Saturday, January 1, 2011

भरगामा: राशि के अभाव में नहीं मिल रही राहत

भरगामा(अररिया) : राहत कोष में राशि नहीं रहने के कारण भरगामा प्रखंड में राहत वितरण का कार्य बाधित है।
इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने बताया कि राशि के अभाव की सूचना जिला के उच्च अधिकारियों को दे दी गयी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राशि आवंटित होने के साथ ही लाभुकों के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राहत कोष में राशि नहीं रहने के कारण पिछले एक सप्ताह के अंदर अगलगी की घटना से प्रभावित कम से कम एक दर्जन से ऊपर परिवारों में राहत के तहत राशि की वितरण नहीं की जा सकी है। जबकि अग्निपीड़ित पैसे के अभाव में दाने-दाने को मोहताज हैं। अग्निपीड़ित कई परिवार ऐसे भी बताये जा रहे हैं जिनका अग्नि की इस विनाश लीला में घर समेत अनाज तथा घर का सारा समान जलकर राख हो गया। वैसे प्रशासन के द्वारा देर से ही सही किंतु राशि को छोड़कर पॉलीथिन, अनाज, दीया-सलाई एवं अन्य कुछ जरूरी सामानों का वितरण किया गया है

0 comments:

Post a Comment