अररिया : हमारा बिहार, बढ़ता बिहार, उगता बिहार नारे के साथ जिला प्रशासन 22 मार्च को समारोह पूर्वक बिहार दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली है। राज्य के 99 वर्ष पूरा होने तथा सौवें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। हालांकि बिहार स्थापना दिवस समारोह पिछले 15 मार्च से ही जारी है जो 24 मार्च तक चलेगा। मंगलवार को जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाली जायेगी। जबकि उसी दिन नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बिहार उत्सव को पर्व की तरह मनाने के लिए डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन तत्पर है। इसके लिए कृषि फार्म परिसर में व्यापक प्रबंध किये गये हैं। वहां जिले की सांस्कृतिक धरोहरों व कृतियों तथा कलाकारों को भी मंच देने की व्यवस्था की गई है। कृषि फार्म परिसर में प्रशासन ने इसकी प्रस्तुति के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। जहां जिले की सांस्कृतिक सभ्यता व जाट-जाटिन, समा-चकेवा आदि गीतों का भी प्रदर्शन किया जायेगा। यहां हस्तनिर्मित सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। 22 मार्च को कृषि फार्म में ही स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर कृषि मेला का भी आयोजन किया जायेगा। मध्य विद्यालय ककुड़वा में क्वीज प्रतियोगिता 23 मार्च को तथा प्रखंड स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता भी कराया जायेगा। जिले के विकास के लिए 99 आयडिया संकलन को ले एक प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी दिन किया गया है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेला में बुजुर्गो की स्वास्थ्य जांच, आंख जांच तथा रक्त दान शिविर का काउंटर भी लगाया जा रहा है। टाउन हाल प्रांगण में 27 मार्च को जिले की प्रचलित डिश व लजीज तथा स्वादिष्ट भोजन का स्वाद व्यंजन मेला में लिया जा सकता है। जबकि 24 मार्च को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व धीमी साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment