नरपतगंज (अररिया) : एक शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें स्कूल में बच्चों को पढ़ाने से बेहतर प्रखंड मुख्यालय की बाबूगिरी अच्छी लगती है। इसलिए उन्होंने अपना प्रतिनियोजन जनगणना कोषांग में करा लिया है।
नरपतगंज नाथपुर पंचायत के मध्य विद्यालय नाथपुर में पदस्थापित शिक्षक निर्मल कुमार देव पिछले तीन सालों से प्रतिनियोजन पर हैं।विदित हो कि सरकार ने किसी भी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य लेने पर रोक लगा रखी है। कोसी के बाढ़ की विभीषिका 2008 से नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में हैं। सवाल उठता है शिक्षक स्कूल छोड़कर किरानीगिरी कैसे कर रहे हैं।
इस संबंध में बीईओ आमीचन्द राम ने कहा कि उक्त शिक्षक को बीडीओ ने प्रतिनियोजन पर रखा है। बीडीओ वरीय अधिकारी हैं ऐसे में वे कुछ नहीं कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment