Saturday, January 1, 2011

बाजार समिति की मुख्य सड़क गढ्डे में तब्दील


फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर के बाजार समिति स्थित मुख्य सड़क गढ्डे में तब्दील हो चुकी है। सब्जी मंडी जाने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। परिणाम यह हुआ है कि वाहनों की आवाजाही नवनिर्मित पीसीसी सड़क पर अधिक हो रही है। जर्जर सड़क के ठीक होने की स्थिति में भरे वाहन पीसीसी सड़क से नही जाकर बाजार समिति के सब्जी मंडी जाने वाली मुख्य सड़क से होकर जा सकती थी। लेकिन पिछले एक वर्ष से बाजार समिति की यह मुख्य सड़क गहरे गढ्डे और कीचड़युक्त सड़क में तब्दील होता चला गया। मरम्मत के अभाव में यह सड़क पूरी तरह बंद ही हो गया है। साइकिल, मोटरसाइकिल किसी तरह निकल पाता है। जब यह सड़क ठीक थी तो यहीं से बाजार समिति तथा सब्जी मंडी आने वाले वाहनों को अधिकांश आवाजाही इसी सड़क से हुआ करती थी। लेकिन अब तो..। स्थानीय निवासी राजू मंडल ने कहा कि अभी तो सूखा का मौसम होने के कारण लोग मोटरसाइकिल से भी सड़क पार कर लेते है। लेकिन बरसात के मौसम में पैदल निकलना भी यहां से कठिन है। एक स्थानीय दुकानदार भीम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सड़क के अभाव में वाहनों का यहां पहुंचना टेढी खीर हो गयी है। वहीं सब्जी खरीदने पहुंची एक महिला ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बाजार समिति में सुविधा नाम की कोई चीज अब नहीं रह गयी।

0 comments:

Post a Comment