रेणुग्राम (अररिया) : साइड लेने के क्रम में मारपीट के विरोध में ट्रैक्टर चालक मो. सईम ने फारबिसगंज के विधायक पद्म पराग वेणु एवं उनके अंगरक्षक के विरुद्ध सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं विधायक के अंगरक्षक गणपत कुमार ने भी चालक एवं उनके सहयोगी के विरुद्ध दुर्व्यवहार एवं छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
चालक द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मकई से लदा ट्रैक्टर लेकर पुरवारी झीरवा गांव से गुलाब मंडी जा रहा था। 6 आरडी नहर पुल के समीप विधायक के चालक ने हार्न बजाकर साइड की मांग की। लेकिन सड़क खराब रहने के कारण साइड देने में थोड़ा विलंब हो गया। इसी बात को लेकर विधायक के इशारे पर उनके अंगरक्षक ने उन्हें गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान अंगरक्षक ने उनसे 3500 सौ रुपये भी छीन लिया। बचाव के लिए वह विधायक के पास पहुंचे तो उन्होंने भी गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी।
वहीं अंगरक्षक गणपत कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि टै्रक्टर चालक हार्न बजाने के बाद भी साइड देने में आनाकानी की। जब वह आगे होकर चालक से साइड देने को कहा तो चालकों ने सड़क पर गाड़ी लगाकर विधायक पर हमला करने दौड़ गए। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी हाथापाई पर उतर गये। अंगरक्षक ने कहा है कि चालक ने उनके जेब से 4500 सौ रुपये भी छीन लिया। बाद में किसी तरह चालकों को अपने कब्जे में लिया। अंगरक्षक द्वारा करायी गयी प्राथमिकी में मो. सइम, मो. तोहिद, मो. इलियास एवं मो. पप्पू आरोपी बनाये गए हैं। अंगरक्षक ने यह आरोप लगाया है कि चालकों ने शंभू हवलदार का पिस्टल एवं घड़ी भी छीन लिया था।
0 comments:
Post a Comment