सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के कासत बाजार में विगत दिनों हुई छापेमारी में जब्त खाद के मामले में आखिरकार सिकटी थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार के प्रतिवेदन पर कासत बाजार के व्यवसायी मनोज साह पर आवश्यक वस्तु अधिनियम (7 एसई एक्ट) के तहत सिकटी थानाकांड संख्या 83/12 दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि विगत रविवार को बीडीओ केके सिन्हा के नेतृत्व में एसएसबी एवं सिकटी पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यवसायी के गोदाम में छापामारी कर अस्सी हजार रुपये अनुमानित मूल्य एक सौ बासठ बोरा खाद जब्त किया गया था।
प्राथमिकी के विलंब के बारे में बीडीओ केके सिन्हा ने बताया कि जब्त खाद मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया था। वहीं बीएओ अनिल कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जब्त खादों के निर्माण भंडारण तथा मूल्य संबंधी तथ्यों की जांच करनी पड़ती है इसलिए थोड़ा समय लग जाता है।
0 comments:
Post a Comment