Thursday, June 28, 2012

शिविर आयोजित कर बांटे पेंशन : डीएम


अररिया : जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ डीएम ने अलग-अलग बैठक की। डीएम एम. सरवणन ने कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में छात्रवृति योजना, भाड़ा योजना, सामुदायिक रेडिया योजना, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना आदि की बारी-बारी से समीक्षा की। श्री सरवणन ने सभी बीडब्ल्यूओ को प्रखंड मुख्यालय में रहकर महादलित हितार्थ सभी योजनाओं को सुचारू रूप से मानीटरिंग करने का निर्देश दिया।
वहीं बीडीओ के साथ आयोजित बैठक केक संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी बीडीओ को हरेक तीन माह पर प्रखंड मुख्यालय में शिविर आयोजित कर पेंशन राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी सात पेंशन स्कीमों का पेंशन पासबुक शीघ्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

0 comments:

Post a Comment