Saturday, May 19, 2012

कोरम पूरा नही होने पर समिति की बैठक स्थगित

बसैटी (अररिया) : इन दिनों रानीगंज प्रखंड की राजनीति गरम है। प्रमुख-उप प्रमुख के बीच के गुटबाजी के कारण बुधवार को निर्धारित पंचायत समिति की बैठक कोरम पूरी नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गयी। जिस कारण पंचायत समिति के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख व उपप्रमुख के बीच के झगड़े से प्रखंड का विकास बाधित है। जबकि 13वीं वित्त एवं बीआरजीएफ योजना के खाते में लंबे समय से राशि पड़ी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख नीलम देवी एवं उप प्रमुख उमेश मिश्र बैठक की अध्यक्षता के लिये मरा मारी कर रहे हैं। इन दो के बीच की आपसी जंग में पहली पसंस की बैठक 15 मई 11 में पारित पंचायतों में शौचालय, सड़क, कलभट, सूचना केन्द्र के स्वीकृति के बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हो पायी है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि कोरम पूरा करने के लिए 50 फीसदी समिति सदस्यों को बैठक उपस्थित रहना अनिवार्य है। कोरम पूरा नही होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी।

0 comments:

Post a Comment