमाले हक ने प्रपत्र में तथ्यों को छुपा लिया। जबकि उनके विरुद्ध जीआर कांड संख्या 1133/07 दर्ज है। न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध 30 जून 2011 को वारंट भी निर्गत किया। लेकिन उन्होंने प्रपत्र में इस बात का जिक्र ही नही किया।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब चुनाव से कुछ दिन पहले हीं एक अन्य प्रत्याशी ने तथ्य छुपाने की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की। इस पूर्व प्रत्याशी ने इस बात की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी अररिया को भी दिया था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में चुप्पी साध ली थी। बाद में निर्वाचन आयोग ने जिला पदाधिकारी को फैक्स संदेश भेजकर उक्त प्रत्याशी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।

बिना जुर्म के काटे साढ़े तीन वर्ष की सजा


अररिया : बिना जुर्म ही करीब साढ़े तीन साल कैद में गुजारना पड़े तो इसे क्या कहा जाय। बलात्कार के आरोप में तीन सालों से बंद आरोपी को त्वरित न्यायालय प्रथम राधेश्याम सिंह ने निर्दोष पाकर रिहा कर दिया।
मामला नरपतगंज थाना का है। घटना है कि 09 अगस्त 07 को सूचिका जब बकरी चराने जा रही थी कि रास्ते में एक गाय चरवाहे ने पकड़ लिया तथा दुष्कर्म को अंजाम दिया। नरपतगंज के उत्तर पलासी निवासी एक तेरह वर्षीय लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुआ। नरपतगंज थाना कांड संख्या 216/07 में भदेश्वर निवासी विशनलाल बहरदार नामजद आरोपी बनाए गये। मामला दर्ज होने के बाद बढ़ी पुलिस दबिश से घबड़ाकर आरोपी ने 02 फरवरी 09 को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
इस मामले में आरोप गठन के वक्त बंदी विशनलाल ने 26 जुलाई 10 को कोर्ट में अपने उपर लगाए जुर्म से इंकार भी किया।
त्वरित न्यायालय प्रथम राधेश्याम सिंह के कोर्ट में महिला चिकित्सक तथा आईओ को छोड़ सूचिका समेत चार गवाहों ने गवाही दी। गवाही के दौरान सूचिका बनी लड़की ने अपने साथ घटना से साफ इंकार कर दिया। अपने बयान में उसने मारपीट को लेकर केस दर्ज कराने तथा दरोगा जी द्वारा निशान लेने की बात कही। त्वरित न्यायालय ने कोर्ट में पेश सभी गवाहों के दिए बयान तथा संचिका के अवलोकन के बाद करीब साढ़े तीन वर्ष से जेल में बंद किशनलाल बहरदार को साक्ष्य के अभाव में निर्दोष पाकर रिहा कर दिया।

Monday, June 4, 2012

भजनपुर गोली कांड : माले ने मनाई बरसी


फारबिसगंज (Bhajanpura Forbesganj) : बहुचर्चित भजनपुर गोली कांड के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर भाकपा माले द्वारा रविवार को भजनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में कामरेड अजावूल अंसारी की अध्यक्षता में शहादत समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव सत्य नारायण सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी इस जनसंहार के दोषियों को सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु आंदोलन तेज करेगी। जबकि पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य सह जिला प्रभारी डा. नवल किशोर ने कहा कि घटना के एक साल बीत जाने के बावजूद भी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से कोई मुआवजा नही मिला है। वहीं जिला कमिटी सदस्य गेयालाल महतो ने अपने भाषण में कहा कि पार्टी वियाडा जमीन की उचित मुआवजा की लड़ाई जारी रखेगी। अन्य वक्ताओं में सुरेश ऋषिदेव का. सुशील कु. विश्वास, चम्व लाल मंडल, राम विलास यादव, महेन्द्र पासवान, डा. जुबेर अंसारी, फटकन अंसारी, इलियास अंसारी, उमेश पासवान आदि भी शामिल थे।

जिला पार्षद ने पेट्रोल पंप पर स्टाफ के साथ की मारपीट


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के जुम्मन चौक स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पंप पर सोमवार को क्षेत्र के स्थानीय जिला पार्षद मो. इस्तेरवार तथा उसके पुत्र ने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया। पेट्रोल पंप कैश काउंटर में जाकर स्टाफ के साथ मारपीट की। बाद में सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। अनि राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के पहुंचने के बाद सभी भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। सोमवार को जिला पार्षद मो. इस्तेखार का पुत्र पैट्रोल पंप पर मोटर साइकिल में तेल लेने पहुंचा था। तेल लेने को लेकर ही स्टाफ से कहा सुनी हो गयी। जिससे मारपीट की नौबत भी आ गयी। पेट्रोल पंप मालिक मो. साहिद ने पुलिस को बताया कि जिला पार्षद भी कुछ देर बाद पहुंच गये तथा दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर मारपीट की। मामले को समाजिक स्तर से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था। समाचार प्रेषण तक फारबिसगंज थाना में पटना से संबंधित किसी भी पक्ष द्वारा लिखित आवेदन नही दिया गया था। घटना के बाद कुछ देर के लिये पंप का कार्य बाधित रहा।

प्रशिक्षण से गायब मिले गुरुजी, पूछा स्पष्टीकरण

अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को पलासी प्रखंड के बीआरसी समेत कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। पलासी बीआरसी में चल रहे 51 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण से तीन शिक्षक गायब पाये गये। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षक सउद आलम, गुलाम सरवर व नजर बानों गायब थीं। वहीं उन्होंने नवसृजित प्रावि गोपालपुर में निरीक्षण के दौरान शिक्षक प्रभात कुमार विश्वास अनुपस्थित पाये गये। वहीं प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला पलासी के बारे में डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक हाजरी बनाकर गायब थे। मध्य विद्यालय पलासी में नियोजित शिक्षक मो. अकरम तीन दिन से अनुपस्थित मिले हैं। जबकि कन्या प्रावि कोढ़ैली में शिक्षिका कनकलता देवी अनुपस्थित पाई गई। इधर निरीक्षण कोषांग के प्रभारी तथा माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा। जबकि दूसरे चरण में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सीएम साहब! जरा हमारा भी दर्द सुनिए

Araria Bihar
अररिया : शहर के आश्रम रोड निवासी प्रेमलाल शर्मा व सुलोचना देवी की पुत्री सुप्रिया शर्मा 2011 के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण ही नहीं हुई बल्कि पूरे राज्य में 12वां स्थान भी प्राप्त किया। बावजूद इसके इसे आज भी सरकार द्वारा घोषित दस हजार की प्रोत्साहन राशि का आज भी इंतजार है। सुप्रिया की मानें तो वे कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुकी है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग जाति की यह छात्रा ग‌र्ल्स हाई स्कूल अररिया से परीक्षा दी थी। सुप्रिया के दादा बाबूलाल शर्मा भी इसी विद्यालय में लिपिक पद पर थे। इसके बावजूद सुप्रिया का सुनने वाला कोई नहीं है। सुप्रिया को डीएम एम. सरवणन व एसपी शिवदीप लांडे ने स्वयं 26 जनवरी 2012 को सुभाष स्टेडियम में सम्मानित भी किया था।