Saturday, January 1, 2011

चचरी के सहारे करना पड़ता है पार

सिकटी(अररिया) : सिकटी प्रखंड को कुर्साकांटा से जोड़ने वाली ऐतिहासिक डोम सड़क पर बकरा नदी के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को चचरी के सहारे ही पार उतरना पड़ता है। बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण आवागमन बंद रहता है। ऐसे में नदी के पश्चिम पार बसे गांव तीरा, पड़रिया, कौआकोह के लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
बताते चले कि ऐतिहासिक डोम सड़क के रास्ते कुर्साकांटा प्रखंड जाने में बहुत कम समय लगता है। जिससे सिकटी, बरदाहा के लोग इसी रास्ते से अपने कारोबार एवं अन्य सिलसिले में आते जाते हैं। सबसे मुख्य कारण यह है कि असमय जब लोगों को जिला मुख्यालय या बाहर जाने की जरूरत पड़ती है तो कुर्साकांटा बाजार में अररिया जाने के लिए हमेशा भाड़े की गाड़ी उपलब्ध रहती है। साथ ही वर्षो से चिकित्सा सेवा के लिए कुर्साकांटा अन्य प्रखंडो से बेहतर स्थिति में रहा है जहां फिजीशयन एवं सर्जरी के साथ-साथ हड्डी रोगों के डाक्टर भी उपलब्ध होते रहे है। जिसके कारण काफी संख्या में यहां के लोग कुर्साकांटा जाते रहते हैं और वहां जाने का यह मुख्य रास्ता है। फिर सिकटी प्रखंड का क्षेत्र नदी के पश्चिम पार तक है जहां से लोगों को इसी रास्ते प्रखंड मुख्यालय आना-जाना पड़ता है। लेकिन पुल निर्माण नहीं होने से आवागमन में भारी समस्या है। लोगों से इस घाट पर पुल निर्माण भी मांग की है।

0 comments:

Post a Comment