Saturday, April 14, 2012

मांगें नहीं मानी तो पोलियो कर्मी करेंगे आंदोलन

अररिया : पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में कार्यरत पर्यवेक्षक व टीका कर्मियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर आगामी 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इसकी पूर्व सूचना जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन समेत कई अन्य अधिकारियों को दी है। पोलियो कर्मियों का कहना है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों में वे लोग कार्यक्रम में भाग लेते रहे। परंतु दिए जा रहे मजदूरी पर काम करना अब मुश्किल हो गया है। पोलियो कर्मियों ने प्रतिदिन 150 रु. मानदेय, भत्ता में 50 प्रतिशत में वृद्धि समय पर भुगतान कार्यानुभव प्रमाण पत्र योग्यता अनुसार काम में प्राथमिकता आदि की मांग की है। पोलियो कर्मियों में विरेन्द्र कुमार विश्वास, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, विकास कुमार, सौरभ, पवन आदि ने बताया कि यदि इनलोगों की मांगों की पूर्ति नही होती है तो वे लोग आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment