अररिया : जिले के अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी के 111 बूथों पर हो रहे चुनाव को शांति व स्वच्छ पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बूथ पर रवाना करने से पूर्व जिला पदाधिकारी एम. सरवणन एवं पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने संयुक्त से पुलिस लाइन में तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग पार्टी एवं मतदान कर्मियों को नियमों को पाठ पढ़ाया। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने उपस्थित मतदान से जुड़े अधिकारी व कर्मियों से कहा कि यदि किसी बूथ पर पुर्नमतदान की नौबत आयी तो इसका जिम्मेदार संबंधित अधिकारी भी माने जायेंगे। क्योंकि प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था व संसाधन भी उपलब्ध करायी जा चुकी है। डीएम ने बताया कि सुबह के सात बजे से लेकर संध्या के चार बजे तक मतदान होगा। यदि किसी बूथ पर मतदाता चार बजे के बाद कतार बद्ध होते हैं तो वे मतदान में भाग नही ले पायेंगे। लेकिन चार बजे तक कतार में खड़े रहने वाले मतदाता को देर तक भी मतदान करने का हक होगा। उन्होंने बताया सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों बूथों का जायजा लेते रहेंगे। बूथ पर किसी भी प्रकार की तकनीकि गड़बड़ी से यदि मतदान बाधित होते हैं तो सेक्टर मजिस्ट्रेट इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देंगे। ताकि वहां समय पर पुन: मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी जा सके। वहीं एसपी शिवदीप लांडे ने सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान के दरम्यान यदि सड़कों बिना परमीट के कोई भी गाड़ी चलती है तो उसे जब्त कर थाने के सुपूर्द किया जाय। इसके अलावा पतली गलियां एवं मतदान के आसपास के झुग्गी झोपड़ियों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने मतदान के दौरान शराब पर भी पाबंदी लगाने का निर्देश जारी किया है।
Wednesday, May 16, 2012
मतदान की तैयारी पूरी, केंद्रों के लिए कर्मी रवाना
अररिया : जिले के अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी के 111 बूथों पर हो रहे चुनाव को शांति व स्वच्छ पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बूथ पर रवाना करने से पूर्व जिला पदाधिकारी एम. सरवणन एवं पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने संयुक्त से पुलिस लाइन में तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग पार्टी एवं मतदान कर्मियों को नियमों को पाठ पढ़ाया। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने उपस्थित मतदान से जुड़े अधिकारी व कर्मियों से कहा कि यदि किसी बूथ पर पुर्नमतदान की नौबत आयी तो इसका जिम्मेदार संबंधित अधिकारी भी माने जायेंगे। क्योंकि प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था व संसाधन भी उपलब्ध करायी जा चुकी है। डीएम ने बताया कि सुबह के सात बजे से लेकर संध्या के चार बजे तक मतदान होगा। यदि किसी बूथ पर मतदाता चार बजे के बाद कतार बद्ध होते हैं तो वे मतदान में भाग नही ले पायेंगे। लेकिन चार बजे तक कतार में खड़े रहने वाले मतदाता को देर तक भी मतदान करने का हक होगा। उन्होंने बताया सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों बूथों का जायजा लेते रहेंगे। बूथ पर किसी भी प्रकार की तकनीकि गड़बड़ी से यदि मतदान बाधित होते हैं तो सेक्टर मजिस्ट्रेट इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देंगे। ताकि वहां समय पर पुन: मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी जा सके। वहीं एसपी शिवदीप लांडे ने सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान के दरम्यान यदि सड़कों बिना परमीट के कोई भी गाड़ी चलती है तो उसे जब्त कर थाने के सुपूर्द किया जाय। इसके अलावा पतली गलियां एवं मतदान के आसपास के झुग्गी झोपड़ियों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने मतदान के दौरान शराब पर भी पाबंदी लगाने का निर्देश जारी किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment