Friday, July 6, 2012

सड़क निर्माण के कारण शहर का महत्वपूर्ण नाला बंद


अररिया : इसे प्रशासनिक उदासीनता कहा जाय या विभाग की लापरवाही। नये सड़क निर्माण करने के नाम पर जल निकासी के लिए बना महत्वपूर्ण नालों को बंद कर दिया गया है। इधर बुधवार व गुरुवार को लगातार बारिश होने के कारण काली मंदिर चौक से पचकौड़ी चौक तथा चांदनी चौक तक सड़क नदी में तब्दील हो गयी है। सड़क पर दो फीट पानी जमा हो गया है।
जानकारी अनुसार जीरोमाईल से काली मंदिर चौक होते हुए गोढ़ी चौक तक सड़क का जीर्णोद्धार सह निर्माण कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण कराने के नाम पर गोढ़ी चौक से पचकौड़ी चौक होते हुए स्व. मुन्ना सेन के घर तक जेसीबी से सड़क को उखाड़कर काम बंद कर दिया गया। यही नहीं सड़क के दोनों ओर मशीन से मिट्टी खोदकर ढेर लगाने के कारण चांदनी चौक से काली मंदिर चौक तक का दोनों साइड नाला, काली मंदिर चौक से महिला कालेज तक का दोनों साइड नाला तथा हास्पीटल चौक से चांदनी चौक का नाला पिछले एक माह से पूरी तरह बंद पड़ा है। इस कारण शहर का महत्वपूर्ण सड़क नदी में तब्दील हो गया है।

0 comments:

Post a Comment