Saturday, January 1, 2011

अस्पताल से पुलिस तक नहीं जा रही सूचना

कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल की अव्यवस्था के कारण इलाज के लिये हास्पिटल पहुंचने वाले कतिपय संगीन मामलों की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंच पाती।
जानकारी के मुताबिक ऐसे डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में मरीज का इलाज भी हुआ पर चिकित्सक द्वारा लिखा इंफार्मेशन स्लिप पुलिस तक नहीं पहुंचा। विगत 26 जून से अबतक लगभग 31 ऐसे मामले अस्पताल में ही दबे रह गये। संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मामले को थाना तक भेजा ही नहीं गया।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ितों के बयान लेने उनके पास पुलिस का कोई अधिकारी अस्पताल तक नहीं पहुंचा। पीड़ित के परिजन अस्पताल से थाना तक का चक्कर लगाते रहे। इस संबंध में जब कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहकीकात की तो देखा कि ओडी स्लिप थाना गया हीं नहीं। मामला बिगड़ते देख स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार ने पुलिस के लिए लिखे इंफार्मेशन स्लिप को थाना भेजवाया।
अस्प्ताल की उपाधीक्षक
डा. हुस्न आरा वहाज ने पूछे जाने पर बताया कि ऐसे मामले पुलिस के पास जाता ही है पर कभी-कभी स्टाफ की कमी या पीड़ित के परिजनों द्वारा भाग जाने के कारण ओडी थाना तक नहीं पहुंचता। उन्होंने मामले की छानबीन करने की बात कही।

0 comments:

Post a Comment