अररिया : मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जिला मुख्यालय में दो मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है। समिति के द्वारा राजकीय कृत उच्च विद्यालय में 86 तथा आजाद एकेडमी में 143 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त तो किया गया है परंतु मूल्यांकन के दूसरे दिन भी 110 प्रतिनियुक्त शिक्षक नदारद रहे। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया था कि मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान नही करने वाले शिक्षकों पर एफआईआर होगा।
गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने दोनों मूल्यांकन केन्द्र पर जाकर मूल्यांकन संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से कुल 126 शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने गुरुवार को भी दुहराया कि मूल्यांकन केन्द्रों पर योगदान नही करने वालों पर कानूनी कार्रवाई तय है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार आजाद एकेडमी में 143 में 95 तथा हाई स्कूल केन्द्र पर 86 में 24 शिक्षकों के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment