Tuesday, March 22, 2011

खेलकूद प्रतियोगिता के साथ बिहार दिवस का आगाज


अररिया : बिहार के 99वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम का आगाज मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता के साथ हुआ। स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा. नवल किशोर दास मौजूद थे। जिनके हाथों खेल का उद्घाटन कराया गया। प्रशासन द्वारा कराये गये खोखो, कबड्डी के प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। खो-खो प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में जेएनवी प्रथम, मिथिला पब्लिक स्कूल द्वितीय, जेएनवी प्रथम व ग‌र्ल्स आयडियल एकेडमी द्वितीय वर्ग में जेएनवी प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय तथा बालिका में जेएनवी प्रथम व मवि अचरा द्वितीय स्थान पर रहा। इसी तरह कबड्डी में बालक सीनियर वर्ग में एमपीएस प्रथम, हाई एकेडमी प्रथम तथा आइडियल एकेडमी द्वितीय एवं बालक जूनियर वर्ग में मवि बेंगा प्रथम, केवीएस द्वितीय तथा बालिका में जेएनवी प्रथम मवि अचरा दूसरे स्थान पर रही। सभी टीम को डीएम एम. सरवणन, एसपी गरिमा मल्लिक, एडीजे जेएनसिंह के हाथों बिहार माडल मोमेन्टो व प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, एसडीपीओ मो. कासिम, डीपीओ चन्द्रप्रकाश, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, बीईओ डा. बैजू झा, मासूम रेजा, आबिद हुसैन अंसारी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment