Wednesday, April 11, 2012

आईवीआरएस दोपहर प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण


सिकटी (अररिया) : विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना के प्रभावी अनुश्रवण के उद्देश्य से शिक्षा निदेशालय पटना के निर्देशन में प्रधान अध्यापकों का एक दिवसीय आईभीआरएस दोपहर प्रणाली का प्रशिक्षण उ.वि. बरदाहा में गत सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें प्रणाली के विभिन्न तरीके की जानकारी मौखिक एवं विजुअल के माध्यम से दी गई।
निदेशालय से नियुक्त प्रशिक्षक नवादा के जिला समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय के प्रधान को निदेशालय से प्राप्त मोबाइल काल पर पूछे जाने वाले तीन प्रश्न का उत्तर देना है। जिसमें प्रतिदिन 10 बजे से 3 बजे के अंदर बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या तथा मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिये जाने का जवाब मोबाइल पर देना है। इसके अलावा उन्हें मध्याह्न भोजन दिये जाने का जवाब मोबाइल पर देना है। वहीं, प्रशिक्षुओं को भोजन भंडार एवं वितरण तथा क्रय पंजी का संधारण की भी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में आईटी श्रोत व्यक्ति पंकज कुमार, बीईओ धनंजय सिंह, साधन सेवी गोपी यादव, शिवानंद बैठा, रविन्द्र भाष्कर सभी संकुल समन्वयक एवं प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment