Monday, May 14, 2012

फर्जी नामांकन में नौ विद्यालय प्रधानों पर होगी कार्रवाई


नरपतगंज (अररिया) : फर्जी नामांकन और उपस्थिति के मामले में नरपतगंज के नौ विद्यालय प्रधानों पर कार्रवाई होगी। बिहार शिक्षा परियोजना के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निदेशक दीपक कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचित करने का बीईओ को निर्देश दिया है।
जानकारी अनुसार बीते माह शिक्षा विभाग पटना की जांच टीम ने यहां का सर्वे किया था। इस टीम ने सौंपी गयी रिपोर्ट में बच्चों की उपस्थिति कहीं 14 प्रतिशत तो कहीं 0 प्रतिशत बतायी गयी है। जांच टीम ने पाया विद्यालय में बच्चे नहीं थे शिक्षक उपस्थित थे। उक्त विद्यालय के प्रधान के अनुसार मध्याह्न भोजन बंद होने के वजह से बच्चे खाने गये जो कि अभी तक नही आए। विद्यालय के वर्ग कक्ष में ताला लगा पाया गया था। निदेशक दीपक कुमार सिंह ने बीईओ को प्रखंड में नामांकित तीस हजार बच्चों का नाम विद्यालय से हटाने का निर्देश दिया है।
* किन-किन विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
उमवि राजगंज, उपस्थित छात्र- 14.14 प्रतिशत प्रधानाध्यापक मो. एहसान, प्रावि ब्राह्माण टोला फतेहपुर उपस्थित छात्र- 8.59 प्रतिशत प्रधान सुरेन्द्र मंडल, प्रावि बेलवा उपस्थित छात्र- 1.39 प्रतिशत प्रधान कुलदीप यादव, बरदाहा बीएमसी उपस्थित छात्र- 0 प्रतिशत, प्र. हारुण रशीद, प्रा. वि. बरदाहा उपस्थित छात्र -17.52 प्रतिशत, प्रधान मो. नईम, मवि नाथपुर उपस्थित छात्र- 30.91 प्रतिशत प्रधान रामसेवक सिंह, मवि फतेहपुर पिठौरा उपस्थित छात्र -8.83 प्रतिशत प्रधानाध्यापक अरुण पासवान, मवि बरदाहा नोनिया टोला उपस्थित छात्र -23.11 प्रतिशत प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी।
* क्या कहते हैं बीईओ :-
बीईओ आमीचन्द राम ने कहा पटना में इन विद्यालयों ने नरपतगंज का नाम पर कालिख पोती है। इन विद्यालयों के फर्जी नाम, उक्त दिन मध्याह्न भोजन बंद था। इसकी रिपोर्ट एमडीएम प्रभारी से लिया जा रहा है। उसके पश्चात अनुशासनात्मक व प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। विद्यालय में फर्जी नाम, मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनना बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
* क्या कहते हैं एमडीएम प्रभारी- एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार भारतीय ने कहा नरपतगंज प्रखंड के प्रधान शिक्षक तीस रोज का रिपोर्ट न कर महीना में एक कालम में रिपोर्ट देते हैं। उन्होंने माना कि प्रखंड में सभी विद्यालयों में फर्जी नामांकन है नामांकन हटाना उनका काम नहीं।

0 comments:

Post a Comment