Saturday, May 19, 2012

शोर-शराबे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न



कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह की अध्यक्षता आहूत बैठक में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहे।
जानकारी अनुसार बैठक में मनरेगा, बाढ़, ओलावृष्टि, शिक्षा एवं आंगनबाड़ी संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जमकर बवाल काटा। जनप्रतिनिधियों ने पंद्रह सौ रुपये अग्रिम राशि लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार राशि निर्गत करने, बीईओ द्वारा पैसे लेकर शिक्षकों का मनमाफिक विद्यालयों में प्रतिनियोजन करने, मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मजदूरों के अभाव का मामला उठाया। मौके पर बीईओ इश्तियाक अली अंसारी, उर्फ प्रमुख अख्तरी बेगम, पीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, मुखिया मनोज सिंह, अरुण कुमार यादव, जावेद आलम, बालकृष्ण सिंह, मुश्तियाक अली, विरेन्द्र दास, वासुदेव समति मनोज झा, चयनलता देवी, श्याम मंडल, उमेश विश्वास, मीरा देवी, ललन झा आदि अनेक लोग मौजूद थे।

गायत्री महायज्ञ शुरू

कुर्साकांटा : प्रखंड के बलचंदा गांव में शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मंगलवार से तीन दिवसीय नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञ के प्रथम दिन 351 महिलाओं द्वारा शोभा कलश यात्रा निकाल यज्ञ शुरुआत की गई। नए परिधानों में महिलाएं विभिन्न टोला मोहल्ला होते पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। पंडित धर्मानंद झा ने यज्ञ स्थल पर लोगों को गायत्री महात्मा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तीन दिवसीय महायज्ञ में दूर-दराज के लोग काफी संख्या में जमा हो रहे हैं। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, मुखिया वासुदेव सिंह, बालकृष्ण सिंह के अलावे आयोजक रूप में विष्णुदेव लाल दास, रूपेश वर्मा, राजेश साह आदि अनेक लोग मौजूद थे।

विकलांग जुबैदा जगा रही शिक्षा की अलख



अररिया : एक हादसे में अपाहिज हुई जुबैदा उर्फ बुचिया जगा रही है बच्चों में शिक्षा की अलख। हालांकि गरीबी का दंश झेल रही बुचिया अब जिंदगी से हारने लगी है। बेसहारा जुबैदा अब मौत को गले लगाना चाहती है। बिस्तर पर लेटी नम आंखों से कभी अल्लाह को याद करती है तो कभी परिजनों से मौत की मांग करती है। लेकिन बदनसीब और बेसहारा जुबैदा को न तो इच्छा मृत्यु मिल रही है और न ही कोई मसीहा उसे जीवनदान देने के लिए आगे आ रहा है। अररिया शहर के आजाद नगर मुहल्ला वार्ड नंबर 19 की 26 वर्षीय मिडिल पास जुबैदा जिंदगी की जंग हारने लगी है। उसके नसीब में न तो मां की ममता का छांव और न ही सर पर हाथ फेरने वाला पिता मौजूद है। भाई का बोझ बनकर अब वह जिंदा नहीं रहना चाहती। नन्हीं सी प्यारी सी अपनी मां बाप की दुलारी जुबैदा अन्य बच्चियों की तरह ही कभी नटखट, चंचल और शोख थी। वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आसमान की बुलंदियां छूना चाहती थी, लेकिन कुछ साल पहले एक मनहुस दिन उसके जीवन के सारे अरमान और सपने चकनाचूर हो गये। उस दिन एक दिन अपने टूटे हुए झोपड़ी में सोयी थी कि अचानक घर का छप्पर व धरन टूटकर उसके बदन पर गिर गया जिसमें उसकी कमर की हड्डी टूट गयी। इस घटना के बाद आज तक वह उठकर नहीं बैठ पायी। इसी दौरान उसके माता पिता की मौत हो गयी। गरीब भाई उसे लेकर दिल्ली तक उसे लेकर गया लेकिन वहां से भी वह निराश होकर लौट आया। विकलांग जुबैदा अपनी जिंदगी गुजारने के लिए शिक्षा का अलख जगाने को ठानी और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। बिस्तर पर लेटी-लेटी वह बच्चों को टयूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करती है। आज जुबैदा के आंखों में अरमानों एवं सपनों की जगह आंसू है। चंचल शोख जुबैदा मानव जिंदा बुत बनी हुई है। उसे किसी मसीहा की तलाश है। जो इसकी तकदीर बदल सके।

आवास से मोटर साइकिल चोरी


फारबिसगंज(अररिया) : शहर के वार्ड संख्या दो बंगाली टोला में गुरुवार की संध्या लोकेश्वर लाल दास के आवास के सामने से सुल्तान पोखर निवासी भोला प्रसाद दास की हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल बीआर 38 बी/4118 की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। इस संबंध में पीड़ित श्री दास ने फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 179/12 दर्ज करायी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
फारबिसगंज: सरयू मिश्र संगीत महाविद्यालय फारबिसगंज के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को बड़ा शिवालय स्थित कालेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह जानकारी कालेज की सचिव इंदिरा मिश्रा ने देते हुए बताया कि महाविद्यालय का स्थानांतरण नये भवन में किया जायेगा।

संविधान में अधिकार को लेकर मधेशी आंदोलित


कुर्साकांटा (अररिया) : पड़ोसी देश नेपाल में संविधान निर्माण की विधि जैसे-जैसे निकट आती जा रही है वैसे-वैसे संविधान में अपने अधिकार को सुनिश्चित करवाने के लिए बंद और प्रदर्शन का दौर जारी है। इसको लेकर नेपाल में लगातार बंद और प्रदर्शन से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
इस संबंध में नेपाल मधेशी जनाधिकार फोरम मोरंग जिला रंगेली के संयुक्त बयान जारी कर कहा कि नेपाल में सदियों से मधेशियों का हक व अधिकारों का हनन होता रहा है। सरकार द्वारा मधेशियों के हक को नजर अंदाज किया जा रहा है। इसे मधेशी जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। संविधान में अधिकारों को समाहित करने समग्र मधेश एक स्वायत्त प्रदेश घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन हो रहा है। सरकार संविधान में जब तक समग्र मधेश एक स्वायत प्रदेश घोषित नहीं कर देती है आंदोलन चलता रहेगा। आंदोलन के तहत मधेशियों ने मोरंग जिले के कटहरी, नया बाजार, कर्सिया, बैतौना, रंगेली, मोरंग, डैनियां, दर्वेशा आदि सीमावर्ती क्षेत्र में हड़ताल के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मालवाहक एवं यात्री वाहनों का आवागमन ठप्प है।

दो वर्षो के बाद भी नहीं बना थपकोल-ललिया मार्ग

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के गिरदा पंचायत अन्तर्गत थपकोल चौक से ललिया परमानपुर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी अब तक अधूरा है। बड़े-बडे़ रोड़े, उड़ते धूल ने ग्रामीणों का चलना मुश्किल कर दिया है। चार पहिया वाहन तो क्या दो पहिया वाहनों का भी चलना इस मार्ग पर कठिन है। पैदल चलने वाले दर्जनों लोगों के पैर अबतक घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जो गिट्टी बिछाये गये थे वह भी जगह जगह गढ्डों में तब्दील हो रहे हैं। गिरदा, दर्शना,ललिया,परमानपुर,करोहबना, बनमोतर,थपकोल, आदि गांव के हजारों लोगों के प्रखंड व जिला मुख्यालय आने जाने का एकमात्र रास्ता है। गिरदा पंचायत की मुखिया आमना रवातून, अब्दुल मन्नान ,पूर्व पंसस तबरेज आलम आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीण काफी खुश थे लेकिन अब सड़क क ी बदहाली देख लोग निराश हैं। लोगों को डर है कहीं सड़क इसी अवस्था में तो नहीं रह जाएगी।

हादसे में घायलों व परिजन से मिलते विधायक सरफराज


अररिया : विधायक सरफराज आलम ने गुरुवार को बेलवा पुल के निकट सड़क दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा तथा मामले की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की समुचित देखभाल करने को कहा।
उन्होंने दुर्घटना में मृत महिला के परिजनों से भी मुलाकात की और सरकार व प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा व घायलों लोगों के सरकारी खर्च पर इलाज करने की मांग की। विदित हो कि हादसे में पीड़ित अधिकांश लोग उनके ही चुनाव क्षेत्र के जोगेंदर गांव के हैं।

पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानी

रेणुग्राम : फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत अंतर्गत कमता-बलियाडीह गांव जाने वाली कच्ची सड़क में बभनडोभ धार में पुल नही रहने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर पूर्व की दिशा में अवस्थित कमता बलियाडीह में वैसे तो कई मूलभूत समस्याएं है। परंतु आरसीसी पुल बन जाने से इलाके की तस्वीर बदल सकती है। ग्रामीण अजय मंडल, अरुण थंदार, मनोज मंडल, अनिल थंदार, हरि मंडल आदि ने बताया कि सूखे के समय में तो लोग किसी तरह आवाजाही कर लेते हैं लेकिन बरसात में पानी के जमा हो जाने से यातायात में कठिनाई उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ने सांसद से आरसीसी पुल निर्माण किए जाने की मांग की है।

यज्ञ का समापन

पलासी : प्रखंड के नकटाखुर्द पंचायत अंतर्गत नकटाकला गांव में 108 घंटे के महाविष्णु यज्ञ का समापन बुधवार को किया गया। जिसमें भगवान विष्णु, शिव, गणेश जी, नरसिंह अवतार, राधा कृष्ण भगवती सहित विभिन्न देवी-देवताओं की करीब चार दर्जन से अधिक प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी। 108 घंटे के महाविष्णु यज्ञ को रामधुन संकीर्तन के साथ सफल बनाने में नकटाकला, गुड़गांव, बधुवाटोली, बुद्धि नकटाखुर्द सहित अन्य कीर्तन मंडलियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। वहीं इस महाविष्णु यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही।

अग्निकांडमें पांच घर राख, हजारों की संपत्ति राख


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड में बुधवार की देर संध्या अचानक आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये। इस घटना में मवेशी सहित हजारों की संपत्ति राख हो गई।
जानकारी अनुसार बौसी चौक में बुधवार करीब दस बजे रात्रि अरविंद मंडल के चाय दुकान में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी। दुकान में रखे सिलेंडर विस्फोट कर गया। इस घटना में अनिल गुप्ता और सुधीर गुप्ता के घर भी जलकर राख हो गया। जिसमें अनिल गुप्ता की एक गाय झुलस गयी तथा तीन बकरे की मौत झुलसने से घटनास्थल पर हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी ओर मझुआ पूरब पंचायत में दिनेश टुडडू की झोपड़ी में आग लग गयी। जिसमें दो झोपड़िया जल गये। दिनेश टुड्डू ने कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

कोरम पूरा नही होने पर समिति की बैठक स्थगित

बसैटी (अररिया) : इन दिनों रानीगंज प्रखंड की राजनीति गरम है। प्रमुख-उप प्रमुख के बीच के गुटबाजी के कारण बुधवार को निर्धारित पंचायत समिति की बैठक कोरम पूरी नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गयी। जिस कारण पंचायत समिति के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख व उपप्रमुख के बीच के झगड़े से प्रखंड का विकास बाधित है। जबकि 13वीं वित्त एवं बीआरजीएफ योजना के खाते में लंबे समय से राशि पड़ी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख नीलम देवी एवं उप प्रमुख उमेश मिश्र बैठक की अध्यक्षता के लिये मरा मारी कर रहे हैं। इन दो के बीच की आपसी जंग में पहली पसंस की बैठक 15 मई 11 में पारित पंचायतों में शौचालय, सड़क, कलभट, सूचना केन्द्र के स्वीकृति के बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हो पायी है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि कोरम पूरा करने के लिए 50 फीसदी समिति सदस्यों को बैठक उपस्थित रहना अनिवार्य है। कोरम पूरा नही होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी।

आशा कार्यकत्र्ताओं की बैठक

पलासी : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में गुरुवार को आशा दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डा. इकबाल हुसैन ने की। बैठक में मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, काली खांसी, टेटनस, धनुष टंकार, खसरा, सुरक्षित प्रसव करवाने, डायरिया आदि के संबंध में चिकित्सक द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी आशा कार्यकर्ताओं का दी गयी। मौके पर बालेश्वर यादव, बीएमसी मसरूर आलम, निरंजन कुमार यादव आदि मौजूद थे।

अगलगी से आठ घर जले, पांच लाख की क्षति


कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड के लैलोखर पंचायत के गरैया वार्ड नंबर 13 में बुधवार की रात आग लगने से पांच परिवार के नौ घर जलकर राख हो गये। इस घटना में पांच मवेशी व दर्जनों मुर्गा-मुर्गी के भी मरने की सूचना है। इस घटना में पांच लाख की क्षति होने का अनुमान है। एसएसबी 24 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक अजय यादव सहित उनके जवानों व ग्रामीण के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
पीड़ितों में मो. इसराइल, मो. आजाद, मो. हबीद, मो. खुर्शीद, मो. मुर्शीद आदि शामिल हैं। वहीं मो. इसराइल के घर में रखा 40 हजार नकदी रूपये जलकर नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, अलाउद्दीन, मो. इन्नुस, मो. मजहर, शाइस्ता अंजुम तथा कुआड़ी ओपी अध्यक्ष केपी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को दिलासा दिया।

खुले आसमान के नीचे रह रहे अग्निपीड़ित


पलासी (अररिया) : प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत श्रीपूर टोला में मंगलवार को अग्निकांड के पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। 24 घंटे बीत जाने के पश्चात भी अबतक अग्निपीड़ितों को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है। इस बाबत अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के पश्चात तत्काल राहत सामग्री वितरण करवायी जाएगी।
गौरतलब हो कि मंगलवार अपराह्न प्रखंड के चहटपुर पंचायत के श्रीपुर टोला में शादी को लेकर बच्चों द्वारा फोड़े गये पटाखों की चिंगारी से हुई अग्निकांड की घटना में चार दर्जन से अधिक घर जल गये थे। अग्निशामन दस्ता द्वारा किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया था। जबकि बुधवार को अनवारूल की पुत्री इसरत की शादी होने वाली थी। इस बात पीड़ित ने बताया कि निकाह का दिन तय था इसलिए अब यह शादी उनके मोहनियां गांव के रिश्तेदार के यहां ही निकाह संपन्न कराया जायेगा। अल्लाह को यही मंजूर था तो इसमें कोई क्या कर सकता है। जबकि शादी को लेकर हमारी सारी तैयारी पूरी थी। किंतु सबकुछ आग की भेंट चढ़ गयी। रिश्तेदारों के काफी कहने पर दूसरी जगह निकाह पढ़वाना पड़ रहा है।

सड़क हादसे में महिला की मौत, सोलह घायल


अररिया : अररिया जीरोमाइल के निकट बेलवा पुल के पास गुरुवार को एक सवारी गाड़ी व एवं टेम्पो की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी। जबकि इस हादसे में सोलह यात्री घायल हो गये। बुरी तरह घायल आधा दर्जन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक सवारी गाड़ी आधा दर्जन से अधिक सवारी को लेकर अररिया की ओर आ रही थी। वहीं सवारी से भरा एक टेम्पो जोकीहाट जा रही थी। जैसे ही दोनों गाड़िया बेलवा पुल के पास पहुंची कि दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टेम्पो के परखचे उड़ गये तथा सवारी गाड़ी भी पलटी खा गयी। जिससे दोनों गाड़ियों पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार एवं एसडीपीओ मो. कासिम पहुंचे। दोनों ही अधिकारियों के निर्देश पर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जबकि इस हादसे में भंसिया गांव की रहने वाली 25 वर्षीय निशात की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि 16 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में तनवीर कुदेससा, माहरूफ, फरजाना समेत छह की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सवारी गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया है।
घायलों में नसीबन, कुलसुम, रहमती, शाहिद, संतोष कुमार, बबलू, अकबरी, मतीउर्रहमान, गीता देवी, हामिद, मैकु एवं हबीबा शामिल हैं।

प्रत्याशियों ने आयोग से की पुनर्मतदान की गुहार


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद वार्ड संख्या में 23 के तीन प्रत्याशियों ने राज्य निर्वाचन आयोग पटना को आवेदन देकर विलोपन सूची के मतदाताओं द्वारा अवैध मतदान का आरोप लगाते हुए इसकी जांच व पुनर्मतदान की गुहार लगाई है।
वार्ड संख्या 23 के चार में से तीन प्रत्याशी मरियम खातुन, मोती उर्र रहमान एवं रूप नारायण साह ने आयोग को अलग-अलग फैक्स से अवगत कराया है कि वार्ड संख्या 23 के मतदान केन्द्र स्थान दस आना कचहरी बूथ संख्या 23/1 (33) में कुल वैध मतदाताओं की संख्या 846 है तथा विलोपन सूची के मतदाताओं की संख्या 370 है और विलोपन सूची के मतदाताओं के नाम के बगल में वार्ड संख्या 22 तथा मतदान केन्द्र प्रावि कचहरी स्कूल दर्ज है। प्रत्याशियों का आरोप है कि विलोपन सूची के बड़ी संख्या के मतदाताओं ने वार्ड संख्या 233 के मतदान केन्द्र पर मतदान किया। जो कि अवैध एवं फर्जी मतदान है।
उपरोक्त तथ्य के आलोक में उक्त तीनों प्रत्याशियों ने इस केन्द्र पर दोबारा मतदान की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अररिया की भी प्रेषित किया है।

विलोपित सूची से मतदान को लेकर विवाद


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 23 के मतदान केन्द्र संख्या 33 में उस वक्त हंगामेदार स्थिति उत्पन्न हो गई जब इस वार्ड के वोटर लिस्ट से विलोपित किए गए कई मतदाताओं ने अपना वोट गिराया। बाद में उम्मीदवारों द्वारा इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी को किए जाने के उपरांत विलोपित सूची के मतदाताओं को मतदान से रोक दिया गया। लेकिन तब तक विलोपित सूची के करीब 34 मतदाताओं ने मतदान कर दिया था। जिसे लेकर इस वार्ड के अधिकांश प्रत्याशियों में आक्रोश व्याप्त है और वे पुनर्मतदान की मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्यालय द्वारा वार्ड संख्या 23 के प्रत्याशियों को वोटर लिस्ट की जो सूची उपलब्ध कराई गई थी उसमें कुल 1216 मतदाताओं के नाम है जिनमें से कुल 370 मतदाताओं के नाम विलोपित कर उन्हें वार्ड संख्या 22 के मतदाता सूची में शामिल किया गया हैं। यानी वार्ड संख्या 23 के कुल वैध मतदाताओं की संख्या 846 ही बनती है। लेकिन गुरुवार को चुनाव के दिन दोपहर बाद विलोपन सूची के कई मतदाता बूथ संख्या 33 में आकर वोट गिराने लगे तो प्रत्याशियों ने इसका विरोध किया तो हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि तबतक करीब 34 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। जबकि प्रत्याशियों को आरोप है कि इसमें से कई मतदाता ऐसे भी थे जिन्होंने वार्ड संख्या 22 में भी मतदान किया है। प्रत्याशी व निवर्तमान पार्षद मोतीउर्ररहमान, मरियम खातुन और रूप नारायण साह इस केन्द्र पर पुनर्मतदान की मांग कर रहे हैं। जबकि चौथे प्रत्याशी मो. इद्रीस अंसारी का मानना है कि यह पोलिंग एजेंटों को देखना चाहिए या कि वोटर किस वार्ड के हैं या फिर उनका नाम विलोपन सूची में हैं या नही।
बाद में मतदान केन्द्र पर पहुंचे जोनल मैजिस्ट्रेट सह वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कुमार दास ने बताया कि मतदान के दौरान जो गड़बड़ी हुई है उसकी जानकारी एसडीओ सह अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह एवं निर्वाचन पदाधिकारी जफर रकीब को की जायेगी और इसका निबटारा वे ही करेंगे।

महादलितों के लिए दो अलग बूथ

फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के दो मलिन बस्तियों में दो बूथ बनाये गये थे। महादलित मतदाताओं की सुविधा के लिए उनके टोले में बनाये गए दोनों बूथों में सामान्य कोटे के वोटरों का नाम नही रखा गया। इसमें वार्ड संख्या सात के अस्पताल रोड स्थित मलिन बस्ती में बूथ संख्या 3/7 तथा वार्ड संख्या नौ रेलवे लाइन के समीप स्थित मलिन बस्ती में बूथ संख्या 3/9 शामिल है। इन बूथों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।

नप चुनावों में दिखा मेले जैसा उत्साह


अररिया : लोकतंत्र के महापर्व का एक और अध्याय पूरा हो गया। गुरुवार को बड़ी संख्या में शहरवासी आगामी पांच साल के लिए अपने जन प्रतिनिधियों का निर्वाचन करने अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
अररिया जिला विभिन्न त्यौहारों के मौके पर लगने वाले अपने मेलों के लिए चर्चित रहा है। यहां के लोग मेलों में शिरकत कर बेहद प्रसन्न होते हैं। गुरुवार को वोटरों के चेहरे पर एक बार फिर यही खुशी नजर आयी। यह शायद सदियों पुराने मेला मानसिकता का प्रकटीकरण था।
सुबह से ही रंग बिरंगे कपड़ों सजे स्त्री पुरुष मतदान केंद्रों तक पहुंचने प्रारंभ हो गये तथा प्रसन्नता पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यद्यपि चुनाव को लेकर दुकानें आम तौर पर बंद रहीं, लेकिन लोग मतदान केंद्रों तक हंसी खुशी पहुंचे और वोट डालने के बाद घरों को वापस लौट गये।

दिन भर दौड़ती रही पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां


अररिया : चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आया। सड़कों पर सुबह से ही पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां दौड़ने लगी। दुपहिया वाहनों का चलना प्रतिबंधित किया गया था। इस प्रतिबंध का पालन हालांकि नहीं हुआ, इसका उल्लंघन करने वाले दंडित भी हुए। पुलिस ने अररिया में 25 दुपहिया वाहनों को जब्त कर लिया।
चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह फूलप्रूफ बनाने के लिए जिलाधिकारी एम सरवरणन, एसपी शिवंदीप लांडे, एसडीओ डा.विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह, अनि ब्रजेश पाठक, अनि श्वेता सिंहा आदि लगातार गश्ती करते दिखे।

पीठासीन अधिकारी की मनमानी से घंटों मतदान से वंचित रहे वोटर


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ में पीठासीन पदाधिकारी की लापरवाही तथा मनमाने पूर्ण रवैया के कारण वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं को करीब चार घंटों तक मतदान करने से रोक दिया गया। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मतदाताओं को सूची में नाम नही रहने की बात कहकर रोकने पर आक्रोश पनपने लगा। मामले की सूचना जिलाधिकारी एम सरवणन को दी गई। इसके बाद कंट्रोल रूम के अधिकारी नूनूलाल चौधरी ने डीएम के दिशा-निर्देश पर वार्ड सं. नौ के बूथ पर समस्या का समाधान किया तथा वंचित वोटर मतदान कर पाये।
नूनू लाल चौधरी ने बताया कि करीब 111 वोटरों की सूची बूथ संख्या 2/9 पर उपलब्ध थी। लेकिन पीठासीन पदाधिकारी की नासमझी के कारण मामला उलझ गया। पीठासीन पदाधिकारी ने पहले इन मतदाताओं के नामों की सूची उनके बूथ पर उपलब्ध नही होने की बात कहते हुए वोट डालने से रोक दिया गया। इस वार्ड में एक महादलित टोला का बूथ समेत कुल तीन बूथ बनाये गये थे। वार्ड नौ में कुल 1896 मतदाताओं का सूची बनी हुई थी। जिसमें से करीब एक सौ ग्यारह मतदाताओं के नामों की सूची नही रहने की बात पीठासीन पदाधिकारी द्वारा कही जा रही है। चार घंटे तक वोट रोकने से आक्रोशित मतदाता अरुण मेहता, अशोक मेहता, विनोद मेहता, शंभू मेहता, राभा देवी, संगीता देवी, सुचिता देवी, जयप्रकाश ठाकुर, शंकर मेहता, सबिता देवी सहित दर्जनों मतदाताओं ने मतदान करने से घंटों रोके जाने पर इसे साजिश बनाते हुए आक्रोश व्यक्त किया।

सड़कों पर दिखी आम चुनावों जैसी सुरक्षा

अररिया : हूं हूं सायरन बजाती सड़कों पर दौड़ रही बख्तरबंद गाड़ियां व बुलेटप्रुफ जैकेट तथा हेलमेट में मुस्तैद जवान। गश्त करते पुलिस अधिकारी। हर बूथ पर पुलिस व होमगार्ड के जवान व चौकीदार, गश्तीदल दंडाधिकारी, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी, ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल और सबसे बढ़ कर लगातार मोबाइल पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे। यह परिदृश्य नगर निकाय चुनाव के दौरान हुई सुरक्षा व्यवस्था का है। ऐसे में भला कोई परिंदा भी पर कैसे मारता। हुआ भी यही। ऐसी सुरक्षा व्यवस्था शायद पहली बार की गयी।

बोगस वोटरों ने भी किए अपने हाथ साफ


अररिया : नगर परिषद चुनाव में विभिन्न बूथों पर बोगस वोटर अपना हाथ साफ करने से नही चूके। शहर के दो वार्डो में प्रशासन ने दो ऐसे लोगों को पकड़ा जो फर्जी वोटर आईकार्ड के सहारे वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। बोगस वोटरों की जब तक पोल खुलती, उससे पहले ही वे बूथ से नौ-दो ग्यारह हो जाते।
बोगस वोटिंग की शिकायत कई दूसरे बूथों पर भी सुनने को मिली। वार्ड संख्या 26 के माता स्थान स्थित बूथ पर मुस्तरी खातुन पति जाहिद हुसैन करीब एक घंटा तक कतार में खड़ा रहने के बाद मतदान कर्मियों तक जैसे हीं पहुंचे वैसे उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर किसी ने वोट गिरा दिया है। बोगस वोट की सूचना मिलते ही मुस्तरी जल भुन सी गयी।
एसडीओ डा.विनोद कुमार ने बताया कि वार्ड 17 में एक व्यक्ति को फर्जी आई कार्ड की मदद से वोट डालते पकड़ा गया। ऐसी शिकायत कई अन्य बूथों से भी मिली है।

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान


अररिया : इस बार के नगर निकाय चुनाव का निर्णायकअध्याय गुरुवार की शाम पूरा हो गया। अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच साठ प्रतिशत लोगों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान दहशत व तनाव लगभग गायब रहा और मतहरण जैसी शिकायतें सुनने को नहीं मिली। इस दौरान डीएम एम सरवणन व एसपी शिवदीप लांडे सड़कों पर गश्त लगाते दिखे।
अररिया में 29 में से 28 वार्ड के मतदाताओं ने अपने वोट डाले। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग साठ प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में वोटर अपने-अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचने लगे और मिनटों में ही लंबी लाइनें लग गयी। शिवपुरी, कालीबाजार, भगत टोला, इस्लामनगर, ककोड़वा, आजाद नगर, कोसी कालोनी, ओमनगर आश्रम मुहल्ला, खरैहिया बस्ती आदि जगहों पर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया।
वहीं, अररिया आरएस में भी बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने निकले।

जिले में चल रहा दवा का काला कारोबार


अररिया : जिले में दवा का काला कारोबार फल-फूल रहा है। जिला मुख्यालय के कुछ बड़े दवा कारोबारी इस काले कारोबार का विस्तार देने में जुटे हैं। सीमा पार नशे के सौदागरों की सांठ-गांठ बाद यह काला कारोबार तेजी से फैल रहा है। एसएसबी कमांडेंट नशे के इस कारोबार की बात बताते हैं।
पड़ोसी देश नेपाल में नशे के लिए कई दवाइयों का इस्तेमाल नशेड़ियों द्वारा किया जाता है। नेपाल में चिन्हित ड्रग की बढ़ती मांग को देखते हुए नशे के सौदागरों ने इसे अपना धंधा बना लिया है। नशे के सौदागरों की सांठगांठ से सीमावर्ती जिले अररिया में दवा के सफेद कारोबार को काला बनाने में जुटे हैं कई कारोबारी। नशे के इस काले कारोबार से हर साल सैंकड़ों युवक-युवतियों की मौत नेपाल में हो रही है। मंगलवार को एसएसबी ने नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा गया। एसएसबी ने उक्त युवक की शिनाख्त पर फारबिसगंज की एक दवा दुकान पर छापेमारी भी की। बताया जाता है कि दवा दुकानदारों द्वारा नशे के सौदागरों को नशे के विकल्प के तौर पर उपयोग में आने वाली दवाईयां बेची जाती है।
इन दवाओं की है नेपाल में डिमांड
नेपाल में ड्रग एडिक्ट युवक-युवतियों के बीच कोरेक्स, फोटबिन सुई, स्पासमो प्रोक्सीवान की खासी डिमांड है। ज्ञात हो कि कोरेक्स नामक सीरफ का चिकित्सक सर्दी-जुकाम में उपयोग की सलाह देते हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 66 रुपये के आसपास होती है। जबकि इसी दवा की कीमत नेपाल में 140-150 रुपये हो जाती है। इसी प्रकार स्पासमो प्रोक्सीवान टेबलेट की कीमत भारत में दो रुपये और नेपाल में यह सात से दस रुपये में नशे के लिए बिकता है।
दुगुने फायदे के लिए सौदागरों को बेचते हैं दवा
इन दवाओं में दुगना और तिगुना फायदा देख दवा विक्रेता नशे के सौदागरों को ये बेचते हैं। बताते हैं कि जिले के कुछ बड़े दवा कारोबारी हर माह भारी मात्रा में ये दवाएं मंगा रहे हैं। दवा विक्रेता इसे दलालों को देते हैं और फिर दलाल मौका पाते ही इसे नेपाल पहुंचा रहे हैं।
कहते हैं अधिकारी
एसएसबी के कमांडेंट एकेसी सिंह बताते हैं कि दवा के इस काले कारोबार से नेपाल के युवा बर्बाद हो रहे हैं। इंडो-नेपाल बैठक में नेपाल के अधिकारियों द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने के बाद एसएसबी इस पर नजर रख रही है। बिना चिकित्सकीय सलाह के इसे बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। श्री सिंह ने दावा किया कि पहले के मुकाबले इस धंधे में गिरावट आयी है।

क्या लोकशाही अपने सही स्वरूप में सामने आ रही?


अररिया : गुरुवार को लोकतंत्र वयस्क होता दिखा। मतदाताओं के तनावरहित चेहरे, चुनाव प्रक्रिया में कमजोर वर्ग की भागीदारी, निर्वाचन कार्य में तंत्र के हर महकमे की सक्रियता आदि को देख कर यही लगा कि अब शायद लोकशाही अपने सही स्वरूप की ओर मजबूत कदम उठा रही है। यह भी कि आमजन अपने व अपने वोट के महत्व को समझने लगे हैं।
अररिया नगर परिषद की स्थापना को अब लगभग चालीस साल हो गये हैं। इसके लिए अब तक आधा दर्जन से अधिक बार चुनाव हो चुके हैं। वहीं, शहर वासियों ने कई लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। लेकिन चुनावों को लेकर शहर में एक समझदारी जरूर विकसित हो रही है कि चुनाव लोकशाही का एक हेल्दी कंपीटीशन है और इसे उसी रूप में लिया भी जाना चाहिये।
जानकारों की मानें तो पहले के चुनावों में बूथ कैप्चरिंग, मतहरण, हिंसा, भयादोहन, गुटों के बीच झड़प जैसी घटनाएं आम बात थी। लेकिन इस बार ऐसी घटनाएं नगण्य रही। हालांकि कुछेक जगहों पर पैसा बांटने की शिकायतें जरूर मिली, ये आरोप थे और इनकी पुष्टि नहीं की जा सकी। हां चुनावों से पहले दारू शराब बांटने की कोशिश जरूर की गयी, लेकिन यह नहीं भूलें कि पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती भी की।
लेकिन सबसे बढ़कर चुनावों के दौरान व्याप्त वातावरण की ओर नजर देने से कई बातें एक साथ दिखती हैं। लोग वोट के महत्व समझने ले हैं। यहां तक कि कई जगह अलग अलग लड़ रहे प्रत्याशी भी एक दूसरे से तनाव मुक्त माहौल में बतियाते दिखे।
इधर, चुनाव में भाग लेने को ले आमजन अपने कार्यो को निबटाने के बाद तैयार हो कर बूथों पर पहुंचे। ककोड़वा स्कूल पर दो युवक साइकिल पर एक वृद्ध महिला को मतदान के लिए लेकर आये। महिलाओं ने रसोई पानी बना कर मतदान करना जरूरी समझा। शहर वासी वोट डालने के बाद इस तरह अपने काम में लग गये कि मानों वोट डालना एक दैनिक कार्य था जिसे पूरा कर लिया गया है। हालांकि, इस चुनाव में लोकशाही व तंत्र के प्रति जन की जिम्मेवारी सबसे आगे रही।

निचले स्तर पर नहीं लगता जनता दरबार


नरपतगंज (अररिया), : जमीन विवाद को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों के जनता दरबार में शिकायत हो रही है। बावजूद इसके निचले स्तर पर जनता दरबार को लेकर अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। कहा जाता है कि जितने की जमीन नहीं उससे ज्यादा पीड़ित थाने से लेकर न्यायालय कोर्ट-कचहरी में खर्च कर देते हैं।
फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए वरीय अधिकारी से कनीय अधिकारी तक जनता दरबार का आयोजन करना है। लेकिन वरीय अधिकारियों में जिला पदाधिकारी, एसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन होता है। लेकिन अन्य कनीय पदाधिकारी के यहां जनता दरबार का आयोजन नहीं हो रहा है। जबकि बताया जता है सबसे अधिक मामला सुदूर देहात व गांव से ही जुड़ा रहता है। वरीय पदाधिकारी के यहां सबसे ज्यादा मामला भूमि-विवाद से जुड़े ही आते हैं। निचले स्तर पर जनता दरबार नहीं लगाये जाने के कारण लोगों को जिला मुख्यालय जाने की मजबूरी हो जाती है। जबकि सरकार द्वारा पूर्व में निर्णय लिया गया था प्रत्येक माह में दो जनता-दरबार का आयोजन अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा लगाया जायेगा, जिसमें भूमि-विवाद से जुड़े मामलों को निपटाया जायेगा।
परंतु वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर भी यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी द्वारा भी जनता दरबार नहीं लगाया जाता है।

महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, जख्मी


सिकटी (अररिया) : बरदाहा थाना क्षेत्र के बेंगा पंचायत अंतर्गत करहाबाड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते बुधवार की रात्रि एक महिला को धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया हैं। पीड़िता मीरा देवी (35 वर्ष) की नाजुक हालत देखते हुए ग्रामीणों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया में भर्ती कराया है। इधर बरदाहा थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि गांव के जगदेव राम ने अपनी मां बुचनी देवी के द्वारा मीरा देवी को अपने घर बुलाया। ज्ञात हो कि मीरा देवी का पति बेचन पासवान मजदूरी करने पंजाब गया हुआ है तथा गांव में उसकी पत्‍‌नी अपने एक पुत्र के साथ रहती है। मीरा देवी जैसे ही जगदेव राम के घर पहुंची उसने अपने दो सहयोगियों के साथ उस पर हमला कर दिया तथा धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। लेकिन महिला द्वारा हो हल्ला मचाने पर आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये तथा सभी आरोपी फरार हो गये। बाद में ग्रामीणों ने पीड़िता को इलाज हेतु पूर्णिया में भर्ती कराया। जहां उनकी हालात काफी नाजुक बतायी गयी है। इधर बरदाहा थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर खून का धब्बा मिला है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जगदेव राम की पत्‍‌नी ने पूर्व में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा है।

मेडिकल जांच

कुसियारगांव : सिमराहा थाना में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में गुरुवार को पछियारी झीरूआ गांव की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया।

वोट डालने को लेकर लगी महिलाओं की लंबी कतारें


अररिया, : अररिया में महिलाओं को साक्षरता, मतदान, सार्वजनिक जीवन में भगीदारी आदि जैसे कार्यो में फिसड्डी माना जाता था। लेकिन इस बार के नप चुनाव में मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखकर यही लगा कि अररिया में नारीशक्ति जग रही है।
हरियाली मार्केट के पूरब परमान की परती पर बने चलंत बूथ पर मतदान करने के लिए पूर्व प्रधानाध्यापिका अनवरी खातून एक छोटे बच्चे के साथ धीरे-धीरे जाती दिखी। वहीं, डीपीएस मतदान केंद्र पर बुर्का पहनी महिला वोटरों की लंबी कतार लगी रही।
इसी तरह जयप्रकाशनगर, आरएस, काली बाजार, नगरपरिषद, जिला परिषद, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, को आपरेटिव भवन, कोसी कालोनी आदि के मतदान केंद्रों पर महिला वोटरों की लंबी कतार लगी दिखी। मतदान केंद्रों पर महिलाओं का आना जाना लगातार लगा रहा। कई जगहों पर महिलाएं दिन का भोजन बना कर आयी और वोट डालने के बाद ही वापस लौटी।

वोगस वोटरों ने भी किए हाथ साफ


अररिया : नगर परिषद चुनाव में विभिन्न बूथों पर वोगस वोटरों ने भी अपना हाथ साफ करने से नही चुके। वोगस वोटरों के हाथ की सफायी का जब तक पोल खुलता तब तक वे बूथ से नौ-दो ग्यारह हो जाते। वोगस वोटिंग की शिकायत कई बूथों पर सुनने को मिली।
वार्ड संख्या 26 के माता स्थान स्थित बूथ पर मुस्तरी खातुन पति जाहिद हुसैन करीब एक घंटा तक कतार में खड़ा रहने के बाद मतदान कर्मियों तक जैसे हीं पहुंचे वैसे उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर किसी ने वोट गिरा दिया है। वोगस वोट की सूचना मिलते ही मुस्तरी जल भून सी गयी। ऐसी शिकायत कई अन्य बूथ पर भी सुनने को मिला।

भाकपा-माले का रोषपूर्ण प्रदर्शन


भरगामा (अररिया) : भाकपा माले ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय भरगामा पर रोषपूर्ण व्यापक प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने पेट्रोल पंप से जुलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में आकर सभा में तब्दील हो गया। पार्टी ने व्यवस्था को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया।
जानकारी के अनुसार भाकपा माले की टीम दिन के करीब 11 बजे दिन में पेट्रोल पंप भरगामा पहुंची। जहां रैली के रूप में काफिला पहले से तैयार था। यह काफिला सरकार विरोधी नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहां यह सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम में सिबरबनी, आदिरामपुर, स्कूल चौक भरगामा के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। प्रतिनिधियों ने बताया कि सत्ताधारी दल आमजन का शोषण कर रही है। सुशासन या इसके दावों से इनका कोई लेना-देना नहीं है। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकर्ताओं के संग भाकपा माले कार्यकर्ताओं में अशोक श्रीवास्तव, शंभू झा, बैजनाथ मंडल, कमली देवी, मुस्तफा खां, अशोक मंडल आदि उपस्थित थे।

प्राकृतिक आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

भरगामा (अररिया) : प्राकृतिक एवं कृत्रिम आपदाओं से बचाव को लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को क्षेत्र के ग्रामीणों समेत जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल- 9 (एनडीआरएफ) टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह गुर्जर ने देश में प्राकृतिक आपदा बाढ़, भूकंप, चक्रवाती तूफान से नुकसान से बचाव हेतु प्रशिक्षण क्षेत्र के ग्रामीणों समेत जनप्रतिनिधियों को दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से बचाव हेतु पहले अपने खाने-पीने का सामान, मवेशी को ऊंचे जगहों पर पहुंचाना चाहिए। बाढ़ में बांस का नाव ट्यूब, थर्मोकोल जैकेट, केला के पेड़ का नाव बनवाकर बचा जा सकता है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अभय सिंह, जय सिंह, जितेन्द्र कुमार, बीएसनेत्री एचएन पांडे, दिनेश तिवारी आदि मौजूद थे। जबकि प्रशिक्षण में समेत क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के समीप ट्रक एवं टेम्पों की भिड़ंत में गुरुवार को टेम्पों सवार आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर आ रहे ट्रक संख्या एचआर 55पी 1081 और नरपतगंज से फारबिसगंज जा रहे आटो की सीधी टक्कर हो गई। जिससे आटो पलट गई और आटो में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घायल में अनिल चौरसिया पिता गजेन्द्र चौरसिया, गुणवंती बसैटी वार्ड नं. 5, दिलीप सिंह राम घाट कोश्कापुर नरपतगंज, सोनी देवी कोशकापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कम्पाउंडर अब्बु हसीम शामिल हैं। इन सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज में चल रहा है।

Wednesday, May 16, 2012

खुले आसमान के नीचे रह रहे अग्निपीड़ित


पलासी (अररिया) : प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत श्रीपूर टोला में मंगलवार को अग्निकांड के पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। 24 घंटे बीत जाने के पश्चात भी अब तक अग्निपीड़ितों को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है। इस बाबत अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के पश्चात तत्काल राहत सामग्री वितरण करवायी जाएगी।
गौरतलब हो कि मंगलवार अपराह्न प्रखंड के चहटपुर पंचायत के श्रीपुर टोला में शादी को लेकर बच्चों द्वारा फोड़े गये पटाखों की चिंगारी से हुई अग्निकांड की घटना में चार दर्जन से अधिक घर जल गये थे। अग्निशामन दस्ता द्वारा किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया था। जबकि बुधवार को अनवारूल की पुत्री इसरत की शादी होने वाली थी। इस बात पीड़ित ने बताया कि निकाह का दिन तय था इसलिए अब यह शादी उनके मोहनियां गांव के रिश्तेदार के यहां ही निकाह संपन्न कराया जायेगा। अल्लाह को यही मंजूर था तो इसमें कोई क्या कर सकता है। जबकि शादी को लेकर हमारी सारी तैयारी पूरी थी। किंतु सबकुछ आग की भेंट चढ़ गयी। रिश्तेदारों के काफी कहने पर दूसरी जगह निकाह पढ़वाना पड़ रहा है।

प्रतिनियुक्त कर्मियों को मिला प्रशिक्षण



अररिया : नगर निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले बुधवार को मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन लेने तथा अन्य मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी, आफिसर प्रतिवेदन प्राप्ति हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में डीएम एम. सरवणन ने इसे काफी गंभीरता से लेने को कहा। जिलाधिकारी ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां से शिकायत प्राप्त हो अविलंब पहुंच कर उसका निष्पादन करें। उन्होंने बताया कि चुनाव सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक चलेगा।

अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन घायल


कुसियारगांव (अररिया) : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार को एक नाबालिग सहित लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
जानकारी के अनुसार अररिया से एक यात्री टेंपू सवारी ले जोकीहाट जा रहा था किएक साइकिल सवार को बचाने में टेंपू सड़क किनारे तीन पलटी खा गयी। जिससे भगवानपुर-जोकीहाट निवासी मो. तारीक व महेन्द्र साह बुरी तरह जख्मी हो गये। हालांकि शेष जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल जोकीहाट में चलने की बात कही गयी है। दूसरी घटना उच्च पथ 57 हड़ियाबाड़ा चौक समीप मोटर साइकिल सवार ने मो. आफताब को ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

नेपाल में आंदोलन जारी

जोगबनी : संविधान में अपनी मांगों को समाहित करने को ले नेपाल में जारी आंदोलन के दसवें दिन आंदोलनकारियों ने बंद की अवज्ञा करने वाले कई फैक्ट्री में तोड़फोड़ किया। इस क्रम में आंदोलन कारियों ने बाबा जूट मील के प्रबंधक के साथ मारपीट की। इसके अलावा प्रवीण पेपरमील एवं विस्कुट फैक्ट्री में भी तोड़फोड़ गयी। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है।

नहीं लगता जनता दरबार


नरपतगंज (अररिया) : जमीन विवाद को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों के जनता दरबार में शिकायत हो रही है। बावजूद इसके निचले स्तर पर जनता दरबार को लेकर अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। कहा जाता है कि जितने की जमीन नहीं उससे ज्यादा पीड़ित थाने से लेकर न्यायालय कोर्ट-कचहरी में खर्च कर देते हैं।
फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए वरीय अधिकारी से कनीय अधिकारी तक जनता दरबार का आयोजन करना है। लेकिन वरीय अधिकारियों में जिला पदाधिकारी, एसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन होता है। लेकिन अन्य कनीय पदाधिकारी के यहां जनता दरबार का आयोजन नहीं हो रहा है। जबकि बताया जता है सबसे अधिक मामला सुदूर देहात व गांव से ही जुड़ा रहता है। वरीय पदाधिकारी के यहां सबसे ज्यादा मामला भूमि-विवाद से जुड़े ही आते हैं। निचले स्तर पर जनता दरबार नहीं लगाये जाने के कारण लोगों को जिला मुख्यालय जाने की मजबूरी हो जाती है। जबकि सरकार द्वारा पूर्व में निर्णय लिया गया था प्रत्येक माह में दो जनता-दरबार का आयोजन अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा लगाया जायेगा जिसमें भूमि-विवाद से जुड़े मामलों को निपटाया जायेगा।
परंतु वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर भी यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी द्वारा भी जनता दरबार नहीं लगाया जाता है।

34 हजार मतदाता लिखेंगे 107 प्रत्याशियों की किस्मत

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के 25 वाडरें के करीब 34 हजार मतदाताओं के लिए 38 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन मतदान केन्द्रों में 25 को अति संवेदनशील तथा 13 संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। उपरोक्त बातों की पुष्टि करते हुए निवार्ची पदाधिकारी जफर रकीब ने बताया कि मतदान के दौरान 12 पेट्रोलिंग, 6 सेक्टर तथा चार जोनल मजिस्ट्रेट विभिन्न मतदान केन्द्रों की निगरानी करेंगे। इधर वार्ड संख्या नौ के मरीक बस्ती तथा वार्ड संख्या 07 के मरीक बस्ती में एक-एक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जो 38 मतदान केन्द्र में ही शामिल। इन दोनों ही केन्द्रों पर महादलित समुदाय के वोटर मतदान करेंगे। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बलों की भी तैनाती की जायेगी। गौरतलब हो कि नप चुनाव के लिए फारबिसगंज से कुल 113 लोगों ने अपना पर्चा भरा था जिसमें से पांच ने अपना वापस लिया था। वहीं वार्ड संख्या 15 से मात्र एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा भरा था इस प्रकार 107 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं।

दस प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमा


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी नगर पंचायत में होने वाले नगर निकाय चुनाव में खड़े 90 प्रत्याशियों में से दस पर अपराधिक मुकदमा दर्ज है। चुनाव आयोग ने इसे सार्वजनिक करते हुए सभी वार्डो में अपने प्रत्याशियों को पहचानिये, शीर्षक के साथ पोस्टर चिपकाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग के इस फरमान से जहां ऐसे प्रत्याशियों में हड़कंप मचा है। वहीं स्वच्छ छवि में हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की छवि समक्ष रखने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची में वार्ड संख्या चार में क्रमश: प्रकाश साह, लीला देवी, शंकर पासवान व हसन अंसारी, वार्ड नौ में नरेश प्रसाद, कौशर अली अंसारी व पप्पू पटेल, वार्ड दस में कौशल्या देवी व राम विलक्षण यादव तथा वार्ड ग्यारह में रामावतार शर्मा पर दर्ज आपराधिक मामले दिखाये गये।

पति-पत्‍‌नी ने खाया जहर, पत्‍‌नी की मौत


सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र के भुतहा गांव में पारिवारिक विवाद के कारण पति पत्‍‌नी द्वारा कथित आत्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में जहां पत्‍‌नी की मृत्यु हो गयी वहीं उसके पति को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार सुनीता देवी की शादी भुतहा के अजय मंडल से करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे डेढ़ वर्ष का लड़का भी है। सोमवार की देर रात आपसी कलह के कारण पहले पति ने जहर खाया इसके बाद उसकी पत्‍‌नी ने भी जहर खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी पहुंचाया गया तथा कुछ देर पत्‍‌नी ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके पति प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए अररिया रेफर कर दिया गया। इस मामले में मंगलवार को मृतका के पिता द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें मृतका के पति एवं सास ससुर को आरोपित किया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। सिकटी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने मामले के दर्ज होने की पुष्टि करते हुए अनुसंधान करने की बात कही।

प्रशासन की गलतियां झेलेंगे वोटर


फारबिसगंज (अररिया) : प्रशासन द्वारा की गई गलतियां इस बार चुनाव में वोटर झेलेंगे। नगर निकाय चुनाव 2012 से ठीक पहले जारी किये गये मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है। मतदाता पहचान पत्र में शहर-गांव को फारबिसगंज की जगह जोगबनी बना दिया गया है। मतदाता सूची में नाम, फोटो, उम्र, वार्ड आदि गलतियां दिख रही है। पत्‍‌नी की जगह पति का फोटो, छोटे भाई के जगह बड़े भाई का नाम अंकित कर दिया गया है। लापरवाही का आलम यह है कि एक वोटर के नाम के सामने चार-चार फोटो लगा दिया गया है। मृतकों तक का नाम शामिल हैं। सब कुछ कंफ्यूज्ड करने वाला सूची तैयार करने में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक की घोर लापरवाही। चुनाव आयोग के कड़े निर्देश के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने खानापूर्ति करते हुए जैसे-जैसे मतदाता सूची तैयार की है जिसका खामियाजा गुरुवार को होने वाले मतदान के समय वोटरों को भुगतना पड़ेगा।
इधर फारबिसगंज नगर परिषद के आरओ जफर रकीब ने मतदाता सूची तथा पहचान पत्रों में गड़बड़ी की बात से इंकार करते हुए कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत अथवा सूचना नहीं है। इस प्रकार प्रशासन के अधिकारी गलतियां मानने को तैयार नही है। जबकि मतदाता परेशान हैं। गलतियों पर गौर करें तो वार्ड 20 में सुमित नहटा के नाम के सामने छोटे-छोटे चार फोटो लगे हैं जिसमें दो महिला, दो पुरुष हैं। विवेक कुमार, सत्येन्द्र कुमार वर्मा, शोभा रानी दत्ता का फोटो मतदाता सूची में गलत छापा हुआ है। वार्ड एक से मनोज वर्णमाल का नाम हीं गायब है। वार्ड 14 निवासी मोनिका ठाकुर का नाम वार्ड 15 में शामिल कर दिया गया है। वार्ड 20 निवासी कैलाश शर्मा का नाम वार्ड 18 में चला गया है। मृत वोटरों का नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं। ऐसी गड़बड़ियां सभी 25 वार्डो में है। उसी वार्ड की मतदाता सूची में उनका नाम है। मतदाता सूची तैयार करने में वर्ष 2007 के चुनाव के समय बनी सूची का सहारा लिया गया है। ऐसे में संशोधन के साथ तैयार नयी सूची के औचित्य पर ही सवाल खड़ा हो गया है।

चुनाव के मौके पर भी नहीं बदलते हालात


अररिया : चुनावी मौसम में सबकी खिदमत होती है। बाहर से आने वाले आला अधिकारी एसी की सुविधा खोजते/पाते हैं। केंद्रीय अ‌र्द्ध सैन्य बलों को भी ठीकठाक खातिर तवज्जो मिलती है। लेकिन चुनावों में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले होम गार्ड जवानों को एक दरी भी नसीब नहीं होती। भोजन के नाम पर ड्राय राशन और यात्रा के लिए झरखंडी ट्रैक्टर। ड्राय राशन हाई फाई नाम पर नहीं जाइयेगा, यह तो यहां का मूढ़ी है। यानी घास का बिछौना व मूढ़ी का चबेना, यही है चुनावी नींव के पत्थर होम गार्ड जवानों की चुनाव के दिनों की किस्मत।
बुधवार को अररिया बाजार समिति प्रांगण में मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले प्रतीक्षारत जवान भारी उमस भरी गर्मी में घास पर लेटे व मूढ़ी से अपन भूख मिटाते नजर आये।

हाईस्कूल बनाने की मांग

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के हलहलिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हलहलिया को उत्क्रमित कर हाई स्कूल बनाये जाने की मांग ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से की है। ग्रामीण अशोक यादव, राजीव कुमार भगत, परशुराम यादव आदि लोगों ने बताया कि उच्च विद्यालय के अभाव में यहां के छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

पोशाक राशि वितरित

अररिया: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिम्हिया में बुधवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत कुल 184 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। मौके पर साहसमल मुखिया पति विनोद पासवान, अध्यक्ष प्रमानंद पासवान, सचिव सुलोचना देवी, वार्ड सदस्य रामदेव पासवान, गांधी पासवान, मांगन मंडल, सुरेश मेहरा, बटेश्वर मंडल, मुरारी देवन व शिक्षक मौजूद थे।

मांगे पूरी नहीं तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

अररिया : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बीएन मंडल विवि प्रक्षेत्र उपाध्यक्ष जय कृष्ण राय ने विगत दिनों कालेज कर्मियों के चार दिवसीय आंदोलन को पूर्ण सफल बताते हुए इसके लिए अपने संघ के सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर दिखा दिया है कि वे सरकार को अपने पक्ष में झुका कर ही रहेंगे। श्री राय ने बताया कि आगामी अगर उनकी मागें पूरी नहीं हुई तो कालेजकर्मी तीन जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

सबसे लंबे समय तक सांसद रहे सुकदेव


अररिया : जयप्रकाश आंदोलन की तपिश से राजनीति के गलियारे में पहुंचे सुकदेव पासवान को सबसे अधिक समय तक अररिया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल है। इस दौरान उनके खाते में विकास संबंधी कई उपलब्धियां भी दर्ज हुई। लेकिन सबसे बड़ी बात कि इतने लंबे अरसे तक राजनीति में रहने के बावजूद उनके सरल स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया। उनके व्यक्तिगत व्यवहार के प्रशंसक सैकड़ों हैं।
नरपतगंज राजगंज निवासी सुकदेव ने राजनीति का ककहरा जेपी आंदोलन के दौरान सीखा। इस दौरान मिली ट्रेनिंग ने उन्हें 1989 के लोकसभा चुनाव में जीत दिलायी। इस चुनाव में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने दिग्गज कांग्रेसी डुमर लाल बैठा को पराजित किया।
इसके बाद उन्होंने राजनीति में जीत का लंबा सफर तय किया। जद के टिकट पर वे 1991 का चुनाव रिकार्ड मतों से जीते। इसके बाद सन 1996 में राजद प्रत्याशी के रूप में वे फिर विजयी होकर जीत का हैट्रिक लगाया। इसके बाद भाजपा के रामजी ऋषिदेव ने उन्हें तेरह महीनों के लिए लोक सभा से बाहर रखा। लेकिन सन 1999 के चुनाव में वे फिर से विजय की माला पहन कर दिल्ली पहुंच गये। इसके बाद उन्होंने लोकतांत्रिक राजद का गठन कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के टिकट पर उन्होंने 2004 का चुनाव जीता, लेकिन 2009 के चुनाव में टिकट से वंचित हो कर निर्दलीय लड़े। इस चुनाव में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हें छठी बार दिल्ली का टिकट कटाने से रोक दिया । अपने लंबे कैरियर में एनएच 57 व कटिहार जोगबनी बड़ी लाइन की स्वीकृति जैसी उपलब्धियां उनके नाम दर्ज है। लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि यह कि सांसद रहते वे जनता के लिए हमेशा सुलभ रहे।

बैठक में बीआरजीएफ पर चर्चा



पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी। प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बीआरजीएफ योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन हेतु 2012-13 के वार्षिक कार्य योजना बनाने के संबंध में चर्चा की गयी। बीडीओ अमिताभ ने पंचायत समिति व मुखिया गण को विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में होने वाले जाति आधारित जनगणना में सहयोग की भी अपील की। साथ ही राशन-केरोसीन वितरण के तरीकों के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इस क्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग, दाखिल खारिज आदि कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त अनियमितता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने के साथ ही सही ढंग से क्रियान्वयन को लेकर सदस्यों ने सुझाव भी रखा। इस क्रम में कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्ठी आदि योजनाओं से बिचौलियों को दूर रखने पर भी चर्चा की गयी। मौके पर बीडीओ अमिताभ, सीओ अरुण कुामर, बीईओ मंसूर आलम, एमओ सुरेश मंडल, डा. इकबाल हुसैन, डा. नंदलाल चौधरी, सीडीपीओ सावित्री दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि (सिकटी) शोभा वि., विधायक प्रतिनिधि (जोकीहाट) विश्वनाथ चौधरी, पसस गण व मुखिया मौजूद थे।

मांगे पूरी नहीं तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

अररिया : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बीएन मंडल विवि प्रक्षेत्र उपाध्यक्ष जय कृष्ण राय ने विगत दिनों कालेज कर्मियों के चार दिवसीय आंदोलन को पूर्ण सफल बताते हुए इसके लिए अपने संघ के सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर दिखा दिया है कि वे सरकार को अपने पक्ष में झुका कर ही रहेंगे। श्री राय ने बताया कि आगामी अगर उनकी मागें पूरी नहीं हुई तो कालेजकर्मी तीन जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

सबसे लंबे समय तक सांसद रहे सुकदेव


अररिया : जयप्रकाश आंदोलन की तपिश से राजनीति के गलियारे में पहुंचे सुकदेव पासवान को सबसे अधिक समय तक अररिया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल है। इस दौरान उनके खाते में विकास संबंधी कई उपलब्धियां भी दर्ज हुई। लेकिन सबसे बड़ी बात कि इतने लंबे अरसे तक राजनीति में रहने के बावजूद उनके सरल स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया। उनके व्यक्तिगत व्यवहार के प्रशंसक सैकड़ों हैं।
नरपतगंज राजगंज निवासी सुकदेव ने राजनीति का ककहरा जेपी आंदोलन के दौरान सीखा। इस दौरान मिली ट्रेनिंग ने उन्हें 1989 के लोकसभा चुनाव में जीत दिलायी। इस चुनाव में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने दिग्गज कांग्रेसी डुमर लाल बैठा को पराजित किया।
इसके बाद उन्होंने राजनीति में जीत का लंबा सफर तय किया। जद के टिकट पर वे 1991 का चुनाव रिकार्ड मतों से जीते। इसके बाद सन 1996 में राजद प्रत्याशी के रूप में वे फिर विजयी होकर जीत का हैट्रिक लगाया। इसके बाद भाजपा के रामजी ऋषिदेव ने उन्हें तेरह महीनों के लिए लोक सभा से बाहर रखा। लेकिन सन 1999 के चुनाव में वे फिर से विजय की माला पहन कर दिल्ली पहुंच गये। इसके बाद उन्होंने लोकतांत्रिक राजद का गठन कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के टिकट पर उन्होंने 2004 का चुनाव जीता, लेकिन 2009 के चुनाव में टिकट से वंचित हो कर निर्दलीय लड़े। इस चुनाव में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हें छठी बार दिल्ली का टिकट कटाने से रोक दिया । अपने लंबे कैरियर में एनएच 57 व कटिहार जोगबनी बड़ी लाइन की स्वीकृति जैसी उपलब्धियां उनके नाम दर्ज है। लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि यह कि सांसद रहते वे जनता के लिए हमेशा सुलभ रहे।

फारबिसगंज सैरात बंदोबस्ती की जांच पूरी


अररिया : फारबिसगंज सैरात बंदोबस्ती में अनियमितता का मामला जांच में सत्य पाया गया है। आयुक्त ने इस मामले में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को कार्रवाई की अनुशंसा की है। इसके साथ ही नगर परिषद में चुनाव लड़ रहे पूर्व अध्यक्ष वीणा देवी समेत चार प्रत्याशियों पर कार्रवाई की तलवार भी लटकने लगी है।
जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज के उद्योगपति मूलचंद गोलछा ने बीते 6 अप्रैल को आयुक्त कार्यालय में परिवाद पत्र दायर कर अरोप लगाया था कि बस पड़ाव बंदोबस्ती में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूर्व नप अध्यक्ष वीणा देवी समेत राज कुमार अग्रवाल, अनिल सिन्हा, सप्तमी पाल ने आपस में निर्णय लेकर अपने चहेते लोगों को स्थान दिया। उद्योगपति ने यह भी आरोप लगाया था कि सैरात धारी नियम को ताक पर रखते हुये उच्च मार्ग से लेकर सभी सड़कों पर शुल्क की वसूली की गयी। आरोपों से जुड़े परिवाद पत्र दाखिल होने के बाद आयुक्त के निर्देश पर उनके सचिव ने मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट मिलते ही आयुक्त ने आरोप को सत्य पाया है। आयुक्त ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को विभागीय पत्रांक 1297 के आलोक में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये पत्र प्रेषित किया है। बताया जा रहा है कि यदि कार्रवाई हुई तो चुनाव जीतने के बाद भी उनपर चुनाव आयोग की तलवार लटक सकती है।

जिले में जमीन संघर्ष का पुराना इतिहास


अररिया : यह आंकड़ों और इतिहास की बात है। जिले में जमीन संघर्ष का इतिहास काफी पुराना है। समय-समय जमीन कब्जे दर्जनों मामले का गवाह बन चुका है अररिया।
दो दशक पूर्व सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमै-खवासपुर गांव में कभी गोलाबाड़ी नामक जंगल मशहूर हुआ करता था। इस जंगल में शेर, हाथी एवं अन्य दुर्लभ जंगली प्राणी रहा करता था। लेकिन सैकड़ों की संख्या में पारंपरिक हथियार से लैश होकर आदिवासियों ने गोलाबाड़ी में धावा बोला। जंगल तो उजड़ हीं गयी, रातों रात सैकड़ों लोग वहां घर बना डाले। जंगल के नाम पर आज वहां एक वृक्ष भी नही है। हालांकि कब्जा करने के दौरान जमीन के दखलकार एवं आदिवासियों के बीच खूनी संघर्ष की स्थिति बनी लेकिन प्रशासन के पहल पर मामला शांत करा दिया था। इसी दौरान धर्मगंज के निकट पकड़ी गांव में भी कुछ ऐसा ही हुआ। तीन वर्ष पूर्व नरपतगंज के अचरा-सुरसर के निकट एक सौ अधिक बीघा जमीन के लिये आदिवासी एवं प्रशासन के बीच कई बार झड़प हुई। फारबिसगंज के परवाहा, औराही हिंगना, रानीगंज के काला बलुआ में पिछले दो वर्ष पूर्व तक जमीन कब्जा करने को लेकर हिंसक झड़प, हवाई फायरिंग और नाकेबंदी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा। कोचगामा के ग्रामीणों की मानें तो अररिया प्रखंड के सात भूमि विवाद के ऐसे मामले हैं जहां आदिवासी जबरन कब्जा करने की तैयारी में है। जिसमें चार दिन पूर्व कोचगामा की जमीन पर कब्जा का मामला शामिल है। अंचल पदाधिकारी तैयब आलम शाहिदी ने बताया कि प्रखंड के कुसियारगांव के 3, गिदरिया के 1, पैकटोला में दो एवं मिर्जापुर के भूमि के मामले में जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गयी है। ऐसे मामले जोकीहाट, पलासी में भी करीब एक दर्जन हैं। पिछले वर्ष मठ की जमीन पर कब्जा करवाने के आरोप में तारा दासी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

प्रत्याशियों की कुंडली दीवारों पर

फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की जन्म कुंडली आयोग के निर्देश पर आम किया गया है। विभिन्न वार्डो के सार्वजनिक स्थलों आदि पर उस वार्ड के सभी उम्मीदवारों की पूरी विस्तृत जानकारी वाला पोस्टर चिपकाया गया है। इन पोस्टरों में प्रत्याशियों के नाम, शैक्षणिक योग्यता, अपराधिक मामले के अलावा प्रस्तावक समर्थक के नाम दिए गये हैं। इधर दीवारों पर पोस्टर लगने से यह लोगों को अपने प्रत्याशियों की जन्म कुंडली पढ़ने में आसानी हो गयी है। मतदाताओं ने आयोग के इस प्रयोग का अनुकूल परिणाम आने की बात कही है। इधर पोस्टरों से आपराधिक रिकार्ड वाले प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ने की बात जानकार बात रहे हैं। आयोग के इस कदम को साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों ने एक एतिहासिक कदम बताया है। गौरतलब हो कि फारबिसगंज नप क्षेत्र के 25 वार्डो से 108 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दी है। वही 17 मई को करीब 34 हजार मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में 23 निवर्तमान वार्ड पार्षद भी चुनाव मैदान में डटे हैं।

अच्छे प्रत्याशी को चुने मतदाता: सांसद


अररिया : सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि नगर निकाय चुनावों में अच्छे प्रत्याशियों का चुना जाना बेहद जरूरी है। क्यों इससे आने वाले पांच सालों में शहरी क्षेत्र का सारा विकास कार्य उन्हीं के द्वारा किया जाना है।
उन्होंने दूरभाष पर दिल्ली से बताया कि मतदाता अगर अच्छे उम्मीदवार को चुन कर नगर परिषद में भेजते हैं तो इसका फायदा उन्हें ही होगा। क्योंकि इससे शहर को स्वच्छ एंव सुंदर बनाने में मदद मिलेगी।
सांसद ने कहा कि मतदाता न्याय के साथ विकास की बात कहने व करने वाले को चुने ताकि शहर का कायाकल्प किया जा सके।

निर्मल बाबा मामले में केस डायरी की मांग


अररिया : पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने कैंप कोर्ट अररिया में निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी की मंगलवार को सुनवाई की। इस मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष से केस डायरी की मांग की गयी है।
जिला न्यायाधीश श्री कुमार ने उक्त आदेश अग्रिम जमानत अर्जी संख्या 440/12 में सुनवाई के बाद दी है। यह प्राथमिकी फारबिसगंज थाना कांड संख्या 154/12 के तहत दर्ज हुई थी। स्थानीय राकेश कुमार सिंह ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए यह प्राथमिकी दर्ज करवायी थी।

आज बंद रहेगा न्यायालय

अररिया : नगर परिषद चुनाव को लेकर स्थानीय व्यवहार न्यायालय गुरुवार को बंद रहेगा। इस संबंध में पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर उक्त आदेश जारी किया है।

मतदान : नही चलेंगे दुपहिया व चारपहिया वाहन: डीएम

अररिया : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को शहरी क्षेत्र में दुपहिया एवं चार पहिया वाहन नही चलेंगे। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि साइकिल, मोटर साइकिल एवं चार पहिया वाहन आज शहरी क्षेत्र के सड़कों पर नहीं चलेंगे। चुनाव कार्य में लगाए गए वाहन के अलावा एंबुलेंस और इलाज के लिए वाहन चल सकता है। आरओ से परमिशन लेकर वाहन चलाया जा सकता है। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर ऐसा निर्णय लिया गया है।

चुनाव प्रचार थमा, जीत-हार को लेकर चर्चा तेज


फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान मंगलवार शाम को थम गया। हालांकि प्रत्याशियों एवं उनके खास समर्थकों द्वारा मतदाताओं को रिझाने की कवायद युद्धस्तर पर जारी है। 17 मई को होने वाले चुनाव के पूर्व बने हुए इन 36 घंटों को प्रत्याशी किसी भी प्रकार से जाया होने देने के मूड में नहीं है। प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा साम-दाम-दंड-भेद की सारी नीतियों के प्रयोग किया जा रहा है। उधर कई मतदाता भी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ऐसे कई मतदाता हैं जो अपने दैनिक कार्य से छुट्टी लेकर वार्ड के किसी प्रत्याशी के साथ लगे हुए हैं। उनकी जेबें तो गर्म हो ही रही है साथ ही शाम के नशे की खुराक की भी मुकम्मल व्यवस्था हो रही है। उन्हें इस बात का काफी अफसोस है कि दो दिन बाद सारी व्यवस्था बंद हो जायेगी।
वहीं कई प्रबुद्ध मतदाताओं का मानना है कि वार्डो से खड़े होने वाले अधिकांश प्रत्याशी समाज सेवा की आड़ में खुद की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और यही वजह है कि जीत दर्ज करने हेतु किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसे मतदाता निवर्तमान पार्षदों के अलावा पिछले चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों से भी पूछते हैं कि पांच साल कहां रहे। हार गए तो वार्ड वासियों को भूल गए, अब चुनाव आया तो फिर उनकी याद आ गई। कुल मिलाकर चुनाव के ही दिन पूर्व चुनावी उत्तेजना चरम पर है।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज


रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना अंतर्गत पछियारी झीरूआ गांव की एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की शाम हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
दर्ज मामले के अनुसार उक्त गांव की दीपा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ गांव के ही दिनेश ऋषि के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे स्कूल में नाम लिखवाने के नाम पर साइकिल से फारबिसगंज लेकर गया। फारबिसगंज में आरोपी ने फिल्म का टिकट कटा लिया और पीड़िता को लेकर फिल्म देखने लगा। हालांकि उसने इसका विरोध किया। लौटते समय बेलाही वाध पहुंचने पर मकई के खेत में उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसने जान मारने की धमकी देकर डरा दिया। सिमराहा पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच में भेज दिया।

प्राथमिकी दर्ज की मांग


अररिया : नगर थानाक्षेत्र के समुमरीत यमुना महिला महाविद्यालय अररिया के प्रधानाचार्य कालेज की जमीन अतिक्रमण का विरोध करने पर मारपीट की शिकायत स्थानीय थाने में की है।
आवेदन के अनुसार प्राचार्य उपेन्द्र प्र. यादव ने जब अतिक्रमण का विरोध किया तो दो व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की तथा नगद राशि पांच हजार भी छीन लिये। इस सिलसिले में प्रधानाचार्य श्री यादव ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की मांग की है।

पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानी

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत अंतर्गत कमता-बलियाडीह गांव जाने वाली कच्ची सड़क में बभनडोभ धार में पुल नही रहने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर पूर्व की दिशा में अवस्थित कमता बलियाडीह में वैसे तो कई मूलभूत समस्याएं है। परंतु आरसीसी पुल बन जाने से इलाके की तस्वीर बदल सकती है। ग्रामीण अजय मंडल, अरुण थंदार, मनोज मंडल, अनिल थंदार, हरि मंडल आदि ने बताया कि सूखे के समय में तो लोग किसी तरह आवाजाही कर लेते हैं लेकिन बरसात में पानी के जमा हो जाने से यातायात में कठिनाई उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ने सांसद से आरसीसी पुल निर्माण किए जाने की मांग की है।

विकलांग जुबैदा जगा रही शिक्षा की अलख



अररिया : एक हादसे में अपाहिज हुई जुबैदा उर्फ बुचिया जगा रही है बच्चों में शिक्षा की अलख। हालांकि गरीबी का दंश झेल रही बुचिया अब जिंदगी से हारने लगी है। बेसहारा जुबैदा अब मौत को गले लगाना चाहती है। बिस्तर पर लेटी नम आंखों से कभी अल्लाह को याद करती है तो कभी परिजनों से मौत की मांग करती है। लेकिन बदनसीब और बेसहारा जुबैदा को न तो इच्छा मृत्यु मिल रही है और न ही कोई मसीहा उसे जीवनदान देने के लिए आगे आ रहा है। अररिया शहर के आजाद नगर मुहल्ला वार्ड नंबर 19 की 26 वर्षीय मिडिल पास जुबैदा जिंदगी की जंग हारने लगी है। उसके नसीब में न तो मां की ममता का छांव और न ही सिर पर हाथ फेरने वाला पिता मौजूद है। भाई का बोझ बनकर अब वह जिंदा नहीं रहना चाहती। नन्हीं सी प्यारी सी अपनी मां बाप की दुलारी जुबैदा अन्य बच्चियों की तरह ही कभी नटखट, चंचल और शोख थी। वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आसमान की बुलंदियां छूना चाहती थी, लेकिन कुछ साल पहले एक मनहुस दिन उसके जीवन के सारे अरमान और सपने चकनाचूर हो गये। उस दिन एक दिन अपने टूटे हुए झोपड़ी में सोयी थी कि अचानक घर का छप्पर व धरन टूटकर उसके बदन पर गिर गया जिसमें उसकी कमर की हड्डी टूट गयी। इस घटना के बाद आज तक वह उठकर नहीं बैठ पायी। इसी दौरान उसके माता-पिता की मौत हो गयी। गरीब भाई उसे लेकर दिल्ली ले गया लेकिन वहां से भी वह निराश होकर लौट आया। विकलांग जुबैदा अपनी जिंदगी गुजारने के लिए शिक्षा का अलख जगाने को ठानी और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। बिस्तर पर लेटी-लेटी वह बच्चों को टयूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करती है। आज जुबैदा के आंखों में अरमानों एवं सपनों की जगह आंसू है। चंचल शोख जुबैदा मानव जिंदा बुत बनी हुई है। उसे किसी मसीहा की तलाश है। जो इसकी तकदीर बदल सके।

एसएसबी ने मारा दवा दुकान पर छापा


फारबिसगंज(अररिया) : बिना चिकित्सकीय सलाह तथा पर्ची के नशीले दवा बेचने के आरोप में बथनाहा एसएसबी तथा ड्रग इंस्पेक्टर ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल रोड स्थित एक दवा दुकान में छापेमारी की। जहां बिना पर्ची के कोरेक्स, स्पासमो, प्रोक्सीवान टेबलेट आदि की जांच की गयी।
इससे पूर्व बथनाहा स्थित एसएसबी के अधिकारी ने सोमवार को नेपाल के धरान निवासी सुदान लिंबो को मोटर साइकिल के साथ पकड़ा था। जिसके पास से 50-60 बोतल कोरेक्स तथा स्पास्मो प्रोक्सीवान की टेबलेट बिना कागजात के बरामद हुआ था। लिंबो ने अस्पताल रोड स्थित जगरंग मेडिकल से दवा खरीदने की बात कही थी। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ तथा एसएसबी की की एक विशेष टीम गठित कर उक्त दवा दुकान में लिंबो के साथ जाकर दोबारा वहीं दवा खरीदा। इस प्रकार बिना पर्ची के अधिक मात्रा में नशीली कोरेक्स तथा स्पास्मो प्रोक्सीवान टेबलेट सूई बेचने जाने का मामला पकड़ा गया। ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिल रही थी कि नेपाल के लोग भारी मात्रा में कोरेक्स तथा स्पासमो प्राक्सीवान सुई भारतीय क्षेत्र से खरीदकर नेपाल ले जाते हैं। नेपाली युवक लिंबो से पूछताछ की जा रही है।

बरामद लकड़ी को पुलिस ने छोड़ा

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के सुभाष चौक के समीप तीन दिन पूर्व पकड़े गए लाखों रूपये मूल्य की लकड़ी को पुलिस ने छोड़ दिया। रविवार की अहले सुबह पुलिस ने बिना कागजात के ले जाये जा रहे ट्रैक्टर पर लदे शीशम सहित अन्य महंगे लकड़ी को अवैध बताते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक डाला से लकड़ी सड़क किनारे गिराकर वाहन सहित फरार हो गया था। फारबिसगंज थाना से मिली जानकारी अनुसार लकड़ी मालिक द्वारा बाद में लकड़ी पर दावा करते हुए कागजात दिखाया था। जिसके बाद लकड़ी छोड़ दिया गया। हालांकि अहले सुबह अवैध लकड़ी पकड़ा जाना फिर ट्रैक्टर लेकर चालक का भाग जाना और बाद में कागजात प्रस्तुत करना कई सवाल खड़े कर रहा है। इधर वन विभाग के बथनाहा के वनपाल दिलीप सिंह ने पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है। हालांकि श्री सिंह ने कहा कि बिना कागजात के लकड़ी लेकर चलना गलत है।

पुरैनी की विवादित जमीन पर बनी झोपड़ी


अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में पोखर की साढे़ तीन एकड़ विवादित जमीन पर मंगलवार की रात आदिवासियों ने फिर से झोपड़ी खड़ी कर दी है। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसकी पुष्टि डीएसपी मो. कासिम ने की है। वहीं पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने ताराबाड़ी पुलिस को रातों रात झोपड़ी खड़ा करने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। हालांकि झोपड़ी खड़ा करने वाले लोग स्थल पर नहीं देखे जा रहे हैं और न ही यह बताने के लिए कोई तैयार है कि वहां घर किसने और कब खड़ा किया गया है।
ज्ञात हो कि पांच दिन पूर्व पोखर की जमीन पर रातों रात लगभग एक दर्जन आदिवासियों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। जमीन मालिक के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ताराबाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 आदिवासियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

शहर वासियों को नहीं मिलता शुद्ध पेयजल

फारबिसगंज(अररिया) : वर्षों बाद भी शहर वासियों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। पीएचईडी की वर्षों पुरानी जलमिनार सफेद हाथी साबित हो रहा है। फिलहाल यह जलमीनार आयरन युक्त गंदा पेयजल लोगों को आपूर्ति कर रहा है। जलापूर्ति की पाइप भी जमीन के नीचे कई जगहों पर टूट चुका है। हालांकि नये पाइप लाइन बिछाने तथा नया नया प्लांट लगाने के लिए कुछ वर्ष पूर्व डीपीआर भी बनाया गया था, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।

एक लाख मतदाता लिखेंगे 70 वार्डो की चुनावी किस्मत


अररिया : नगर निकाय चुनावों की फाइनल घंटी बज चुकी है। मतदानकर्मी, सुरक्षाकर्मी व गश्ती दल के लोग वोटिंग मशीनों के साथ बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं। इस चुनाव में तकरीबन एक लाख शहरी मतदाता अगले पांच साल के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इधर, वोटिंग प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बलों ने फारबिसगंज में फ्लैग मार्च किया।
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार के चुनाव में तीनों ही नगर निकायों में एक एक वार्ड के लिए निर्विरोध चुनाव हो गया है। लिहाजा अब जिले में 70 वार्डो के लिए ही चुनाव होगा। इसके लिए कुल 111 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे।
इस बार जिले में 31 बूथों को संवेदनशील व 72 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में 58 अति संवेदनशील बूथों पर डिजीटल फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है।
चुनावी आंकड़ों पर एक नजर
अररिया नगरपरिषद:
कुल सीट- 29
-मतदान हो रहा-28 पर, एक पर निर्विरोध चयन
-कुल मतदान केंद्र- 49
-संवेदनशील-14
-अतिसंवेदनशील-27
-कुल मतदाता: 43869
फारबिसगंज नगरपरिषद:
-कुल सीट- 25
-मतदान हो रहा-24 पर, एक पर निर्विरोध चयन
-कुल मतदान केंद्र-39
-संवेदनशील-13
-अतिसंवेदनशील-25
-कुल मतदाता: 33627
जोगबनी नगर पंचायत :
-कुल सीट- 19
-मतदान हो रहा-18 पर, एक पर निर्विरोध चयन
-कुल मतदान केंद्र- 25
-संवेदनशील-4
-अतिसंवेदनशील-20
-कुल मतदाता: 21820

मतदान की तैयारी पूरी, केंद्रों के लिए कर्मी रवाना



अररिया : जिले के अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी के 111 बूथों पर हो रहे चुनाव को शांति व स्वच्छ पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बूथ पर रवाना करने से पूर्व जिला पदाधिकारी एम. सरवणन एवं पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने संयुक्त से पुलिस लाइन में तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग पार्टी एवं मतदान कर्मियों को नियमों को पाठ पढ़ाया। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने उपस्थित मतदान से जुड़े अधिकारी व कर्मियों से कहा कि यदि किसी बूथ पर पुर्नमतदान की नौबत आयी तो इसका जिम्मेदार संबंधित अधिकारी भी माने जायेंगे। क्योंकि प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था व संसाधन भी उपलब्ध करायी जा चुकी है। डीएम ने बताया कि सुबह के सात बजे से लेकर संध्या के चार बजे तक मतदान होगा। यदि किसी बूथ पर मतदाता चार बजे के बाद कतार बद्ध होते हैं तो वे मतदान में भाग नही ले पायेंगे। लेकिन चार बजे तक कतार में खड़े रहने वाले मतदाता को देर तक भी मतदान करने का हक होगा। उन्होंने बताया सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों बूथों का जायजा लेते रहेंगे। बूथ पर किसी भी प्रकार की तकनीकि गड़बड़ी से यदि मतदान बाधित होते हैं तो सेक्टर मजिस्ट्रेट इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देंगे। ताकि वहां समय पर पुन: मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी जा सके। वहीं एसपी शिवदीप लांडे ने सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान के दरम्यान यदि सड़कों बिना परमीट के कोई भी गाड़ी चलती है तो उसे जब्त कर थाने के सुपूर्द किया जाय। इसके अलावा पतली गलियां एवं मतदान के आसपास के झुग्गी झोपड़ियों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने मतदान के दौरान शराब पर भी पाबंदी लगाने का निर्देश जारी किया है।

वोटों की लग रही कीमत

फारबिसगंज(अररिया) : जब देने वाले तैयार हो तो लेने वालों की भी कमी नहीं होती। नगर निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न वार्डो में अवैध तरीके से धन लुटाये जा रहे है। वोट की कीमत लग रही है। गुपचुप तरीके से वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रूपया से लेकर शराब व कबाब तक बांटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई वार्डो में दर्जनों वोटर मुंह खोल कर अपनी कीमत प्रत्याशी को बता रहे हैं। नगर निकाय चुनाव में धन बल का जमकर प्रयोग हो रहा है।

चुनाव के दिन बैंक व विद्यालय रहेंगे बंद


फारबिसगंज(अररिया) : गुरूवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर फारबिसगंज एवं जोगबनी के नप क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालय, कालेज एवं बैंक बंद रहेंगे। यह जानकारी फारबिसगंज के एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी जीडी सिंह ने दी। बताया कि चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं फारबिसगंज नगर परिषद निर्वाची पदाधिकारी जफर रकीब ने बताया कि यहां कुल 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमे 25 बूथों को अति संवेदनशील तथा शेष 13 बूथों को संबेदनशील कोटि में रखा गया है। जिसका मतलब है शहर का एक भी मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव एवं उसके बाद भी गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी और ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा। श्री रकीब ने कहा कि विधि व्यवस्था के लिए 12 पेट्रोलिंग पाटी, 6 सेक्टर एवं 4 जोनल मजिस्ट्रेट लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी करते रहेंगे। शांतिपूर्ण मतदान को ले सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

डोर टू डोर चले प्रत्याशी



जोगबनी (अररिया) : नगर निकाय चुनाव के प्रचार की अंतिम तिथि में प्रत्याशियों ने अपनी सारी शक्ति झोंक दिया है। वैसे तो नगर पंचायत में कुल 19 वार्ड है लेकिन वार्ड संख्या तेरह पर सबकी नजर टिकी है। इस वार्ड से पूर्व नगर अध्यक्ष की पत्‍‌नी देवयंती देवी चुनाव मैदान में है। चुनाव हवा अपने पक्ष में करने के लिए पूर्व अध्यक्ष ने खुद प्रचार की कमान थाम ली है। हालांकि प्रत्याशी भी लगातार वार्ड वासियों के दरवाजे पर दौड़ लगा रही हैं। प्रचार के दौरान देवयंती देवी द्वारा अपने चुनाव चिह्न हवाई जहाज और इसकी खासियत भी वोटरों को बता रही है। प्रचार के दौरान विकास व नारी सशक्तिकरण की बात और अपने पति के कार्यो की दुहाई लोगों को दे रही है।

जबरन कब्जा को लेकर आयुक्त से मिले किसान


अररिया : जमीन पर जबरन कब्जा करने के विरोध में एक दर्जन गांवों के किसान मंगलवार को आयुक्त से मिले तथा जमीन पर जबरन कब्जा से मुक्ति दिलाने की मांग की। किसानों ने इसको लेकर आयुक्त को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सही व्यक्ति को न्याय दिलाया जायेगा।
आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में किसानों ने कहा कि दशकों से वे लोग सांप्रदायिकता सद्भाव के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन कुछ अराजक तत्वों की नजर उनकी संपत्ति पर पड़ गयी है। बाहर के आदिवासी अराजकता फैलाते हुये उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे हैं। जैसा कि कोचगामा के यदु नंदन यादव, शिव नंदन यादव एवं रघु नंदन यादव की 42 एकड़ जमीन पर हो रहा है। जबरन कब्जा का विरोध पर आदिवासी लोग उनलोगों पर तीर भी चला दिया। तीर चलाने से एक-दो युवा घायल भी हो गये। जबरन कब्जा होते देख ग्रामीण इसकी सूचना पुलिस एवं जिला प्रशासन को दी। प्रशासन उक्त जमीन पर निषेधाज्ञा भी लागू किया। बावजूद आदिवासी कानून का उल्लंघन करते हुये जबरन कब्जा जारी रखा है।

संविधान में अधिकार को लेकर मधेशी ने कराया नेपाल बंद

जोगबनी (अररिया) : संविधान में अपने हक व अधिकार को लेकर मधेशवादी नेताओं ने संयुक्त रूप से मधेश मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को नेपाल के तराई क्षेत्र को बंद रखा। लगातार हो रहे बंद के कारण जहां आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। इस संबंध में इनामुल हक व उमेश यादव ने कहा कि जब तक सरकार मधेशियों की मांग नहीं मान लेती आंदोलन जारी रहेगा। सरकार ने मधेशियों को बार-बार छला है। लेकिन अब जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती आंदोलन चलता रहेगा। इधर बंद के शैक्षणिक व्यवस्था भी चरमराने लगी है बंद को देखते हुए नेपाल के सभी निजी विद्यालयों में 15 दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है। बंद को लेकर कल कारखाने, निजी सहित सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रहे। बंद समर्थकों में मधेशी गणतांत्रिक मोर्चा के इनामुल हक मधेशी जनअधिकार फोरम के उमेश यादव सहित फैयाज, सलीम कमर, संजय सिंह व राधे कामत सहित दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद थे।

अगलगी में पांच दर्जन घर राख


पलासी/जोकीहाट/बसैटी (अररिया) : प्रखंड के चहटपुर पंचायत के श्रीपुर टोला में मंगलवार को अपराह्न पटाखा फोड़ने के क्रम में निकली चिंगारी से करीब चार दर्जन घर जलकर राख हो गये। बाद में मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में कपड़ा, अनाज करीब एक दर्जन खस्सी, बकरी, दर्जनों मुर्गा-मुर्गी, नकदी, घरेलू सामान सहित 20 लाख रुपये की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान है।
बताया जाता है कि अपराह्न साढ़े तीन बजे बच्चे शादी में पटाखा छोड़ रहे थे। इसी क्रम में चिंगारी से अनवारूल के घर से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते करीब पचास घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जबकि अनवारूल के पुत्री की बुधवार को शादी (निकाह) होने वाली थी। मंगलवार की देर रात मोहनियां गांव से बारात आने वाली थी। शादी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी।
अग्निपीड़ित में अनवारूल के अलावा बदरूद्दीन, कमरूल, हजरूल आकिल, इसराफिल, इश्तियाक बेहान, जगीब, असलम, नसीम, कादिर, वसीम, इजराइल, रज्जानी आदि शामिल हैं। इस बाबत सीओ अरुण कुमार शर्मा ने घटना स्थल पर बताया कि इस घटना में करीब 50 घर के जलने का अनुमान है।
वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया मो. बबलू, हारुण रशीद, मो. एजाज आदि अग्निपीड़ितों को सांत्वना देते हुए आग बुझाने में सहयोग कर रहे थे।
जोकीहाट निप्र के अनुसार प्रखंड के काकन पंचायत अंतर्गत मजगांवा गांव में मंगलवार का अचानक लगी आग में चार घर सहित करीब एक लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गये और आग पर काबू पा लिया अन्यथा पूरे गांव को चपेट में ले लेता।
बसैटी संसू के अनुसार रानीगंज प्रखंड के फरकिया गांव में मंगलवार को खाना बनाने के क्रम में आग लगने से 7 परिवारों के दस घर जलकर राख हो गये। जिसमें नगदी समेत लगभग दो लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निपीड़ितों ने मो. रिजवान, मसो. अजमीरा, मोकीम आदि ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में मो. एखलाक के घर से निकली चिंगारी ने देखते-देखते 10 घरों को जला कर राख कर दिया। मो. एखलाक के घरों में रखे बीस हजार रु. भी जल गये। घर का एक भी सामान नही निकल पाया। ग्रामीणों के काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

नप चुनाव : शह और मात का खेल

फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है। लोगों ने चुनावी रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है। जीत-हार की गणना करने वाले लोगों ने भी हिसाब-किताब लगाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इस निकाय के चुनाव में बड़े नेताओं की भी अप्रत्यक्ष रूप से दिलचस्पी बनी हुई है। यहां तक की अपने चहेते उम्मीदवार को लेकर ऐसे लोग मतदाताओं से वोट की वकालत भी कर रहे हैं। कई पार्टियों के प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के नेताजी दिशा निर्देशन में लगे हुए हैं। हालांकि ऐसे नेताजी उम्मीदवार के साथ चुनाव अभियान के तहत साथ घूमने से अब तक परहेज किये हुए है। अभी मुख्य रूप से मतदाताओं तथा उम्मीदवारों की निगाहें पार्षद पद के वोटिंग पर ही टिकी हुई है। चुनाव प्रचार-प्रसार अब अंतिम कगार पर पहुंच चुका है। मतदाता जहां उम्मीदवारों के चयन पर माथा पच्ची कर रहे हैं वहीं प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगाये हुए हैं।

खा गए 50 लाख, पचा गए खिचड़ी


अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड के नौ विद्यालय प्रधान एक साल में पचास लाख रुपये खा गए और पांच सौ क्विंटल चावल की खिचड़ी पचा गए। इन विद्यालयों में फर्जी छात्रों के नाम पर कागजों पर खिचड़ी बनती रही और पोशाक व छात्रवृति की राशि भी बंटती रही। पटना से आई जांच टीम ने विद्यालयों में फर्जी नामांकन का यह मामला पकड़ा है। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इन विद्यालयों में जांच के बाद प्रधानों पर कार्रवाई की जाएगी। अप्रैल में बिहार शिक्षा परियोजना के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निदेशक दीपक सिंह द्वारा एक जांच टीम बिहार के विभिन्न जिलों में भेजी गई।
विद्यालयों में हुई जांच : जांच में मध्य विद्यालय बरदाहा में 701 नामांकित और 150 बच्चे उपस्थित थे। मध्य विद्यालय फतेपुर पिथौरा में 1698 नामांकित और 150 बच्चे उपस्थित थे। मध्य विद्यालय मथहपुर कुंवाड़ी टोला में 647 बच्चे नामांकित तथा 200 बच्चे उपस्थित थे। जबकि प्रा.वि. बरदाहा में नामांकित 331 में मात्र 58 बच्चे मौजूद थे। प्रा.वि. बरदाहा बीएमसी में नामांकित 320 बच्चों में से कोई बच्चा मौजूद ही नहीं था। वहीं प्रा. वि. बेलवा में 359 नामांकित बच्चों में मात्र 5 बच्चे उपस्थित थे। प्रा. वि. ब्राहमण टोला, फतेहपुर में 361 नामांकित बच्चों में 31 बच्चे मौजूद थे। प्रा.वि. नाथपुर में 296 नामांकित बच्चों में 74 बच्चे उपस्थित मिले। इसी प्रकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजगंज में नामांकित 771 बच्चों में 109 बच्चे मौजूद थे।
पिछले एक साल के दौरान इन विद्यालयों में खिचड़ी और पोशाक वितरण जैसी योजनाओं में भी राशि बंटती रही। इन विद्यालयों में 5474 बच्चों का नामांकन है। वर्ग एक से पांच तक के छात्र को प्रतिदिन सौ ग्राम चावल व दाल-सब्जी के लिए 3.14 रुपये तथा छह से आठ वर्ग के बच्चों को 150 ग्राम चावल व 4.65 रुपये खिचड़ी के लिए देने का प्रावधान है।
बीते एक साल के आंकड़ों को जोड़ें तो यह लगभग पांच क्विंटल चावल व पचास लाख नकदी तक पहुंच जाता है। इसमें यदि छात्रवृति और पोशाक की राशि जोड़ दें तो यह आंकड़ा और बढ़ जाता है।
------------
कोट :-
''पोशाक व खिचड़ी के चावल का उठाव हो चुका है। जिले के विद्यालयों में फर्जी नामांकन और राशि उठाव की पूरी जांच की जाएगी तथा शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।''
राजीव रंजन प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी