अररिया : जिले के 22 वां स्थापना दिवस को लेकर नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को न्युक्लियस पब्लिक स्कूल ने मिथिला पब्लिक स्कूल को 62 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्युक्लियस पब्लिक स्कूल अररिया के खिलाड़ियों ने निर्धारित बीस ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिथिला पब्लिक स्कूल फारबिसगंज की टीम 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन पर ही सिमट गयी। मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के अम्पायर मो. चाँद आजमी, जिला एम्पायर मो. तनवीर आलम एवं थर्ड अम्पायर शाकिर आलम ने निभाई।
इस मौके पर डीएसई अहसन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। खेल आरंभ होने से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी स्व. ओमप्रकाश की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। दोनों टीम को नेशनल युवा क्लब के अध्यक्ष मो. कमाले हक द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा, आबिद हुसैन अंसारी, वकार आलम, एहसान आलम, विवेकानंद यादव आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment