Saturday, December 11, 2010

मनरेगा में बाल मजदूरों से लिया जा रहा कार्य

अररिया, संसू: मनरेगा अंतर्गत चल रही अधिकांश योजनाओं में धड़ल्ले से बाल मजदूरों से काम लिया जा रहा है। जाब कार्ड व मास्टर रोल में बालक के माता पिता व भाई आदि का नाम दर्ज है,परन्तु स्थल पर उनकी जगह छोटे छोटे बच्चे व बतौर मजदूर कार्य करते देखे जा रहे हैं। अररिया प्रखंड के पटेगना रोड से कृष्ण स्थान तक कराये जा रहे मिटटी भराई कार्य में जागरण टीम ने आधा दर्जन से अधिक नाबालिग मजदूरों को कार्य करते देखा। वहां मौजूद एक वार्ड सदस्य खडा होकर काम कराते देखे गये लेकिन वह अपना नाम बताने से कतराते रहा। कार्य में लगे बच्चे संटू मंडल, योगेश मंडल आदि ने बताया कि हम पिता के बदले काम कर रहे हैं। इस संबंध में पीओ से संपर्क विफल रहा। कुल मिलाकर यह साबित होता है कि प्रशासन के बालश्रम उन्मूलन का दावा सिर्फ हवा हवाई साबित है।

भवन निर्माण में गुणवत्ता का नहीं हो रहा अनुपालन

भरगामा(अररिया),जासं: भरगामा प्रखंड क्षेत्र में हो रहे विद्यालय के भवन निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। जिम्मेदार शिक्षकों, बिचौलियों व विभागीय चंद अधिकारियों की सांठ-गांठ के कारण भवन निर्माण की योजना राशि की लूट-खसोट की जा रही है। इधर, मुद्दे को अहम बताते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह ने छानबीन करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अनियमितता की पुष्टि होने पर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
ज्ञात हो कि विद्यालय भवन का निर्माण निगरानी शिक्षा समिति,विद्यालय प्रधान या विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक पर सौंपा गया है। लेकिन मिलीभगत से राशि को मनमाने ढ़ंग से खर्च किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी भवन निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है। कई विद्यालयों में तो राशि निकासी के महीनों बाद भी भवन निर्माण शुरू भी नहीं किया जा सका है। इधर पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह ने बताया कि उन्हें अभी इसकी शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितता की पुष्टि होने पर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

चौक-चौराहों पर जाम लगने से लोग परेशान

फारबिसगंज(अररिया),जासं: जाम की समस्या से फारबिसगंज शहर की सड़कें तथा चौक चौराहों पर समस्या उत्पन्न हो गयी है। जिससे छोटे बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहते है। इस जाम की समस्या से आम लोग हलकान है। अस्त व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था से नगर प्रशासन द्वारा निजात दिलाने का प्रयास भी कारगर साबित नहीं हो पा रहा है। चौक चौराहों पर नो इंट्री वाले क्षेत्र में भारी तथा सवारी गाड़ी के परिचालन पर रोक के बावजूद वाहनों का प्रवेश जारी है। नप प्रशासन तथा जिला पदाधिकारी के निर्देशों की धज्जि्यां उड़ाकर वाहनों को नो इंट्री वाले क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। सुभाष चौक, रेफरल मोड़, पोस्ट आफिस चौक, सदर रोड जैसी व्यस्ततम सड़कों पर लगाना रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। शहर के गली आदि में स्थित गोदामों तक साधन लाने ले जाने के लिए निर्धारित समय के बाद दोपहर में भी भारी वाहनों को ले जाया जाता है। जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है।

रोजगार के लिए पलायन

कुर्साकांटा(अररिया),निसं: औद्योगिक दृष्टिकोण से शून्य कुर्साकांटा प्रखंड के विभिन्न गांवों से मजदूरों का पलायन जारी है। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर गांवों के भ्रमण करने के पश्चात यही स्पष्ट होता है कि यहां के बेरोजगारों को अपने और अपने परिवारों के पेट की ज्वाला शांत करने के लिए नयी नवेली दुल्हन, बाल बच्चों, बूढ़े माता-पिता का मोह त्याग कर विभिन्न प्रांतों में रोजी रोटी की तलाश में भटकना एक मजबूरी है। सरकार द्वारा इस पलायन को रोकने के लिए मनरेगा, रागायो जैसी कई योजनाएं चलायी गयी, परंतु सरकारी लचर व्यवस्था के कारण यह सफलीभूत नहीं हो पा रहा है। चुनाव के समय में जो जनप्रतिनिधि बड़ी-बड़ी घोषनाएं करते हैं चुनाव जीतने के बाद वे उन्हें भूल जाते हैं। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव के अधिकांश पुरूष गांव से बाहर हैं। गांव में या तो महिलाएं बच्चे देखने को मिलते हैं या बुढ़े बुजुर्ग। गरीबी और विकासहीनता का अभिशाप तथापेट की ज्वाला शांत करने की विवशता लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर रहा है

32 स्कूलों का भौतिक सत्यापन

अररिया, संस: जोकीहाट प्रखंड के बागनगर व महलगांव संकुलाधीन पड़ने वाले लगभग 32 विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया गया। इस कार्य में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लगाया गया था। भौतिक सत्यापन के माध्यम से विद्यालय भवन, मध्याह्न भोजन, छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता आदि की अद्यतन स्थिति प्राप्त की गयी। तत्पश्चात मध्य विद्यालय बागनगर में शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अलावा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। जिसमें विद्यालय वार समीक्षा की गयी। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा संघ के मो. मुजाहिद आलम, सर्व शिक्षा के विनोद कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

आशियाना पहुंची अपने घर

अररिया, संस: बीस दिनों तक महिला हेल्प लाइन कटिहार और अररिया में रही जोकीहाट प्रखंड के सेरलंघ की नाबालिग लड़की आशियाना आखिर अपने मां बाप के पास पहुंच गयी। मालूम हो कि आशियाना पिछले दिनों कटिहार स्टेशन पर भटक रही थी। उसी समय कटिहार रेलवे पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर महिला हेल्प लाइन अररिया को सुपुर्द कर दिया।
इसकी सूचना जिला हेल्प लाइन की संचालिका रत्‍‌नमाला द्वारा बच्ची के माता पिता को दिया गया। सूचना मिलने ही आशियाना के पिता मो. अयूब आलम हेल्प लाइन पहुंचकर अपनी बच्ची को घर ले गये। मौके पर पंचायत समिति सदस्य मो. एनुल, अब्दुर, रूपेश कुमार, रितुराज आदि उपस्थित थे।

लोगों को मुंह चिढ़ा रहा वेपर लाइट

फारबिसगंज(अररिया),निप्र: नगर परिषद क्षेत्र के बिजली के खंभों में करीब चार वर्ष पूर्व लगाये गये वेपर लाइट लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। करीब ढाई सौ की संख्या में लगाये गये उक्त वेपर लाइटों में अधिकांश खराब पड़े हुए हैं। तो कुछ नगर परिषद के गोदाम की शोभा बढ़ा रहे हैं। रख रखाव के अभाव में लगाये गये उक्त वेपर लाइट बेकार साबित हो रहे हैं। नगर को रोशनी से चकाचौंध करने के नाम पर किये गये लाखों रूपये व्यय को स्थानीय लोग व्यर्थ बता रहे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने स्तर से जांच कराने की बात कही है।
गौरतलब है कि करीब चार वर्ष पूर्व लाखों रूपये की लागत से रोशनी उपलब्ध कराने को लेकर करीब ढाई सौ वेपर लाइट की आनन-फानन में खरीदारी कर लगा दिया गया। वेपर लाइट की गुणवत्ता को लेकर हाय तौबा भी मची। जांच कराने की बात भी की गयी किंतु परिणाम का आज तक पता नहीं चल सका है। हालांकि तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई की बात भी कही थी। स्थानीय लोगों की माने तो वेपर लाईट नहीं जलने की शिकायत के बावजूद इस ओर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

योग्यताधारी महिलाओं को शामिल करने की मांग

फारबिसगंज(अररिया),जासं: जदयू के फारबिसगंज नगर अध्यक्ष नौशाद आलम ने आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिक की बहाली में मौलवी, आलम शास्त्री, उप शास्त्री योग्यताधारी महिलाओं को शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। सीएम को प्रेषित आवेदन में नौशाद ने कहा कि उक्त योग्यताधारी महिलाओं को बहाली से अलग रखा गया है। नगर अध्यक्ष ने उक्त योग्यताधारी महिलाओं के प्रति महिला पर्यवेक्षिका की बहाली में सकारात्मक रूख अपनाने की मांग सीएम से की है।

दुर्गापुर में अब तक नहीं खुला स्कूल

बसैटी(अररिया),संसू: जहां सरकार लाखों-करोड़ों रूपये शिक्षा पर खर्च कर रही हैं वहीं रानीगंज प्रखंड के दुर्गापुर गांव में एक अदद विद्यालय नहीं रहने के कारण गांव के बच्चे एवं बच्चियों को चार से पांच किमी पैदल चलकर बसैटी मध्य विद्यालय जाना पड़ता है। जबकि अधिकांश बच्चे प्रा. विद्यालय तक ही सीमित रह जाते हैं। छात्राएं खुशनाज प्रवीण, सीतारा प्रवीण, नुजहत प्रवीण, खुशनुमा फैजान, कासीफ आलम, महेन्द्र ऋषिदेव आदि बच्चों ने बताया कि हमारे गांव में एक भी मध्य विद्यालय नहीं है। पांच किलो मीटर दूर जाना पड़ता है। मध्य विद्यालय में ही काफी समय बीत जाता है। वहीं अभिभावक मो. इमरान, लालू, रहमान, मो. अजीत आदि ने कहा कि इतने दूर बच्चों को विद्यालय भेजना चिंता का सबब बना रहता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अभाव में बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव बसैटी व मोहनी तथा गुणवंती पंचायत के सीमा पर स्थित है। लगभग दो हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में अधिकांश लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करते हैं। उन्हें अपने बच्चों को बाहर रहकर पढ़ाना सब के लिए बहुत ही मुश्किल है। ग्रामीणों ने विभाग व सरकार से इस गांव में मध्य विद्यालय खुलवाने की मांग की है।

पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

कुर्साकांटा(अररिया),निसं: विधान सभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। भावी उम्मीदवार अपने-अपने जनसमर्थन जुटाने की कवायद भी प्रारंभ कर दी है। दलीय आधार पर पंचायत चुनाव की संभावनाएं एवं चर्चाएं से संभावित प्रत्याशी जहां दलीय समर्थन प्राप्त करने की दिशा में अभी से जुड़े देखे जा रहे हैं वहीं बुद्धिजीवियों के बीच दलीय प्रत्याशी के आधार पर चुनाव की संभावना को लेकर प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है।
कुर्साकांटा प्रखंड में कुल तेरह ग्राम पंचायत हैं। जिसमें मुखिया पद के तेरह, पंचायत समिति सदस्य के अठारह, ग्राम कचहरी सरपंच पद के तेरह तथा ग्रामस पंचायत सदस्य 176 तथा कचहरी पंच के 76 पदों पर चुनाव होना है। प्रशासनिक तैयारी के बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वीनाथ पांडेय ने बताया कि मतगणना के उपरांत वार्ड का परिसीमन एवं मतदाता सूची निर्माण के बाद प्रखंड में पदों की संख्या में कमोबेस हो सकती है। बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि जनगणना का कार्य प्रारंभ की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में जख्मी

कुसियारगांव: राष्ट्रीय राज मार्ग 57 पर बस स्टैंड गैस गोदाम के समीप शुक्रवार को साइकिल सवार को बचाने के क्रम में कार में बैठी नाबालिग समेत साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार कार पूर्णिया से अररिया आ रही थी कि गैस गोदाम के समीप अचानक साइकिल सवार के आ जाने से चालक ने ब्रेक मारा जिससे अररिया के शिवपुरी निवासी भोला साह की पुत्री मेघा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी। वही फारबिसगंज के गोपालपुर निवासी भूषण को कार के ठोकर लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया। सभी घायलों को स्थानीय व पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया के लिए रेफर कर दिया गया।

सोनिया गांधी का जन्म दिवस मनाया गया

फारबिसगंज(अररिया),जासं: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिन गुरूवार को एनएसयुआई कार्यकर्ताओं तथा कांग्रेसी नेताओं ने धूमधाम से मनाया। कांग्रेसी नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में उनके आवास पर सोनिया गांधी की तस्वीर रखकर उनकी लंबी आयु की कामना की गयी। मौके पर एनएसयुआई के कालेज अध्यक्ष गौतम कुमार जायसवाल, राजीव रंजन, रमेश मिश्रा, लवकुश, कफिल अंसारी, दिपेन चौधरी, राजीव, पप्पू, रोहित, अनिल, दिपेंदर, मनीष मिंटू आदि मौजूद थे।

फारबिसगंज स्टेशन: रेलकर्मियों के साथ यात्री भी असुरक्षित

फारबिसगंज(अररिया),जासं : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा एजेंसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल परमेश्वर सिंह पर मंगलवार की अहले सुबह हुई जानलेवा हमला तथा रेलवे अधिकारी के घर हुई चोरी की घटनाओं ने रेल यात्रियों से लेकर रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को ले सवाल खड़े कर दिये हैं। जब रेलवे के सुरक्षा कर्मी ही स्टेशन पर महफूज नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। रेलवे कालोनी स्थित क्वार्टरों में निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। रेलवे के क्वार्टर में गत दिनों तस्करी का सुपाड़ी पकड़ी गयी थी है। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग स्थित प्लेटफार्म संख्या तीन व चार तथा गोदाम वाले भाग अपराधियों की शरण स्थली बन चुकी है। अपराधी यहां रात के अंधेरे में छोटी बड़ी वारदातों की योजनाएं बनाते हैं। जबकि दिन के उजाले में अपराधियों की सरगर्मी प्लेटफार्म संख्या एक सहित चारों तरफ रहती है। बावजूद इसके रेल पुलिस के लिए अपराधियों पर दबिश बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। मंगलवार की अहले सुबह हुई घटना के समय प्लेटफार्म पर बिजली का नहीं रहना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।

अनुदानित मूल्य पर किसानों को नहीं मिल रहा खाद-बीज

भरगामा(अररिया),जासं: कृषकों के बीच खाद, बीज एवं कीटनाशक के अलावा आधुनिक उपकरण अनुदानित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने की योजना जटिल प्रक्रिया व कथित भ्रष्टाचार के कारण प्रखंड क्षेत्र में हवा-हवाई साबित हो रही है। आलम यह है कि प्रखंड के खेतिहर किसान खासकर रबी फसल गेहूं की बुआई आदि को लेकर अपने-अपने खेतों की जुताई आदि कर तैयार बैठे हैं। जबकि अनुदानित दर पर दिये जाने वाला खाद, बीज एवं अन्य सामग्री उपलब्ध ही नहीं है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी भरगामा ने जानकारी देते हुए बताया कि भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रखंड के सिमरबनी, महथावा, पैकपार एवं खजूरी में कुल चार दुकानों को इस हेतु अधिग्रहित किया गया है। किंतु स्टॉक समाप्त हो जाने का कारण यह वितरण फिलवक्त बंद है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्वांईट से सामग्री दुकानदारों को आवंटित करवाई गयी थी वहां भी राशि का संपूर्ण भुगतान दुकानदारों के द्वारा नहीं किया जा सका है। जिस कारण आवंटन बाधित है। जबकि दुकानदारों का कहना है कि जिंक और बोरन सामग्री की पूरी राशि स्टॉक प्वांईट पर तत्काल ली जाती है लेकिन अनुदानित राशि की कटौती नहीं की जा रही है। जिस कारण किसान मायूस हैं। कारण चाहे हो भी हो स्थिति यह है कि विभागीय तामझाम तथा लगातार घोषणा के बाद भी किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के किसानों में कुशेश्वर यादव, मनोज यादव, अनुज कुमार आदि ने बताया कि अनुदानित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराने की बात तो दूर बल्कि दूकानदारों द्वारा प्रति किलो 07 से 10 रूपया तक अधिक उगाही किया जा रहा है। वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जो खेत को जोत कर अनुदानित खाद बीज आदि का इंतजार कर रहे हैं।

शिविर में महिलाओं का बंध्याकरण

कुर्साकाटा(अररिया),निसं: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को शिविर के माध्यम से विभिन्न पंचायतों में 88 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। फारबिसगंज के सर्जन डा. विजय कुमार को इस बंध्याकरण कार्य में सहयोगी के रूप में डा. चंदन कुमार, पूनम कुमारी, निर्मला, कृष्णा आदि सहयोग कर रहे थे। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सभी महिलाओं को 600 रूपये एवं उत्प्रेरक को 150 रूपये तत्काल भुगतान किया गया। शुक्रवार की सुबह सभी महिलाओं का जांच के बाद छुट्टी दे दी गयी।

बाबा ने दवा की गुणवत्ता बताई

फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: योग गुरू बाबा रामदेव ने गुरूवार की शाम फारबिसगंज द्विजदेनी उच्च विद्यालय के मैदान में अपने व्याख्यान के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को जहां योग व्यायाम के गुर बताये और जड़ी बुटियों की जानकारी दी। वहीं उन्होंने अपनी कंपनी निर्मित विभिन्न आयुर्वेदिक दवाओं का भी खूब प्रचार प्रसार किया। योग गुरू ने किसी दवा प्रतिनिधि की भांति इस आयुर्वेदिक औषधियों में स्वाद, गुण और फायदे के बारे में लोगों को बताया। बाद में कई प्रबुद्धजनों ने बताया कि बाबा को योग के साथ साथ विपणन का भी अच्छा ज्ञान है।

शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू, सरगर्मी तेज

कुर्साकाटा(अररिया),निसं: प्रखंड में द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही अभ्यर्थियों की भाग दौड़ शुरू हो गयी है। नियोजन इकाई के पास अभ्यर्थी अभी से अपनी पैरवी लगाना शुरू कर दिये है।
ज्ञात हो कि पूर्व में नियोजन कार्य को पूरा करने के लिए नियोजन इकाई द्वारा 9-14 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गयी थी परंतु नियोजन इकाई द्वारा निर्धारित तिथि तक नियोजन कार्य पूरा नहीं करने के साथ अन्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। पुन: मानव संसाधन विकास विभाग विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के आलोक में विभागीय स्तर से लेकर नियोजन इकाई की गतिविधि तेज हो चुकी है। काउंसिलिंग के लिए प्रखंड शिक्षक के लिए 28 दिसंबर एवं पंचायत शिक्षक के लिए 29 एवं 30 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है। गौरतलब है कि पूर्व की तरह ही प्रखंड शिक्षक के मामले में बीडीओ एवं पंचायत शिक्षकों के मामले में पंचायत सचिव को नियोजन पत्र निर्गत करने के लिए अधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायतें इस शिक्षक नियोजन के मामले में होती रही है। बावजूद इसके न तो नियोजन नियमावली में कोई संशोधन हो सका और न ही नियोजन इकाई के संबंध में कोई परिवर्तन। मेधा सूची में गड़बड़ी किये जाने की शिकायतें अभ्यर्थियों द्वारा की जाती रही है। ज्ञात हो कि प्रखंड में पांच पंचायतों में नियोजन में की गयी अनियमितताएं उजागर होने के बाद नियोजन को रद्द भी किया जा चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मेधा सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों से मोटी रकम की वसूली पूर्व में हुई नियोजन प्रक्रिया के समय पर कर ली गयी थी। नियोजन कार्य स्थगित होने के बाद वैसे अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी थी। पुन: नयी तिथि निर्धारित होने के बाद अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।

योग के प्रति लोगों में बढ़ी ललक

रानीगंज(अररिया),जाप्र: योग ऋषि बाबा रामदेव के अररिया योग शिविर एवं रानीगंज आगमन के पश्चात लोगों में योग के प्रति ललक बढ़ी है। कई दर्जन लोग जो गुरूवार को योग गुरू रामदेव से योग एवं आयुर्वेद का मूल मंत्र सीखा। घर लौटने के बाद सगे संबंधियों एवं परिजनों में अपने अनुभवों का उल्लेख लगातार कर रहे है। वैसे ग्रामीण जो टीवी पर रोजाना उनके योग संबंधी कार्यक्रम नहीं देख पाते एवं विभिन्न रोग से त्रस्त है वे खास तौर पर इस विषय में उत्सुकता पूर्वक जिज्ञासा रख रहे है। वहीं बाबा के योग से राजनीतिक गलियारे में प्रवेश को लेकर भी ग्रामीण अलग अलग बयान करने से बाज नहीं आ रहे है। परंतु उनकी सुने बिना योग अधिकांश के सर चढ़कर बोल रहा है। विदित हो कि बुधवार की देर शाम त्रिवेणीगंज से अररिया जाने के क्रम में वे रानीगंज में आधा घंटा रूकने के दौरान उन्होंने योग, आयुर्वेद के नुस्खे व स्वाभिमान यात्रा का मूल मंत्र समझाया था। टाटा सफारी कार के छत पर बैठ लोगो को योग के आसन सिखाने के दौरान उन्होंने पुन: रानीगंज आने का वादा लोगों से किया।

बाबा रामदेव के बयान से कांग्रेस में आक्रोश

अररिया, संस: योग ऋषि बाबा रामदेव द्वारा केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी को खानदानी लुटेरा कहे जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि गुरूवार को अररिया स्थित शिवपुरी मैदान में आयोजित योगा शिविर के मौके पर बाबा रामदेव ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस पर जमकर बरसे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ईमानदार तो जरूर है लेकिन अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री है। इनके इस बयान से कांग्रेस में आक्रोश व्याप्त है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्दुस सलाम व शंकर साह, महासचिव सदरे आलम अधिवक्ता, सचिव संजय कुमार मिश्रा व वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि बाबा रामदेव एक सम्मानित और मर्यादित व्यक्ति है। उन्हें झूठी लोकप्रियता के लिए इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए। उन लोगों ने कहा कि बाबा रामदेव को शायद कांग्रेस की कुर्बानी का इतिहास पता नहीं है। अगर उन्हें अगर राजनीति में आना है तो खुलकर आये। दो तरह चरित्र एक साथ नहीं हो सकते। उनके बयान से तो ऐसा लगता है कि वे भाजपा के इशारा पर इस तरह का बयान कर रहे है। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की एक ओर तारीफ करते नजर आये और शराब और नशे को अपने भाषण का मुख्य मुद्दा बनाया। वहीं बिहार में गांव गांव टोले-टोले में शराब की दुकान खुलवाने वाले नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं।

आग लगने से आधा दर्जन घर जले

जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के भंसिया पंचायत के जोगिन्दर गांव में गुरूवार की रात अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। जिसमें डेढ़ लाख संपत्ति का नुकसान बताया जाता है। पीड़ितों में आशिफ, तसबुल एवं युसुफ आदि शामिल है। ग्रामीणों ने प्रति अग्निपीड़ितों को राहत एवं इंदिरा आवास दिलाने की मांग की है।

न डीजल अनुदान मिला न फसल मुआवजा

बसैटी(अररिया),संसू: सरकार घोषणाएं तो करती हैं किन्तु उसे जमीन पर उतारे जाने में उनका प्रशासनिक अमला ही रूचि नहीं लेता।
रानीगंज प्रखंड के किसान भी प्रशासनिक उदासीनता का दंश झेलने को विवश हैं। नहरों में पानी नहीं रहने के कारण सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषणा की थी साथ ही तूफानी चक्रवात में बर्बाद हुए फसल का मुआवजा भी देने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक किसानों को कोई मदद नहीं मिल पाई है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी राम विलास झा ने बताया कि सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार प्रभावित किसानों से अधिक ने मुआवजे के लिए आवेदन दिये थे। जिस कारण मुआवजा देने का निर्णय नहीं लिया जा सका है।
किसानों की मानें तो सरकारी घोषणा के बाद भी प्रखंड के किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिल पाई है तथा इसके लिए ब्लाक व जिला मुख्यालय का चक्कर काटते काटते थक चुके हैं। जबकि किसानों द्वारा अनुदान राशि का आवेदन ब्लाक के दराजों में दीमक चाट रहे हैं। किसान नरेश विश्वास, मो. मुबारक, झबो चौधरी, घनश्याम सिंह, दीपक सिंह, घनश्याम रजक आदि का कहना है कि सरकार तो घोषणा जरूर करती है परंतु बिचौलिया व भ्रष्ट पदाधिकारी के कारण वह जमीन पर नहीं उतर पाता है।
एक तो सरकारी उदासीनता दूसरी ओर प्राकृतिक मार ने किसानों को तबाह कर दिया है। आवेदन दिये हुए छह माह से अधिक समय बीत गये। न तो डीजल अनुदान मिला है और न ही नकली खाद बीज के कारण सूर्यमुखी, मकई, गेहूं की बाली में दाना नहीं आने पर मुआवजा ही मिला है। चक्रवाती तूफान में भी काफी फसल नष्ट हो गयी थी। सरकार की ओर से घोषणा हुई, परंतु इसका लाभ अब तक नहीं मिला। प्रखंड में बिचौलिये हावी हैं। मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत केवल प्रतिनिधियों व उसके बिचौलियों को ही यह लाभ प्राप्त होता है। आम किसान सरकारी योजना से वंचित हो जाते हैं। मुखिया राज किशोर यादव, नाजिया खातून, अर्चना देवी भी दबी जुबान से स्वीकार करते हैं कि किसानों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। संपर्क करने पर अंचलाधिकारी राम विलास झा ने बताया कि सरकारी आंकड़े के अनुसार 33 हजार एकड़ में मकई व सूर्यमुखी की खेती हुई थी। जबकि प्रखंड में 8567 एकड़ के लिए फसल क्षति का आवेदन पड़ा था। जिस कारण वरीय अधिकारी के निर्देश पर रोक लगा दिया गया। हालांकि उन्होंने प्रखंड में बिचौलियों की भूमिका से इंकार किया।

चिकित्सक पर प्राथमिकी

अररिया, विसं: कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्वास्थ्य केन्द्र कुर्साकांटा में संविदा पर बहाल एक चिकित्सक के विरूद्ध चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अररिया के सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति डा. धनुषधारी प्रसाद के निर्देश पर दर्ज प्राथमिकी में डा. प्रवीण कुमार झा को आरोपित किया गया है। उक्त प्राथमिकी अररिया थाना में कांड संख्या 518/10 के तहत दर्ज हुई है।

ऊर्जा मंत्री से वार्ता के बाद हड़ताल वापस

जोगबनी(अररिया): राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव से फारबिसगंज के विधायक पद्मपराग राय वेणु की पहल पर जोगबनी संघर्ष समिति के शिष्टमंडल की सकारात्मक वार्ता के उपरांत शहर वासियों ने शुक्रवार की देर शाम अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल व बंदी वापस ले ली। यह जानकारी पटना गये शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने दूरभाष पर दी।
शिष्टमंडल में शामिल रामोतार शर्मा, भानू प्रकाश राय, रमेश कुमार व अन्य ने बताया कि राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री व बिजली बोर्ड के अधिकारियों से जोगबनी में नेपाली बिजली काटे जाने से उत्पन्न समस्या के निदान को ले सकारात्मक बातचीत हुई है। ऊर्जा मंत्री ने समस्या के हल को ले ठोस पहल का आश्वासन दिया है। इस लिये आंदोलन के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है।

मोटरसाइकिल लूट मामले में प्राथमिकी

पलासी(अररिया),निसं: कलियागंज जोकीहाट मार्ग पर पकड़ी मोड़ के समीप गुरूवार की संध्या मोटर साइकिल छिनतई मामले में पीड़ित स्टेट बैंक के म्यूचुअल फंड में कार्यरत रमेश राय के फर्द बयान पर पलासी थाना में तीन अज्ञात अपराधी व चौरी निवासी तीर्थानंद मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी (थाना कांड संख्या 164/60) दर्ज कर ली गयी है। मंडल को कथित साजिश कर्ता के रूप में नामजद अभियुक्त बनाया है।

Friday, December 10, 2010

स्वाभिमान जिंदा हो तो शिखर को फिर छू लेंगे: रामदेव

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: अररिया के शिवपुरी मैदान में गुरुवार की अहले सुबह भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत आयोजित नि:शुल्क योग शिविर में विश्व विख्यात योग ऋषि बाबा रामदेव ने कहा कि स्वाभिमान जिंदा हो तो शिखर को फिर छू लेंगे। राजनीतिक आजादी के बाद भी सत्ता के बेईमानों ने देश को अब तक मानसिक आजादी नहीं पाने दी है। भारत को आर्थिक रूप से गुलाम बना कर रखने की साजिश की गयी जिसकी पोल अब खुलने लगी है।
भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत योग के माध्यम से रोग व व्यसन से मुक्त एक ऐसा स्वाभिमानी समाज बनाने का प्रयास है जिससे अपना देश फिर से शिखर को छू सकेगा। बाबा रामदेव ने कहा कि देश की सत्ता के शीर्ष पर बैठे बेईमानों ने भारत का 300 लाख करोड़ लूटा है। विदेशी बैंकों में रखा राजनीतिक लूट का यह पैसा वापस आ जाये तो भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति बन जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत में सत्ता के शिखर पर बैठे अधिकांश लोग लुटेरे हैं। अभी हाल में सदी की सबसे बड़ी लूट हो गयी, लेकिन कोई बोलने के लिये तैयार नहीं। ए राजा ने 1.76 लाख करोड़ लूटे, ऐसे कितने लोग हैं जो नित देश को लूटते रहते हैं। राजा के खिलाफ सीबीआई के छापे तब नहीं लगे जब लगने चाहिये थे। जब सब पेपर दुरुस्त कर लिया तो छापे मारने की नौटंकी क्यों?
बाबा रामदेव ने कहा कि जो सत्य के साथ खड़े हैं, वे भारत स्वाभिमान के साथ खड़े हैं और मैं देश के 120 करोड़ लोगों की आवाज बन कर बोल रहा हूं।
बाबा के शब्दों में- सत्ता पर सवार ऐ बेईमानों! गांव वाले गरीब जरूर हैं, पर बेईमान नहीं हो सकते। वे जग गये हैं और अब तुम्हारा राज जाने ही वाला है। 2014 तक पूरे देश में नयी सत्ता आ रही है, जो बेईमानों से चुन चुन कर हिसाब लेगी। ।
उन्होंने कहा कि केंद्र से हमारी सीधी लड़ाई शुरू है। क्योंकि वहां कि सत्ता पर लुटेरों का राज है। उसे हटाना है। रामदेव ने कहा कि डा.मनमोहन सिंह ईमानदार लेकिन मजबूर प्रधानमंत्री हैं। विदेशी बैंकों में रखा देश का 3 सौ लाख करोड़ वापस लाने की कौन कहे,आज तक उसकी वापसी का प्रस्ताव भी नहीं पारित करवा पाये।
अपने संबोधन में बाबा ने बिहार की भी खूब चर्चा की और कहा कि नीतीश मेरे से दुखी नहीं। वे अच्छा काम कर रहे हैं। चाणक्य जैसे ऋषि की जन्मभूमि बिहार आज आर्थिक रूप से कमजोर भले ही हो, आध्यात्म में आज भी मजबूत है और आने वाले दिनों में देश को बहुत कुछ देगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक शुद्धिकरण की शुरूआत बिहार से प्रारंभ हो चुकी है।
इससे पूर्व बाबा रामदेव, संतमत सत्संग के वर्तमान आचार्य स्वामी हरिनंदन जी तथा सहारा इंडिया के पूर्वाचल प्रमुख रानोज दास गुप्ता व अन्य ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के उद्धाटन संबोधन में स्वामी हरिनंदन जी ने कहा कि विज्ञान की तरक्की के साथ स्वास्थ्य का हा्रस हो रहा है। रामदेव जी योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश ले कर आये हैं। यह अच्छा काम है।
वहीं, स्थानीय भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया की जमीन पर बाबा का स्वागत करते हुए अभियान के साथ सहभागिता की बात कही।
बाबा के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय महिला प्रभारी बहन सुधा जी, प्रांत प्रभारी अजीत कुमार, महिला राज्य प्रभारी मीरा कौमुदी, युवा राज्य प्रभारी नवीन कुमार, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव, कोषाध्यक्ष डा. शिवनाथ महतो, राम नारायण प्रसाद, शांति यादव, विवेकानंद यादव सहित भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Thursday, December 9, 2010

कांग्रेस ने की बनारस विस्फोट की निंदा

अररिया, संस: आतंकवादियों द्वारा बनारस में किये गये बम विस्फोट की घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अररिया ने घटना की निंदा की।
गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में शोकसभा आयोजित कर मृतक व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी।
कांग्रेसियों ने बम विस्फोट की इस घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया। कांग्रेस कमेटी ने बनारस की इस घटना को लेकर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया। मौके पर विजय यादव, अब्दुल मन्नान अंसारी, अब्दुस सलाम, सदरे आलम, विजय सिंह, शशिभूषण झा, साबिर आलम, मो. शमशाद आलम, ब्रह्मदेव झा आदि मौजूद थे।

जोकीहाट की आशियाना पहुंची घर

अररिया, संस: बीस दिनों तक महिला हेल्प लाइन कटिहार और अररिया में रही जोकीहाट प्रखंड के सेरलंघ की नाबालिग लड़की आशियाना आखिर अपने मां बाप के पास पहुंच गयी। मालूम हो कि आशियाना पिछले दिनों कटिहार स्टेशन पर भटक रही थी। उसी समय कटिहार रेलवे पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर महिला हेल्प लाइन अररिया को सुपुर्द कर दिया। इसकी सूचना जिला हेल्प लाइन की संचालिका रत्‍‌नमाला द्वारा बच्ची के माता पिता को दिया गया। सूचना मिलने ही आशियाना के पिता मो. अयूब आलम हेल्प लाइन पहुंचकर अपनी बच्ची को घर ले गये। मौके पर पंचायत समिति सदस्य मो. एनुल, अब्दुर, रूपेश कुमार, रितुराज आदि उपस्थित थे।

कार्यशाला में अक्षर ज्ञान पर चर्चा

बसैटी (अररिया), संसू: रानीगंज प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी मध्य में दो दिवसीय मासिक उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संकुल संचालक मो. जहांगीर अंसारी ने की। कार्यशाला में अक्षर ज्ञान पर विशेष चर्चा की गयी। संकुल समन्वयक मो. जावेद ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए विभागीय नियमों का पालन करने तथा बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक बढ़ाने की बात कही गयी। वहीं सकुंल संचालक श्री अंसारी ने बताया कि कुल 22 विभिन्न मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। आधे शिक्षकों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रानीगंज बीआरपी राजेश कुमार, शिक्षिका नाजिया सादिक, मो. रिजवान आलम, मो. सगीरउद्दीन, अस्मत प्रवीण, इन्द्रजीत, नबीहुल हसन सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

पौने दो करोड़ की लागत से बने स्टेडियम में पड़ी दरारें

अररिया, जागरण टीम: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति जिम्मेवार लोग किस तरह बेफिक्र बने रहते हैं, इसका ताजा उदाहरण अररिया कालेज में लगभग पौने दो करोड़ की लागत से बन रहा आउटडोर स्टेडियम है। कथित रूप से घटिया निर्माण के कारण स्टेडियम की दीवारों में दर्जनों स्थानों पर दरारें पड़ गयी हैं। इस संबंध में कालेज के प्राचार्य ने भी जिला प्रशासन को जानकारी दी है।
जानकारों के मुताबिक खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालय में आउटडोर स्टेडियम निर्माण का निर्णय लिया गया था। इसके तहत तत्कालीन जिलाधिकारी यू के राय की पहल पर तत्कालीन आयुक्त आर के खंडेलवाल ने खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालय में आउटडोर स्टेडियम खोलने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत तत्कालीन जिलाधिकारी यूके राय की पहल पर आयुक्त ने अररिया कालेज में लगभग पौने दो करोड़ की लागत से बहुउद्देश्यीय आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गयी। तत्कालीन ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने वर्ष 2007 में ही इसका शिलान्यास भी किया। लेकिन तीन साल से अधिक हो जाने के बावजूद स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
वहीं स्टेडियम की दीवार में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर दरारें पड़ गयी हैं। इन्हीं दीवारों पर बनी है गैलरी, जिन पर हजारों लोग बैठेंगे। सहज सवाल यह है कि अगर कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी किस पर आयेगी? स्टेडियम के पश्चिम तरफ दीवार के एक हिस्से में अब तक प्लास्टर भी नहीं किया गया है। लेकिन चारों ओर रंग रोगन लगाकर संरचना को चमकाने की कोशिश जरूर की गयी है। दीवार, छज्जे व अन्य जगहों पर पड़ी दरारों को रंग-रोगन के बाद भी प्लास्टर की चिप्पी से ढंकने की कोशिश की गयी है। कई स्थानों पर प्लास्टर भी झड़ने लगा है। वहीं स्टेडियम के अंदर मिट्टी भरने व टै्रक बनाने के नाम पर जगह-जगह बालू के ढेर लगाकर छोड़ दिये गये हैं।
दीवार, छज्जे व स्टिफनर के निकट पड़ी दरारों के बारे में एक अवकाश प्राप्त अभियंता ने बताया कि दीवारों में पड़े क्षैतिज क्रैक्स बेहद खतरनाक होते हैं। उसमें भी अररिया भूकंप के जोन 5 में आता है। इसीलिए यहां के निर्माण कार्यो में इंजीनियरिंग के लिहाज से पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए।
इस संबंध में कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने बताया कि घटिया निर्माण संबंधी जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। निर्माण को स्तरीय बनाना तथा काम को ससमय पूरा करना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है।

देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

अररिया, निसं: गुप्त सूचना के आधार पर आरएस पुलिस ने गुरुवार को स्टेशन पर देशी पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार युवक का नाम संतोष कुमार मंडल साकिनरहिकपुर वार्ड संख्या एक बताया जाता है। जानकारी अनुसार पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी कि आरएस स्टेशन पर युवक हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस ने स्टेशन की घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरएस प्रभारी के अनुसार युवक वांछित था और विगत तीन माह से घर से फरार चल रहा था। इस दौरान वह फारबिसगंज के कई अपराधियों के संपर्क में था जिसकी सूचना पुलिस को पूर्व से मिल रही थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक पूर्व से ही आपराधिक चरित्र का है।

अपराधियों ने छीनी मोटरसाइकिल

फारबिसगंज(अररिया),जासं: फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर परवाहा पंचायत अंतर्गत लूटिया पुल के निकट बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट ली और आराम से चलते बने। पीड़ित मोटरसाइकिल चालक तामगंज पंचायत निवासी इंद्रानंद यादव अपने गांव से फारबिसगंज जा रहे थे। इसी क्रम में लुटिया पुल के निकट तीन से छह की संख्या में रहे सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बजाज डिस्कवर बीआर 38 सी/5686 मोटरसाइकिल लूट ली। घटना की सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

आग से आधा दर्जन घर जले

सिकटी(अररिया),निसं: प्रखंड के सोहागमाड़ों पोखरिया गांव में बुधवार की रात अचानक लगी आग से आधा दर्जन लोगों का घर के दरवाजे पर रखा धान का बोझ जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दरवाजे पर रखा सारा बोझ जलकर राख हो गया। पीड़ितों में अशोक कुमार बहरदार, विद्यानंद सरदार, कृष्णानंद सरदार, राजनाथ सरदार आदि शामिल है। इस घटना में चार लाख से अधिक संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना से पीड़ित अशोक बहरदार ने बताया कि खेत से धान काटकर घर पर रखा था कि अचानक आग लग गयीI

विकलांग बच्चों को मिली ट्रायसाइकिल

अररिया, निप्र: बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत बीआरसी अररिया में गुरुवार को एक शिविर आयोजित कर 688 विकलांग बच्चों के बीच ट्राइ साइकिल वितरित की गयी। इस अवसर पर बीईओ डा. बैजू झा, समावेशी शिक्षक समन्वयक इंतशार हुसैन, संसाधन शिक्षक पंकज कुमार, अनिल कुमार एवं एलीमको कानुपर के प्रतिनिधि सत्यनारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।

अपहृत महिला व पुत्र-पुत्री दिल्ली में बरामद

कुर्साकांटा(अररिया),निसं: कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बखरी गांव से पिछले 28 नवंबर को अपहृत एक विवाहिता स्त्री, उनकी चौदह वर्षीय पुत्री व नौ वर्षीय पुत्र को अपहरणकर्ता के साथ दिल्ली में बरामद कर लिया गया। गुरूवार की सुबह उसे कुर्साकांटा थाना पुलिस द्वारा अररिया लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बखरी गांव से महादेव साह की पत्‍‌नी अमेरिका देवी, पुत्री पारो कुमारी एवं पुत्र राकेश कुमार को उसी गांव के गणेश कुमार साह ने पिताजी की मोटर सायकिल से दुर्घटना संबंधी गलत सुचना देकर कथित रूप से अपहरण कर लिया। अपहृता के पति महादेव साह के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना मं गणेश साह के विरूद्ध पत्‍‌नी, पुत्र एवं पुत्री का अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज किया गया था। आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर अपहरणकत्र्ता के विरूद्ध कांड संख्या 134/10 दर्ज की गयी थी। घटना के संबंध में मिली जानकरी के अनुसार अपहृता की पुत्री पारो कुमारी अपने परिजनों से बिछुड़ने के कारण दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। उनसे पूछताछ के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अपहरणकत्र्ता गणेश साह, अमेरिका देवी व अन्य को अपनी हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना कुर्साकांटा थाना पुलिस को दी। जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी राजेश साह की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इधर, थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने बताया कि दिल्ली पुलिस की सूचना पर अनि रामानंद पासवान, दफादार पवनलाल ठाकुर, महिला चौकीदार रमिया देवी को दिल्ली भेजकर अपहरणकत्र्ता सहित महिला एवं उनके पुत्र पुत्री को गुरूवार को अररिया लाया गया। उन्होंने बताया कि अपहरणकत्र्ता को अररिया जेल भेज दिया गया है तथा कानूनी कार्रवाई के पश्चात महिला एवं उनके पुत्री को उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।

61 लोगों पर 107 की अनुशंसा

जोकीहाट(अररिया),निप्र: मुहर्रम के त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखने के मद्देनजर जोकीहाट बाजार के आसपास के गांवों के कुल 61 लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई प्रारंभ करने की अनुशंसा थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार 107 की कार्रवाई में शामिल लोगों में मिट्टु, शमशेर दर्जी, महफूज, अनवर, असलम, नैय्यर, गियास, मंजूर, हबीब आदि शामिल हैं।

जीप ने महिला को ठोकर मारी, दो जख्मी

कुर्साकांटा(अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय के निकट बुधवार की संध्या एक कमांडर जीप ने एक महिला को ठोकर मार दी जिससे वह जख्मी हो गयी। इस बीच गाड़ी के अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार एक अन्य महिला गाड़ी से नीचे गिर गयी जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आयी है। दोनों घायलों को कुर्साकांटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या बीआर-38-8527 नंबर की कमांडर जीप कुर्साकांटा से कुआड़ी की ओर जा रही थी कि कस्तूरबा विद्यालय के निकट खेसरैल डढोरा निवासी जासो मंडल की पत्‍‌नी शकुन्तला देवी को ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। इस क्रम में गाड़ी पर सवार मेघा (कुआड़ी) निवासी महेन्द्र पासवान की पुत्री सरिता देवी सड़क पर गिर गयी। जिससे उसे गंभीर चोटें आयी। दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने कुर्साकांटा अस्पताल में भर्ती कराया।

32 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन अररिया, संस: जोकीहाट प्रखंड के

बागनगर व महलगांव संकुलाधीन पड़ने वाले लगभग 32 विद्यालय का भौतिक सत्यापन बुधवार को किया गया। इस कार्य में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लगाया गया था। भौतिक सत्यापन के माध्यम से विद्यालय भवन, मध्याह्न भोजन, छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता आदि की अद्यतन स्थिति प्राप्त की गयी। तत्पश्चात मध्य विद्यालय बागनगर में शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अलावा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। जिसमें विद्यालय वार समीक्षा की गयी। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा संघ के मो. मुजाहिद आलम, सर्व शिक्षा के विनोद कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

दुष्कर्म मामले में साल की सश्रम सजा

अररिया, विसं: फास्ट टै्रक कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश विजय कुमार सिन्हा की अदालत ने करीब पंद्रह वर्ष भागपोखर निवासी एक विधवा के साथ किये गये दुष्कर्म के मामले में एक मात्र आरोपी को सात वर्षो का सश्रम कारावास की सजा समेत जुर्माना भरने का आदेश दिया है।
उक्त दुष्कर्म के मामले का विचारण सत्रवाद संख्या 175/98 के तहत हुआ। यह घटना पिछले दो जनवरी 1995 की बतायी जाती है। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पोखरबस्ती निवासी पीड़िता को जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना निवासी मो. जाफर ने पहले उसे पति की मृत्यु हो जाने तथा शादी कर लेने की बात कही। जब पीड़िता ने अपने को विधवा होने तथा शादी नहीं करने की बात कही तो उसके साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म का अंजाम दिया गया।
साथ हीं उसके जेवर-जेवरात भी छीन लिया गया।
इस घटना के बाद जोगबनी थाने में कांड संख्या 01/95 दर्ज करा कर मो. जाफर को नामजद किया गया।
अररिया सीजेएम के अदालत में इस मामले को जीआर नं.07/95 के तहत संज्ञान लेकर सेसन कोर्ट में विचारण के लिए भेज दिया।
इसी मामले में सेसन के तहत सुनवाई के दौरान न्यायाधीश श्री सिन्हा के अदालत ने आरोपी मो. जाफर को भादवि की धारा 376 के तहत दोषी पाया तथा सात वर्षो के सश्रम कारावास समेत एक हजार रूपये अर्थदंड का फैसला दिया तथा अर्थदंड की राशि नहीं भरने पर एक माह का कारावास भी सुनाया।
इस मामले में सरकार की ओर से एपीपी श्याम लाल यादव तथा बचाव पक्ष से योगेन्द्र नाथ दास अधिवक्ता ने भाग लिया।

चिकित्सक पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

अररिया, विसं: कुर्साकांटा के संविदा आधारित एक चिकित्सक के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें चिकित्सक डा. प्रवीण कुमार झा को आरोपित किया गया है।
उक्त प्राथमिकी अररिया थाना में मंगलवार को कांड संख्या 518/10 के तहत दर्ज हुई है। अररिया के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति डा. धनुषधारी प्रसाद ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है। उक्त चिकित्सक प्राथमिक स्वा. केन्द्र कुर्साकांटा में पदस्थापित हैं।

भूमि विवाद को ले लगायी आग

रानीगंज(अररिया),जाप्र: रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा गांव में गुरूवार को भूमि-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच नोंक-झोंक में एक पक्ष द्वारा बासुदेव पोद्दार के मवेशी घर में आग लगा दी गयी। वासुदेव पोद्दार ने
इसकी सूचना रानीगंज थाने को तुरंत दी। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
वासुदेव पोद्दार की भाभी सुदामा देवी ने बताया कि बासुदेव ने गांव के ही चौठी पोद्दार को दुकान के
लिए भाड़े पर जगह दी। बाद में चौठी ने जगह को जबरन कब्जा करने की कोशिश की। इस संबंध में एसडीओ के न्यायालय में भी मामला लंबित है। इसके बावजूद भी दोपहर में आकर अपने आधा दर्जन लोगों के साथ पहुंचकर जबरन घर बनाने की कोशिश की। मना करने पर घर में आग लगा दी और मारपीट भी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीनी

पलासी(अररिया),निसं: गुरुवार की संध्या एसबीआई आरबीसी म्यूचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर रमेश कुमार राय कलियागंज से टीवीएस मोटरसाइकिल से आ रहे थे कि पकड़ी और मैना के बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने आगन्ेयास्त्र का भय दिखाकर उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल छिन ली। इसकी पुष्टि पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने की। थाना ने भी की।

बाबा ने ली पतंजलि योग समिति की बैठक

रेणुग्राम(अररिया),योग प्रशिक्षण समापन के बाद बाबा रामदेव ने योग स्थल पर ही पतंजलि योग संस्थान के कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को अपने संबोधन में आम जन को रोग,नशा व विदेशी कंपनियों के लूट षडयंत्र से देश को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यात्मिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक राजनैतिक दृष्टि की विस्तार से चर्चा कर कार्यकत्र्ताओं को इसके बारे में बताया। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से जाति, मजहब, प्रांत एंव भाषाओं से मुक्त होकर कार्य करने को कहा।
योग गुरू ने कार्यकत्र्ताओं को बताया कि कार्य का विभाजन एवं निरीक्षण योग्य व्यक्ति हाथों होना चाहिए। इस मौके पर प्रो. कमल ना. यादव, जितेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, पप्पू झा सहित दर्जनों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

बाबा के दौरे से राजनीति गरमायी

अररिया, काप्र/मनोज कुमार : स्वाभिमान यात्रा के तहत अररिया पहुंचे बाबा रामदेव ने एक तीर से दो शिकार कर डाले। यूं तो शिवपुरी मैदान में आयोजित योग शिविर में उन्होंने लोगों को योग के जरिये निरोग रहने की कला सिखाई, किंतु शिविर में भ्रष्टाचार के बहाने केन्द्र सरकार पर उन्होंने जो निशाना साधा उसकी गूंज राजनीतिक गलियारी में देर तक गुंजेगी।
बाबा रामदेव के बहुप्रचारित नि:शुल्क योग शिविर में गुरूवार को बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने, सुनने योग उपचार के लिए पहुंचे थे। बाबा रामदेव ने भी उन्हें निराश नहीं किया और हर तबके के लोगों को अलग-अलग व्यायाम की विधि और रोगों का उपचार भी बताया। लेकिन योग के दौरान ही यूएनओ द्वारा आज ही के दिन मनाये जाने वाले विश्व भ्रष्टाचार दिवस के मौके पर उन्होंने करप्शन के साथ-साथ राजनीतिक लुटेरों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति घटिया दौर से गुजर रही है। जनता का पैसा सत्ता के शीर्ष पर बैठे भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा लूटा जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि आज नेता देश नहीं चला रहे बल्कि खानदानी लुटेरे बन गये हैं। आज तक इशारों में आरोप लगाने वाले बाबा अररिया में खुलकर कांग्रेस व घटक दलों के खिलाफ बोले। 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला हो या फिर 1935 में रिजर्व बैंक द्वारा छापे गये 1 लाख करोड़ के
दस हजारी नोट हो या फिर काला धन। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने ए राजा मामले में विपक्षियों द्वारा संसद ठप किये जाने को भी उचित ठहराया और कहा कि इसके अलावा और कोई रास्ता भी नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने को निर्दोष मानती है तो फिर जेपीसी बनाने से क्यों हिचक रही है। उन्होंने भारत का काला धन स्विटजरलैंड सहित दूसरे 70 देशों में होने की जानकारी के बावजूद उसकी वापसी के लिए प्रयत्‍‌न नहीं किये जाने के लिए भी केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
उन्होंने कहा कि जब अन्य देश दूसरे देशों से काला धन वापस लौटा रहे हैं जबकि भारत सरकार पांच वर्षो में संसद से प्रस्ताव भी पारित नहीं करा पाई है। उन्होंने एक कदम आगे जाकर मनमोहन सिंह को ईमानदार किंतु मजबूर प्रधानमंत्री कह डाला। जाहिर है बाबा का कांग्रेस पर सीधा वार निश्चित ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनेगा। वहीं बाबा ने देश को नये राजनीतिक समीकरण बनाये जाने के भी संकेत दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नये समीकरण के लिए कुछ पार्टियों से बात हो चुकी है तथा कुछ शामिल किया। जो भी हो बाबा रामदेव ने योग के बहाने भ्रष्टाचार और केन्द्र पर चोट कर राजनीति को गर्म कर दिया है।

योग शिविर को ले चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

अररिया, निसं: योग गुरू बाबा रामदेव के कार्यक्रम को ले दो दिनों तक पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध पुख्ता बने रहे।
कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के विभिन्न मार्गो पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी तथा गश्ती दल की गश्त लगातार जारी रही। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एसडीपीओ मो. कासिम के निर्देश पर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस जवान फ्लैग मार्च का पर निकले तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
इधर, रात्रि के तीन बजे से ही सभी चौक चौराहे पर अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वे शिविर में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ साथ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष सतर्कता बरत रहे थे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों एवं 30-35 सैप जवान एवं 50 की संख्या में बिहार पुलिस को लगाया गया था। इसके अलावा एसडीपीओ श्री कासिम खुद सुरक्षा का लगातार जायजा ले रहे थे। मंच की सुरक्ष में टाउन डीएसपी बदरे आलम को विशेष रूप से तैनात थे।

नेपाल में भी पतंजलि योग समिति की शाखा का शिलान्यास

जोगबनी(अररिया),निप्र प्रतिनिधि: योग गुरू बाबा रामदेव ने नेपाल के विराटनगर में पतंजलि योग समिति की शाखा की स्थापना के लिए गुरूवार को भूमि पूजन किया। इस अवसर पर नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानंद झा, कार्यवाहक प्रधानमंत्री विजय गच्छेदार एवं आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र महतो ने बाबा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद बाबा ने विराटनगर स्थित शहीद रंगशाला मैदान में योग शिविर में लोगों को प्राणायाम व योगासन आदि की जानकारी दी। शिविर को संबोधित करते हुए बाबा ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार अमर लत्ते की तरह फैला हुआ है। इस पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गयी है। भारत जब समृद्ध होगा तो इसका सबसे अधिक फायदा नेपाल को होगा। उन्होंने स्वस्थ, संस्कार व वैभवशाली देश निर्माण के लिए लोगों से आह्वान किया। उन्होंने स्वस्थ काया के लिए लोगों से योग अपनाने पर बल दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग रोग, अहंकार और क्रोध पर काबू पाने का साधन है। बाबा ने कहा कि भारत को आर्थिक व आध्यात्मिक महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसा होने पर नेपाल भी समृद्ध होगा। क्योंकि भारत-नेपाल के बीच दिल और खून का रिश्ता है। योग शिविर में जाने से पूर्व योग गुरू ने भारत नेपाल के केसले नदी के किनारे दरैया में पतंजलि योग पीठ के लिए आवंटित भूमि पर शिलान्यास किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति परमानंद झा, आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र महतो, कार्यवाहक प्रधानमंत्री विजय गच्छेदार ने भी योग पीठ बनाने में हर संभव मदद की बात दोहरायी।
बाक्स के लिए
बलि प्रथा का बाबा ने किया विरोध
जोगबनी: योग शिविर में पहुंचे योग गुरू ने बीच बीच में नेपाल के उपस्थित मंत्रियों से चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह मोबाइल जल्दी नहीं खुलता है वैसे ही मंत्री भी जनता के सामने नहीं खुलते हैं। मंत्री जी ऐसे ही होते हैं। उन्होंने बलि प्रथा पर बोलते हुए कहा कि ईश्वर के नाम पर लोग अपने खाने के लिए बलि देते हैं। जो गलत है। ईश्वर तो पुष्प पत्र, जल और फल से ही प्रसन्न होते हैं। उन्होंने योग के माध्यम से स्वस्थ्य होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने नेपाली टोपी पहन रखी थी।
बाक्स के लिए
नेपाल के बिना भारत अधूरा: रामदेव
जोगबनी: भारत-नेपाल मैत्री पूरी दुनिया में एक मिशाल है। दोनों देशों के बीच भौगोलिक सीमा जरूर है लेकिन लोगों के दिल एक हैं। योग गुरू स्वामी रामदेव जी विराटनगर के शहीद रंगशाला मैदान में कहा कि हिंदुओं के ईष्ट भगवान राम का जन्म भारत में हुआ था तो माता सीता जी नेपाल की हैं। जिस तरह राम सीता के बिना अधूरे हैं उसी तरह भारत नेपाल के बिना अधूरा है। दोनों देशों के धर्म, संस्कृति, कर्म और आत्मा एक हैं। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं लोगों के दिलों को नहीं बांट सकती है। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच भाईचारा के साथ साथ खून का रिश्ता भी बना हुआ है। शहीद रंगशाला मैदान जाने से पूर्व योग गुरू ने भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल रानी स्थित दरैया पतंजलि योग पीठ हेतु आवंटित जमीन का पूजन कर शिलान्यास किया।

भ्रष्टाचार के लिए संप्रग सरकार दोषी : रामदेव

कैच वर्ड : योग गुरु के बोल
-योग शिविर में राजनीति व भ्रष्टाचार पर जमकर बोले बाबा
-मनमोहन ईमानदार लेकिन मजबूर प्रधानमंत्री
अररिया, कार्यालय प्रतिनिधि : बाबा रामदेव ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जमकर चोट करते हुए सीधे तौर पर केन्द्र की संप्रग सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने सीबीआइ, आरबीआइ व आरटीआइ की वर्तमान व्यवस्था पर भी उंगली उठाई। वे भारत स्वाभिमान यात्रा के दौरान गुरुवार को अररिया पहुंचे थे।
अररिया के शिवपुरी मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव ने प्राणायाम् से शरीर व आत्मबल को मजबूत बनाने के साथ-साथ देश से भ्रष्टाचार को मिटाने का लोगों से आह्वान किया। इससे पूर्व पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क योग शिविर का उद्घाटन भारतीय संतमत सत्संग के वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा, सहारा परिवार के पूर्वाचल प्रमुख रानोज दासगुप्ता आदि गणमान्य लोगों ने किया। शिविर में बाबा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे संपूर्ण भारतीय दर्शन का मूल तत्व बताया। इस दौरान उन्होंने बच्चे, जवान व बूढ़ों यानी सभी के लिए अलग-अलग व्यायाम बताए तथा स्वयं भी पसीना बहाया। उन्होंने कहा कि भारत का 300 लाख करोड़ से अधिक कालाधन 70 देशों में रखे गए हैं। लेकिन केन्द्र उसे वापस लाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। उन्होंने इसे सदी के सबसे बड़ी लूट की संज्ञा दी। 2 जी-स्पेक्ट्रम घोटाले पर भी बाबा जमकर बोले तथा कहा कि सरकार जेपीसी नियुक्त करने के लिए राजी नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि उसमें कई अन्य नेताओं की भी मिलीभगत है। सरकार को पोल खुलने का डर है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ईमानदार किंतु मजबूर प्रधानमंत्री बताया। राजनीति में आने संबंधी सवाल पर बाबा रामदेव ने बताया कि शीघ्र ही देश में नए राजनीतिक समीकरण बनेंगे। हालांकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से चुनाव लड़ने अथवा पद प्राप्त करने की इच्छा से इंकार किया। बाबा के योग शिविर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Wednesday, December 8, 2010

तकनीकी शिक्षा को लेकर कार्यशाला

रानीगंज(अररिया),जाप्र: आगामी सत्र से फारबिसगंज में आरंभ हो रहे एमवीआईटी इंजीनियरिंग कालेज के प्रतिनिधियों ने बुधवार को रानीगंज में अभिभावकों, बुद्धिजीवियों एवं अध्यापकों साथ मिलकर एक शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें इस सुदूर क्षेत्र में उच्च तकनीकी संस्थान को किस प्रकार स्थापित किया जाये एवं वहां आने वाले छात्रों को बेहतर एवं आधुनिक शिक्षा जानकारी किस प्रकार उपलब्ध हो, इस पर विचार विमर्श किया गया। विचाराधीन संस्थान से आये प्रतिनिधियों ने संस्थान के संस्थापक अमित दास एवं संस्थान के विजन की जानकारी इस कार्यशाला में दी। उपस्थित अभिभावकों ने बताया कि उच्च संस्थान के अभाव में इस क्षेत्र के सैकड़ों मे मेधावी छात्र अन्य प्रदेशों में जाते हैं और उनसे काफी ऊंचे फीस वसूल किये जाते हैं।
वर्ष 2010 में आरंभ होने वाले इस संस्थान को लेकर अभिभावकों में काफी उत्सुकता है। डा. चंद्रशेखर, राखी चौधरी,असीमा साधवी, चंद्रशेखर एवं कर्नल अजीत दत्त ने इस संस्थान से संबंधित जानकारी दी। कैप्टन एस.एन सिंह, प्रो. दयानंद राउत, प्रो. सदरे आलम, प्रो. नवल किशोर, प्रो. सुनील प्रधान, सदानंद सुमन, शिक्षक अजय शंकर झा, उपेन्द्र मंडल, सहित भारी संख्या में अभिभावक व शिक्षकगण उपस्थित थे।

एक दर्जन कांडों का वांछित अपराधी गिरफ्तार

पलासी(अररिया),नि.सं: पलासी थाना पुलिस ने करीब एक दर्जन जघन्य कांडों के फरार अपराधी मोहर लाल मंडल को गिरफ्तार कर बुधवार को पूर्णिया जिला के डगुरूआ थाना पुलिस को सुपुर्द किया। इस बाबत पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मोहर लाल मंडल साकिन लोखड़ा को पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पलासी बाजार से गिरफ्तार किया। यह अपराधी करीब एक दर्जन से अधिक कांडों में वांछित है। जो पूर्व में कई बार हत्या व बलात्कार कांडों में जेल जा चुका है। श्री सिंह ने बताया कि उक्त अपराधी ने बीते वर्ष मुजलिसपुर बम कांड जिसमें एक अपराधी की मौत हुई थी में भी अपनी संलिप्तता सहित अन्य जघन्य कांडों में भी स्वीकारी है। उक्त अपराधी 1988 में पलासी थाना कांड संख्या 77/88 के डकैती कांडों से अपराध जगत में वे पूर्णिया के डगुरूआ थाना पुलिस को डकैती कांड संख्या 48/07 में उनकी तलाश थी। उक्त अपराधी के निशानदेही पर छापामारी जारी है।

अनुपस्थित रहने वाले सचिव व कर्मचारी नपेंगे

जोकीहाट(अररिया),निज प्रतिनिधि: जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत से अधिकांश पंचायत सचिव एवं हल्का कर्मचारी के अनुपस्थित रहने से लाभुकों का कार्य बाधित रहता है। इस सिलसिले में पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सचिव व हल्का कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की। सदस्यों की मांग पर प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम ने अनुपस्थित रहने वाले ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश बीडीओ मो. सिकंदर को दिया। मो. सिकंदर ने सभी राजस्व कर्मियों एवं पंचायत सचिवों को पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय में रहने का कड़ा निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि पंचायत सचिव की अनुपस्थिति से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र, इंदिरा आवास समेत अन्य कार्यो में प्रखंड वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जिला जदयू की बैठक में आठ प्रस्ताव पारित

अररिया, निप्र: जिला जदयू कार्यालय में बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी तथा सर्वसम्मति से आठ प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने की। बैठक में जिले के छह में से पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर जिलावासी सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी तथा जदयू के एक मात्र विधायक सरफराज आलम को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अररिया विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के पराजय के कारणों की समीक्षा भी की गयी। गत विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उनके नामों की सूची जल्द ही प्रदेश कमेटी को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन व विशेष राज्य का दर्जा के मांग को सबों ने स्वागत किया। साथ ही संगठन की मजबूती व विस्तार को ले प्रतिमाह जिला व प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित किये जाने का फैसला लिया गया। इस बैठक में जदयू की महिला जिलाध्यक्ष सविता सिंह, उपाध्यक्ष रीता देवी, रेशम लाल पासवान, नसीम गाजी, जियाउल्लाह, रमेश सिंह, गंगा प्रसाद, शैलेष सुमन, नवीन श्रीवास्तव, रामचंद्र चौधरी, हसनैन रेजा, कैसर अली, समून खान, शौकत आलम, सुशील मंडल, डा. कमाल समेत दर्जनों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

महिला सशक्तीकरण पर भाषण व क्विज प्रतियोगिता

अररिया, संवाद सहयोगी: बालिका दिवस के मौके पर बुधवार को ग‌र्ल्स गाइड एकेडमी आजाद नगर अररिया में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण पर भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रो. अब्दुर रकीब ने कहा कि देश की तरक्की तभी संभव है जब महिलाएं शिक्षित होगी। बगैर बालिकाओं को शिक्षित किये महिला सशक्तिकरण की बात बेमानी है। इस मौके पर छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

नि:शक्त बच्चों के बीच ह्वील चेयर वितरित

बसैटी(अररिया),संसू:बीआरसी भवन रानीगंज में मंगलवार को नि:शक्त बच्चों के बीच ह्वील चेयर, जूता, बैसाखी, ब्रेल लिपि यंत्र आदि का वितरण किया गया।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद मंडल ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के नि:शक्त 150 बच्चों के बीच वितरण किया गया है। बीईओ ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत यह वितरण किया गया है। इससे बच्चों को विद्यालय आने जाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय से बाहर सभी बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार कई जनकल्याणकारी योजना चला रही है। आम लोगों से सहयोग की जरूरत है। ताकि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रह सके। इस मौके पर बीआरपी राजेश कुमार, आरटी फिरोज अंसारी, अनिल कुमार, संकुल समन्वयक आलोक कुमार, विरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

विकास मित्रों को नहीं मिल रहा मानदेय

अररिया,संसू: अररिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को विकास मित्र संघ के बैनर तले विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सात माह पूर्व नियोजित हुए विकास मित्र को अब तक मानदेय नहीं मिलने पर असंतोष जाहिर किया गया। इसके अलावा बैठक में कई अन्य निर्णय भी लिये गये। इस मौके पर अशोक ऋषिदेव, ब्रह्मानंद ऋषिदेव, संजय कुमार मल्लिक, रीना कुमारी, मधुमाला कुमारी, सुमन कुमारी, कैलाश ऋषिदेव, मुन्नी देवी, गुड्डी कुमारी आदि उपस्थित थी।

अगलगी में चार घर जलकर राख

बसैटी(अररिया),संसू: रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत स्थित रहमतपुर कुचहा गांव में बुधवार को लगी आग से चार घर जलकर राख हो गया। जिसमें खाने पीने की वस्तु सहित हजारों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में आग लगी। हालांकि दिन में आग लगने की घटना के कारण काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जिससे बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया। अग्निपीड़ितों में मो. अफरोज, मो. मयुद्दीन, मो. शमशाद ने बताया कि दो घर पूर्ण रूप से जल गये। जबकि दो घर क्षतिग्रस्त हो गया। पंचायत वासी सह जदयु किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव परवेज आलम ने अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास व सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग प्रशासन व जनप्रतिनिधि से की हैI

किसानों को दी गयी जीरो टिलेज विधि की जानकारी

सिकटी(अररिया), संसू: आत्मा एवं जिला कृषि विभाग के तत्वावधान में कृषि विकास उत्सव का आयोजन प्रखंड मुख्यालय सिकटी में बुधवार को किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों को पारंपरिक कृषि को छोड़कर नयी विधि से खेती करने के लिए विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी तथा पशुपालन से भी संबंधित किसानों को दी गयी। कृषि परामर्शी मृत्युंजय चौबे ने श्री विधि से बिना जुताई के गेहूं की खेती करने, खाद एवं बीज पर सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान, सघनीकरण एवं पौधा संरक्षण की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के डा. जावेद ने कृषि आधुनिकीकरण एवं कम भूमि पर ज्यादा फसल पैदावार करने, कंपोस्ट एवं जैविक खाद का उपयोग तथा गेहूं की खेती में खाद की उचित मात्रा की जानकारी किसानों को दी। अंचलाधिकारी श्रीराम सिंह ने किसानों को पंचायत स्तर तक सरकार के इस कार्यक्रम को चलाये जाने तथा मिट्टी जांच कराकर आवश्यक खाद देने का अनुरोध किया। पशुपालन से संबंधित पशु रोग की जानकारी एवं उसके निदान, मुर्गी ग्राम योजना, पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, गव्य विकास की जानकारी देते हुए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. उपेंद्र कुमार एवं डा. नीरज कुमार ने किसानों को दिया। मौके पर मौजूद सिकटी थानाध्यक्ष पुस्कर कुमार ने वर्तमान दौर में उत्तम कृषि, मध्यम नौकरी को पुन: चरितार्थ करने की जरूरत बतायी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. अखिलेश कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

शिक्षा ऋण का कोटा बढ़ायें बैंक : डीडीसी

अररिया, संसू: डीआरडीए सभा भवन में जिला स्तरीय परामर्शदात्री व समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त उदय कुमार सिंह ने की। बैठक के दौरान डीडीसी ने बैंक के अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तमाम बैंकों को अधिक से अधिक शिक्षा ऋण स्वीकृत करने का निर्देश भी दिया। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा ऋण प्राप्त कर गरीब के बच्चे भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। डीडीसी श्री सिंह ने जिला स्थापना दिवस से पूर्व तमाम बैंक को हर एक शाखा से कम से कम दस स्वयं सहायता समूह को वित्त पोषित करने का निर्देश दिया। वहीं एनईपी निदेशक विजय कुमार ने कहा कि ब्रांच मैनेजरों को लक्ष्य की जानकारी ही नहीं रहती है। उन्होंने बताया कि बीडीओ ने उन्हें इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बैंक के वरीय अधिकारियों को टारगेट उपलब्ध कराने को कहा है। बैठक में पीएमईजीपी, एमजीएसवाय, जिला साख योजना, केसीसी आदि की बैंकवार समीक्षा की गयी। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक डीके सिन्हा, अशफाक आलम, योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।

जिले के 187 शिक्षकों को मिले प्रोन्नति पत्र

अररिया, संवाद सहयोगी: लंबे इंतजार के बाद जिले के 187 शिक्षकों को बुधवार को एक सादे समारोह में प्रोन्नति पत्र वितरित कर दिया गया। जिसमें बीए 132 और बीएससी के 47 शिक्षक शामिल हैं।
बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में उप विकास आयुक्त उदय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन की उपस्थिति में प्रोन्नति पत्र वितरित किया गया। उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर प्रोन्नत शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के लिए ये लम्हा गौरव का है।
विदित हो कि 1988 के बाद 2010 में प्रोन्नति कार्य हुआ है।

16 सौ मानव दिवस पूरा नहीं होने पर नपेंगे पीआरएस

जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट पीओ सुनील कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में मजदूरी को अधिक से अधिक काम दिलाने पर जोर दिया जा रहा है। पीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक रोजगार सेवक प्रति महीने सोलह सौ मानव दिवस रोजगार मजदूरों को उपलब्ध कराये अन्यथा ऐसे रोजगार सेवक पर कार्रवाई तय है। पीओ श्री कुमार ने बताया कि सरकार मजदूरों का पलायन रोकने, मजदूरों द्वारा काम मांगने पर तुरंत काम देने की बात को लेकर कृतसंकल्प है। उन्होंने सभी पीआरएस को पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया ताकि मजदूरों को इधर उधर भटकना न पड़े। जिससे मनरेगा के सिद्धांतों का पालन हो सके।

पेंशनर समाज की बैठक

अररिया, संसू: जिला पेंशनर समाज की बैठक बुधवार को पेंशनर भवन में जिलाध्यक्ष डा. नवल किशोर दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बुजुर्ग पेंशनरों द्वारा जिला कोषागार कार्यालय के द्वारा अपनायी जा रही उदासीन रवैया के प्रति क्षोभ व्यक्त किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. दास ने कहा कि पेंशनर डे का कार्यक्रम अब 17 की बजाय 21 दिसंबर को होगा। बैठक में सचिव राजमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष हाजी जफरूल हसन, पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष सविता सिंह व देवेन्द्र प्रसाद, संयुक्त सचिव भगवंत चौधरी, प्रभा कुमारी, कल्पना सिन्हा, सत्यवान मेहता आदि उपस्थित थे।

कुटीर उद्योग विकास को लेकर कार्यशाला

सिकटी(अररिया),संसू: सखिरी महिला विकास संस्था अररिया द्वारा जूट आधारित कुटीर उद्योग के विविधिकरण एवं विस्तारीकरण पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को बरदाहा पंचायत के राजवंशी बहुल चरघरिया गांव में किया गया। जिसमें पटसन आधारित कुटीर उद्योग के विकास के लिए आवश्यक पहलू पर विस्तारपूर्वक चर्चा वक्ताओं ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया गगन देवी ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जीविका पटनसन सेवा केंद्र कटिहार के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने इस उद्योग में लगी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सशक्तीकरण करने का अनुरोध किया। पटसन से निर्मित विभिन्न हस्त शिल्प कलाओं की जानकारी देते हुए उनके गुणवत्ता के आधार पर बाजार में मांग व्यवस्था की जानकारी भी दी। मंच संचालन कर रहे भास्कर फाउंडेशन के सलाहकार बसंत जी ने इस माध्यम से रोजगार सृजन एवं आर्थिक उन्नयन के प्रति जागरूक होने की जरूरत बतायी। उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिये इलाका में व्याप्त निरक्षरता पर चिंता व्यक्त करते हुए महिलाओं से साक्षर बनने के साथ जागृत होकर समूह गठन के माध्यम से जूट उद्योग के विकास में संस्था की ओर पूर्ण सहयोग की बात कही। महिला के सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कार्यक्रमों में प्रशासनिक असहयोग पर खेद प्रकट किया। संस्थान के निदेशक हरदयाल ने उपस्थित महिलाओं को समूह निर्माण की नियमावली बताते हुए अपनी मेधाओं से बाहर निकालने का अनुरोध किया। संस्थान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसके मिश्रा के संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में एसएसबी सिकटी के अवर निरीक्षक अशोक कुमार, देवी प्रसाद सिंह, काशी प्रसाद सिंह, चंपालाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह, फागुलाल सिंह, जयलाल सिंह, गौरचंद सिह, रामदास सिंह, कार्तिक सिंह, भूषण सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित पूरे प्रखंड से भारी संख्या में राजवंशी समुदाय की महिलाएं उपस्थित थी। इनके अलावा पुस्कर फाउंडेशन भागलपुर के सचिव बुनकर नेता उत्तम कुमार तथा अररिया के मसूद, फारूक, सूरज कुमार ने भी कार्यशाला में उपस्थित रहे।

नि:शक्तों के बीच उपस्कर वितरित

पलासी (अररिया), नि.सं: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एवं सर्व शिक्षा अभियान अररिया के तत्वावधान में आयोजित विकलांग शिविर में विकलांग बच्चों के बीच उपस्कर वितरित किये गये। कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञ सत्यवान मिश्र, लैब टेक्निीशियन मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर में पलासी, सिकटी व जोकीहाट प्रखंड के चिह्नित 366 विकलांग बच्चों के बीच उपस्कर का वितरण किया जाना है जिसमें अब तक सौ से अधिक उपस्कर वितरित की गयी है। मौके पर साधनसेवी अमर मोहन, शशि रंजन, आमोद कुमार, फिरोज आदि मौजूद थे।

गेहूं मामले में पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज

अररिया, निसं: तारबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ में पकड़ा गया कालाबाजारी का गेहूं मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सहायक जिला आपूर्ति पदा. मो. नसीरउद्दीन के बयान पर की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में डीलर वेणु देवी, पति देवेन्द्र मंडल सहित अन्य कसे नसमजद किया गया है। दर्ज थाना कांड संख्या 521/10 में आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि गेहूं पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने सिकटी के एमओ बजरंगी चौधरी के साथ कौआकोह पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव की डीलर रेणु देवी के दुकान में रखे अनाज की जांच की। जांच के क्रम में 93 क्विंटल 94 किलो अनाज पाया गया। जबकि स्टॉक पंजी एवं अन्य रजिस्टर लेकर डीलर का पति फरार हो गया। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में यह भी कहा है कि जब आस पास के कई लोगों से पूछताछ की गयी तो डीलर के विरूद्ध कई आरोप सामने उभर कर आये। जांच के क्रम में ग्रामीणों ने कहा कि डीलर लाभुकों को समय पर अनाज व तेल नहीं देते हैं। जब कभी लाभुकों को समान दिया जाता है तो उसमें काफी कटौती की जाती है और जबरन प्रति किलो 4 रूपये से 6 रूपये अधिक लेते हैं।
वहीं जब्त टै्रक्टर पर 50 क्विंटल 32 किलो गेहूं पाया गया। जो डीलर द्वारा कमलू मंडल के यहां कालाबाजार में बेचने के लिए जमा किया गया था।

योग गुरू के आगमन को लेकर उत्साह

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: भारत स्वाभिमान यात्रा पर निकले योग गुरू बाबा रामदेव के गुरूवार को अपराह्न फारबिसगंज आगमन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। सभी इस बात को जानने में उत्सुक है कि यहां योग के कौन कौन से गुण लोगों को सिखायेंगे। सभी की हसरत है कि बाबा रामदेव के बताये गये योग प्रक्रिया एवं प्राणायाम और कपालभाती के द्वारा स्वस्थ जीवन जीने के उपाय क्या है।
इधर स्थानीय द्विजदेनी उच्च विद्यालय मैदान में योग गुरू बाबा रामदेव के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी पतंजलि योग समिति के प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास के नेतृत्व में पूरी कर ली गयी है। शहरी तथा आसपास के क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार पूरे दमखम के साथ की गयी।
मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा को सुनने हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के सदस्य अपने निर्धारित कार्यो को सुचारू रूप से निर्वाह कर रहे है। जबकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था किये जाने की जानकारी भी श्री वर्मा ने दी। बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस दीर्घा की भी व्यवस्था की गयी है।

2020 तक ब्रह्मांड में सर्वोच्च होगा भारत: बाबा रामदेव

रानीगंज (अररिया),जाप्र: योग गुरू बाबा रामदेव ने लोगों से नशा मुक्त व रोग मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि 2020 तक भारत ब्रह्मांड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से व्यसन छोड़ने व अच्छी बातों को अपनाने की अपील की। योग गुरू बाबा रामदेव बुधवार की संध्या अररिया आने के क्रम में रानीगंज में श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उपस्थित हजारों लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
बाबा रामदेव त्रिवेणीगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर सड़क मार्ग से अररिया लौट रहे थे। श्रद्धालुओं के आग्रह पर वे करीब 15-20 मिनट के लिए रानीगंज में रूके और अपने वाहन पर ही खड़े होकर लोगों को संबोधित किया।
बाबा ने लोगों से नशा छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज अच्छे दिन आये हैं इसलिए बुरी आदतों को छोड़ें। उन्होंने लोगो को प्रतिज्ञा दिलायी कि वे अच्छी आदतों को अपनायेंगे। योगगुरु ने कहा कि 2015 तक भारत बदलेगा तथा एक बार फिर विश्व का मार्ग दर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि जब गरीब किसान व भूमिहीनों को स्वाभिमान के साथ हक मिलेगा तो हमारा भारत समृद्ध होगा। उन्होंने पशु पक्षियों व पेड़ पौधों की रक्षा का वचन भी लोगों से लिया तथा कहा कि ये सब हमारी सुरक्षा के लिए हैं।
बाबा ने कहा कि रोग मुक्ति से ही हमें मंजिल मिलेगी। उन्होंने लोगों से शरीर, मन व बुद्धि को शुद्ध रखने की अपील की। बाबा ने अपना संबोधन भारत माता की जय व बंदे मातरम् के साथ समाप्त किया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बाक्स के लिये
बाबा रामदेव पहुंचे अररिया
अररिया, संसू: जिला मुख्यालय सहित फारबिसगंज व सीमापार नेपाल के विराटनगर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को ले योग ऋषि बाबा रामदेव बुधवार की देर शाम अररिया पहुंचे। अररिया में वे आश्रम रोड स्थित सहारा के प्रेक्षागृह में विश्राम कर रहे हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त बाबा रामदेव के अररिया आगमन को ले सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

भूवि विवाद को लेकर मारपीट, दो जख्मी

कुर्साकांटा(अररिया),निसं: जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में सोनामनी थाना क्षेत्र के रजौला गांव में दो व्यक्ति जख्मी हो गये। इस घटना को लेकर कुर्साकांटा थाना में चार व्यक्तियों के विरूद्ध थानाकांड संख्या 137/10 दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को प्रखंड के रजौला निवासी जीवानंद साह संध्या सात बजे सुंदरीमंठ से अपने घर रजौला लौट रहा था कि रजौला चौक के निकट उसी गांव के दीपचंद साह, योगेन्द्रस प्र. साह, राजेन्द्र प्र. साह एवं सम्पत साह ने हथियार के साथ उनके साथ मारपीट किया। जिसमें आवेदक जीवानंद साह का पुत्र अशोक साह एवं पत्‍‌नी मानो देवी घायल हो गयी। आवेदक के अनुसार उक्त अभियुक्त रंगदारी मांगने लगता तथा विरोध करने पर हथियार से मारपीट किया। जिसमें उनका पुत्र और पत्‍‌नी घायल हो गया। जिसका इलाज कुर्साकांटा पीएचसी में किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

गवाही देने गयी महिला का शव मिला

नरपतगंज(अररिया),जाटी: सुपौल न्यायालय में चल रहे पुत्र की हत्या के एक मामले की पैरवी में गयी भीमपुर की चंपा देवी का शव 14 दिन बाद मंगलवार को नरपतगंज प्रखंड के राजगंज स्थित सुरसर बांध के नीचे पाया गया है। शव मिलने के 36 घंटे तक अररिया एवं सुपौल पुलिस थाना क्षेत्र का नक्शा खंगालने में लगी रही। अंत में अररिया पुलिस ने बुधवार को शव को उठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 24 नवंबर को चंपा देवी अपने पुत्र की हत्या के केस की पैरवी के लिए घर से निकली थी। न्यायालय में केस की तारीख 25 नवंबर को था। लेकिन उनका शव 14 दिन बाद सुरसर बांध के पास पाया गया।
बताया जा रहा है कि सुपौल जिला के भीमपुर निवासी राधा मोहन सिंह ने दो शादियां की थी। पहली पत्‍‌नी चंपा देवी का पुत्र अम्बिका सिंह की हत्या वर्ष 2008 में जहर खिलाकर कर दी गयी थी। हत्या के बाद चंपा देवी ने अपने पति एवं गोतनी सुचिता देवी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसी केस की पैरवी में वह सुपौल के लिए बिदा हुई थी लेकिन वापस उसका शव ही पहुंचा।

होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को नोटिस

फारबिसगंज(अररिया),जासं: नगर परिषद क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ नप प्रशासन ने राशि वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डो के मकान मालिकों पर लाखों रूपये होल्डिंग टैक्स बकाया है। इधर, टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ नगर परिषद के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। अगले पंद्रह दिनों के भीतर बकाया राशि भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाला जायेगा। इसके अलावा बकायेदारों का खाता भी सील कराने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ राशि जमा कराने हेतु नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 58 के तहत राशि जमा नहीं करने पर बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंटी निकाला जायेगा। बकायेदारों का बैंक खाता सील करने के लिये भी बैंकों को लिखा जायेगा। कई वार्डो में हजारों रूपये कर नगर परिषद का बकाया है जिसकी वसूली के लिए नप प्रशासन ने विभागीय निर्देश के आलोक में अभियान चलाया है।

मजदूरों ने की पारिश्रमिक नहीं देने की शिकायत

फारबिसगंज (अररिया), जासं.: मनरेगा के तहत किये गये कार्य की पारिश्रमिक का सही भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए फारबिगंज प्रखंड के औराही पश्चिमी पंचायत में दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को एसडीओ को आवेदन प्रेषित किया है। जॉब कार्डधारी मजदूरों का आरोप था कि पंचायत रोजगार सेवक द्वारा मजदूरों की राशि का भुगतान सही तरीके से नहीं की जाती है। महीना बीत जाने के बाद मिट्टी की मापी की जाती है। मजदूरों ने एसडीओ को प्रेषित आवेदन में किये गये कार्य का स्थल जांच करवाने की मांग की है। इधर पंचायत रोजगार सेवक विजय कुमार ने उनके ऊपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है। जबकि दिये गये आवेदन में विसो ऋषिदेव, जयराम ऋषिदेव, भागवत ऋषिे, गोविन मरांडी, सकुंतला देवी, संजना देवी, तासी देवी, लुघिया देवी, कुलदीप,, गजेन्द्र, मिलिया देवी सहित अन्य मनरेगा मजदूरों के हस्ताक्षर शामिल हैं।

बाढ़ व कटान से विद्यालय का अस्तित्व खतरे में

सिकटी(अररिया),संसू: बाढ़ एवं कटान की समस्या से प्रखंड के कई विद्यालय का अस्तित्व जहां खतरे में है। वहीं बाढ़ के समय में आवागमन की असुविधा से कई विद्यालयों में पठन पाठन कार्य महीनों से प्रभावित रहता है। विदित हो कि सिकटी प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग से होकर बहने वाली बकरा एवं नूना नदी तांडव हर वर्ष अपना निशान छोड़ जाती है। अब तक बकरा नदी के कटान से मध्य विद्यालय तीरा, प्रा.वि. पड़रिया, प्रा. वि. नेमुआ मुसहरी के भवन नदी के गर्भ में समा चुके है। इनमें से सबसे खराब हालत प्रा.वि. पड़रिया की बनी है। जिसके भवन तो पूरी तरह नदी के चपेट में है। वहीं प्रा.वि. नेमुआ को विस्थापित कर नदी से दूर नया स्वरूप दिया गया है। इनके अलावा पड़रिया पंचायत के मध्य विद्यालय कचना, प्रा.वि. औलाबाड़ी नवसृजित प्रा.वि. बगुलाडांगी में हर वर्ष नूना नदी के बाढ़ का पानी प्रवेश करता है तथा इन विद्यालयों तक पहुंच पथ खंडित होने से बच्चों का बाढ़ के समय स्कूल जाना बाधित होता रहता है।

रेलकर्मियों के साथ यात्री भी असुरक्षित

फारबिसगंज(अररिया),जासं: फारबिसगंज रेलवे स्टेशन अपराधियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। रेलवे सुरक्षा एजेंसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल परमेश्वर सिंह पर मंगलवार की अहले सुबह हुई जानलेवा हमला तथा रेलवे अधिकारी के घर हुई चोरी की घटनाओं ने रेल यात्रियों से लेकर रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को ले सवाल खड़े कर दिये हैं। जब रेलवे के सुरक्षा कर्मी ही स्टेशन पर महफूज नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। रेलवे कालोनी स्थित क्वार्टरों में निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। प्लेटफार्म पर आये दिन पाकेटमारी व अन्य आपराधिक घटनाएं होती रहती है लेकिन रेल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है। लोगों के अनुसार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग स्थित प्लेटफार्म संख्या तीन व चार तथा गोदाम वाले भाग अपराधियों की शरण स्थली बन चुकी है। अपराधी यहां रात के अंधेरे में छोटी बड़ी वारदातों की योजनाएं बनाते हैं। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल परमेश्वर सिंह पर हमले के बाबत जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने फारबिसगंज स्टेशन पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर कटिहार डीएसआरपी सत्यदेव पांडे ने दूरभाष पर बताया कि अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है।

Tuesday, December 7, 2010

पुल का निर्माण नहीं होने से आवागमन में परेशानी

भरगामा(अररिया),जाप्र: भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत स्थित बरमोतरा घाट के समीप विलेनिया नदी पर पुल निर्माण का कार्य नहीं होने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रह रहा है। बताया जाता है कि ग्रामीणों के सहयोग से हाल में विकल्प के रूप में चचरी की व्यवस्था की गयी किंतु समय समय पर देखभाव व अन्य कारणों से यह चचरी भी ध्वस्त हो गयी। लिहाजा नदी तैरकर लोगों को जाना पड़ता है।
बताया जाता है कि कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव द्वारा एक येाजना भी पारित की गयी किंतु अज्ञात कारणों से योजना भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिससे पुल निर्माण वर्षो बाद भी संभव नहीं हो सका।
उक्त पुल बेलसरा, परियारी आदि कई गांव को हिंगवा, बारमोतरा समेत बनमनखी से जोड़ती है। यही कारण है कि इन रास्तों पर परिचालन के लिए पुल निर्माण को अहम माना जा रहा है। ग्रामीणों में उदित ना. मिश्र, नमोनाथ मिश्र, भगवान मिश्र, जितेन्द्र साह, योगेन्द्र मंडल सहित क्षेत्र की मुखिया संगीता देवी आदि ने प्रतिनिधियों व प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की है।