Saturday, January 1, 2011

नववर्ष पर बिजली व बीएसएनएल ने किया मायूस

अररिया : एक ओर जहां पूरा शहर नववर्ष की खुशियां मनाने में मशगूल था। हर तरफ जश्न ही जश्न का माहौल था। वहीं दूसरी ओर अपनी पुरानी आदत के मुताबिक बिजली और बीएसएनएल इस खास मौके पर शहरवासियों को मायूस करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। रात में चंद घंटे बिजली रहने के बाद ऐसा गायब हुआ कि लोग टीवी के चैनलों पर नववर्ष के मौके पर दिखाये जा रहे रंगारंग कार्यक्रम देखने के लिए लोग तरस गये। लोग बिजली की तरफ बड़ी उम्मीद के साथ टकटकी निगाहों से देखते रहे। लेकिन बिजली तो बिजली है उसे आपकी खुशियों से क्या मतलब। हद तो तब हो गयी जब बीएसएनएल ने भी नववर्ष के सुबह से ही काम करना बंद कर दिया। जिस कारण लोग अपने मित्रों, परिजनों से न तो बातें कर पाये न ही नववर्ष की शुभ कामना संदेश ही भेज पाये।

0 comments:

Post a Comment