Saturday, July 7, 2012

बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बेच रहे खाद

भरगामा (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों व हाट बाजारों में बिना अनुज्ञप्तिधारी दुकान में रासायनिक खाद धड़ल्ले से बेची जा रही है। ऐसी दुकानें दर्जनों की संख्या में हैं। क्षेत्र के किसान भूमनेश्वर यादव, अशोक यादव, सुबोध कुमार, अशोक कुमार दास का कहना है कि एक तो मौसम की मार से सभी किसान परेशान है उसपर बिना अनुज्ञप्ति धारी दुकानदार की क्षेत्र में भरमार है। किसानों का कहना है कि धान की रोपनी का समय आ चुका है किसान क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर धान की खेती करते हैं और बिना अनुज्ञप्ति धारी दुकानों में गुणवत्ता हीन रासायनिक खाद उंचे मूल्य पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जबकि इन दिनों वर्षा कम होने के कारण पंप सेट से खेत की पटवन कर धान रोपाई करना पर रहा है उपर से इन खाद विक्रेताओं द्वारा असली के जगह नकली खाद किसानों से बेचा जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment