Showing posts with label Jogbani Araria. Show all posts
Showing posts with label Jogbani Araria. Show all posts

Saturday, July 7, 2012

किडनी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार


जोगबनी (अररिया)  : नेपाल के मोरंग जिले में किडनी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मोरंग पुलिस (नेपाल) ने गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी मोरंग की डीएसपी उमा प्रसाद चतुर्वेदी ने देते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में किडनी बेचने वाले गिरोह सक्रिय है। गिरोह के पकड़े गए सदस्यों में एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं।
डीएसपी श्री चतुर्वेदी के अनुसार सुपौल जिले के डोरा गांव निवासी दीपक और सरिता इस गिरोह के सदस्य हैं। इनके द्वारा नेपाल से बच्चों को भारत ले जाते हैं और फिर उसे एक डाक्टर के हाथों बेच डालते हैं। गिरफ्तार महिला व पुरुष ने 20 वर्ष पूर्व नेपाली नागरिकता प्राप्त कर ली है। गिरोह के दोनों सदस्य दुहबी स्थित सोनू स्वीट्स में काम करते हैं। गिरफ्तार सदस्यों ने पुलिस को बताया कि एक दिन अपने गांव सुपौल जाने के क्रम में इनकी मुलाकात ललितग्राम स्टेशन पर विनोद यादव नामक व्यक्ति से हुई। इसके बाद से ये दोनों इस अवैध किडनी व्यापार में संलिप्त है। गत दिनों एक लड़की को ले जाते दीपक को टंकी सुनवारी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपी ने बताया कि इस कारोबार में एक बच्चे की कीमत 50-60 हजार मिलता है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में बढ़ते इस अपराध को लेकर वे सुपौल व अररिया एसपी से संपर्क कर अनुसंधान को आगे बढ़ाया जायेगा। फिलहाल मोरंग पुलिस गिरफ्तार दोनों व्यक्ति गहन पूछताछ में जुटी है।

एक साल में डेढ़ करोड़ का माल जब्त


जोगबनी (अररिया) : नेपाल में तस्करी पर अंकुश लगाने एवं विभिन्न नौकाओं से होकर तस्करी के सामानों को जब्त करने में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। एक वर्ष में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का तस्करी का सामान जब्तकर भंसार को सौंपा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सशस्त्र एसपी राघव सिंह थापा ने बताया कि चालू आर्थिक वर्ष में मोरंग सशस्त्र बल द्वारा तस्करी के माध्यम से जब्त एक करोड़ 23 लाख के सामानों को भंसार के सुपूर्द किया गया है। गत वर्ष भी सशस्त्र बल द्वारा एक करोड़ का सामान जो तस्करी के जरिए नेपाल जा रहा था को जब्तकर भंसार को सौंपा था। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तस्करी पर अंकुश लगने के बाद तस्करों द्वारा छोटे स्तर से इन अवैध तस्करी के कार्यो को भारत से नेपाल व नेपाल से भारत की दिशा में किया जा रहा है।

Wednesday, July 4, 2012

एचआईवी जांच शिविर


जोगबनी (अररिया) : बिहार एड्स नियंत्रण समिति पटना के मोबाइल टीम द्वारा जांच कार्यक्रम के तहत सोमवार व मंगलवार को जोगबनी के विभिन्न स्थलों पर शिविर लगाकर एचआईवी एड्स का जांच किया जिसमें टीम को प्रथम दृष्टया एक महिला में एचआईबी एड्स के लक्षण पाये गये हैं। हालांकि टीम ने इसकी गोपनीयता बरतते हुए और दो जांचोंपरांत पुष्टि की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बिहार एड्स समिति ने अररिया जिले में विगत एक सप्ताह से आईसीटीसी मोबाइल बस के जरिये जांच कार्यक्रम चला रखा है। इसी के तहत इस मोबाइल टीम द्वारा जोगबनी के रेड लाइट, बस पड़ाव व स्टेशनों में लोगों के एचआईवी एड्स की जांच किया जा रहा है। जिसमें जांच के दौरान प्रथम दृष्टा में एक महिला में ये लक्षण पाये गये हैं। इस संबंध में अररिया स्वास्थ्य विभाग के अखिलेश कुमार ने बताया कि बिहार एड्स नियंत्रण समिति पटना से एक मोबाइल टीम निकली है जो बस में सारे जांच संयंत्रों के साथ एक कांसलर व एक प्रयोगी रहता है। यह टीम जिले विभिन्न स्थलों जैसे 28-29 जून फारबिसगंज मेला स्थित रेड लाइट, 30 जून खबासपुर, 2, 3 जुलाई को जोगबनी एवं 4 जुलाई को अररिया में बस पड़ाव में जांच करेगा। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स के पुष्टि हेतु तीन जांच किये जाते हैं। जब तीनों जांच में ये लक्षण पाये जायेंगे तब इसकी पुष्टि की जाती है। वैसे रोगी को कटिहार मेडिकल कालेज के एआइटी में जांच हेतु भेजा जाता है।

Tuesday, July 3, 2012

घायल साइकिल सवार की मौत

जोगबनी (अररिया) : रविवार को जोगबनी मुख्य बाजार में टैंकलारी से घायल साइकिल सवार की मौत नेपाल के अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी। इस संबंध में जोगबनी थाने में कांड 46/12 दर्ज कर उक्त टैंकलोरी की खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में मृतक नेपाल के जतवा निवासी सुरेश चौधरी के परिजनों ने जोगबनी थाना में एक आवेदन देकर टैंकलारी संख्या एनएल 01/0283 के उपर कार्रवाई करने की मांग की थी। गौरतलब हो कि रविवार को नेपाल से फारबिसगंज जा रहे टैंकलारी की चपेट में आने से नेपाल का जतवा निवासी सुरेश चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

Friday, June 29, 2012

खजुरबाड़ी विद्यालय को बैंक ने दिए पंखे


जोगबनी (अररिया) : सामाजिक बैंकिंग योजना के तहत जोगबनी स्टेट बैंक आफ इंडिया ने कार्यक्रम आयोजित कर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय खजुरवाड़ी को दस पंखा दिया।
इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक बीएन झा ने बताया कि बैंक सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करती वरन सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान निर्वाह करती है। सामाजिक विकास में बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बैंक के वैसे मेघावी छात्रों का जो धन के अभाव में शिक्षा से वंचित रहते हैं उन्हें गोद लेकर उच्च शिक्षा दिलाने का काम किया है। पिछले वर्ष एसबीआई द्वारा जोगबनी मध्य विद्यालय में तीन छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए गोद लिया है। इसके अलावे विद्यालय को पंखा भी दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामाजिक बैंकिंग योजना के तहत प्रा. विद्यालय खजुरवारी को चयन कर पंखा दिया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक शिवराम यादव, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद, बैंक के बीडी गुप्ता, सूर्य प्रकाश, निवास कुमार एवं जेपी मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

वैदिक परंपराओं के साथ सामूहिक विवाह 30 को


जोगबनी (अररिया) : नेपाल माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा शनिवार 30 जून को अतिथि सदन में किए जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है।
इस संबंध में दिलीप धाडेवा ने कार्यक्रम की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि नेपाल के विराटनगर में इस तरह के कार्यक्रम का यह पहला अनोखा कार्यक्रम है। उक्त सामूहिक विवाह पूर्णारूप से वैदिक परंपरानुसार होगा। उन्होंने बताया कि अब तक दर्जनों जोड़ों के परिजनों ने इस शादी में अपनी सहमति जताते हुए शरीक होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वर-वधू को आर्शीवाद देने शहर के प्रबुंद्ध नागरिक भी इस समारोह में शामिल रहेंगे। इसको लेकर नेपाल के अतिथि सदन के प्रागंण में विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

Thursday, June 28, 2012

जोगबनी में जाम की समस्या से शहरवासी परेशान


जोगबनी (अररिया) : नगर प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे जोगबनी में जाम की समस्या से आम लोग परेशान हैं। जाम अब रोजमर्रा की बीमारी बन गयी है। खासकर स्कूली बच्चों एवं व्यवसायियों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है।
भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी मुख्य मार्ग होकर सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन नेपाल आना जाना लगा रहता है। ऐसे में नगर प्रशासन के उदासीन रवैये से सड़कों के दोनों ओर ठेला और फुटपाथ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण सड़के संकीर्ण हो गयी है। जिस कारण जाम की समस्या ने यहां स्थायी रूप ले लिया है।
नेता चौक से भारत-नेपाल सीमा तक आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। खासकर बस पड़ाव के पास यह समस्या और ही विकट रहती है। क्योंकि नगर प्रशासन व स्टैंड वालों के लापरवाही से टेंपू एवं टैक्सी मुख्य सड़क पर ही खड़ी रहती है। फिर भी प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई आज तक नही किये जाने से आम लोग परेशान हो रहे हैं।

Tuesday, June 26, 2012

नशा मुक्ति दिवस: एसएसबी व स्कूली बच्चों ने निकाली झांकी


जोगबनी (अररिया) : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार के एसएसबी व स्कूली बच्चों ने झांकी निकालकर नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जहां कुसमाहा एसएसबी ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के साथ अनि जया शर्मा के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी वहीं जोगबनी में एसएसबी ने राधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों के साथ नशा मुक्ति दिवस की रैली निकालकर लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर पर एसएसबी की जया शर्मा ने बच्चों से आग्रह किया कि वे घर व पड़ोस में लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने का आग्रह करें। ताकि नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके।
इस मौके पर एसएसबी के सहायक सेनानायक शशि शेखर, एसएसआई दुर्गा प्रसाद रजक, मनोज तामांग, सुनिल कुमार, रिंकू कुमारी, राज कुमार साह, राजीव एवं विजय मंडल सहित स्कूली बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।

सुपाड़ी तस्करी ने एक बार फिर पकड़ा जोर


जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी के मुख्य मार्ग व मटियरवा होकर सुपाड़ी तस्करी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। तस्करों द्वारा प्रतिदिन 15-20 क्विंटल सुपाड़ी इन दोनों स्थानों से रेल मार्ग द्वारा गुलाबबाग मंडी पहुंचाने की कवायद जारी है। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन उदासीन बना बैठा है जबकि सीमा पर एसएसबी सहित कई एजेंसी सुरक्षा को तैनात है।
जानकारी के अनुसार नेपाल के मोरंग एसपी प्रद्युम्न कार्की व एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह के सक्रियता से तस्करी पर अंकुश लग गया था लेकिन कार्की एवं सेनानायक श्री सिंह के स्थानांतरण के बाद पुन: तस्करों का दबदबा कायम होने लगा है।

स्थानांतरण पर कमांडेंट को दी गई भावभीनी विदाई




जोगबनी (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन के कमांडेंट एकेसी सिंह को उनके तबादले पर मंगलवार को भावभीनी विदाई दी गयी। इस मौके पर उन्हें शाल देकर भाव मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद नरेश प्र. ने कहा कि एसएसबी सेनानायक के कार्यकाल में जहां खाद तस्करी सहित नशीली दवा पर अंकुश लगाने का काम किया,वहीं ग्रामीणों व एसएसबी के साथ मधुर संबंध कायम हुआ। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले एसएसबी सेनानायक श्री सिंह के कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद द्वारा श्री सिंह को माला पहनाकर विदाई दी गयी। वहीं मंजू देवी द्वारा उन्हें बुके प्रदान किया गया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सेनानायक एकेसी सिंह ने कहा कि जोगबनी वासियों द्वारा दिए गए इस सम्मान को मैं हमेशा याद रखूंगा। इस मौके पर जदयु नेता मंजू देवी, मनोज सिंह, राज कुमार राय, विक्रम सिंह, दिनदयाल चौधरी, देवनारायण चौधरी, दिलीप साह, मनोज महतो, मुकेश धर, मुराई प्र. पटेल, हिरामती देवी, विकास सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Saturday, June 23, 2012

जब्त ड्रग्स मामले में प्राथमिकी दर्ज


जोगबनी (अररिया), : नोमेन्स लैंड से सटे जोगबनी वार्ड संख्या 10 में छापेमारी के दौरान जब्त हुए नशीली दवा मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 44/12 दर्ज किया है।
सनद रहे कि सीमावर्ती जोगबनी में ड्रग्स माफियाओं का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इन माफियाओं द्वारा भारत-नेपाल सीमा से सटे जोगबनी के इंद्रानगर 10 को अपना मुख्य केंद्र बना रखा है। जहां से वे आसानी से ड्रग्स को तस्करों द्वारा नेपाल भेजा जा सके। एसएसबी सेनानायक द्वारा कई बार छापामार कर करोड़ों रुपये के ड्रग्स का पकड़ा गया है। फिर भी इन माफियाओं के नेटवर्क नहीं टूट पाया।

Friday, June 22, 2012

जब्त ड्रग्स मामले में प्राथमिकी दर्ज


जोगबनी (अररिया) : नोमेन्स लैंड से सटे जोगबनी वार्ड संख्या 10 में छापेमारी के दौरान जब्त हुए नशीली दवा मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 44/12 दर्ज किया है।
सनद रहे कि सीमावर्ती जोगबनी में ड्रग्स माफियाओं का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इन माफियाओं द्वारा भारत-नेपाल सीमा से सटे जोगबनी के इंद्रानगर 10 को अपना मुख्य केंद्र बना रखा है। जहां से वे आसानी से ड्रग्स को तस्करों द्वारा नेपाल भेजा जा सके। एसएसबी सेनानायक द्वारा कई बार छापे मारकर करोड़ों रुपये के ड्रग्स का पकड़ा गया है। फिर भी इन माफियाओं के नेटवर्क नहीं टूट पाया।

Thursday, June 21, 2012

भाजयुमो की बैठक संपन्न


जोगबनी (अररिया) : भारतीय युवा जनता पार्टी की एक अनौपचारिक बैठक जोगबनी के मेनशेड स्थित पारस मार्केट में मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार उपस्थित थे।
इस मौके पर भारतीय युवा जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है। महंगाई, भ्रष्टाचार से देश की जनता कराह रही है महंगाई, भ्रष्टाचार, कालेधन एवं बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग को जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है तथा 22 जून को मोर्चा द्वारा इन मुद्दों के विरोध में जेल भरो अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर इनके साथ मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पारस कुमार, नगर अध्यक्ष मो. नसीम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Thursday, June 14, 2012

नव निर्वाचित पार्षदों का नपं कर्मियों ने किया अभिनंदन


जोगबनी : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व कर्मी गण द्वारा गुरुवार को नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व पार्षदों का अभिनंदन समारोह किया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बुके
देकर मुख्य पार्षद तरन्नुम नाज का अभिनंदन करते हुए कहा कि नगर पंचायत का कार्य आपसी तालमेल व सामंजस्य के साथ निपटाया जायेगा, ताकि विकास की गति तेज हो सके। समारोह में मो. मजलूम, विभा देवी, सलमा खातुन, रूकसाना खातून, ज्योति देवी, अशोक रजक आदि मौजूद थे।
मनोनयन पर हर्ष
भरगामा: जिला जदयू के निर्वाची पदाधिकारी के रूप में युवा जदयू जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा को मनोनीत किए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं में प्रखंड अध्यक्ष नवी श्रीवास्तव, जिला महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, शिवनारायण भगत, जिला उपाध्यक्ष जवाहर झा, राजेन्द्र मंडल, रानी देवी संग अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए नव नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिश्रा को बधाई दी है।

Sunday, June 3, 2012

दिसंबर तक पूरा होगा जोगबनी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट : गृह सचिव


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी स्थित निर्माणाधीन एकीकृत चेक पोस्ट दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सीमा से गायब और क्षतिग्रस्त पीलरों की मरम्मत के लिए जल्द ही बिहार के गृह सचिव से बात की जाएगी। इंडो-नेपाल नो मेंस लैंड अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा।
उक्त बातें शनिवार को हेलीकेप्टर से जोगबनी पहुंचे भारत सरकार के गृह सचिव आरके सिंह ने कहीं। वे यहां निर्माणाधीन एकीकृत चेक पोस्ट की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति के लिए जलजमाव को मुख्य वजह बताया। यद्यपि, उन्होंने दिसंबर 2012 तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
श्री सिंह ने कहा कि सीमा पर स्थित पीलरों की संख्या मांगी गई है। सूची मिलने के बाद दोनों देश इस दिशा में कार्य करेगा। एकीकृत चेक पोस्ट निर्माण की दिशा में नेपाल की तरफ से कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए नेपाल सरकार से बातचीत की जाएगी ताकि उस दिशा में भी अतिशीघ्र कार्यो को पूरा किया जा सके। गृह सचिव के साथ एसएसबी डीजी प्रणय सहाय, संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन) राकेश सिंह, विशेष गृह सचिव (बिहार) प्रीता वर्मा, एसएसबी आईजी, आदित्य मिश्रा, डीआइजी केपी सिंह, बच्चू सिंह मीणा, अररिया एसपी शिवदीप लांडे आदि अधिकारी मौजूद थे।

Friday, June 1, 2012

चेयरमैन पद को लेकर सरगर्मी तेज


जोगबनी(अररिया) : नगर पंचायत के वार्ड पार्षद का चुनाव संपन्न होने के बाद अब निगाहें चेयरमैन पद पर टिक गयी है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अध्यक्ष पद को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति भी तेज हो गयी है। अध्यक्ष पद के दावेदारों ने पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए हर हथकंडे अपनाने शुरू कर दिये हैं।
जानकारी अनुसार 9 जून को अध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना जारी हुई है। जोगबनी नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए दो दावेदार ऊषा देवी व निवर्तमान अध्यक्ष तरन्नुम नाज मैदान में डटे दिख रहे हैं।

गृह सचिव के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

जोगबनी : इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के कार्यो की समीक्षा के लिए शनिवार को जोगबनी पहुंच रहे गृह सचिव के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गृह सचिव के साथ एसएसबी के डीजीपी प्रणय सहाय भी जोगबनी आयेंगे। गृह सचिव के आगमन को लेकर गुरुवार को आईसीपी में बने हेलीकाप्टर को उतारा गया ताकि गृह सचिव का हेलीकाप्टर सुरक्षित उतर सके। मौके पर एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह व जवान मौजूद थे।

Wednesday, May 23, 2012

नेपाल बंद : आवश्यक सामग्रियों की किल्लत


जोगबनी (अररिया) : नेपाल में जारी आंदोलन के कारण आवश्यक सामग्री की किल्लत होनी शुरू हो गयी है। जिस कारण घरेलू सामानों के साथ-साथ डीजल व पेट्रोल के लिए नेपाली वाहनों की भारतीय पंपों पर भीड़ लगी हुई।
इधर लगातार 15वें दिन नेपाल बंद के कारण भारतीय क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।
जानकारी अनुसार संविधान में अपने हक व अधिकारों को समाहित करने को ले जारी आंदोलन 15वें दिन भी जारी रहा। बंद के कारण जहां यातायात सभी व्यवसायिक प्रष्ठिानों बंद है वही आवश्यक उपयोग की सामग्री सहित डीजल, पेट्रोल की किल्लत हो गयी है जिस कारण भारतीय पंपों पर नेपाली वाहनों की लंबी कतार तेल लेने को लग गयी है। वहीं डीजल व पेट्रोल की तस्करी बढ़ गयी है।

भारतीय ट्रक चालकों ने जाम की अंतर्राष्ट्रीय सीमा


जोगबनी (अररिया) : नेपाल में जारी लगातार बंदी के कारण जहां आम जनजीवन चरमराने लगी है वहीं नेपाल गए भारतीय ट्रक चालक भुखमरी के कगार पर है जिस कारण आक्रोशित ट्रक चालक अपने वाहनों को नेपाल में ही छोड़ जोगबनी पहुंच सीमा को जाम कर आंदोलन पर उतर गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 दिनों से नेपाल में जारी आंदोलन के कारण भारतीय ट्रक चालक अपने वाहनों के साथ नेपाल में फंसे है। जिसे निकलने का कोई रास्ता नजर नही आता है जिस कारण उनकी जमा पूंजी भी खत्म हो गयी है जिस कारण उन्हें भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस संबंध में ट्रक चालक केवल सिंह, नरेन्द्र सिंह, रवि प्रकाश व गोपाल सिंह का कहना है कि हमलोग माल लेकर नेपाल गये हैं बंद के कारण हमारी वाहन माल सहित नेपाल में खड़ी है। स्थिति यह है कि हमलोगों को पेशाब व शौचालय के लिए भी 50-100 तक भुगतान करना पड़ रहा है। ऐसे में हम लोगों की जमा पूंजी भी खत्म हो भूखे मरने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि नेपाल प्रशासन खाली ट्रक को भी नेपाल से आने में मदद नही कर रही है ऐसे में हम कहां जाए। इस कारण हम लोगों ने अपने देश में जाम किया है। ताकि हमारी सरकारी व प्रशासन नेपाल प्रशासन से बात कर खाली ट्रक को निकालने में मदद करें। क्योंकि हमलोग वाहन को नेपाल में छोड़ भी भी नही सकते। इस कारण हमलोगों ने सीमा को जाम किया है।
इधर आक्रोशित ट्रक चालकों ने लगभग आधा घंटा भारतीय बैरियर को भी गिरा कर प्रदर्शन किया बाद में कस्टम एवं स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद बैरियर तो खोल दिया गया लेकिन जाम बरकरार रखा। जाम करने वाले चालकों मं कालू राम, धर्मजीत सिंह, गोपाल सिंह सहित दर्जनों चालक मौजूद थे।

Monday, May 21, 2012

एसएसबी के कार्यो की मूल आत्मा बंधुत्व : सिंह


जोगबनी (अररिया) : एसएसबी व ग्रामीणों की समन्वयक बैठक एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में जोगबनी थाना के टप्पू टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित की गयी। जिसमें सीमाक्षेत्र में एसएसबी की मौजूदगी पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में बोलते हुए सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी सीमा की रक्षा के साथ सीमा क्षेत्र में बसने वाले ग्रामीणों से बंधुत्व की भावना से काम करता है। दोनों मिलकर देश के राष्ट्रविरोधी तत्वों से लड़ सकते हैं। इसके लिए एसएसबी ग्रामीणों से मिल उसके अंदर सुरक्षा का विश्वास पैदा करता है तथा उनकी मूलभूत समस्या को गृह मंत्रालय तक पहुंचा उसके निदान का प्रयास करता है। क्योंकि जब तक सीमा वासियों का सहयोग हमें प्राप्त नही होगा तब तक हम सीमा क्षेत्र से राष्ट्रविरोधी तत्वों को दूर रखने में पूर्ण कामयाब नही होंगे। तत्पश्चात ग्रामीणों ने बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसे मुलभूत समस्याओं को उनके समक्ष रखा जिसे सेनानायक ने अति शीघ्र निदान होने का आश्वासन दिया। कहा कि तत्काल एसएसबी के चिकित्सक टीम बीच-बीच में स्वास्थ्य संबंधी कार्य देखेंगे तथा दवाई भी दी जायेगी। इस मौके पर कुशमाहा बीओपी के सहायक सेनानायक शशि शेखर सिंह के अलावे सहायक सेनानायक रंजीत दास, एमसी पंडित, सुरेश कुमार, बीडीओ किशोर दास, एचआई जया शर्मा, मुखिया पति मो. रियाज, समिति सदस्य भरूल उद्यीन, जवरन, सुनील कुमार, अमोल विश्वास, अर्चना कुमारी व शीतल खोया सहित ग्रामीण मौजूद थे।