Thursday, December 30, 2010

आरएसएस की आइटीसी संपन्न

नरपतगंज(अररिया),निसं: विगत छह दिनों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2010 का उच्च विद्यालय नरपतगंज के मैदान में समापन हो गया। इस मौके पर प्रांत प्रचारक माननीय राजेन्द्र जी ने कहा कि संघ के परिवार देश को जोड़ती है कांग्रेस आज उसे नाहक बदनाम कर रही है। सांसद में हमला, मुंबई की ताज होटल में पकड़ाये आतंकवादी के पीछे सरकार आज सरकार रोजाना हजारों रूपये खर्च कर रही है। जिसे फांसी की सजा दी जा चुकी है। सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष इन्द्रेश जी को कांग्रेस सरकार झूठा फंसा रही है। इस मंच का कार्य है सीमा पर अवैध हथियार, तस्करी आतंकवादी गतिविधि को रोकना। वहीं बटराहा कांड में एसएसबी को बदनाम करने के लिए वहां की घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे एसएसबी के मनोबल टूटा है। एसएसबी की तैनाती सीमा की सुरक्षा के लिए है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रशिक्षण के द्वारा राष्ट्र प्रेम, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को अक्षुण्ण बनाने का कार्य करती है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. प्रो. एन.एल दास, जिला संचालक प्रफुल दास, सांसद प्रदीप सिंह, विधायक देवयंती देवी, संघ के जिला कार्यवाह मोहन जी, रंजीत सिंह, पंकज संदरिया, भाजपा नेता चंद्रशेखर सिंह बब्बन, जयरानी देवी, नरेश सिंह, रामानंद ठाकुर, रमेश राय, सुधीर सिंह, अशोक भगत, उमेश राय, सच्चिदानंद बैठा, डा. मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment