जोगबनी (अररिया) : सामाजिक बैंकिंग योजना के तहत जोगबनी स्टेट बैंक आफ इंडिया ने कार्यक्रम आयोजित कर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय खजुरवाड़ी को दस पंखा दिया।
इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक बीएन झा ने बताया कि बैंक सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करती वरन सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान निर्वाह करती है। सामाजिक विकास में बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बैंक के वैसे मेघावी छात्रों का जो धन के अभाव में शिक्षा से वंचित रहते हैं उन्हें गोद लेकर उच्च शिक्षा दिलाने का काम किया है। पिछले वर्ष एसबीआई द्वारा जोगबनी मध्य विद्यालय में तीन छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए गोद लिया है। इसके अलावे विद्यालय को पंखा भी दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामाजिक बैंकिंग योजना के तहत प्रा. विद्यालय खजुरवारी को चयन कर पंखा दिया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक शिवराम यादव, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद, बैंक के बीडी गुप्ता, सूर्य प्रकाश, निवास कुमार एवं जेपी मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment