भरगामा (अररिया) : भरगामा में रेल लाइन का सपना सपना ही रह गया। जबकि रेल सेवा बहाल होने से न केवल विकास की गति तेज हो सकती थी बल्कि यातायात का बेहतर विकल्प भी क्षेत्रवासियों के सामने होता। बतातें चलें कि उक्त क्षेत्रों में रेल सेवा बहाल करने की दिशा में पहल करते हुए पूर्व रेल मंत्री तथा सूबे के पूर्व मुखिया श्री लालू प्रसाद यादव ने कुछ वर्ष पूर्व रानीगंज प्रखंड में रेलवे लाइन का शिलान्यास भी किया था। शिलान्यास के साथ रेलमंत्री के रेल सेवा बहाल करने की दिशा में घोषणा को लेकर आम जन में काफी उत्साह था। क्षेत्र में जल्द हीं रेल सेवा बहाल होगी, इस चर्चा मात्र से लोग रोमांचित थे। वहीं एक वर्ग इसे संबंधित क्षेत्र के विकास से जोड़कर काफी उत्साहित भी थे। लेकिन गुजरते वक्त के साथ सबकुछ पूर्ववत सा हो गया। रेलवे लाइन बिछाने को लेकर कराया गया सर्वे हो, शिलान्यास या सुविधा बहाल करने की दिशा में किया गया घोषणा आमजन समक्ष काफी हद तक छलावा ही साबित हुआ।
0 comments:
Post a Comment