अररिया : सिकटी में पकड़े गए 162 बोरी खाद बरामदगी में 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। इस मामले में बीडीओ ने कहा कि बीएओ को प्राथमिकी का निर्देश दिया गया है। जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि अब तक किसी ने प्राथमिकी के लिए उन्हें आवेदन नहीं दिया है।
गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवान, बीडीओ व सिकटी थानाध्यक्ष द्वारा रविवार को कासत बाजार स्थित एक गोदाम में छापेमारी मारकर बंगाल निर्मित 162 बोरी एनपीके खाद जब्त किया गया। बरामद खाद की कीमत आठ लाख रुपये बतायी जा रही है। एसएसबी ने यहां से महाधन का 72 बैग, त्री शक्ति ब्रांड का 90 बैग खाद बरामद किया गया। परंतु इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी नहीं होने से पूरी कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है। इस बाबत सिकटी के बीडीओ केके सिंहा ने कहा कि बरामद खाद की जांच और प्राथमिकी का निर्देश बीएओ को दिया गया है। इस बाबत बीएओ से संपर्क नहीं हो पाया।
0 comments:
Post a Comment