Saturday, January 1, 2011

शिक्षक नियोजन में प्रमाण पत्रों की जांच हो

जोकीहाट(अररिया) : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल बहाव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि शिक्षक नियोजन 2008 के तहत नकली प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों की होड़ लगी है। ऐसे में मेधावी अभ्यर्थी नियोजन से वंचित हो जायेंगे। श्री बहाव ने जिला पदाधिकारी एम. सरवणन से मांग की है कि नियोजन से पूर्व सभी प्रखंड शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की गंभीरता पूर्वक जांच की जाये। उन्होंने प्रयास केन्द्र के अभ्यर्थियों को ग्यारह महीने के प्रशिक्षण पर प्रमाण पत्र देने की अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने निर्धारित 14 अगस्त के बाद भी नियोजन कर सरकारी आदेश की अवहेलना की है। इसकी जांच होनी चाहिये।

0 comments:

Post a Comment