Saturday, May 19, 2012

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान


अररिया : इस बार के नगर निकाय चुनाव का निर्णायकअध्याय गुरुवार की शाम पूरा हो गया। अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच साठ प्रतिशत लोगों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान दहशत व तनाव लगभग गायब रहा और मतहरण जैसी शिकायतें सुनने को नहीं मिली। इस दौरान डीएम एम सरवणन व एसपी शिवदीप लांडे सड़कों पर गश्त लगाते दिखे।
अररिया में 29 में से 28 वार्ड के मतदाताओं ने अपने वोट डाले। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग साठ प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में वोटर अपने-अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचने लगे और मिनटों में ही लंबी लाइनें लग गयी। शिवपुरी, कालीबाजार, भगत टोला, इस्लामनगर, ककोड़वा, आजाद नगर, कोसी कालोनी, ओमनगर आश्रम मुहल्ला, खरैहिया बस्ती आदि जगहों पर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया।
वहीं, अररिया आरएस में भी बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने निकले।

0 comments:

Post a Comment