Thursday, June 28, 2012

सोलर लाइट प्रकरण: प्रखंडवार होगा जांच टीम का गठन

अररिया : रोशनी चुराने वालों की अब खैर नहीं। सोलर लाइट लगाने के नाम पर लाखों रुपये बनाने वालों पर जल्द ही कार्रवाई होगी। दैनिक जागरण द्वारा लगातार सोलर लाइट घोटाले की खबर छापने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। गुरुवार को डीएम श्री सरवणन ने बताया कि जांच के लिए प्रखंडवार जांच टीम का गठन किया जा रहा है। प्रत्येक प्रखंड में वरीय उप समाहत्र्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 12वीं वित्त, बीआरजीएफ मद से पंचायतों में लगाये गए सोलर लाइट का भौतिक सत्यापन भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान लाइट की कंपनी, उसकी बाजार कीमत व लगाने के बाद निकासी की गई राशि का ब्यौरा भी एकत्र किया जायेगा। डीएम के अनुसार जांच बिल्कुल पारदर्शी होगा तथा जांच में दोषी पाये जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। सूत्रों की मानें तो सोलर लाइट लगाने के नाम पर जिले में करीब 20 करोड़ से अधिक का घोटाला किया गया है। पंचायतों में सोलर लाइट बिना निविदा निकाले ही आपूर्ति हुई। वो भी ब्रेडा जैसे कंपनी से नहीं बल्कि लोकल कंपनी के लगा दिए गये। डीएम के द्वारा जांच का आदेश देने के बाद मलाई मारने वालों की नींद उड़ गयी है।

0 comments:

Post a Comment