Saturday, January 1, 2011

लकड़ी का पुल का तख्ता गायब

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के घाघी पुल के पास बना लाखों का लकड़ी का पुल का तकता गायब हो गया। बताते चले की वर्ष 2003 में सुनिश्चित रोजगार योजना अंतर्गत ततकालीन विधायक आनंदी प्रा. यादव के सहयोग से इस लकड़ी के पुल के जगह पक्की पुल बनाया गया था। इससे पहले इस मार्ग पर लकड़ी का पुल ही एक मात्र सहारा या गत सात वर्षो में उक्त लकड़ी के पुल का सारा तक्ता गायब हो गया। यदि प्रशासन व जनप्रतिनिधि चाहते तो उक्त पुल को उखाड़ कर कहीं दूसरे जगह पुल दिया जा सकता था। लेकिन जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के ठुलमुल रवैये के कारण लाखों की लकड़ी देखते ही देखते गायब हो गयी है। जिससे सरकार को लगभग लाखों की राजस्व की क्षति हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त पुल की लकड़ी को ग्रामीणों द्वारा उखाड़ कर अपने घर के सामानों में प्रयोग किया गया है। यदि प्रशासन समय रहते उक्त लकड़ी के पुल को कहीं दूसरे सड़क के कटिंग में लगा देते तो सिकटी प्रखंड क्षेत्र के सड़कों पर एक कटिंग कम हो जाता।

0 comments:

Post a Comment